RAJSSP 2024, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, SSP Portal | SSPRAJ

  • Post category:Rajasthan Yojana
  • Reading time:22 mins read
You are currently viewing RAJSSP 2024, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, SSP Portal | SSPRAJ

SSPRAJ पोर्टल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे राज एसएसपी पोर्टल लॉगिन की प्रक्रिया, SSP Portal Rajasthan का उद्देश्य और पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है.

RAJSSP

RAJSSP : Rajasthan Samajik Suraksha Pension (राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन) इस योजना के तहत राजस्थान राज्य के सभी बुज़ुर्ग ,विधवा ,विकलांग, तलाकशुदा ,वृद्जन पुरुष और महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा अपने जीवन व्यापन में सुधार लाने के लिए धनराशि प्रदान की जाती है | राजस्थान राज्य सरकार द्वारा आयोजित Social Security Pension Scheme Rajasthan का लाभ राज्य के सभी लाभार्थी नागरिक ssp raj ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से प्राप्त कर सकते है |

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, यानि की Raj ssp yojna का मुख्य उद्देश्य यही है की राज्य के सभी बुज़ुर्ग ,विधवा ,विकलांग, तलाकशुदा ,वृद्जन पुरुष और महिलाओ के आगे का जीवन सुरक्षित और अच्छे तरीके से व्यापन हो सके ताकि उनके आने वाले जीवन में कोई समस्या न आये ऐसे लोगो के लिए राज्य सरकार ने बोहोत अच्छा फैसला लेकर RAJSSP Yojana का आरम्भ किया है |

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Rajasthan SSP yojana यानि की राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है | इस योजना की संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को आखरी तक जरूर पढ़े |


🔶 Apna Khata Rajasthan


sspraj क्या है?

Raj ssp इसे हिंदी में राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन कहा जाता है | इस योजना के तहत राजस्थान राज्य के सभी बुज़ुर्ग ,विधवा ,विकलांग, तलाकशुदा ,वृद्जन पुरुष और महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा पेंशन दिया जायेगा ताकि उनके जीवन का व्यापन अच्छे तरीके के हो सके |

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को Rajssp online registration करना होगा | रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में आगे बताई है | राज एसएसपी रजिस्ट्रेशन करने के बाद यदि आवेदक इस योजना के लिए योग्य रहेगा तो उनके जीवन का व्यापन करने के लिए सरकार द्वारा कुछ धनराशि दी जाएगी |

Rajssp yojna के तहत मिलने वाली धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी लेकिन इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है | Rajasthan Social Security Pension योजना के माध्यम से मिलने वाली धनराशि आवेदक के उम्र के हिसाब से दी जाएगी |


RAJSSP Full Form

अगर आप राजस्थान राज्य से है तो अपने कभी न कभी राज एसएसपी पोर्टल का नाम सुना होगा या फिर कही देखा होगा | लेकिन आपको इसका मतलब और फुल फॉर्म नहीं पता तो हम आपको बताएँगे SSP का full form क्या होता |

Raj SSP Rajasthan Social Security Pension और इसे हिंदी में राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन कहा जाता है |


🔶 Jan suchna portal


Raj SSP Portal (Highlights)

योजना राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन
उद्देश बुज़ुर्ग ,विधवा ,विकलांग, तलाकशुदा ,वृद्जन पुरुष और महिलाओ को पेंशन दिलाना |
राज्य राजस्थान
शुरुवात की राजस्थान सरकार
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
धनराशि की रकम 700 से 1000 रूपए प्रति माह
Rajssp official website rajssp.raj.nic.inClick Here

Rajasthan Social Security Pension 2024

Rajssp pension scheme 2024 के तहत बुज़ुर्ग ,विधवा ,विकलांग, तलाकशुदा ,वृद्जन पुरुष और महिलाओ को मिलने वाली धनराशि आवेदक के उम्र के हिसाब से दी जाएगी | 55 वर्ष से अधिक उम्र वाले महिला और 58 वर्ष से अधिक पुरुषो को राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 750 रूपए की धनराशि उनके बैंक अकाउंट में दी जाएगी |

यदि 75 साल से ज्यादा भुजुर्ग पुरुष और महिला को Raj ssp yojna के तहत 1000 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी | राज्य सरकार द्वारा दिए गए इस धनराशि से भुजुर्ग महिला और पुरुष अपने जीवन का यापन कर सकते है |


