PMGDISHA 2024, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान

You are currently viewing PMGDISHA 2024, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
PMGDISHA

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे login करने की प्रक्रिया, उद्देश्य और PMGDISHA पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है.

PMGDISHA

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान इस योजना का आरंभ देश के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया है. Pmdisha अभियान देश के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओ को इंटरनेट, कंप्यूटर, स्मार्टफोन, जैसे डिजिटल उपकरणों के प्रशिक्षण इस योजना के अंतर्गत दी जाएगी.

Pradhan Mantri Digital Saksharta Abhiyan के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को अथवा युवा / युविकाओ को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए इस अभियान को जारी किया गया है. PMGDISA के जरिये लाभार्थियों को अनेक डिजिटल उपकरणों और इंटरनेट सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. ईमेल भेजना, इंटरनेट के माध्यम से सरकारी सुविधाएं का लाभ प्राप्त करना, ऑनलाइन पेमेंट आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी.

आज के इस लेख में हम आपको हम आपको PMG DISHA Scheme के सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. जैसे PMGDISHA Login, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के फायदे / लाभ, उद्देश, पात्रता आदि की संपूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है.

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान

PMG DISHA क्या है?

प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरुवात फरवरी 2017 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गयी थी. इस अभियान के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको को इंटरनेट तथा डिजिटल उपकरणों के जानकारी प्रदान करने के लिए PMDISHA के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें नागरिको को कंप्यूटर, स्मार्टफोन, और इंटरनेट की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी. तथा ईमेल कैसे भेजे, ईमेल रिसीव कैसे करे, ऑनलाइन पेमेंट, सरकारी ऑनलाइन पोर्टल आदि का संपूर्ण प्रशिक्षण दिया जायेगा.


🔶 PMKMY प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना


PMGDISHA Full Form क्या है?

Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyaan (PMG DISHA) और इसे हिंदी में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान कहा जाता है.


PMDISHA, संक्षिप्त विवरण

योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
आरंभ की तिथि फरवरी 2017
किसके द्वारा आरंभ हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उद्देश ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को इंटरनेट, डिजिटल उपकरणों का प्रशिक्षण देना.
लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट pmgdisha.inClick Here

PMG DISHA (प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान)

PMG DISHA का आरंभ देश के सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए किया है. इस अभियान के जरिये ग्रामीण क्षेत्र के एक परिवार में से किसी एक व्यक्ति इस अभियान का लाभ ले सकता है. जो लोग इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेना चाहते है उन्हें PMGDISHA login करके इस योजना के तहत आवेदन करना होगा.

आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है. pmgdisha.in इस पोर्टल से नागरिक लॉगिन कर सकते है. प्रशिक्षण में आपको इंटरनेट चलना सिखाया जायेगा, नए डिजिटल उपकरणों से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी, सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन किस प्रकार से प्राप्त करे इससे सम्बंधित जानकारी दी जाएगी, ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे आदि का प्रशिक्षण आपको pmg disha के जरिये दिया जायेगा.


प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लाभ

देश के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के क्या फायदे / लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निम्मलिखित है.

  • PM DISHA का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के एक परिवार में से किसी एक व्यक्ति को दिया जायेगा.
  • यदि ग्रामीण क्षेत्र के किसी परिवार में एक भी व्यक्ति डिजिटल साक्षर नहीं है तो उसे इस अभियान में पात्र माना जायेगा पति या पत्नी, बच्चे और माता-पिता कोई भी शामिल हो सकते है.
  • इस अभियान में दिए जाने वाले प्रशिक्षण में नागरिकों को इंटरनेट, डिजिटल उपकरण, ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन पेमेंट, सरकारी सुविधा का लाभ, ईमेल जैसे सभी महत्वपूर्ण कामो का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
  • Pradhanmantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2024 प्रशिक्षण के बाद आवेदक को certificate दिया जायेगा.
  • इस प्रशिक्षण में अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), गरीबी रेखा के नीचे (BPL), महिलाओं, दिव्यांग व अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • ग्रामीण साक्षरता अभियान योजना के लाभार्थियों की पहचान CSC-SPV द्वारा डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी (DeGS), ग्राम पंचायतों तथा ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारीयों के साथ मिल कर की जाएगी.
  • ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को ऑनलाइन बुकिंग के नए नए तरीको के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी.

