Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2024, PMFBY Portal

  • Post category:Sarkari Yojana
  • Reading time:18 mins read
You are currently viewing Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2024,  PMFBY Portal

Pradhan mantri fasal bima yojana 2024 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे बताई गयी है. Fasal bima yojana क्या है? pmfby का full form क्या होता है? PM Fasal bima yojana का लाभ और इस योजना के लिए आवेदन कैसे करे यह सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

भारत सरकार देश के किसानो के काफी साड़ी योजना का आरम्भ करती है. प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना भी भारत सरकार द्वारा देश किसानो के लिए आरंभ की गयी है. यदि किसी प्राकृतिक आपदा के कारन किसान के फसल का नुकसान या बर्बादी होने पर सरकार द्वारा Fasal bima yojana अंतर्गत राज्य के किसानो को बिमा प्रदान किया जायेगा. PM fasal bima yojana की अधिक जानकारी इस लेख में निचे बताई गयी है.

आज के इस लेख में हम आपको Fasal bima से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. अगर आप भी किसान है और Pradhanmantri fasal bima yojana का लाभ लेना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


pm fasal bima yojana

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गयी योजना है. इस योजना के माध्यम से यदि किसी किसान के फसल में प्राकृतिक आपदा के कारन नुकसान होता है तो सरकार द्वारा उस किसान को फसल बिमा प्रदान किया जाता है.

प्राकृतिक आपदा जैसे जमीन सुखी पड़ना, ओले पड़ना, ख़राब मौसम के कारन फसल का नुकसान होना यदि इस योजना में शामिल है.

PM fasal bima yojana कार्यान्वयन भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है. प्राकृतिक आपदा के कारन ही किसान को बिमा प्रदान किया जायेगा अन्य किसी वजह से इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. Fasal bima yojana के अंतर्गत देश के किसानो के लिए 8800 रूपए का बजट निर्धारित किया गया है.

प्रधानमंत्री किसान फसल योजना के अंतर्गत किसानों को खरीफ फसल का 2% और रवि फसल का 1.5% भुगतान बीमा कंपनी को करना होगा जिसके आधार पर उन्हें बीमा प्रदान किया जाएगा. अगर आप भी किसान है और fasal bima yojna का लेना चाहते है तो Fasal bima yojna portal पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.


🔶 Sarthi parivahan seva, Online driving licence निकाले


PMFBY full form क्या है?

PMFBY का full form होता है “Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana


pradhan mantri fasal bima yojana 2024

योजना प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना
विभाग मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर
लाभार्थी देश के किसान
उद्देश प्राकृतिक आपदा के कारन फसल में होने वाले नुकसान के लिए किसान को बिमा प्रदान करना.
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
सहायता राशि ₹200000 तक का बीमा
आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.inClick Here

Fasal bima yojana का उद्देश

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2016 में Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana का आरंभ किया गया था. इस योजना के माध्यम से किसानो को प्राकृतिक नुकसान के बदले सरकार द्वारा बिमा योजना के माध्यम से धनराशि दी जाती है. सरकार का मुख्य उद्देश है किसानो को सक्षम बनाना और किसानो की खेती में रूचि बनाये रखना.

देश के लाभार्थी किसानो को सरकार द्वारा 200000 रूपए (2 लाख) तक का बिमा प्रदान किया जाता है. इस बिमा को प्राप्त करने के लिए इच्छुक किसान Fasal bima portal पर online registration (आवेदन) कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई गयी है.


PMFBY Scheme 2024

क्र.स.फसलकिसान द्वारा देय बीमा राशि का प्रतिशत
1खरीफ2.0%
2रबी1.5%
3वार्षिक वाणिज्यिक एवं बागवानी फसले5%

Fasal bima yojna online के लाभ

  • पी एम फसल बिमा योजना के माध्यम से किसानो को ओने वाले नुकसान के लिए सरकार द्वारा बिमा प्रदान किया जायेगा.
  • Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana का लाभ वही किसान ले सकते है जिनका किसी प्राकृतिक आपदा के कारन नुकसान हुआ है.
  • अन्य किसी कारन से नुकसान होने पर इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है.
  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • इस योजना के पॉलीसी के माध्यम से किसानो को खरीफ फसल 2% के लिए रवि की फसल के लिए 1. 5% का भुगतान करते है जिसके अनुसार प्राकृतिक नुकसान जैसे -सूखा बाढ़ ओले के कारण फसल को बहुत हानि होने पर सरकार द्वारा मदद की जायेगी.

PMFBY Registration के लिए जरुरी दस्तावेज

  • किसान का आई डी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • किसान का एड्रेस प्रूफ ( ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोट, वोटर ID कार्ड )
  • अगर खेत किराये पर लेकर खेती की गयी है तो खेत के मालिक के साथ इकरार की फोटो कॉपी
  • खेत का खाता नंबर /खसरा नंबर के पेपर
  • आवेदक का फोटो
  • किसान द्वारा फसल की वुआई शुरू किए हुए दिन की तारीख

🔶 PMEGP


Pradhan mantri fasal bima yojana online registration

PM fasal bima yojana online registration कैसे करते है इसकी जानकारी निचे हमने आसान भाषा में प्रदान की है. अगर आप भी फसल योजना आवेदन करना चाहते है तो इसे जरूर पढ़े.

