bor.up.nic राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश, bor.up.nic.in certificate verification

  • Post category:UP Yojana
  • Reading time:19 mins read
You are currently viewing bor.up.nic राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश, bor.up.nic.in certificate verification
Rajaswa Parishad

bor.up.nic पोर्टल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे bor.up.nic.in bhulekh सम्बंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया, bor up nic का उद्देश्य और bor.up.nic.in rc पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए bor up nic online portal की शुरुवात की है. bor up nic इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. जैसे निवासी, आय, जाती प्रमाण पत्र के लिए अकड़न की सुविधा और सत्यापन की सुविधा ही उपलब्ध है.

इसके अलावा भूलेख, खसरा, खतौनी, भू नक्शा आदि की सभी सुविधाएं bor.up.nic.in up इस पोर्टल पर उपलब्ध है. राज्य के नागरिकों के लिए bor up इस एक ही पोर्टल पर सभी सुविधाएं और उससे सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई गयी है. bor.up.nic.in ऑनलाइन पोर्टल की सबसे अच्छी बात है की अन्य विभागों के सुविधाएं की लिंक भी आपको इस पोर्टल पर मिलेगी. इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के नागरिक ही प्राप्त कर सकते है.

आज के इस लेख में हम आपको bor up nic उत्तर प्रदेश के इस सरकारी ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित जानकारी प्रदान करने वाले है. इस पोर्टल पर आपको कोनसी सुविधाएं मिलती है, राजस्व परिषद क्या है? UP bor online portal के लाभ, पात्रता, और पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की सूचि आदि की संपूर्ण जानकरी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है.


bor.up.nic क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी नागरिकों के लिए “राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश” विभाग के सभी सुविधाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध की है. राज्य के नागरिक UP bor ऑनलाइन पोर्टल से अब घर बैठे राजस्व परिषद विभाग के सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. bor.up.nic.in certificate verification (प्रमाण पत्र का सत्यापन) की सुविधा भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

UP rajaswa vibhag (राजस्व परिषद) ऑनलाइन पोर्टल पर अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है जैसे रेवेन्यूसॉफ्ट, भू -मानचित्र, कंम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली, मिलान खसरा, अभिलेखों का आधुनिकरण, ई-ऑफिस /ई-मेल, सरकारी मुकदमों का, अनुश्रवण, तहसील की सूची और भी अन्य सुविधाएं की लिंक इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

UP bor पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र का सत्यापन और आवेदन के सुविधा का लाभ भी प्राप्त कर सकते है. पोर्टल से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े. आगे हमने borup nic in certificate verification की प्रक्रिया भी बताई है.


🔶 UP BOCW श्रमिक पंजीयन कार्ड उत्तर प्रदेश


BOR UP का full form क्या है?

Bor UP का full form होता है “Board of Revenue Uttar Pradesh” और इसे हिंदी में राजस्व परिषद विभाग, उत्तर प्रदेश कहा जाता है.


राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश संक्षिप्त विवरण

पोर्टल bor up nic (board of revenue UP)
विभाग राजस्व विभाग
राज्य उत्तर प्रदेश
उद्देश नागरिकों को राजस्व परिषद की सभी सुविधाएं प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट bor.up.nic.inClick Here

Board of revenue UP का मुख्य उद्देश

राजस्व परिषद द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाएं इस ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है. उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश है राज्य के नागरिकों को सभी सुविधाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करना ताकि नागरिकों को किसी भी सुविधा का लाभ लेने के लिए परेशानी ना हो. UP bor पोर्टल की माध्यम से अब राज्य के नागरिक घर बैठे किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकता तथा प्रमाण पत्र का सत्यापन भी कर सकता है. Bor up certificate verification 2022 की सुविधा भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.


🔶 SSPY Old age pension yojana


bor.up.nic.in ऑनलाइन पोर्टल के फायदे / लाभ

इस ऑनलाइन पोर्टल के राज्य के नागरिकों को क्या फायदे हो सकते हैसे इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निम्मलिखित है.

  • bor.up पोर्टल पर राजस्व विभाग के संपूर्ण सुविधाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के आवेदन की सुविधा भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • किसी भी प्रमाण पत्र का सत्यापन आप bor.up.nic.in certificate इसी पोर्टल से कर सकते है.
  • सभी सुविधाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होने के कारन राज्य के नागरिकों को परेशानी नहीं होगी.
  • अन्य विभाग के महत्वपूर्ण लिंक भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • Svamitva और राहत कार्य हेतु ग्रामवार लेखपालों का विवरण की सुविधा भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • www bor up nic ऑनलाइन पोर्टल होने के कारन राज्य के नागरिक घर बैठे किसी भी प्रमाण पत्र का सत्यापन कर सकते है.