Rajasthan Samajik Suraksha Pension 2024

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को आवेदन करने से पहले इस योजना की पात्रता को जान लीजिये | SSP Raj 2024 yojana के तहत मिलने वाली धनराशि आवेदक के सीधे बैंक खाते में जमा होती है इसीलिए बैंक खाता होना अनिवार्य है |

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत राज्य सरकार ने कुछ पात्रता राखी है जैसे आवेदक का सालाना आय 48000 या उससे काम होना चाहिए तभी आप राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है |


RAJSSP Portal का मुख्य उद्देश

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के बुज़ुर्ग, विधवा, विकलांग, तलाकशुदा, वृद्जन पुरुष और महिलाओ के लिए Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana का आरंभ किया गया है इस योजना का मुख्य उद्देश है |राज्य के गरीब वर्गीय बुज़ुर्ग, विधवा, विकलांग, तलाकशुदा, वृद्जन पुरुष और महिलाओ को पेंशन प्रदान करना ताकि उनका जीवन यापन अच्छे तरीके से हो सके | SSP Portal पर इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी और सुविधाएं उपलब्ध है | इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा |


वृद्धवस्था पेंशन योजना राजस्थान

इस योजना का लाभ गरीब वर्गीय 55 वर्ष से अधिक महिला एव पुरुषो को प्रदान किया जायेगा | राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आय 48 हजार रूपए से कम होनी चाहिए | जिन लाभार्थी नागरिको की आय 48 हजार से कम है ऐसे लाभार्थी आवेदक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है | raj ssp पोर्टल पर योजना के तहत अधिक जानकारी उपलब्ध है |

इस योजना के तहत आयु 55 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाये और 58 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पुरुषो (75 साल से कम उम्र के पुरुष और महिला) को राजस्थान राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 750 रूपये की पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी और 75 साल या इससे अधिक आयु के पुरुष और महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 1000 रूपये की पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी | इस योजना के तहत मिलने वाली राशि आवेदक के सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी |


🔶 Paymanager


SSP portal, Statistics

पेंशनवृद्धजन पेंशन योजनायोग्यजन पेंशन योजनाएकल नारी पेंशन योजनाकृषक वृद्धजन पेंशन योजनाकुल पेंशनर
पेंशनर570257658700820172222661188572924
आधार554526056288719717682651008345015
जनाधार556265756488619727932642358364571
बैंक अकाउंट565527557836820044912660538504187

एकल नारी पेंशन योजना राजस्थान

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के निराश्रित विधवा, तलाकशुदा , परित्यक्ता महिलाओ के पेंशन प्रदान करने के लिए एकल नारी पेंशन योजना का आरंभ किया गया था | इस योजना के तहत लाभार्थी महिला आवेदक की सालाना आय 48 हजार रूपए से काम होनी चाहिए |

इस योजना के तहत उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र 55 वर्ष से कम आयु की महिलाओ को सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रूपये की पेंशन धनराशि और 55 वर्ष या इससे अधिक मगर 60 वर्ष से कम आयु की विधवा ,तलाक शुदा,परित्यक्ता महिलाओ को प्रतिमाह 750 रूपये की पेंशन धनराशि प्रदान की अजय | 60 वर्ष या इससे अधिक मगर 75 वर्ष से कम आयु की महिलाओ को 1000 रूपये की धनराशि तथा 75 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिलाओ को प्रतिमाह 1500 रूपये की पेंशन धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी |

आयुपेंशन सहायता राशि
18-54 वर्षरु 500
55-59 वर्षरु 750
60-74 वर्षरु 1000
75 वर्ष से अधिकरु 1500

Raj SSP के लाभ

राजस्थान पेंशन योजना के तहत राज्य के लाभार्थी नागरिकों को किस प्रकार से लाभ प्राप्त हो सकता है इससे समबन्धित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है |

  • इस योजन के तहत राज्य के सभी लाभार्थी आवेदक को पेंशन प्रदान किया जायेगा |
  • पुरुष और महिला दोनों इस योजना के तहत लाभार्थी पात्र माने जायेंगे |
  • निराश्रित बुज़ुर्ग, विधवा, विकलांग, तलाकशुदा, वृद्जन पुरुष और महिलाओ को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा |
  • Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojna के तहत राज्य के सभी वृद असहाय, विकलांग, विधवा पुरुष और स्त्रियों को शामिल किया जायेगा |
  • इस योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी |

SSP RAJ

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के RAJSSP योजना के लाभार्थियों की सहायता तथा सुविधाओं के लिए rajssp portal का आरम्भ किया था. इस पोर्टल पर राज्य के पेंशन योजना के लाभार्थी नागरिको के लिए तीन प्रकार की पेंशन योजनाओ को शामिल किया गया था. मुख्यमंत्री वृद्जन सम्मान पेंशन योजना, एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमांत कृषक वृद्जन पेंशन योजना. इन सभी योजनाओं के तहत rajssp.raj.nic की माध्यम से लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाता है.

