Jharbhoomi इस पोर्टल को झारखंड राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया है. Jhar bhoomi इस पोर्टल की माध्यम से अब राज्य के सभी नागरिक अपने जमीन का विवरण घर बैठे कर सकते है. भू नक्शा, भूमि का ब्यौरा, जमाबंदी, land record यदि की सम्पूर्ण जमीन की जानकारी राज्य के नागरिक घर बैठे प्राप्त कर सकते है.
jharbhoomi.nic.in इस पोर्टल की शुरुवात होने से पहले राज्य के नागरिको को अपने जमीन की जानकारी प्राप्त करने सरकारी कार्यालय जाना पड़ता था लेकिन अब इस पोर्टल की माध्यम से घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की माध्यम से Land record Jharkhand की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है.
आज के इस लेख में हम आपको Jharkhand bhumi की जानकारी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे, इसके बारे में बताने वाले है. अगर आप भी झारखंड राज्य से है और Jharbhumi से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े. Jharbhoomi naksha, जमाबंदी, भू नक्शा, भूमि का ब्यौरा यदि की जानकारी इस लेख में बताई गयी है.
Jharkhand E Uparjan 2021: Jharkhand kisan registration कैसे करे?
Contents
- 1 Jharbhoomi क्या है?
- 2 Land record Jharkhand 2021 Highlights
- 3 Jharkhand land record पोर्टल का मुख्य उद्देश क्या है?
- 4 jhar bhoomi पोर्टल के लाभ
- 5 झारखंड अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखे? (Jharbhoomi Apna khata)
- 6 Jharbhoomi registration कैसे करे? आवेदन कैसे करे?
- 7 Jharkhand online bhu naksha (Map) कैसे देखे?
- 8 Dakhil kharij online Jharkhand
- 9 Jharkhand dakhil kharij account create कैसे करे?
- 10 Online lagan कैसे देखे?
- 11 झारखंड खाता संख्या एवम खेसरा संख्या के अनुसार रजिस्टर 2 कैसे देखे?
- 12 Jharbhoomi Helpline Number
- 13 FAQ
Jharbhoomi क्या है?
Jhar bhoomi Jharkhand land record, भू नक्शा, जमाबंदी यदि की सम्पूर्ण जानकारी राज्य के नागरिक Jharbhumi Jharkhand portal की माध्यम से प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल पर झारखंड जमीन से सम्बंधित सपूर्ण जानकारी उपलब्ध है. राज्य के लोग अब घर बैठे इस पोर्टल की माध्यम से अपने जमीन का विवरण देख सकते है.
Jharkhand Apna khata पोर्टल पर अपना खता नंबर डालकर भूमि की सम्पूर्ण जानकारी (Land record) प्राप्त कर सकते है. Land record Jharkhand कैसे देखे? इसकी जानकारी आगे इस लेख में डिटेल में बताई गयी है. jharbhoomi.nic.in इस पोर्टल की मध्य से पोर्टल पर उपलब्ध सभी कम ऑनलाइन की माध्यम से आसानी से किये जा सकते है.
Land record Jharkhand 2021 Highlights
पोर्टल | झारभूमि |
विभाग | राजस्व, निबंधन एव भूमि सुधार विभाग |
राज्य | झारखंड |
उद्देश | राज्य के लोगो को जमीन से जुडी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना. |
लाभार्थि | राज्य के नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | jharbhoomi.nic.in |
Jharkhand land record पोर्टल का मुख्य उद्देश क्या है?
झारखंड लैंड रिकॉर्ड पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के सभी नागरिक घर बैठे अपने जमीन का विवरण देख सकते है और अपनी जमीन पर मालिकाना हक़ दिखा सकते है. जमीन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी Jharbhumi portal पर उपलब्ध है. राज्य सरकार ने इस पोर्टल का आरंभ किया ताकि राज्य के जमीन मालिक को सरकारी दफ्तरों में या पटवारखाने में चक्कर लगाने की जरुरत न पड़े.
Jhar bhoomi jharkhand online portal की माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे भू नक्शा, जमाबंदी, खसरा, जमीन का ब्यौरा यदि की सम्पूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है. दुनिया के किसी भी कोने से झारखंड के नागरिक अपने जमीन का विवरण ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते है. आगे इस लेख में Jhar bhumi से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है.
jhar bhoomi पोर्टल के लाभ
Jharkhand Jhar bhoomi पोर्टल के क्या लाभ राज्य के नागरिको प्राप्त हो सकते है इसकी जानकारी निचे निम्मलखित है.
- Jhar bhoomi online portal की माध्यम से अब राज्य के लोग अपने जमीन विवरण घर बैठे इंटरनेट की माध्यम से देख सकते है.
- झारखंड भू नक्शा, खसरा, भूमि विवरण की सम्पूर्ण जानकारी एक ही पोर्टल से प्राप्त कर सकते है.
- jharbhumi online portal की वजह से अब राज्य के लोगो के समय की भी बचत होगी.
- इस पोर्टल के माध्यम से डिजिटल इंडिया जैसी प्रोजेक्ट को बढ़ावा मिला है. इस पोर्टल पर सभी काम डिजिटल के माध्यम से किये जा रहे हैं.
- राज्य के नागरिको अब पटवारखाने या किसी सरकारी कार्यालय में चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
झारखंड ई-म्यूटेशन स्थिति
कुल संपत्ति मामले | 863941 |
कुल मामले शामिल | 388964 |
कुल मामलों का भुगतान | 62423 |
कुल मामले से जुड़े | 412554 |
झारखंड अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखे? (Jharbhoomi Apna khata)
झारखंड अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखते है? जानने के लिए निचे दी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े. आसान भाषा में Jharbhumi apna khata कैसे देखे? इसकी जानकारी प्रदान की है.
- सबसे पहले आवेदक को झारखंड भूमि के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. jharbhoomi.nic.in यहाँ क्लिक करके भी पोर्टल पर जा सकते है.
- jharbhoomi portal home पेज पर आपको “अपना खाता देखे” के विकल्प को चुनना होगा.

- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको झारखंड का नक्शा दिखाई देगा. इस नक़्शे में से अपने “जिले” का चयन करे.
- इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा इसमें भी एक नक्शा दिखाई देगा इस नक़्शे में अपने “अंचल” का चयन करे.
- अब एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको हल्का और किस्म जमीन के विकल्प का चयन करना होगा, और निचे मौजे के नाम की सूचि में से मौजे का नाम चुने.

- निचे आपको खोजने के विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे इसमें से किसी एक विकल्प को चुने. विकल्पों की सूचि निचे निम्मलिखित है.
- खोजने के विभिन्न विकल्पों में से किसी एक को चुने:
⚪ मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें
⚪ मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें
⚪ खाता संख्या से देखें:
⚪ खाताधारी के नाम से देखें:
- अब आखरी चरण में सबसे निचे खाता खोजे के बटन पर क्लिक करते ही आपको अपना खाता की जानकारी दिखाई देंगी.
इस तरह से आप online jharbhumi portal से apna khata देख सकते है.
EWS certificate online: Application
Jharbhoomi registration कैसे करे? आवेदन कैसे करे?
Jharbhumi registration कैसे करते है? जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े. झारभूमि आवेदन की प्रक्रिया हिंदी में आसान भाषा में हमने जानकारी प्रदान की है.
- सबसे पहले आवेदक को jharbhumi.nic.in पोर्टल पर जाना होगा.
- पोर्टल के होम पेज पर “Online Application” के विकल्प को चुनना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको “Registration” के विकल्प को चुनना होगा.
- अब एक और नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Jharkhand Jharbhumi registration form दिखाई देगा.
- Jhar bhoomi registration form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ दर्ज करे.

- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे “Register Now” के बटन पर क्लिक करे.
इस तरह से आपकी झारभूमि आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है. इस प्रकार से घर बैठे Jharkhand apna khata portal register कर सकते है.
झारखंड अपना खाता पोर्टल लॉगिन कैसे करे?
झारखंड झारभूमि अपना खाता पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया इस लेख में निचे बताई गयी है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- पोर्टल के होम पेज पर “Online Application” के विकल्प को चुनना होगा.

- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- ईमेल, पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करे.
इस तरह से आप jharbhoomi portal login कर सकते है.
Jharkhand online bhu naksha (Map) कैसे देखे?
झारखंड ऑनलाइन भू नक्शा देखने की प्रक्रिया क्या है? इसकी जानकारी विस्तार में निचे बताई है. अगर आप भी ऑनलाइन भू नक्शा झारखंड देखना चाहते है तो इसे ध्यानपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले आवेदक को Jharbhunaksha पोर्टल पर जाना होगा. jharbhunaksha.nic.in यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
- अब आपके सामने jharkhand map खुलेगा.
- यहाँ आपको जिला, सर्कल, हल्का, मौज़े, शीट नंबर यदि की जानकारी यहाँ दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे जमीन से सम्बंधित जानकारी और भू नक्शा दिखाई देंगे.

- इसकी प्रिंट निकालकर आप इसे अपने पास रखे.
इस तरह से आप Online jharbhunaksha निकाल सकते है.
MP Rojgar 2021: MP rojgar panjiyan, registration, login कैसे करे?
Dakhil kharij online Jharkhand
Jharkhand dakhil kharij login कैसे करते है इसकी जानकारी निचे डिटेल में बताई गयी है.
- सबसे पहले आवेदक को jharboomi के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “लॉगिन” विकल्प का चयन करते ही इसके निचे “दाखिल ख़ारिज” का विकल्प दिखाई देगा इसका चयन करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ Online mutation लिखा होगा. इस पेज पर आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.

