Manav Sampada UP 2024, मानव संपदा उत्तर प्रदेश | EHRMS UP

  • Post category:UP Yojana
  • Reading time:41 mins read
You are currently viewing Manav Sampada UP 2024, मानव संपदा उत्तर प्रदेश | EHRMS UP
Manav sampada

मानव सम्पदा से जुडी सभी जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है, EHRMS UP पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की जानकारी और Manav Sampada UP Login करने की प्रक्रिया जैसे सभी जानकारी इस लेख में निम्मलिखित है.

Manav Sampada UP

Manav Sampada UP ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया. UP Manav Sampada पोर्टल पर राज्य के शिक्षक तथा अन्य कर्मचारियों के अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. EHRMS UP सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद् द्वारा अधिसूचना जारी की है, अब प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों, हेड मास्टर, शिक्षा मित्र और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है. ehrms upsdc gov इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक इस सुविधा का लाभ ले सकते है.

आज के इस लेख में हम आपको मानव संपदा यूपी सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. Manav Sampda पोर्टल के लाभ, उद्देश, उपलब्ध सुविधाएं, पात्रता आदि की संपूर्ण जानकारी हिंदी में इस लेख के माध्यम से प्रदान करने वाले है.


🔶 e Sathi


ehrms up क्या है?

मानव सम्पदा ऑनलाइन पोर्टल को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारीयो के लिए जारी किया गया है. EHRMS UP इस नाम से भी इस पोर्टल को जाना जाता है. मानव संपदा पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के सरकारी तथा गैर सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना.

इस पोर्टल के जरिये राज्य के कर्मचारी जैसे प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक, हेड मास्टर, शिक्षा मित्र और गैर-शिक्षण कर्मचारी छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.


मानव संपदा यूपी क्या है?

Manav Sampada उत्तर प्रदेश राज्य के कर्मचारियों के लिए निर्माण किया गया पोर्टल है. UP eHRMS इस पोर्टल पर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों, हेड मास्टर, शिक्षा मित्र और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है. ehrms upsdc पोर्टल लॉगिन करके राज्य के कर्मचारियों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

इसके अलावा मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश प्रबंधन, सेवा पुस्तिका के रखरखाव आदि जैसी सुविधाएं भी राज्य के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध हैं. नीचे दी गयी किसी भी प्रकार की छुट्टियों के लिए कर्मचारी Manav Sampda पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • चाइल्ड केयर लीव
  • मेटरनिटी लीव
  • मिसकैरेज अली
  • कैजुअल लीव
  • मेडिकल लीव

मानव संपदा पोर्टल संक्षिप्त विवरण

पोर्टल मानव संपदा
राज्य उत्तर प्रदेश
विभाग मानव संसाधन सहायता
उद्देश राज्य के कर्मचारियों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के कर्मचारी
श्रेणी उत्तर प्रदेश की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
अधिकारक वेबसाइट ehrms.upsdc.gov.inClick Here

Manav Sampada Portal का मुख्य उद्देश क्या है?

Manav Sampda UP online portal पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. अब सभी कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए ehrms ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन करना होगा. Manav Sampada UP Portal का मुख्य उद्देश है कर्मचारियों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना ताकि कर्मचारियों के समय में बचत होगी और घर बैठे इन सुविधाएं का लाभ ले सकते है.

ehrms upsdc ऑनलाइन पोर्टल के कारन सरकार को रिकॉर्ड बनाने में आसानी होगी क्योंकि इस पोर्टल पर कर्मचारी से संबंधित सभी जानकारी डिजिटल मोड में उपलब्ध है.

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किया गया मानव सम्पदा महत्वपूर्ण पोर्टल है. इस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के नागरिको के लिए उनके सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध है. Manav sampda पोर्टल पर जाकर राज्य के नागरिक पोर्टल उपलब्ध सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.