राजस्थान राज्य सरकार राज्य के नागरिकों के लिए समय समय पर योजनाओं का आरंभ करती है. ssp.rajasthan इस पोर्टल पर नागरिकों के लिए अनेक योनाओ का आरंभ किया है. इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं का लाभ प्रपात करने के लिए आवेदक ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है. rajssp portal online होने के कारन नागरिकों को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है. घर बैठे आसानी से सुविधाएं की जानकारी प्राप्त कर सकते है और ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है.


राज एसएसपी पेंशन योजना के लिए पात्रता

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे समबन्धित जानकारी निम्मलिखित है |

  • आवेदक तथा आवेदिका राजस्थान राज्य के होना अनिवार्य है |
  • आवेदक महिला की उम्र 55 साल से अधिक होनी चाहिए और महिला निराश्रित वृद्ध होनी चाहिए |
  • यदि आवेदक पुरुष है तो उम्र 58 साल से अधिक होनी चाहिए |
  • वृद्वाश्रम में निवासरत 55/ 58 वर्ष से अधिक आयु के अंत:वासियों को पेंशन मिलेगी|
  • महिला 18 से अधिक उम्र की लेकिन 59 वर्ष तक आयु की परित्यक्ता महिला जो गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन व्यापन करती हो |
  • 18 वर्ष से अधिक लेकिन 39 वर्ष आयु तक की विधवा महिला जो गरीबी रेखा के नीचे (BPL) अपना जीवन यापन करती हो।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है इसी लिए लाभार्थियों का बैंक खाता होना आवश्यक है |

Rajasthan Social Security Pension Scheme Required Documents

आवेदक का बैंक खाता होना अनिवार्य हैं।

  • आधार कार्ड
  • अड्रेस प्रूफ
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता

🔶 Chiranjeevi Yojana


सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आवेदन | RAJSSP registration online

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको Public Rajasthan SSO Portal और Emitra/Kiosk पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
  • इसके बाद आवेदक का verification process होगा इसमें ये देखा जायेगा की आवेदक को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए या नहीं | तहसीलदार/ नयाब तहसीलदार/ नगरपालिका/ नगर निगम से आवेदक का वेरिफिकेशन किया जाता है |
  • Rajasthan pension yojana 2024 की आवेदन करने के बाद की प्रक्रिया को हमने फोटो के स्वरुप में निचे बताया है | निचे दी गयी image देख कर आपको पता चलेगा आवेदन की प्रक्रिया क्या होती है |
Rajssp registration

Rajasthan pension status online check कैसे करे?

RAJSSP Pension Status देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है |

  • सबसे पहले आपको SSPRAJ पोर्टल पर जाना होगा | rajssp.raj यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है |
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • अब यहाँ आपको “Reports” के विकल्प पर क्लिक करने होगा |
RAJSSP Status
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कही अलग अलग options दिखाई देंगे |
  • Pensioner Online Status
  • Beneficiary Reports
  • Pensioner Complaints
  • Pensioner Payment Register
  • Check Pensioner Eligibility by Janaadhaar
  • Check Pensioner Eligibility by Criteria
  • इसमें से आपको पहले नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा | “Pensioner online status” इस ऑप्शन को चुने |
RAJSSP Pension Status
  • अब एक Rajasthan pension status check करने का फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको Application number डालना होगा |
RAJ SSP Pension Status
  • Rajssp application number डालकर captcha code डालकर ‘show status’ के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस तरह से आप Rajasthan pension ppo status कर सकते है |

🔶 Rajsso


RAJ SSP Login कैसे करे?

rassp ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है |

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • RAJSSP website home पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको “Login” का विकल्प दिखाई देगा |
Raj ssp login
  • इस लॉगिन के बॉक्स में सबसे पहले आपको यूजरनेम दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करे |
  • इस प्रकार से rajssp.raj.nic.in login हो जायेगा |

Beneficiary Report कैसे देखे?

