PMKMY 2024, किसान मानधन योजना, PM kisan mandhan yojana

You are currently viewing PMKMY 2024, किसान मानधन योजना, PM kisan mandhan yojana
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

PMKMY

PMKMY (प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना) का आरंभ 31 मई 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश गरीब और सीमांत किसानो के लिए इस योजना की शुरवात की गयी है. Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana के तहत देश के किसानो को पेंशन प्रदान किया जायेगा. उम्र 60 साल के बाद लाभार्थी किसानो को इस योजना के तहत 3000 रूपए प्रति माह पेंशन प्रदान किया जायेगा.

केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए इस योजना के के लिए आवेदक किसान की उम्र 18 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए. इस Kisan Mandhan Yojana के लिए लाभार्थी किसानो को प्रति माह प्रीमियम भी देना होगा. जिसकी सम्पूर्ण विस्तार में जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है. Kisan Pension Yojana की सभी जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की है.

आज के इस लेख में हम आपको PMKMY योजना से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है, जैसे प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, योजना का उद्देश्य आदि की संपूर्ण जानकारी हिंदी में उपलब्ध है.

PM Kisan Pension Yojana
PM Kisan Pension Yojana

PMKMY (PM kisan mandhan yojana)

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana की शुरुवात देश के छोटे और सीमांत किसानो को उम्र 60 साल के बाद पेंशन प्रदान करने के लिए इस योजना का आरंभ किया गया है. किसानो को PMKMY इस योजना के माध्यम से 3000 रूपए की पेंशन प्रति माह दी जाएगी. PM kisan pension yojana के तहत उम्र 18 से 40 के योजना के लाभार्थी किसानो को प्रति माह कुछ प्रीमियम देना होगा.

Pm kisan maan dhan yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान के पास 2 हेक्टर या उससे कम जमीं होनी चाहिए. केंद्र सरकार का कहना है 2024 तक इस योजना के तहत 5 करोड़ से अधिक किसान इस योजना में शामिल किये जायेंगे. pmkmy.gov.in इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये किसान आवेदन कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया इस लेख में आगे उपलब्ध है.


🔶 PMSYM प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना


PMKMY full form क्या है?

PMKMY का फुल फॉर्म “Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana” होता है और इसे हिंदी में प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना कहा जाता है.


PM Kisan Mandhan Yojana (संक्षिप्त विवरण)

योजना प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
किसके द्वारा आरंभ हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
आरंभ की तिथि 31 मई 2019
उद्देश देश के गरीब और सीमांत किसानो को पेंशन प्रदान करना.
लाभार्थी देश के गरीब और सीमांत किसान
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
पेंशन की राशि 3000 रूपए प्रति माह
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
PMKMY website maandhan.inClick Here

PM kisan mandhan yojana, प्रीमियम भुगतान की जानकारी

PM kisan mandhan pension yojana के तहत देश के गरीब और सीमांत किसानो को इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ प्रीमियम प्रति माह देना होगा. 18 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को हर महीने 55 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा और 40 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को 200 रूपये का प्रीमियम का भुगतान प्रति माह करना होगा.

60 साल की उम्र के बाद लाभार्थी किसानो को 3000 रूपए पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा. Kisan mandhan yojana के तहत दी जाने वाली राशि लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में जमा की जाएगी. उम्र 60 के बाद किसानो कम करने में परेशानी होती है कम नहीं कर सकते इसलिए सरकार ने इस PMKMY योजना का आरंभ किया है. पात्रता के अनुसार देश के किसान pm-kmy योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Pradhan Mantri kisan maan dhan yojana
Pradhan Mantri kisan maan dhan yojana

Pradhan Mantri kisan mandhan yojana के लाभ / फायदे

Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojna के फायदे / लाभ की जानकारी हिंदी में निम्मलिखित है.

