prerna up in इस ऑनलाइन पोर्टल को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया है. Mission Prerna इस पोर्टल को राज्य के स्कूल के बच्चो के लिए निर्माण किया गया है. मिशन प्रेरणा के माध्यम से स्कूलों मैं बच्चो को बेसिक कौशल प्रदान करने के लिए prerna .up.in पोर्टल का आरम्भ किया गया है.
इस पोर्टल का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के सभी स्कूल के बच्चे प्राप्त कर सकते है. उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कुल 1.6 मिलियन स्कूल आते है. इन सभी स्कूल के बच्चे prernaup in इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकते है.
आज के इस लेख के माध्यम से Prerna Portal सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. prernaup.in पोर्टल के लाभ, उद्देश और लॉगिन करने की प्रक्रिया जैसे अनेक सुविधाएं की जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है.
Contents
- 1 prerna up in क्या है?
- 2 prerna .up.in का मुख्य उद्देश
- 3 Mission Prerna का लाभ
- 4 Prerna portal login
- 5 Prerna UP teacher login कैसे करे?
- 6 Prerna Patrika देखने की प्रक्रिया
- 7 Students worksheet देखने की प्रक्रिया
- 8 Prerna portal registration कैसे करे?
- 9 prerna up.in student registration
- 10 Prerna UP mobile app download कैसे करे?
- 11 Student details edit कैसे करे?
- 12 Mission prerna helpline number
- 13 FAQ
prerna up in क्या है?
Prerna UP राज्य सरकार द्वारा आयोजित की गयी योजना है. इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार सरकार राज्य के 16 लाख से अधिक स्कूलों के बच्चो को लाभ प्रदान करने का लक्ष तय किया है. UP Prerna के अंतर्गत शिक्षा की गुणवत्वा को बढ़ावा दिया जायेगा. राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से बच्चो को बेसिक कौशल प्रदान करना चाहती है.
Prernaup के तहत ये कौशल बच्चों को समझ के साथ पढ़ने और बुनियादी गणित की गणना करने की क्षमता प्रदान करते हैं, जो उनके भविष्य में सीखने का आधार बनता है. इसमें 1-5 कक्षा में सभी बच्चों के लिए मूलभूत शिक्षा प्राप्त करना, सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है। prernaup in website के अंतर्गत 1-5 कक्षा के सभी बच्चों के लिए मूलभूत शिक्षा प्रदान करना, राज्य सरकार का महत्वपूर्ण लक्ष्य है.
🔶 eDistrict UP – Jaati, aay, nivas praman patra
prerna up in, संक्षिप्त विवरण
योजना | मिशन प्रेरणा |
विभाग | बेसिक एजुकेशन विभाग |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
उद्देश | स्कूलो में शिक्षा की गुणवत्वा को बढ़ाना |
लाभार्थी | स्कूल के बच्चे |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश की योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | prernaup.in – Click Here |
prerna .up.in का मुख्य उद्देश
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा Prerna website को जारी किया गया है. इस पोर्टल को बेसिक एजुकेशन विभाग द्वारा जारी किया गया है. प्रेरणा पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के स्कूलो में शिक्षा की गुणवत्वा को बढ़ाना है. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार स्कूल के बच्चो को बेसिक कौशल प्रदान करना चाहती है. सरकार द्वारा चलायी जाने वाली इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के बच्चो प्राप्त होने वाले है.
Mission Prerna का लाभ
उत्तर प्रदेश राज्य के लाभार्थियों को Mission Prerna का लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.
- राज्य सरकार द्वारा मिशन प्रेरणा की सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान की है.
- ऑनलाइन सुविधाएं होने के कारन सभी लाभार्थी विद्यार्थी घर बैठे सुविधाएं का लाभ ले सकते है.
- इस योजना का मुख्य उद्देश है स्कूलो में शिक्षा की गुणवत्वा को बढ़ाना.
- 1-5 कक्षा में सभी बच्चों के लिए मूलभूत शिक्षा प्राप्त की जाएगी.
- prerna up.in पोर्टल को लॉगिन करके आसानी से सुविधाएं का लाभ लिया जा सकता है.
Prerna portal login
https www prerna u.p. in login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को www prernaup in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए विकल्प दिखाई देगा.

- इस पेज पर आपको यूजरनेम, पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा.
इस प्रकार से Prerna UP Portal Login किया जा सकता है.
Prerna UP teacher login कैसे करे?
Mission prerna website से teacher login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- Prerna website homepage खुलेगा.
- यहाँ आपको “Teacher login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.

- नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करना होगा.
इस प्रकार से टीचर लॉगिन किया जा सकता है.
Prerna Patrika देखने की प्रक्रिया
UP Prerna Patrika देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आपको गूगल पर जाना होगा.
- Prerna patrika लिखकर सर्च करना होगा.
- इसके बाद पहले नंबर की वेबसाइट को खोले.
- यहाँ आपको सभी प्रेरणा पत्रिका दिखाई देगी.