🔶 Abhyuday Yojana


eHRMSUP Statistics

Registered Departments83
Department administrators228
Registered employees1388000

पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

उत्तर प्रदेश मानव सम्पदा पोर्टल पर राज्य के कर्मचारियों के लिए विभिन्न सेवाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है. सभी सेवाएं की सूचि निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  1. जीआईएस
  2. टीए बिल
  3. अप्लाई फॉर कार एडवांस
  4. ट्यूशन फीस
  5. अप्लाई एलटीसी एडवांस
  6. अप्लाई फॉर अकोमोडेशन (हाउस एलॉटमेंट)
  7. एनओसी फॉर फॉरेन विजिट
  8. रिक्विजिशन फॉर कंस्यूमेबल
  9. मेडिकल रीइंबर्समेंट
  10. चिल्ड्रन एजुकेशन
  11. इश्यू जीपीएफ नंबर
  12. अप्लाई फॉर जीपीएफ एडवांस विड्रोल
  13. अप्लाई फॉर कंप्यूटर एडवांस
  14. अप्लाई फॉर डीएल एनकैशमेंट
  15. अप्लाई एचबीए
  16. एनओसी फॉर हायर स्टडीज
  17. अप्लाई फॉर ब्रीफकेस/लेडीस बैग
  18. टेलीफोन reimbursement
  19. न्यूज़ पेपर reimbursement
  20. ट्रांसफर रिक्वेस्ट

मानव सम्पदा उत्तर प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल की विशेषताएं

ehrms manav sampada UP पोर्टल पर उपलब्ध सभी विशेषताएं की सूचि निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • जॉइनिंग/रिलीविंग ऑनलाइन
  • ऑनलाइन टूर
  • ऑनलाइन ट्रांसफर
  • डायनामिक ACR
  • ऑनलाइन प्रमोशन
  • ऑनलाइन लीव
  • रोल बेस्ड एक्सेस
  • DPC
  • ऑनलाइन ACR
  • डायनामिक सर्विसेज
  • ऑनलाइन APR
  • जोइनिंग तथा रिलीविंग ऑर्डर
  • डायनेमिक फॉर्म वाइज हेल्प
  • ऑनलाइन पेंशन
  • स्थाई भाषा में मैं न्यूज़ तथा फॉर्म उपलब्ध
  • डैशबोर्ड फॉर डीएसएस
  • ऑनलाइन ग्रीवेंस
  • कस्टमाइज ऑर्डर फॉरमैट at डिपार्टमेंट लेवल
  • यूजर डिफाइंड फॉर्म
  • स्टैंडर्डाइज्ड ऑफ सर्विस बुक फॉरमैट इन 12 फॉर्म्स
  • सेल्फ रजिस्ट्रेशन थ्रू API
  • ऑनलाइन क्वेरी विद इन द डिपार्टमेंट ऑफिशल्स
  • ऑनलाइन वैकेंसी/रिक्रूटमेंट
  • मल्टी लिंगवाल SSRS

ehrms upsdc gov सर्विस बुक

मानव संपदा सर्विस बुक की सुविधा भी ehrms UP पोर्टल पर उपलब्ध है. राज्य के लाभार्थी कर्मचारी इस ऑनलाइन सुविधा लाभ ehrms UP login करके प्रपात कर सकते है.

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए शिक्षक तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों के पास एम्प्लोयी कोड होना आवश्यक है. ऑनलाइन सर्विस बुक देखने के लिए आवेदक को एम्प्लोयी कोड डालकर पोर्टल को लॉगिन करना पड़ता है. सर्विस बुक देखने की प्रक्रिया इस लेख में आगे उपलब्ध है.


🔶 SSPY UP Pension Yojana


Manav Sampada UP के लाभ

राज्य के नागरिको को मानव संपदा उत्तर प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल के क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे संबंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • ehrms upsdc gov इस पोर्टल पर राज्य के कर्मचारियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है.
  • छुट्टी के लिए अब कर्मचारी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • Manav Sampada Portal पर सभी विभागों के कर्मियों व अफसरों का विवरण दर्ज किया जाएगा.
  • इस पोर्टल के द्वारा आपके संबंधित विभाग और अपनी पर्सनल जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी.
  • सभी कर्मचारियों और शिक्षकों का पूरा विवरण इस पोर्टल पर दर्ज किया जाता है.
  • सभी प्रकार की छुट्टियों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत किए जाते है, और सभी प्रकार की छुट्टी ऑनलाइन बिना प्रेरणा एप ले सकते हैं.
  • मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं का लाभ राज्य के सभी शिक्षक कर्मचारी प्राप्त कर सकते है.
  • स्वास्थ्य विभाग को इस पोर्टल से काफी सुविधा हो रही है.

