AePDS MP 2024 RC Details, aepds mp gov in | EPDS MP

  • Post category:MP Yojana
  • Reading time:17 mins read
You are currently viewing AePDS MP 2024 RC Details, aepds mp gov in | EPDS MP
AEPDS Madhya Pradesh

AePDS MP

AEPDS MP Date Wise Transaction से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. MPPDS के लाभ, आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन AEPDS MP RC Details देखने का तरीका, और rcms mp gov in पोर्टल की सभी जानकारी मध्य प्रदेश के नागरिको के लिए निम्मलिखित है.

AePDS Madhya Pradesh ऑनलाइन पोर्टल को मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया है. AePDS MP पोर्टल पर राशन कार्ड धारको के लिए अनेक सुविधाएं और जानकारी उपलब्ध है। राशन वितरण का स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक डिटेल, शॉप वाइज लेनदेन और डेट वाइज लेंनदेन की सम्पूर्ण जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

सभी राज्य के लिए राज्य सरकार द्वारा अलग अलग पोर्टल निर्माण किये गए है जिसकी मदत से राज्य के राशन कार्ड धारक राशन सम्बंधित जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है. MP PDS पोर्टल से नागरिक aepds mp detailed transaction, aepds mp sales register, aepds mp detailed allotment की जानकारी ऑनलाइन देख सकते है.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको AEPDS Madhya Pradesh (MP) सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. जैसे MP AEPDS के लाभ, उद्देश RC details, लॉगिन की प्रक्रिया आदि की जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.


AePDS Madhya Pradesh क्या है?

AePDS MP Portal को मध्य प्रदेश राज्य के गरीब वर्गीय नागरिको के लिए बनाया गया है. इस पोर्टल पर राशन कार्ड धारको के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. राशन कार्ड लाभार्थी नागरिको को इस पोर्टल के जरिये सरकार द्वारा कम दाम में राशन प्रदान किया जाता है. जैसे गेहू, चावल, चीनी खाद्य सामग्री और केरोसिन भी रियायती दाम पर सरकारी राशन की दुकान पर दिया जाता है.

PDS Transaction की जानकारी और नंबर्स इस पोर्टल पर हर महीने अपडेट किये जाते है. राशन सम्बंधित जानकारी प्रपात करने के लिए मध्य प्रदेश के नागरिक epds Madhya Pradesh ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग कर सकते है. RC details aepds MP, aepds mp sales register आदि की जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.


🔶 MP e District


rc details aepds mP (Highlights)

पोर्टल AEPDS MP (सार्वजनिक वितरण प्रणाली)
राज्य मध्य प्रदेश
श्रेणी मध्य प्रदेश की योजना
उद्देश राशन कार्ड धारको को कम दाम में राशन प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के राशन कार्ड धारक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट epos.mp.gov.inClick Here

AEPDS Full Form?

AEPDS full form होता है Aadhaar enabled Public Distribution System और इसे हिंदी में आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली (ए.ई.पी.डी.एस) कहा जाता है |


AE PDS MP का मुख्य उद्देश

AEPDS MP पोर्टल को राज्य के राशन कार्ड धारको के लिए निर्माण किया गया है. इस पोर्टल पर लाभार्थियों को राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी प्राप्त होगी. MP AePDS portal का मुख्य उद्देश है राज्य के नागरिको को राशन सम्बंधित ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना. राज्य के गरीब वर्गीय राशन कार्ड धारक इस पोर्टल के लाभार्थी माने जायेंगे. अब नागरिको को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी. AEPDS Madhya Pradesh Online Portal से सभी कार्य किये जा सकते है.


🔶 MP Rojgar


epos mp gov in/src (Statistics)

Total Cards1,15,53,051
Available Cards79,20,474
Portability Cards3,92,317
Total Shops25,717
Active Shops8,690
Month Trans %68.55
Month Trans83,30,736
Todays Trans1,44,589
PMGKAY Cards73,45,033

Epos MP पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

  • PMGKAY
  • Detailed Transactions
  • RC Details
  • Nominee Cards Abstract
  • Stock Register
  • FPS Status
  • % Distribution Status
  • Beneficiary Verification
  • UID Seeding Abstract
  • FPS TRANSACTION
  • NACO

UIDAI and ePOS Error Code


300 – Biometric data did not match
510 – Invalid Auth XML format, because of UID is less than 12 digits
811 – Missing biometric data in CIDR for the given Aadhaar number
996 – Aadhaar Cancelled
997 – Aadhaar Suspended
998 – Invalid Aadhaar Number 0r Non Availability of Aadhaar data
999 – Unknown error


PMGKAY – Rice Details कैसे देखे?

