UPSRTC, UP Parivahan, Upparivahan, UPSRTC Online

  • Post category:UP Yojana
  • Reading time:20 mins read
You are currently viewing UPSRTC, UP Parivahan, Upparivahan, UPSRTC Online
UPSRTC

UP Parivahan से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे Eparivahan UP से आवेदन करने की प्रक्रिया, Upparivahan का उद्देश्य और Uttar Pradesh Parivahan पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है|

UPSRTC उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के उचित यात्रा/ सफर के लिए UPSRTC online पोर्टल की शुरुवात की है. इस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम सम्बंधित संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध है.

UP parivahan स सुविधाओं का आरंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा किया गया था. इस पोर्टल से राज्य के नागरिक बस बुकिंग, बस टाइमिंग, डपो एव बस स्टेशन सम्बंधित सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.

उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम एक सार्वजनिक यात्री सड़क परिवहन विभाग है जो उत्तर प्रदेश राज्य में और उत्तर भारत के आसपस के सभी राज्यों में सेवाओं का निर्वहन करता है.

UPSRTC bus लगभग 11393 बसों की फ्लीट के मदत से प्रतिदिन लगभग 144.16 करोड़ यात्रियों को 57.54 करोड़ किलोमीटर की सेवा प्रदान की जाती हैं. UP roadways विभाग का मुख्य उद्देश यात्रियों को उचित, प्रभावी, सुव्यवस्थित, सुविधाजनक एवं किफायती सड़क परिवहन सेवाएं प्रदान करना है.

आज के इस लेख में हम आपको Online UPSRTC, पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. इस पोर्टल की सुविधाएं और अन्य सेवाएं की जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है. साथ ही पोर्टल का लाभ, मुख्य उद्देश upsrtc bus enquiry आदि की जानकारी भी उपलब्ध है.

upparivahan

UPSRTC क्या है?

UPSRTC एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसकी माध्यम से बस सुविधाएं सम्बंधित सभी कार्य ऑनलाइन किये जा सकते है. जैसे ऑनलाइन बस बुकिंग, बस टाइमिंग सम्बंधित जानकारी, स्मार्ट कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आदि की संपूर्ण सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

UP roadways bus enquiry के माध्यम से आप घर बैठे किसी भी बस का समय, किराया और अधिक जानकारी ऑनलाइन ही प्रपात कर सकते है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इस पोर्टल का आरंभ किया गया था. upsrtconline पोर्टल की माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्राप्त होगी.


🔶 edistrict UP – जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन.


UPSRTC full form क्या है?

UP SRTC का full form होता है “Uttar Pradesh State Road Transport Corporation” इसे हिंदी में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कहा जाता है.


UPSRTC Online

पोर्टल का नाम UPSRTC (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम)
विभाग परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश
राज्य उत्तर प्रदेश
किसके द्वारा शुरवात की गयी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ
उद्देश राज्य के नागरिको को बस सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना.
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के नागरिक
श्रेणी उत्तर प्रदेश सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट upsrtc.comClick here

UP Roadways, ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम पोर्टल पर राज्य के सभी नागरिको के लिए उत्तर प्रदेश बस सेवा की सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रधान कर दी गयी है.

upsrtc bus enquiry जैसे अनेक सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है. UPSRTC Roadways portal का मुख्य उद्देश है यात्रियों को उचित, प्रभावी, सुव्यवस्थित, सुविधाजनक एवं किफायती सड़क परिवहन सेवाएं प्रदान करना है.

उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बस रिजर्वेशन , स्मार्ट कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, समय सारिणी, किराया गणना, पास आदि जैसे सभी सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप up transport की वेबसाइट upsrtc.com पर जा सकते है.


🔶 Prerna UP


UP Bus Service Online Portal के लाभ/फायदे

SRTC UP उत्तर प्रदेश बस सर्विस ऑनलाइन पोर्टल के राज्य के नागरिको को किस प्रकार से लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • इस पोर्टल का लाभ राज्य का कोई भी नागरिक प्राप्त कर सकता है.
  • UPSRTC पोर्टल पर बस सम्बंदित अनेक सुविधाएं उपलब्ध है.
  • अब राज्य के नागरिकों को up roadways bus enquiry के लिए डेपो में जाने की आवश्यकता नहीं है. घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकते है.
  • रोजाना बस से प्रवास करने वाले यात्रियों के पास की सुविधा भी उपलब्ध है. पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • online bus reservation की सुविधा भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • शादी या किसी प्रसंग के लिए भी आप इस पोर्टल से बस बुक कर सकते है.
  • डेपो एव बस स्टेशन सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • शिकाय एव सुझाव का विकल्प भी आपको यहाँ मिलता है.

🔶 UPBOCW श्रमिक पंजीयन कार्ड उत्तर प्रदेश.


UP Bus Service ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

UPSRTC online bus service website पर उपलब्ध सुविधाएं की सूचि निम्मलिखित है.