Manav Sampada UP Login (ehrms login) कैसे करे?

ehrms.nic.in up login कैसे करते है इसकी प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको UP HRMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “eHRMS Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए कुछ जानकारी दज करनी होगी.
eHRMS Login
  • डिपार्टमेंट का चयन करना होगा, यूजर आयडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से Uttar Pradesh Manav Sampada Portal Login कर सकते है.

मानव संपदा पोर्टल से छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

पोर्टल से छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है इससे संबंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा
  • यहाँ आपको सबसे पहले पोर्टल को लॉगिन करना होगा.
eHRMS UP Login
  • यूजर आयडी, पासवर्ड दर्ज करके इसे लॉगिन कर सकते है.
  • लॉगिन करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा.
eHRMS online leave
  • OTP को यहाँ दर्ज करे.
  • इसके बाद आपको Online Leave विकल्प का चयन करना होगा.
Manav Sampada Portal
  • और Select Reporting Officer विकल का चयन करना होगा.
  • अब Add A Reporting Officer पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने एक manav sampada form खुलेगा, जिसमें पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आवेदक online leave application ehrms पोर्टल से कर सकते है.

Service Book कैसे देखे?

सर्विस बुक ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Manav Sampada UP आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको सबसे पहले पोर्टल को लॉगिन करना होगा.
  • यूजर आयडी, पासवर्ड दर्ज करके इसे लॉगिन कर सकते है.
  • लॉगिन करने के बाद आपको “View Employee Service Book” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहा आपको पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.
Manav sampada portal UP
  • State name, Parent Department, Present Posting Office State, Present Posting District, Employee Code/Name, Captcha Text, Enter Above Captcha Solution आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Search बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको सर्विस बुक दिखाई देगी.
eHRMS UP service book
Service Book
  • इस प्रकार से आप online ehrms UP पोर्टल से Service book देख अथवा download कर सकते है.

Stages of E Service Book

  • सबसे पहले राज्य और विभागीय स्तर पर सभी उच्च स्तरीय नोडल ऑफिसर का चयन किया जाएगा.
  • इसके पश्चात कर्मचारियों का स्टेबलिशमेंट ऑफिस के माध्यम से पंजीकरण किया जाएगा.
  • अब स्थापना की तिथि प्रविष्टि के माध्यम से कर्मचारी मैनुअल सर्विस बुक का डिजिटलीकरण किया जाएगा.
  • इसके बाद सत्यापन करने वाले अधिकारी के पास एम्पलाई सर्विस बुक फॉर्म जमा किया जाएगा.
  • इसके पश्चात एम्पलाई सर्विस बुक रिकॉर्ड का सत्यापन किया जाएगा.
  • अब ई सर्विस बुक जेनरेट की जाएगी.
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद ई सर्विस बुक ट्रांजैक्शन करने के लिए तैयार हो जाएगी। अब आप इस ई सर्विस बुक के माध्यम से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

🔶 vaad.up.nic


Data Entry कैसे देखे?

डाटा एंट्री स्टेटस देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Data Entry Status” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • जैसे डिपार्टमेंट ,स्टेट डिस्ट्रिक्ट आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
Data Entry Status
Data Entry Status
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद View Report बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से eHRMS UP District Wise Data Entry Status ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते है.

eHRMS UP Application Status कैसे देखे?

आवेदन की स्तिथि देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Fact Sheet/P2” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे view report बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से EHRMSUP application status की जाँच की जा सकती है.