🔶 edistrict UP, जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करे.


bor up nic

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राजस्व परिषद् विभाग के माध्यम से UP bor पोर्टल का आयोजन किया गया था. इस पोर्टल पर राज्य के आम जनता के लिए अनेक सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है. रेवेन्यूसॉफ्ट, भू -मानचित्र, कंम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली, मिलान खसरा, अभिलेखों का आधुनिकरण, ई-ऑफिस /ई-मेल, सरकारी मुकदमों का, अनुश्रवण, तहसील की सूची आदि सुविधाएं का लाभ नागरिक ले सकते है. bor. up. nic पोर्टल का मुख्य उद्देश है नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना, ताकि उन्हें कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी घर बैठे सभी कार्य किये जायेंगे.


bor up nic पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की सूचि निम्मलिखित है.

  • भूलेख(खतौनी)
  • भूलेख (खसरा)
  • भूलेख (भू-नक्शा / शजरा)
  • राजस्व न्यायालय कंम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली
  • वसूली प्रमाण पत्र
  • बीमा योजना कंप्यूटरीकरण
  • उत्तराधिकार / वरासत (धारा – 33) हेतु आवेदन
  • नामान्तरण (धारा – 34) हेतु आवेदन
  • गैर कृषिक भूमि (धारा – 80) हेतु आवेदन
  • आय / जाति / निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
  • हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
  • एन्टी भू-माफिया पोर्टल
  • (भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत)

bor.up.nic.in vaad पोर्टल पर उपलब्ध महत्वपूर्ण लिंक्स

  • रेवेन्यूसॉफ्ट
  • भू -मानचित्र कंम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली
  • मिलान खसरा
  • अभिलेखों का आधुनिकरण
  • ई-ऑफिस /ई-मेल
  • सरकारी मुकदमों का अनुश्रवण
  • तहसील की सूची
  • तहसीलदार (ज्येष्ठता सूची)
  • नायब तहसीलदार (ज्येष्ठता सूची)
  • भू-लेख कंप्यूटरीकरण नियमावली
  • भूलेख लॉगिन
  • सीमा स्तम्भों का चिन्हांकन
  • मानव सम्पदा
  • Government e Marketplace
  • E Tender
  • विशेष भूमि विवाद निस्तारण अभियान(Calendar) माह

जन सुविधा

  • उ.प्र. सरकार
  • मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी की सूची
  • सूचना का अधिकार
  • प्रमाण पत्र का सत्यापन

Board of revenue पोर्टल से किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे?

राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल से किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले borup ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा.
  • bor up home पेज खुलेगा यहाँ आपको निचे सभी प्रमाण पत्रों के विकल्प दिखाई देंगे.
  • उपलब्ध प्रमाण पत्रों के विकल्प निम्मलिखित है.
  1. वसूली प्रमाण पत्र
  2. आय / जाति / निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
  3. उत्तराधिकार / वरासत (धारा – 33) हेतु आवेदन
  4. नामान्तरण (धारा – 34) हेतु आवेदन
  5. हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
  • इस विकल्प में से आपको जिस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है उसका चयन करे.
  • चयन करने के बाद उस प्रमाण पत्र के विभाग की आधिकारिक वेबसाइट खुलेगी.
  • इस वेबसाइट से आप प्रमाण पत्र का फॉर्म सबमिट करके आवेदन कर सकते है.

इस प्रकार से आप किसी भी प्रमाण पत्र के इस पोर्टल से आवेदन कर सकते है.


🔶 Sarthi UP


bor.up.nic.in certificate verification (प्रमाण पत्रों का सत्यापन)

प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की सुविधाएं की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • bor.up.nic.in verification करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे आपको “प्रमाण पत्र का सत्यापन” विकल्प का चयन करना होगा.
bor up nic in certificate verification
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहा आपको सत्यापन देखने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • आय, जाति, निवास,विकलाग‌, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के सत्यापन करने के लिए आपको आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी.
UP certificate verification
UP certificate verification
  • आवेदन संख्या दर्ज करने के बाद दर्ज करे बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से आप online UP bor up nic in certificate verification कर सकते है.