Digital saksharta abhiyan का मुख्य उद्देश

नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) द्वारा 2014 में किये गए सर्वे के अनुसार 6 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के परिवार में ही कंप्यूटर होते है. भारत के ग्रामीण क्षेत्र के 15 करोड़ परिवारों के पास कंप्यूटर नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक कम पढ़े होते है और अनपढ़ होने के कारन कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं करते. PMGDISHA का मुख्य उद्देश यही है ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को कंप्यूटर और इंटरनेट सम्बंधित प्रशिक्षण देना. ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2024 के माध्यम से परिवारों में डिजिटल जागरूकता व शिक्षा को बढ़ावा देना है.


🔶 Sarathi Parivahan ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस पोर्टल


Statistics

Training Centre424702
Registered Candidates66538182
Training Completed57245503
Certified Students 42535872

Pradhan Mantri digital saksharta abhiyan के लिए पात्रता

इस अभियान का लाभ लेने के लिए देश के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों में क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • आवेदक भारत देश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का ही होना चाहिए.
  • इस अभियान के तहत आवेदक की आयु 18 से 60 के बिच में होनी चाहिए.
  • अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), गरीबी रेखा के नीचे (BPL), महिलाओं, दिव्यांग व अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी दस्तावेज होना जरुरी है.
  • एक परिवार में से एक व्यक्ति को ही प्रशिक्षण दिया जायेगा.

पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

PM Gramin Digital Saksharta registration के लिए आवेदक के पास कोनसे दस्तावेज होने चाहिए इसकी सूचि निम्मलिखित है.

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. मोबाइल नंबर
  5. पासपोर्ट साइज फोटो

PMGDISHA 2024 Registration

PMGDISHA CSC द्वारा Login किया जा सकता है. यदि आप खुदसे आवेदन करना चाहते है तो आपके पास csc login होना जरुरी है. केंद्र सरकार ने डिजिटल साक्षरता अभियान की जिम्मेदारी सीएससी को दी है. सीएससी केंद्र सभी गांव में उपलब्ध है इसके कारन आवेदक इस केंद्र से आवेदन कर सकते है. Online registration करने की प्रक्रिया जानने के लिए निचे दी गयी संपूर्ण जानकारी को पढ़े और सभी पॉइंट्स को फॉलो करे.

PM Gramin digital saksharta abhiyan Apply online

PMG DISHA online apply करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • PMGDISHA website home पेज खुलेगा यहाँ आपको “Direct Candidate” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “Register” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • UIDAI Number, student name, gender, Date of birth आदि की जानकारी यहाँ दर्ज करनी होगी. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Add बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले चरण में आपको eKYC करना होगा, जो 3 प्रकार से किया जा सकता है. फिंगरप्रिंट स्कैन करके, रेटिना स्कैन (आंखे स्कैन) करके या OTP द्वारा. आप तीसरे नंबर का विकल्प का चयन कर सकते है.
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, इसी नंबर पर OTP आएगा इस OTP को यहाँ दर्ज करे.
  • अब आप स्टूडेंट टैब में जाकर अपनी सभी जानकारी की जाँच कर सकते हैं और यूजर आयडी और पासवर्ड जेनरेट करके नया अकाउंट खोल सकते है.
  • इस प्रकार से Online PM GDISHA account create कर सकते है.

🔶 E Gram Swaraj


PMGDISHA login

pmg disha login कैसे करे? जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को पढ़े.

  • सबसे पहला आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके login बटन पर क्लिक करे.
  • PM gramin digital saksharta abhiyan portal login हो जायेगा.
  • इस प्रकार से pmdisha login किया जा सकता है.

पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान प्रमाणपत्र

प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान प्रमाण पत्र प्रशिक्षण के बाद मिलता है. प्रशिक्षण के बाद टेस्ट ली जाती है. टेस्ट में पास होने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाता है. Digital saksharta abhiyan (DISHA) परीक्षा में 25 सवाल पूछे जाते है जिसमे आपको कम से कम 7 सवालो का सही जवाब देना होता है तभी पास कर दिया जाता है. पास होने के बाद डिजिटल साक्षरता अभियान सर्टिफिकेट भी दिया जाता है.