बेनेफिशरी रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है |

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको “Report” विकल्प का चयन करना होगा |
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको “Beneficiary Report” विकल्प का चयन करना होगा |
  • चयन करने के बाद आपको सामने सबहि जिले के बेनेफिशरी रिपोर्ट दिखाई देंगे |
  • इस प्रकार से raj pension वेबसाइट से Beneficiary report ऑनलाइन देखि जा सकती है |

Social security pension eligibility criteria कैसे देखे?

Rajasthan social security pension eligibility criteria देखने की प्रक्रिया निम्मलिखित है |

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको “Eligibility Criteria” विकल्प का चयन करना होगा |
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको सभी योजना का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया दिखाई देगा |
  • इस प्रकार से ऑनलाइन pension portal से eligibility criteria देखा जा सकता है |

🔶 Rajasthan Pehchan Portal


SSPRAJ महत्वपूर्ण लिंक्स

Official WebsiteClick Here
Eligibility CriteriaClick Here
Pension SchemesClick Here
Pensioner Online StatusClick Here
Beneficiary ReportsClick Here
Pensioner ComplaintClick Here

SSP Rajasthan Helpline Number

Help Desk Phone No : 0141-5111007,5111010,2740637
Help Desk Email-Id : ssp-rj[at]nic.in


विभिन्न वर्गो के हिसाब से पेंशन राशि

पेंशन योजनापेंशन राशि
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना75 वर्ष से नीचे के नागरिकों के लिए- ₹750/-75 वर्ष या फिर 75 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए- ₹1000/-
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना18 से 55 वर्ष के नागरिकों के लिए- ₹500/-55 से 59 वर्ष के नागरिकों के लिए- ₹750/-60 वर्ष से 74 वर्ष के नागरिकों के लिए- ₹1000/-75 वर्ष या फिर 75 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए- ₹1500/-
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना55 वर्ष से नीचे की महिला के लिए तथा 58 वर्ष से नीचे के पुरुष के लिए- ₹750/-55 वर्ष या फिर उससे ऊपर की महिला के लिए तथा 58 वर्ष या फिर उससे ऊपर के पुरुष के लिए- ₹1000/- (75 वर्ष तक)75 वर्ष तथा उससे ऊपर के नागरिकों के लिए- ₹1250/-लेप्रोसी फ्री लाभार्थियों के लिए- ₹1500/-
लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना75 वर्ष या फिर 75 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए- ₹1000/-75 वर्ष से नीचे के नागरिकों के लिए- ₹750/-

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

SSPRAJ (निष्कर्ष)

राज एसएसपी ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में इस लेख में उपलब्ध है. SSP RAJ पोर्टल के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, RAJSSP status देखने की प्रक्रिया आदि. RAJSSP pension के इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

RAJSSP क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सभी बुज़ुर्ग ,विधवा ,विकलांग, तलाकशुदा ,वृद्जन पुरुष और महिलाओ को पेंशन प्रदान करने के लिए RAJSSP (राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना) का आरंभ किया है | इस योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार द्वारा पेंशन प्रदान किया जायेगा |

RAJSSP का फुल फॉर्म क्या है?

Rajasthan Social Security Pension और इसे हिंदी में राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन कहा जाता है |

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान के तहत कितने रूपए पेंशन दिया जाता है?

सभी अलग अलग लाभार्थियों को उम्र के अनुसार पेंशन दी जाती है | 700 से 1500 रूपए तक की पेंशन दी जाती है |

क्या राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है?

हाँ, आप अपने नजदीकी डिविजनल ऑफिस या फिर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस से आवेदन कर सकते है |

RAJ SSP yojana के लिए कोनसे दस्तावेज होने चाहिए?

आधार कार्ड, बैंक खाता, पते का सबूत, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि |

Rajasthan pension yojana का मुख्य उद्देश क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश है राज्य के गरीब वर्ग के बुज़ुर्ग, विधवा, विकलांग, तलाकशुदा, वृद्जन पुरुष और महिलाओ को पेंशन प्रदान करना ताकि वो अपना जीवन व्यापन अच्छी कर सके आत्मनिर्भर बने |


This Post Has One Comment

  1. Aditya Kuvar

    आप बहुत अच्छी जानकारी देते है। मुझे भी आपकी तरह एक ब्लॉगर बनना है। आप अपने ब्लॉग पर सभी जानकारी बहुत विस्तार से समझाते है। अगर आपको याद होगा तो मैंने पहले भी आपकी पोस्ट में कमेंट की है।

Leave a Reply