HRMS Railway 2024: Hrms Indian Railways | IHRMS

  • Post category:Central Government
  • Reading time:13 mins read
You are currently viewing HRMS Railway 2024: Hrms Indian Railways | IHRMS
HRMS Railway

HRMS Railway सम्बंधित जानकारी और HRMS Indian Railway पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की जानकारी इस लेख में उपलब्ध है जैसे, HRMS Railways Login, Employee Login, आदि की जानकारी हिंदी में उपलब्ध है.

HRMS Railway

HRMS Indian Railway इस ऑनलाइन पोर्टल को केंद्र सरकार द्वारा निर्माण किया गया है. Indian Railway HRMS पोर्टल पर भारतीय रेल कर्मचारियों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. देश के रेल कर्मचारी (hrms railway employee) IHRMS इस पोर्टल की माध्यम से ई-वेतन, जीपीएफ विवरण, जीपीएफ खाता सेवाएं, वार्षिक रिपोर्ट और अन्य सेवाएं की जानकारी तथा सुविधाएं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है.

इन सभी सुविधाओं को ऑनलाइन तथा डिजिटल करने का प्रसाय सरकार द्वारा किया गया है. जैसा की हम सभी जानते है सरकार सभी सुविधाएं, सेवाएं और योजनाओ को डिजिटल की माध्यम से नागरिकों को सेवाएं उपलब्ध करने का प्रयास करती है. भारतील रेल कर्मचारियों के लिए भी hrms in railway ऑनलाइन पोर्टल को जारी किया है.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको HRMS Indian Railway Portal सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. hrms railway employee की सुविधाएं, पोर्टल के लाभ, पोर्टल का उद्देश तथा अन्य जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.


एचआरएमएस रेलवे क्या है?

भारतीय रेल कर्मचारियों के लिए भारत सरकार द्वारा HRMS Indian Railway पोर्टल का निर्माण किया गया है. इस पोर्टल की माध्यम से सभी कर्मचारी ऑनलाइन सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है. सुविधाएं का लाभ प्रपात करने के लिए कर्मचारियों को hrms indian railways login करना अनिवार्य होगा. लॉगिन करने के बाद कर्मचारी ई-वेतन, जीपीएफ विवरण, जीपीएफ खाता सेवाएं, वार्षिक रिपोर्ट जैसी सेवाएं का लाभ इस पोर्टल से प्राप्त कर सकते है.

इसके अलावा देश के सभी रेल कर्मचारियों का विवरण इस पोर्टल पर उपलब्ध है. HRMS railway employee login रेल्वे कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभों के लिए रिकॉर्ड एवं नामांकन के अनुसार उनकी वेतन वृद्धि, पदोन्नति (promotion ), पुरस्कार, स्थानान्तरण(transfer ), पोस्टिंग, छुट्टी, प्रशिक्षण और परिवार की संरचना से संबंधित सारी जानकारी ऑनलाइन देख सकते है.


🔶e Sampada


IHRMS Railway Portal (Highlights)

पोर्टल Human Resource Management System (HRMS)
किसके द्वारा आरम्भ किया रेलवे मिनिस्ट्री द्वारा
श्रेणी केंद्र सरकार की योजनाएं
उद्देश रेल कर्मचारियों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना.
लाभार्थी भारतीय रेल कर्मचारी
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट hrms.indianrail.gov.inClick Here

hRMS full form in railway

HRMS का full form होता है “Human Resource Management System” और इसे हिंदी में मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली भी कहा जाता है.


एचआरएमएस railway का मुख्य उद्देश

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है भारतीय रेल विभाग में जितने भी कर्मचारी कार्यरत उन्हें ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को जारी किया है. HRMS railway employee login करके पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है. जैसे ई-वेतन, जीपीएफ विवरण, जीपीएफ खाता सेवाएं, वार्षिक रिपोर्ट और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश यही है सरकारी कर्मचारियों को अपने काम सम्बंधित तथा वेतन सम्बंधित ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना. इस ऑनलाइन पोर्टल के कारन अब नागरिकों को HR कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी. सभी कार्य इसी पोर्टल के माध्यम से किये जा सकते है.