🔶 eDistrict UP


UP HRMS code search कैसे करे?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Search HRMS Code” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यहाँ आप 2 तरीके से HRMS code की जाँच कर सकते है.
  • मोबाइल नंबर और पोस्टिंग ऑफिस.
  • किसी एक विकल्प का चयन करके उसकी जानकारी या नंबर दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से HRMS code UP की जाँच ऑनलाइन ehrms portal से कर सकते है.

मानव संपदा पोर्टल पर document upload कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको UP ehrms आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको सबसे पहले लॉगिन करना होगा.
  • यूजरनेम, पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर सकते है.
  • इसके बाद आपको जनरल टैब पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको जो डॉक्यूमेंट अपलोड करना है उसका चयन करे.
  • अब यहाँ आपको डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है.

🔶 UPBOCW


office list कैसे देखे?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Office List” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • डिपार्टमेंट, स्टेट हेड क्वार्टर, डिस्ट्रिक्ट तथा ऑफिस टाइप का चयन करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद View Report बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से Office list देखि जा सकती है.

PI Status कैसे देखे?

PI status देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “PI Status” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • Department और organization का चयन करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद View Report बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से PI Status देख सकते है.

🔶 Sewayojan


Fact Sheet P2 देखे

Fact Sheet P2 देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Fact Sheet P2” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • Parent Department, organization और E Hrms code का चयन करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद View Report बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से Fact Sheet P2 देख सकते है.

Manav Sampada App Uttar Pradesh Download कैसे करे?

Manav Sampada UP App (mSTHAPNA) download करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है. इस एप्प को आप गूगल प्लेस्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है अथवा वेबसाइट पर उपलब्ध ऑप्शन का चयन करके भी डाउनलोड कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको Google Playstore में जाना होगा.
  • ऊपर search box में mSTHAPNA App लिखकर सर्च करना होगा.
Manav Sampada Apk
  • सर्च करने के बाद पहले नंबर के एप्प को ओपन करे.
  • इसके बाद यहाँ आपको Install का बटन दिखाई देगा.
  • Install पर क्लिक करते ही एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
  • इस प्रकार से Manav sampda app download किया जा सकता है.

UP eHRMS Registered Departments Detail

e HRMS Uttar Pradesh (UP) Registered department details देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Registered Department” विकल्प के View Details पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे सभी डिटेल्स निम्मलिखित होंगे.
HRMS UP
  • इसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.
  • इस प्रकार से UP HRMS Registered department details देख सकते है.

Uttar Pradesh Departments Administrator Detail

Departments Administrator Detail Uttar Pradesh कैसे देखे? इसकी प्रक्रिया निचे हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Departments Administrator” विकल्प के View Details पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे सभी डिटेल्स निम्मलिखित होंगे.
  • इसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.
  • इस प्रकार से UP HRMS Departments Administrator details देख सकते है.

🔶 Sarathi UP


Registered Employees Details

EHRMS Registered Employees Detail Uttar Pradesh कैसे देखे? इसकी प्रक्रिया निचे हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको Manav Sampada आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Registered Employees” विकल्प के View Details पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे सभी डिटेल्स निम्मलिखित होंगे.
  • इसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.
  • इस प्रकार से UP eHRMS Registered Employees details देख सकते है.

Department wise transfer/promotion/appointment order details (Published order)

Published order देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको ehrms upsdc gov आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Published Details” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज पर सभी डिपार्टमेंट, आर्डर डेट आदि की जानकरी उपलब्ध होगी.
  • इस प्रकार से आप ehrms.upsdc पोर्टल से Department wise transfer/promotion/appointment order details देख सकते है.

Forms & Notices देखने की प्रक्रिया

Forms & Notices देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको ehrms upsdc आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Manav Sampada वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Forms & Notices” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज पर सभी Forms & Notices की PDF फाइल उपलब्ध होगी.
  • इस PDF file को देख अथवा डाउनलोड भी किया जा सकता है.
  • इस प्रकार से आप ehrms.upsdc पोर्टल से Forms & Notices देख सकते है.

Government orders देखने की प्रक्रिया?