  • PMKMY इस योजना के तहत देश के सभी लाभार्थी किसानो को पेंशन दिया जायेगा.
  • इस योजना के तहत 3000 रूपए पेंशन लाभार्थी किसान किसान के बैंक में जमा किया जायेंगे.
  • आवेदक की मृत्यु होने पर आवेदक का परिवार इस योजना को जारी रख सकते है.
  • अगर कोई पात्र ग्राहक इस योजना को उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष से कम अवधि के भीतर निकालता है, तो उसके द्वारा केवल अंशदान का अंशदान देय ब्याज की बचत बैंक दर के साथ उसे वापस कर दिया जाएगा.
  • अगर कोई लाभार्थी उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूरी होने के बाद बाहर निकलता है, लेकिन उसकी साठ वर्ष की आयु से पहले, तो उसके अंशदान की राशि उसके साथ ही उसे वापस लौटाई जाएगी क्योंकि उसके पास वास्तव में संचित ब्याज है.
  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत यदि किसी लाभार्थी किसान ने नियमित योगदान दिया है और किसी कारण से उसकी मृत्यु हो गई, तो उसका जीवनसाथी इस योजना के साथ नियमित रूप से योगदान के भुगतान को जारी रखने का हकदार रहेगा.

🔶 PMKYM प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना


Kisan mandhan yojana के लिए पात्रता

किसानो को PM KMY के आवेदन के लिए क्या पात्रता होनी चहिये इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निम्मलिखित है.

  • आवेदक किसान भारत देश का स्थायी नागरिक होना चाहिए.
  • किसान के पास 2 हेक्टर से अधिक जमीं नहीं होनी चहिये.
  • आवेदक किसान की आयु 18 से 40 के भीतर होनी चाहिए.
  • देश के छोटे और सीमांत किसानो को इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा
  • PM kisan mandhan yojna के तहत किसानो के आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होने चाहिए.
  • इस योजना का लाभार्थी किसान किसी अन्य पेंशन योजना का लाभार्थी पात्र नहीं होना चाहिए.
  • किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के लाभार्थियों को प्रति माह 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा.

प्रधान मंत्री किसान मान धन योजना का मुख्य उद्देश

PM Kisan Maandhan Yojana के तहत देश के लाभार्थी किसानो इस योजना के तहत उम्र 60 के बाद पेंशन प्रदान किया जायेगा. यह पेंशन योजना केंद्र सरकार ने देश के किसानो के लिए शुरू की है. ताकि किसानो को 60 आयु के बाद काम ना करना पड़े. रूपए 3000 की पेंशन इस प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना के तहत लाभार्थी किसानो के सीधे बैंक खाते में जमा की जाएगी. इस योजना की शुरवात करने का सरकार का यही मुख्य उद्देश है की किसान 60 साल आयु के बाद अपना जीवन यापन अच्छे तरीके से कर सके.


Pradhanmantri kisan mandhan yojana, के लिए कोण पात्र नहीं मन जायेगा.

किसान मानधन पेंशन योजना, इस योजना के तहत कोण पात्र नहीं मन जायेगा इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रधान मंत्री श्रम योगी योग योजना और प्रधानमंत्री वय वंदन योजना इन दोनों योजना के लिए चुने गए किसान पात्र नहीं मने जायेंगे.
  • इसके अलावा, उच्च आर्थिक स्थिति के लाभार्थियों की निम्नलिखित श्रेणियां योजना के तहत लाभ के लिए पात्र नहीं होंगी.
  • सभी संस्थागत भूमि धारक
  • संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोकसभा / राज्यसभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष.
  • केंद्रीय / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और उनकी फील्ड इकाइयों, केंद्र या राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों और संलग्न कार्यालयों / सरकार के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारियों (मल्टी टास्किंग स्टाफ / क्लास को छोड़कर) के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी। IV / ग्रुप डी कर्मचारी).
  • सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान किया था. पेशेवर जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, और आर्किटेक्ट पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत थे और अभ्यास करके पेशे को पूरा करते थे.
  • किसी भी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी कोष संगठन योजना आदि के तहत शामिल होना चाहिए ( एसएमएफ).

पीएम किसान मानधन योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

PMKMY Registration के लिए क्या आवश्यक दस्तावेज की जरुरत है इसकी सूचि निम्मलिखित है.