PMG-DISHA Certificate

pmgdisha training center registration

  • इस योजना के तहत देश के जो इच्छुक लाभार्थी यदि अपना खुद का ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहते है तो आपको सबसे पहले CSC-SPV ट्रेनिंग पार्टनर बनना जरुरी है.
  • ट्रेनिंग पार्टनर कोई भी NGO, संस्थान या कंपनी हो सकती है, पार्टनर बनने के लिए कुछ मानदंड हैं जो पूरे करने पड़ते है. जैसे एक ट्रेनिंग पार्टनर को भारत में पंजीकृत एक संगठन होना चाहिए.
  • तीन साल से अधिक समय तक शिक्षा/आईटी साक्षरता के क्षेत्र में व्यवसाय का संचालन करना और परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) और कम से कम पिछले तीन वर्षों के खातों का परीक्षित विवरण (audit) होना चाहिए.

🔶 PMSYM प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना


affidavit form PDF

PMG DISHA Affidavit form PDF download करने के लिए निचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर सकते है.


training center search कैसे करे?

PMDISHA training center search करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे जाना होगा यहाँ आपको “Search training center – Search Now” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, और तहसील का चयन करना होगा.
  • चयन करने के बाद Go बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको निचे उस क्षेत्र के सभी ट्रेनिंग सेंटर दिखाई देंगे.

इस प्रकार से online PM gramin digital saksharta abhiyan traing center की खोज कर सकते है.


🔶 PMKSY प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना


DISHA registration app download कैसे करे?

DISHA App download करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है. यह आप आप 2 प्रकार डाउनलोड कर सकते है. गूगल प्लेस्टोर और आधिकारिक वेबसाइट की माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. वेबसाइट से डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको Training विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद Disha Registration App पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

PMGDISHA Learning App download कैसे करे?

PMG DISHA app download करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको Training विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद PMGDISHA Learning App पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

TC Locator app download कैसे करे?

TC locator app download करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको Training विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद TC Locator App पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

PMG DISHA Training सम्बंधित उपलब्ध सुविधाएं.

  • State Wise Targets
  • Training Process
  • Training Partners
  • Training Curriculum
  • Frequently Asked Questions
  • Do’s & Don’ts
  • Training Centres
  • RD Installation User Manual & FAQs
  • GeoTagging Apk
  • Generate Virtual ID
  • TC Locator App
  • DIsha Registration App
  • Disha Registration App Manual
  • Email Verification Process
  • Transaction Outcome Process
  • Learning App

Helpline number

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क सकते है और अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल आयडी भी निचे उपलब्ध है.

1800 3000 3468
[email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

PMG Disha (निष्कर्ष)

PMGDISHA Login से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की गयी है. pm ji disha के लाभ, उद्देश्य, पात्रता आवेदन की प्रक्रिया और लॉगिन की प्रक्रिया आदि, इस लेख में उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस योजना सम्बंधित कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.


FAQ

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान क्या है?

Pradhan Mantri Digital Saksharta Abhiyan के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को अथवा युवा / युविकाओ को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए इस अभियान को जारी किया गया है.

PMGDISHA का फुल फॉर्म क्या है?

Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyaan

PMG DISHA का मुख्य उद्देश्य क्या है?

Pmdisha अभियान देश के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओ को इंटरनेट, कंप्यूटर, स्मार्टफोन, जैसे डिजिटल उपकरणों के प्रशिक्षण इस योजना के अंतर्गत दी जाएगी. saksharta abhiyan का मुख्य उद्देश यही है ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को कंप्यूटर और इंटरनेट सम्बंधित प्रशिक्षण देना.

ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए आवेदन कैसे करे?

CSC जन सेवा केंद्र से अथवा pmgdisha.in पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की वेबसाइट कोनसी है?

pmgdisha.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर सभी सुविधा उपलब्ध है.

एक परिवार से कितने लोग लाभ ले सकते है?

इस अभियान के तहत एक ग्रामीण परिवार से एक ही व्यक्ति लाभ ले सकता है.

पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता आवेदन के लिए कोनसे दस्तावेज की आवश्यकता है?

आधार कार्ड, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो

PMGDISHA training center search कैसे करे?

डिजिटल साक्षरता अभियान के इस आधिकारिक वेबसाइट पर search training center विकल्प का चयन करके अपने क्षेत्र के अनुसार ट्रेनिंग सेंटर की जाँच कर सकते है.


This Post Has One Comment

  1. Sunil bhaskar

    Sir my name sunil bhaskar father name Dhulsingh grame Sindawadi Solanki fhalya panchayat Borwal tehasil zirnya jila Khargone se hamari jamin 16/17 ki jamin he jo ki bhachriya father bhawasingh ne hamari jamin chhin liye he iske lie jald se jald karawai kare sir aapse niwedan he aap karwae

Leave a Reply