आधिकारिक वेबसाइट से गवर्नमेंट ऑर्डर्स देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले Manav Sampda UP के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Government orders” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको PDF के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक PDF File खुलेगी जिसमे सभी जानकारी उपलब्ध होगी.
  • इस प्रकार से government orders PDF देखि जा सकती है.

Manav Sampada Uttar Pradesh महत्वपूर्ण PDF

मानव सम्पदा लागू करने की प्रक्रियाPDF
मानव सम्पदा में डिपार्टमेंट एडमिनिस्ट्रेटर्स द्वारा किए जाने वाले कार्यPDF
मानव सम्पदा में विभागीय पंजीकरण का फॉर्मPDF
मानव सम्पदा में कर्मचारी पंजीकरण का फॉर्मPDF
सेवा पुस्तिका डेटा संग्रह फॉर्मPDF
परफॉर्मेंस आधारित स्थानांतरण प्रक्रियाPDF

अरुणाचल प्रदेशClick here
आसामClick here
बिहारClick here
चंडीगढ़Click here
छत्तीसगढ़Click here
दादर एंड नगर हवेली एंड दमन एंड दिउClick here
दिल्लीClick here
गोवाClick here
गुजरातClick here
हिमाचल प्रदेशClick here
HRMS डेमों स्ट्रेटClick here
झारखंडClick here
महाराष्ट्रClick here
मिजोरमClick here
पुडुचेरीClick here
पंजाबClick here
सिक्किमClick here
तेलंगानाClick here
उत्तर प्रदेशClick here
उत्तराखंडClick here

Manav Sampada UP Helpline Number

मानव सम्पदा पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल आयडी और हेल्पलाइन नंबर दोनों निचे निम्मलिखित है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये.

Technical Support:-(Software Problems)
NIC, Manav Sampada Technical Support Team –
Email ID- [email protected]

Other Support:-(Data Entry / Modification)
Contact your Establishment office Manav Sampada Nodal Officer.


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Manav Sampada Uttar Pradesh, पोर्टल निष्कर्ष

UP Manav Sampada ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है.
Manav sampada UP basic education department पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं, आवेदन करने की प्रक्रिया और अन्य जानकारी जैसे पोर्टल के लाभ, उद्देश, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान की है. उत्तर प्रदेश मानव सम्पदा ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो निचे कमेंट करके जरूर बताये.


मानव सम्पदा उत्तर प्रदेश, FAQ

मानव संपदा क्या है?

मानव संपदा एक पोर्टल है है जिसकी माध्यम से राज्य के कर्मचारी ऑनलाइन सुविधाएं का लाभ ले सकते है. जैसे छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना, सर्विस बुक ऑनलाइन देखना आदि जैसे सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

eHRMS Manav sampada online portal की सुविधाएं का लभ कोण कोण ले सकता है?

प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों, हेड मास्टर, शिक्षा मित्र और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन और अन्य सरकारी कर्मचारी भी इस पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकते है.

कितने प्रकार की छुट्टियों के लिए आवेदन किया जा सकता है?

चाइल्ड केयर लीव, मेटरनिटी लीव, मिसकैरेज अली, कैजुअल लीव, मेडिकल लीव.

Manav sampada पोर्टल की सुविधाएं का लाभ लेने के लिए eHRMS login करना अनिवार्य है?

हाँ, किसी भी सुविधा का लाभ लेने के लिए मानव संपदा पोर्टल लॉगिन करना अनिवार्य है.

Manav sampada UP portal पर कितने प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है?

राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए इस पोर्टल पर अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. जैसे, personal details, transfer, maintenance of service history, recruitment, posting, promotion, Leave apply, Service book आदि.

HRMS UP पोर्टल से Online leave के लिए apply कैसे करे?

ऑनलाइन लीव के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और पोर्टल को लॉगिन करना होगा इसके बाद आपको Apply for leave का विकल्प मिलेगा इसका चयन करके आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

Manav sampda app download कैसे और कहा से करे?

मानव संपदा एप्प गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है, प्लेस्टोर से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है. M-स्थापना नाम से इस एप्प को उपलब्ध किया गया है.


Leave a Reply