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. खेत की खसरा खतौनी
  6. बैंक खाते की पासबुक
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटो

PM kisan mandhan yojana online registration

Pradhan Mantri kisan mandhan yojana online apply करने के दो तरीके है. आप जन सेवा केंद्र में जाकर भी आवेदन कर सकते है अथवा खुदसे भी आवेदन कर सकते है. PMKMY online apply जन सेवा केंद्र (CSC) पर आपको सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर जाना होगा. सम्बंधित जन सेवा केंद्र के अधिकारी आपको इस योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना फॉर्म में आपकी सभी जानकारी दर्ज करके ऑनलाइन सबमिट कर देगा. Kisan Mandhan Yojana online application यदि आप खुदसे करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया निम्मलिखित है.


🔶 PMGKAY प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना


Pradhan Mantri kisan mandhan yojana apply online | PMKMY registration

प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन 2024 की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • किसान मानधन योजना के आवेदन के लिए आवेदक को सबसे पहले maandhan.in इस वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको “Click Here To Apply Now” बटन पर क्लिक करना होगा.
PM Kisan Mandhan Yojana
PM Kisan Mandhan Yojana
  • इस के बाद आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे इसमें से आपको “Self Enrollment” विकल्प का चयन करना होगा.
Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana
Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana
  • अब आपको यहाँ मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, नंबर दर्ज करने के बाद continue बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपको नाम, ईमेल, और कॅप्टचा कोड दर्ज करके Generate OTP बटन पर क्लिक करना होगा.
PM kisan mandhan pension yojana
PM kisan mandhan pension yojana
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
  • अब आपका अकाउंट खुल जायेगा, यहाँ आपको ऊपर “Enrollment” विकल्प का चयन करके “Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana” का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने PM kisan mandhan Yojana form (PMKMY form) खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
PM Kisan Mandhan Yojana Application Form
PM Kisan Mandhan Yojana Application Form
  • जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप Online PMKMY registration किया जा सकता है.

Instruction

  1. Enter Aadhaar Number
  2. Enter full name
  3. Enter mobile number
  4. Enter email id
  5. Enter Date of Birth
  6. Select Gender from the drop down.
  7. Select State from the drop down.
  8. Select District from the drop down.
  9. Enter the Pin Code
  10. Select if the subscriber belong to North Eastern Region (NER)
  11. Select the Category from the drop down.
  12. Select the Occupation from the drop down.
  13. Select whether member / beneficiary of NPS/ESIC/EPFO
  14. Select whether Income Tax Payer.

प्रवेश आयु विशिष्ट मासिक योगदान

प्रवेश आयु (वर्ष) (ए)सुपरनेशन एज (बी)सदस्य का मासिक योगदान (रु।) (सी)केंद्रीय सरकार का मासिक योगदान (रु।) (डी)
कुल मासिक योगदान (रु।) (कुल: C + D)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

PM kisan mandhan yojana helpline number

Pradhan mantri kisan mandhan yojna से सम्बंधित यदि आपको कोई समस्या आती है, किसी भी समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या का हल प्राप्त कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है. ईमेल आयडी निचे उपलब्ध है.

Helpline: 1800-3000-3468
E-Mail: [email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

PMKMY yojana (निष्कर्ष)

Pradhan Mantri kisan mandhan yojana से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की गयी है. Kisan maan dhan yojana के लाभ, उद्देश्य, पात्रता आवेदन की प्रक्रिया और PMkisan mandhan yojana की सुविधाएं आदि, इस लेख में उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस योजना सम्बंधित कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.


Pradhan Mantri kisan maandhan yojana, FAQ

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुवात कब हुई थी?

31 मई 2019 को इस योजना की शुरुवात की गयी थी.

PMKMY का फुल फॉर्म क्या होता है?

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana

किसान मानधन योजना के तहत कितने रूपए की पेंशन मिलेगी?

आवेदक किसान की आयु 60 के बाद 3000 रूपए की पेंशन प्रदान की जाएगी.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत कितना अंशदान (प्रीमियम) देना होगा?

18 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को हर महीने 55 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा और 40 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को 200 रूपये का प्रीमियम का भुगतान प्रति माह करना होगा.

PMKMY registration online कैसे करे?

maandhan.in ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.अथवा जन सेवा केंद्र से भी कर सकते है.

प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना का मुख्य उद्देश क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश है देश के गरीब और सीमांत किसानो को उम्र 60 साल के बाद पेंशन प्रदान करना ताकि उनको इस उम्र में काम ना करना पड़े. यही मुख्य उद्देश है.


Leave a Reply