- अथवा Click Here यहाँ क्लिक करके भी प्रेरणा पत्रिका ऑनलाइन देख सकते है.
इन दोनों प्रकार से प्रेरणा पत्रिका देखि जा सकती है.
Students worksheet देखने की प्रक्रिया
प्रेरणा पोर्टल से Student worksheet देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Student worksheet” विकल्प का चयन करना होगा.
- अथवा Click Here यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.

- यहाँ आपको 1st Grade से लेकर 5th Grade तक student worksheet उपलब्ध होगी.
- आप जिस ग्रेड की वर्कशीट देखना अथवा डाउनलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.
इस प्रकार से स्टूडेंट्स वर्कशीट देखि जा सकती है.
Literacy, Numeracy students worksheet PDF download
Literacy, Numeracy students worksheet PDF download करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Student worksheet” विकल्प का चयन करना होगा.
- अथवा Click Here यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
- यहाँ आपको 1st Grade से लेकर 5th Grade तक student worksheet उपलब्ध होगी.
- आप जिस ग्रेड की वर्कशीट डाउनलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.
- इसके बाद निचे आपको 2 विकल्प मिलेंगे जो निम्मलिखित है.
- Literacy
- Numeracy
- अपने अनुसार विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद एक PDF फाइल खुलेगी इसमें आपको वर्कशीट उपलब्ध होगी.
- इसे आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है.
इस प्रकार से Literacy, Numeracy PDF download कर सकते है.
Prerna portal registration कैसे करे?
UP Prerna portal online registration करने की प्रक्रिया जानने के लिए निचे दी गयी PDF को ओपन करे. इस PDF में विस्तार में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया उपलब्ध है.
prerna up.in student registration
UP Prerna student registration करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट prernaup.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होमपेज खुलेगा, पेज के ऊपर लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब लॉगिन पेज पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करे.
- अब छात्र पंजीकरण पर क्लिक करें, एक्सेल फाइल डाउनलोड करनी होगी.
- एक्सेल फ़ाइल खोलें और संपादन विकल्प को सक्षम करें
- सभी विवरण भरें और एक्सेल फ़ाइल अपलोड करें.
इस प्रकार से प्रेरणा स्टूडेंट पंजीकरण किया जा सकता है.
Prerna UP mobile app download कैसे करे?
Prerna Uttar Pradesh mobile app download करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर में जाना होगा.
- यहाँ आपको Prerna Uttar Pradesh लिखकर सर्च करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने अनेक रिजल्ट्स दिखाई देंगे इसमें से पहले नंबर के एप्प को खोले.
- इसके बाद आपको यहाँ install बटन पर क्लिक करना होगा.
- एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
इस प्रकार से Mission prerna mobile app download कर सकते है.
Student details edit कैसे करे?
Student details edit करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके पोर्टल को लॉगिन करना होगा.
- इसके बाद “Edit student details” विकल्प का चयन करना होगा.
- अब यहाँ आपको जिस डिटेल्स को बदलना है उसे सेलेक्ट करके बदल सकते है.
इस प्रकार से स्टूडेंट्स डिटेल्स एडिट किये जा सकते है.
🔶 labreports upcovid19tracks in
Mission prerna helpline number
उत्तर प्रदेश प्रेरणा पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उत्तर प्रदेश के नागरिक निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है. संपर्क टोल फ्री नंबर निम्मलिखित है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल आयडी भी निचे उपलब्ध है.
Helpline Number – 18001800666
Email – [email protected]
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
Youtube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
FAQ
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गयी योजना है. इस योजना के अंतर्गत स्कूलों मैं बच्चो को बेसिक कौशल प्रदान किये जायेंगे. राज्य के 1 – 5 कक्षा के छात्रों के लिए इस योजना का आयोजन किया गया है.
इस योजना का मुख्य उद्देश है राज्य की स्कूलो में शिक्षा की गुणवत्वा को बढ़ाना है.
प्रेरणा पत्रिका डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अथवा इस लेख में विस्तार में बताया है उसे पढ़े.
आधिकारिक वेबसाइट की माध्यम से राज्य के नागरिक 1st Grade से 5th Grade तक के छात्रों के लिए students worksheet PDF download कर सकते है.
हाँ, प्रेरणा मोबाइल एप्प गूगल प्लेस्टोर पर उपलभ्द है आप इसे आसानी डाउनलोड कर सकते है और सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है.
Helpline Number – 18001800666

नमस्कार दोस्तों bharatyojna.in वेबसाइट पर हम सरकार द्वारा चलाये जाने वाले सभी राज्य के योजनाओं की जानकारी प्रदान करते है | योजना के अपडेट के लिए हमारा facebook पेज जरूर लाइक करे | धन्यवाद् !