🔶 UP bhulekh


राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली

up.bor.nic पोर्टल पर अनेक विभागों की सुविधाएं और महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध है जिससे राज्य के नागरिक एक ही पोर्टल से अनेक विभागों के सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है. राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली की सुविधाएं की जानकारी bor up nic इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

RCCMS Statistics

कुल न्यायालय2642
कुल वाद13.93 M
कुल निस्तारित12.28 M
कुल विचाराधीन1.65 M
कुल विचाराधीन (एक वर्ष से अधिक)0.48 M
कुल विचाराधीन (तीन वर्ष से अधिक)0.19 M
कुल विचाराधीन (पांच वर्ष से अधिक)0.21 M
कुल अनअद्यतनीकृत वाद0.45 M

bor.up.nic पोर्टल से सेवा नियमावलियां देखने की प्रक्रिया

UP bor up nic पोर्टल से सेवा नियमावलियां देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “सेवा नियमावलियां” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको सूचि दिखाई देगी.
क्र.सं.    संवर्ग
1राजस्व परिषद मिनिस्टीरियल सवंर्ग
2राजस्व परिषद सांख्यिकीय संवर्ग
3राजस्व परिषद लेखा संवर्ग
4तहसीलदार
5नायब तहसीलदार
6राजस्व निरीक्षक
7रजिस्टूार कानूनगो
8अमीन
9मण्डल स्तरीय मिनिस्टीरियल संवर्ग
10जनपद स्तरीय मिनिस्टीरियल संवर्ग
11प्रशासनिक अधिकारी संवर्ग
12लेखपाल संवर्ग
13लेखपाल संवर्ग(संशोधित)
14संग्रह अनुसेवक सेवा(संशोधन)
  • इनमेसे आप अपने अनुसार विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद एक pdf फाइल खुलेगी जिसमे आपको सेवा नियमावलियां की जानकारी प्राप्त होगी.
  • इस प्रकार से सेवा नियमावलियां bor.up.nic.in vaad पोर्टल से देख सकते है.

तहसीलदार स्थानान्तरण हेतु आदेश


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

bor.up.nic Uttar Pradesh (Conclusion)

Uttar Pradesh bor.up.nic.in पोर्टल के इस लेख में हमने bor up nic सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. bor.up.nic.in up के लाभ, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और bor.up.nic.in certificate verification की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित यदि आपको कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


🔶 Manav sampada UP


FAQ

राजस्व परिषद क्या है?

राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए अनेक प्रमाण पत्रों की सुविधाएं उपलब्ध है.

BOR UP का फुल फॉर्म क्या है?

Board of Revenue Uttar Pradesh

bor.up.nic.in पोर्टल का मुख्य उद्देश क्या है?

राज्य के नागरिकों को सरकारी प्रमाण पत्रों की सुविधाएं एक ही पोर्टल पर प्रदान करना ताकि नागरिकों को परेशानी ना हो सके. यही मुख्य उद्देश है.

क्या board of revenue ऑनलाइन पोर्टल से प्रमाण पत्र का सत्यापन कर सकते है?

हाँ, bor up nic इस ऑनलाइन पोर्टल से प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जा सकता है.

bor.up.nic ऑनलाइन पोर्टल से कोनसे प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जा सकता है?

आय, जाति, निवास,विकलाग‌, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के सत्यापनकिया जा सकता है.

क्या प्रमाण पत्र का सत्यापन करना आवश्यक है?

हाँ, प्रमाण पत्र का सत्यापन करना जरुरी होता है इससे पता चलता है आपके प्रमाण पत्र कोई त्रुटि है की नहीं.


This Post Has 3 Comments

  1. मोहम्‍मद रफीक

    महोदय,
    राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश वसूली प्रमाण पत्र योजना कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली-2020 (विविध देयों हेतु) पोर्टल पर वसूली प्रमाण पत्रों में वसूली की फीडिंग, प्रमाण पत्रों को गलत होने पर विभाग को वापस करना आदि जैसी काफी समस्‍याओं का सामना करना पड रहा है, कम्‍प्‍युटरीकृत प्रबंधन प्रणाली – २०२० ऐसे कई आप्‍शन नही दिेये गये है, कृपया समाधान करे जिससे कार्य में प्रगति लाई जा सके, धन्‍यवाद

  2. omkar

    very use ful platrform

Leave a Reply