PMGKAY details देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को epos.mp.gov.in पोर्टल पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “PMGKAY” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
AEPDS MP
  • यहाँ आपको जिस महीने का, साल की डिटेल्स देखनी उस तारीख को दर्ज करना होगा.
  • तिथि दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद निचे सभी जिले की जानकारी उपलब्ध होगी, अपने अनुसार जिले का चयन करने पर सभी गाओ की जानकारी उपलब्ध होगी.
  • इस प्रकार से PMGKAY Rice details online देख सकते है.

AEPDS MP Detailed Transactions कैसे देखे?

AEPDS MP Detailed Allotment देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • AEPDS Madhya Pradesh Website Home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Detailed Transaction” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको जिस तारिक के डिटेल्स देखना है उसका चयन करे.
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • निचे आपको आपको सभी जानकारी उपलब्ध होगी.
  • इस प्रकार से Madhya Pradesh AEPDS Transaction Detailed देख सकते है.

🔶 MP e Uparjan


RC details MP

AEPDS MP RC Details देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “RC Details” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
AEPDS MP RC Details
  • यहाँ आपको महीना, साल, और RC number नंबर करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से AEPDS Madhya Pradesh RC Details की जाँच की जा सकती है.

AEPDS MP FPS Status कैसे देखे?

AEPDS MP FPS Status देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “FPS Status” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको FPS ID दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से AEPDS Madhya Pradesh FPS Status की जाँच की जा सकती है.

AEPDS Stock Register MP कैसे देखे?

EPDS MP FPS Stock details देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Stock Register” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको महीना, साल, और FPS नंबर दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से AEPDS MP FPS Stock details की जाँच की जा सकती है.

epos mp gov in login | AEPDS MP Login

AEPDS Madhya Pradesh Portal Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
AEPDS MP Login
  • इस पेज पर आपको पोर्टल लोगीकरणे के लिए लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजर आयडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से EPDS Madhya Pradesh पोर्टल को लॉगिन किया जा सकता है.

AEPDS Madhya Pradesh App

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल के लिए कोई मोबाइल एप्प अभीतक उपलब्ध नहीं किया गया है. यदि एप्प उपलब्ध होता है तो राज्य के नागरिक AEPDS Madhya Pradesh App Download कर सकेंगे और सभी जानकारी आसानी से एप्प की माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे. यदि यह एप्प भविष्य में उपलब्ध होता है तो नागरिक इसे प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर पाएंगे.


AEPDS Madhya Pradesh Helpline Number

AEPDS MP पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस जारी किये है. आधिकारिक वेबसाइट पर आपको हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध होंगे. यदि आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है.

Mail wsd-mp[at]nic[dot]in
Toll Free 1967


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YoutubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

AEPDS Madhya Pradesh (निष्कर्ष)

AEPDS MP की सभी जानकारी हिंदी में इस लेख में प्रदान की गयी है, EPOS MP के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और epos mp gov in, aepds rc details पोर्टल आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।


FAQ

AEPDS MP क्या है?

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के राशन कार्ड धारको के लिए AEPDS MP पोर्टल को जारी किया है. इस पोर्टल पर राज्य के लाभार्थी नागरिको के लिए राशन सम्बंधित अनेक सुविधाएं उपलब्ध है.

AEPDS MP का फुल फॉर्म क्या है?

Aadhaar enabled Public Distribution System Madhya Pradesh और इसे हिंदी में आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली (ए.ई.पी.डी.एस) मध्य प्रदेश कहा जाता है.

EPDS MP पोर्टल पर कितनी सुविधाएं उपलब्ध है?

PMGKAY, Detailed Transactions, RC Details, Nominee Cards Abstract, Stock Register, FPS Status, % Distribution Status, Beneficiary Verification, UID Seeding Abstract, FPS TRANSACTION, NACO

UIDAI and ePOS Error Code कोनसे है?

300 – Biometric data did not match
510 – Invalid Auth XML format, because of UID is less than 12 digits
811 – Missing biometric data in CIDR for the given Aadhaar number
996 – Aadhaar Cancelled
997 – Aadhaar Suspended
998 – Invalid Aadhaar Number 0r Non Availability of Aadhaar data
999 – Unknown error


This Post Has One Comment

  1. Shankar mishra

    Blind school rewa mp

Leave a Reply