  • ऑनलाइन बस रिजर्वेशन
  • स्मार्ट कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण
  • समय सारिणी
  • किराया गणना
  • बस स्टेशनो पर सुविधाएं
  • डेपो एव बस स्टेशन
  • शिकायत एव सुझाव
  • अधिकृत ढाबा
  • यात्रा नियोजक
  • बस सेवाओं के प्रकार
  • बस बुक करे
  • पास

UP Parivahan, Statistics

बसें12400+
यात्राएं प्रतिदिन40000+
यात्री प्रतिदिन1600000+
किलोमीटर प्रतिदिन4000000+

Upparivahan, बस सेवाओं के प्रकार

UPSRTC bus services में कितने प्रकार की बस उपलब्ध है इनकी संपूर्ण जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

साधारण

साधारण बसे राज्य के राज्य के विभिन्न नगरों में चलने वाली साधारण किरायों पर आरामदायक यात्रा प्रधान करने वाली बसे है.

जनरथ

जनरथ बस सेवा यह वातानुकूलित बस सेवा भीतर मौजूद अपनी सुविधाओं व आरामदायक यात्रा के लिए जानी जाती है.

शयनयान

ये बसें आरामदायक सफर का पर्याय हैं क्योंकि इनमें केवल 28 सीटें व 15 शैय्याएँ हैं.

स्कैनिया

अत्यधिक आरामदायक व तीव्रगामी बसों का बेड़ा.

शताब्दी

यह बस प्रदेश के एक कोने से दूसरे कोने तक प्रतिदिन सेवाएँ प्रदान करता है.

वॉल्वो

ये बसें त्वरित व यादगार यात्रा का अनुभव प्रदान करती है क्योंकि अधिकतर सभी मार्गों पर इनके बहुत सीमित ठहराव हैं .


🔶 Sewayojana उत्तर प्रदेश रोजगार मेला.


UPSRTC Bus Time Table

UPSRTC Online bus time table देखने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको upsrtc website पर जाना होगा. Click here यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • UPSRTC home पेज खुलेगा यहाँ आपको मेनू बार में Services पर क्लिक करके उसके निचे “Time table” विकल्प का चयन करना होगा.
UPSRTC Time Table
UPSRTC Time Table
  • Time table पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको वातानुकूलित बसें, लंबी दूरी, अंतरक्षेत्रीय (दो क्षेत्र), क्षेत्रीय बसों का विकल्प दिखाई देगा.
  • इनमे से आपको जिस बस की जानकारी प्राप्त करनी है उसका चयन करे और उसके निचे आपको सभी बसों की लिस्ट दिखाई देगी.
UP bus time table
UP bus time table
  • यहाँ आपको बस का नाम, मार्ग का नाम की सभी जानकारी दिखाई देगी. अगर आप बस का समय और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो “देखे/ डाउनलोड करे” बटन पर क्लिक करे.
  • एक PDF file खुलेगी इसमें आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

इस प्रकार से Online UPSRTC bus time table देख सकते है.


UPSRTC bus enquiry

UPSRTC online bus enquiry कैसे करे? जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े. UP bus enquiry की सभी जानकारी हिंदी में प्रदान की है.

  • उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम पोर्टल से bus enquiry करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे आपको “online bus reservation” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक वेबसाइट खुलेगी यहाँ आपको निचे आते ही Bus enquiry का बॉक्स दिखाई देगा.
  • Bus enquiry करने के लिए यहाँ आपको Leaving from, going to, Journey date, bus type आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
Bus Enquiry on UPSRTC website
Bus Enquiry
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Search बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपको उस बस और तारिक से सम्बंधित बस की संपूर्ण जानकारी दिखाई देगी.

इस प्रकार से आप Online UP bus enquiry UPSRTC website से कर सकते है.


UPSRTC Bus Pass

UPSRTC UP city bus pass से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे सिटी बस पास के नियम, दरें, मासिक पास र छूट की जानकारी, पास बिक्री केंद्र, आदि की जानकारी निम्मलिखित है.