🔶 Sarthi Parivahan


hrms.indianrail.gov.in पोर्टल के लाभ

भारत देश के रेल कर्मचारियों को इस पोर्टल का लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • इस पोर्टल पर देश के रेल कर्मचारियों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है.
  • कर्मचारी इस पोर्टल पर HRMS Indian Railway Employee Login करके सुविधाएं का लाभ ले सकते है.
  • रेल विभाग के सभी सरकारी कर्मचारीयों और रिटायर्ड कर्मचारियों का विवरण इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • सैलरी स्लिप या सैलरी स्टेटमेंट जैसी सेवाओ का लाभ कर्मचारी इस पोर्टल से प्राप्त कर सकते है.
  • रेलवे कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभों के लिए रिकॉर्ड एवं नामांकन के अनुसार उनकी वेतन वृद्धि, पदोन्नति (promotion ), पुरस्कार, स्थानान्तरण(transfer ), पोस्टिंग, छुट्टी, प्रशिक्षण और परिवार की संरचना से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध है.
  • ई-वेतन, जीपीएफ विवरण, जीपीएफ खाता सेवाएं, वार्षिक रिपोर्ट और अन्य सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • Railway HRMS ऑनलाइन पोर्टल होने के कारन कर्मचारियों के समय में बचत होगी.
  • कर्मचारियों को किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
  • इंटरनेट की माध्यम से सभी कार्य आसानी से किये जा सकते है.

HRMS railway login

Indian Railway HRMS Login करने के की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • HRMS Indian Railway Home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको सबसे पहले लॉगिन पेज ही दिखाई देगा.
  • लॉगिन करने के लिए यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
HRMS railway login
  • यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • डिटेल्स दर्ज करने के बाद निचे लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से HRMS railway employee login कर सकते है.

🔶 Mparivahan


Retired employee registration कैसे करे?

HRMS Indian Railway Retired Employee Registration करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Retired Employee Registration” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा, यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यहाँ आपको PPO number और Date of Birth (जन्म तिथि) दर्ज करनी होगी.
HRMS railway retired employee registration
  • सभी जानकरी दर्ज करने के बाद go बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से HRMS retired employee registration डिटेल्स देखि जा सकती है.

forgot password

Indian Railway HRMS Login पासवर्ड भूल जाने पर फॉरगॉट कैसे कैसे? इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Forgot Password” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको HRMS Employee ID दर्ज करनी होगी और Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको यहाँ दर्ज करना होगा.
HRMS Railway Portal login password forgot
  • अब आप यहाँ से पासवर्ड को बदल सकते है.
  • इस प्रकार से पासवर्ड को रिसेट किया जा सकता है.

🔶 Rail Kaushal Vikas Yojana


Indian Railway HRMS Mobile App

HRMS Indian Railway Mobile App Download करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है. अगर आपके एंड्राइड स्मार्टफोन है तो आप इस एप्प के माध्यम से सभी कार्य कर सकते है जो पोर्टल से किये जा सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर में जाना होगा.
  • इसके बाद ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में HRMS Indian Railway App लिखकर सर्च करना होगा.
  • इसके बाद अनेक सर्च रिजल्ट दिखाई देंगे.
  • पहले नंबर के एप्प को ओपन करे.
  • यहाँ आपको इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इनस्टॉल बटन पर क्लिक करने के बाद एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

इस प्रकार से आप Hrms railway mobile application download कर सकते है.


🔶 Book My HSRP


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

HRMS Indian Railways (निष्कर्ष)

HRMS Railway ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. Railway HRMS के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और HRMS Railways Login की प्रक्रिया की आदि की जानकरी उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस पोर्टल सम्बंधित कुछ समस्या आती है तो नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


IRHRMS, FAQ

HRMS Indian Railway क्या है?

भारत सरकार द्वारा देश के रेल कर्मचारियों के लिए इस पोर्टल का आरम्भ किया गया है. इस पोर्टल पर रेल कर्मचारियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है जैसे, ई-वेतन, जीपीएफ विवरण, जीपीएफ खाता सेवाएं, वार्षिक रिपोर्ट और कर्मचारियों सभी जानकारी उपलब्ध है.

HRMS Railway full form क्या है?

HRMS का full form होता है “Human Resource Management System” और इसे हिंदी में मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली भी कहा जाता है.

HRMS Railway registration कैसे करे?

रिटायर्ड एम्प्लोयी रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ आपको Retired employee registration का विकल्प मिलेगा. PPO Number दर्ज करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.

रेल कर्मचारी इस पोर्टल से कितनी सुविधाएं का लाभ ले सकते है?

इस पोर्टल पर कर्मचारियों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है जैसे, ई-वेतन, जीपीएफ विवरण, जीपीएफ खाता सेवाएं, वार्षिक रिपोर्ट, वेतन वृद्धि, पदोन्नति (promotion ), पुरस्कार, स्थानान्तरण(transfer ), पोस्टिंग, छुट्टी, प्रशिक्षण और परिवार की संरचना से संबंधित सारी जानकारी ऑनलाइन देख सकते है.

क्या पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ लेने के लिए लॉगिन करना अनिवार्य होगा?

हाँ, आवेदक कर्मचारी को सुविधाएं का लाभ प्राप्त करने के लिए लॉगिन करना अनिवार्य होगा.


Leave a Reply