- लॉगिन प्रकार, जिला नाम, अंचल नाम, उपयोक्ता नाम, शब्दकूट और सुरक्षा कोड डालकर निचे प्रवेश करे के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस प्रकार से आप झारखंड ख़ारिज दाखिल लॉगिन कर सकते है.
Jharkhand dakhil kharij account create कैसे करे?
Dakhil kharij Jharkhand account create कैसे करते है इसकी जानकारी डिटेल में निचे प्रदान की है.
- Jharbhoomi dakhil kharij account create करने के लिए आवेदक को सबसे पहले झार भूमि के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “लॉगिन” विकल्प का चयन करते ही इसके निचे “दाखिल ख़ारिज” का विकल्प दिखाई देगा इसका चयन करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “New user” के विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.

- User role, full name, designation, mobile, email यदि की जानकारी दर्ज करने के बाद निचे genrate OTP के बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इसे यहाँ दर्ज करे. इस तरह आपका दाखिल ख़ारिज अकाउंट क्रिएट हो जायेगा.
Online lagan कैसे देखे?
Jharkhand online lagan कैसे देखते है? जानने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े. ऑनलाइन लगन विकल्प के अंदर आपको 5 और विकल्प देखने मिलते है. रजिस्टर-II देखें, बकाया देखे, पिछली भुगतान देखे, ऑनलाइन भुगतान करे, भुगतान की स्तिथि देखे. इन सभी विकल्पों की जानकारी आगे प्रदान की गयी है.
झारखंड रजिस्टर-2 कैसे देखें?
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “Online Lagan” के विकल्प को चुनना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको “रजिस्टर-IIदेखें” विकल्प का चयन करना होगा.

- इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी और निचे खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस तरह से आप ऑनलाइन रजिस्टर 2 देख सकते है.
झारखंड ऑनलाइन बकाया कैसे देखे?
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “Online Lagan” के विकल्प को चुनना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको “बकाया देखे” विकल्प का चयन करना होगा.

- इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी और निचे खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस तरह से आप ऑनलाइन बकाया देख सकते है.
झारखंड ऑनलाइन पिछली भुगतान कैसे देखे?
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “Online Lagan” के विकल्प को चुनना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको “पिछली भुगतान देखे” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी और निचे खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस तरह से आप ऑनलाइन भुगतान देख सकते है.
झारखंड ऑनलाइन भुगतान कैसे करे?
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “Online Lagan” के विकल्प को चुनना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको “ऑनलाइन भुगतान करे” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी और निचे खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस तरह से आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते है.
झारखंड ऑनलाइन भुगतान की स्तिथि कैसे देखे?
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “Online Lagan” के विकल्प को चुनना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको “भुगतान की स्तिथि देखे” विकल्प का चयन करना होगा.

- इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Transaction ID दर्ज करनी होगी और Verify के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस तरह से आप ऑनलाइन भुगतान की स्तिथि देख सकते है.
झारखंड खाता संख्या एवम खेसरा संख्या के अनुसार रजिस्टर 2 कैसे देखे?
- सबसे पहले आवेदक को Jharkhand jharbhumi पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ आपको “पंजी-2 खेसरा वार विवरण” इस विकल्प को चुनना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
- जिला, अंचल नाम, हल्का नाम, मौजा नाम, खाता नंबर, खेसरा संख्या यदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.

- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे रजिस्टर २ के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस तरह से आप झारखंड ऑनलाइन खाता संख्या एवम खेसरा संख्या के अनुसार रजिस्टर 2 देख सकते है.
Jharbhoomi Helpline Number
इस लेख में ऊपर हमने jharkhand jharbhumi portal सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है. यदि आपको Jhar bhoomi पोर्टल सम्बंधित किसी समस्या की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.
Department of Revenue,Registration and Land Reforms
Government of Jharkhand
Contact No – +91 0651-2401716
Email : dolrjh[at]gmail[dot]com
FAQ
झारभूमि झारखंड राज्य का सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के सभी नागरिक अपने जमीन का विवरण घर बैठे देख सकते है. Jharkhand land records, भू नक्शा, जमाबंदी यदि की सम्पूर्ण जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
इस पोर्टल को सरकार द्वारा आरंभ किया गया है ताकि राज्य के सभी नागरिको तक अपने जमीन सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त हो सके. Land record jharkhand पोर्टल की वजह अब राज्य के लोगो को पटवारखाना या किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है. मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से अपने जमीन की सम्पूर्ण जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है.
झारखंड दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन की माध्यम से देखने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, यहाँ आपको दाखिल ख़ारिज के विकल्प को चुनना होगा. अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको jahrkhand dakhil kharij login डिटेल्स दर्ज करनी होगी और निचे प्रवेश करे के बटन पर क्लिक करना होगा.
झारखंड भूमि का भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए jharbhunaksha.nic.in पोर्टल पर जाना होगा. यहाँ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Jharkhand bhumi naksha दिखाई देगा और इसकी जानकारी भी दिखाई देगी आप इसे प्रिंट भी कर सकते है.
Contact No – +91 0651-2401716 इस नंबर पर किसी भी समस्या के निवारण के लिए संपर्क कर सकते है.