उत्तर प्रदेश सिटी बस पास नियम

  • पास मूल स्थान से गंतव्य स्थान तक जारी किए जायेंगे (केवल घोषित स्टॉप तक) एवं उसे पास पर मुद्रित किया जाना होगा.
  • यह पास मुद्रित मूल एवं गंतव्य स्थान के लिए शहर की सभी सिटि बसों के लिए मान्य होगा.
  • आवश्यक प्रमाण पत्र, फोटो और शुल्क के साथ आवेदन करने पर पास जारी किए जाएगा.
  • प्रथम बार पंजीकरण का शुल्क 50 रुपये होगा। पासों का पुनः सत्यापन पास की वैधता समाप्ती होने के एक सप्ताह के भीतर किया जाना चाहिए अथवा पुनः पंजीकरण कराना होगा.
  • किसी भी आधार पर पास के नुकसान/क्षति के स्थिति में नया पास जारी नहीं किया जाएगा और न ही इस कारणवश कोई धनराशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी.
  • किसी भी प्राकृतिक आपदा- बाढ़, दुर्घटना, अशांति या हड़ताल आदि की परिस्थिति में संचालन की रोक पर किसी भी प्रकार की राशि की प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी न ही किसी प्रकार के दावे को समर्थन दिया जाएगा.
  • पास धारकों को मार्ग पर कंडक्टर अथवा जांच अधिकारियों द्वारा मांग पर वैध पास को दिखाना होगा.
  • पास जारी की गयी तिथि से 30 दिन तक मान्य रहेगा.
  • छात्रों द्वारा पास प्राप्त करने हेतु छात्रों को विद्यालय/महाविद्यालय/संस्थान द्वारा निर्गत छात्र एवं आयु प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना होगा। 21 वर्ष या उससे अधिक आयु के छात्रों को छात्र पास जारी नहीं किया जाएगा उन्हे केवल वयस्क पास जारी किया जाएगा.
  • हालांकि, लंबी दूरी के पास के लिए, रियायतें नीचे दी गयी सभी श्रेणियों पर लागू होती है.

Uttar Pradesh Parivahan पास दर

सिटि बसें (1 महीने तक मान्य)दसवीं कक्षा तक के छात्रदसवी कक्षा के ऊपर के छात्र परंतु अधिकतम 21 वर्ष की आयु तकवरिष्ठ नागरिक 65 वर्ष की आयु से अधिक22 से 64 वर्ष की आयु केयात्री
0 – 10 किमी150.00180.00 265.00290.00
11 – 15 किमी180.00 210.00340.00360.00
15 किमी से अधिक220.00240.00410.00435.00
सभी मार्गोंपर270.00300.00510.00540.00

मासिक पास पर छूट

अवधिछूट (%)
2 महीने8%
3 महीने10%
6 महीन15%
1 वर्ष20%

पास बिक्री केंद्र

  • आलमबाग बस स्टेशन
  • चारबाग बस स्टेशन
  • मुंशी पुलिया, इन्दिरा नगर
  • क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, सप्रू मार्ग
  • गोमती नगर डिपो

UPSRTC login

UPSRTC portal login करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन पोर्टल लॉगिन करने के लिए Click Here यहाँ क्लिक करे.
  • इसके बाद एक वेबसाइट खुलेगी.
  • यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
UP Pariavahan portal login
  • अगर अपने रजिस्ट्रेशन किया है यहाँ आपको यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Login बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप UPSRTC login कर सकते है.


UPSRTC Bus App download

UPSRTC bus app गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है. गूगल प्लेस्टोर से आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है. डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर को खोले.
  • यहाँ आपको ऊपर सर्च बॉक्स में UPSRTC MIS Application लिखकर सर्च करना होगा.
  • अब आपके सामने बोहोत सारे रिजल्ट्स दिखाई देंगे.
  • इसमें से आपको पहले नंबर के अप्प को ओपन करना होगा.
  • इसके बाद आपको यहाँ Install का बटन दिखाई देगा.
  • Install बटन पर क्लिक करते ही एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

इस प्रकार से आप मुफ्त में एप्प को डाउनलोड कर सकते है.


🔶 bor up nic राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश.


UP Parivahan, Customer care number

UPSRTC online bus service portal संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए UPSRTC Helpline number पर संपर्क कर सकते है. संपर्क नंबर निचे उपलब्ध है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल भी निचे निम्मलिखित है.

Helpline Number – 1800 180 2877
Email – [email protected]
Address – HQ, Tehri Kothi, MG Marg
Lucknow – 226 001


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Upparivahan (निष्कर्ष)

Parivahan UP ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. Uttar Pradesh parivahan के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, online upsrtc की सुविधाएं आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

UPSRTC का फुल फॉर्म क्या है?

Uttar Pradesh State Road Transport Corporation

UPSRTC क्या है?

उत्तर प्रदेश सर्कार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर सभी बस सुविधाएं की जानकारी और बस सुविधाएं उपलब्ध है.

UPSRTC bus portal का मुख्य उद्देश्य क्या है?

UPSRTC Roadways portal का मुख्य उद्देश है यात्रियों को उचित, प्रभावी, सुव्यवस्थित, सुविधाजनक एवं किफायती सड़क परिवहन सेवाएं प्रदान करना है.

क्या upsrtc online पोर्टल से bus enquiry कर सकते है?

हाँ, Bus enquiry के लिए आपको upsrtc के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

उत्तर प्रदेश बस मासिक पास पर कितने प्रतिशक छूट मिलती है?

2 माह – 8%, 3 माह – 10%, 6 माह – 15%,1 साल – 20%

उत्तर प्रदेश UPSRTC पास बिक्री केंद्र कहा है?

आलमबाग बस स्टेशन, चारबाग बस स्टेशन, मुंशी पुलिया, इन्दिरा नगर, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, सप्रू मार्ग, गोमती नगर डिपो.

क्या UPSRTC App उपलब्ध है?

हाँ UPSRTC apk आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है.


This Post Has One Comment

Leave a Reply