  • आवेदक को सबसे पहले kisan bima yojana portal पर जाना होगा. pmfby.gov.in यहाँ क्लिक करके सीधा पोर्टल पर जा सकते है.
  • अब kisan fasal yojana पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Farmer corner” के विकल्प को चुनना होगा.
PMEGP Registration online
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “Guest Farmer” के विकल्प को चुनना होगा.
PM Fasal bima yojana registration
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे PM fasal bima yojana form होगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे. मोबाइल नंबर डालके verify करले और निचे बैंक डिटेल्स भी आपको यहाँ दर्ज करने होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद captcha code डालके create user के बटन पर क्लिक करना होगा.
PM fasal bima yojana form
  • इस तरह से आप ऑनलाइन प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है.

PM fasal bima yojana status check कैसे करे?

अगर अपने bima fasal registration किया है तो status (स्तिथि) जानने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े. Fasal bima status check कैसे करे इसकी जानकारी निचे दी गयी है.

  • सबसे पहले आवेदन को पोर्टल पर जाना होगा. Kisan fasal bima यहाँ क्लिक करके सीधा वेबसाइट पर जा सकते है.
  • अब pmfby home पेज खुलेगा यहाँ “Application status” के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Receipt Number दर्ज करना होगा.
  • Receipt number और captcha code डालकर निचे Check status के बटन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही आपके Pradhan mantri fasal bima yojana status दिखाई देगा.
  • इस तरह से आप ऑनलाइन की माध्यम से PMFBY status online check कर सकते है.

Fasal bima portal sign in (Login) कैसे करे?

पोर्टल sign in करने की प्रक्रिया एकदम आसान है निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • पोर्टल पर जाते ही आपको sign in का विकल्प दिखाई देगा.
PMFBY Portal Login
  • इस विकल्प को चुनते ही एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको mobile number और password डालके capcha code डालना होगा.
  • इस तरह आप kisan fasal bima portal लॉगिन कर सकते है.

🔶 Kisan samman nidhi yojana


Insurance premium calculator का इस्तेमाल कैसे करे?

  • आवेदक को सबसे पहले Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब यहाँ आपको “Insurance premium calculator” के विकल्प को चुनना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यहाँ आपको सबसे पहले season चुनना होगा. जैसे kharip या Rabi. इसके बाद year (साल), Scheme, state, district, crop इन सभी में जानकारी दर्ज करनी है.
  • इसके बाद आपको अपने जमीन का area (In Hector) बताना है और निचे calculate के बटन पर क्लिक करे.
  • इस तरह Insurance premium calculator का इस्तेमाल फसल बिमा पोर्टल की माध्यम से कर सकते है.

Pradhan Mantri fasal bima yojana app download कैसे करे?

प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना एंड्राइड एप्प को playstore और fasal bima official website पर जारी कर दिया गया है. इस एप्प की मदत से kisan fasal bima के लिए आवेदन कर सकते है, पंजीकरण कर सकते है, आवेदन की स्तिथि भी देख सकते है और अपने इंश्योरेंस प्रीमियम की राशि कैलकुलेट भी कर सकते है. इस एक ही एप्प से विभिन्न काम किये जा सकते है.

Fasal bima yojna app download करने की प्रक्रिया.

  • सबसे पहले आपके पास android smartphone होना चाहिए.
  • smartphone में आपको Google playstore पर जाना होगा.
  • Playstore में ऊपर searchbox में Pradhan mantri fasal bima App सर्च करना होगा.
  • अब आपके सामने App आएगा इसे install कर लेना है.
  • इस प्रकार से आप playstore से PM fasal bima android app को download कर सकते है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आने वाली बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर

इन्शुरेंस कंपनी का नामटोल फ्री नंबर
एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी1800 116 515
बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी1800 209 5959
भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी1800 103 7712
चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 200 5544
फ्युचर जनराली इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 4141
एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 0700
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 9725
इफको टोकियो जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 103 5490
नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 200 7710
न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी1800 209 1415
ओरिएंटल इन्शुरेंस1800 118 485
रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 102 4088 / 1800 300 24088
रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 568 9999
एसबीआई जनरल इन्शुरेंस1800 123 2310
श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 3000 0000 / 1800 103 3009
टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 209 3536
यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी1800 4253 3333
यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कंपनी1800 200 5142  

🔶 PM Swanidhi Yojana


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

FAQ About Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana क्या है?

प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना अंतर्गत देश के किसानो को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा fasal bima yojana के माध्यम से धनराशि दी जाती है. 200000 रूपए तक का बिमा लाभार्थी किसानो को मिल सकता है. प्राकृतिक आपदा के कारन यदि किसी किसान का नुकसान होता है तो वो किसान इस योजना का लाभ ले सकता है.

PMFBY क्या है?

PMFBY “प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना ” एक योजना है जिसकी माध्यम से प्राकृतिक आपदा के कारन होने वाले फसल के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार किसानो को योजना के माध्यम से धनराशि प्रदान करते है.

PMFBY का full form क्या है?

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana PMFBY का full form होता है.

Fasal bima yojna से कितने रूपए का बिमा प्राप्त कर सकते है?

यदि नैसर्गिक आपदा के कारन फसल में नुकसान होता है तो उन लाभार्थी किसानो को सरकार द्वारा रूपए 2 लाख तक का बिमा प्रदान किया जाता है.

फसल बीमा प्रदान करने वाली कितनी कंपनियां हैं?

Agriculture Insurance Company
Cholamandalam MS General Insurance Company
Reliance General Insurance Co. Ltd.
Bajaj Allianz
Future Generali India Insurance Co. Ltd.
HDFC ERGO General Insurance Co. Ltd.
IFFCO Tokio General Insurance Co. Ltd.
Universal Sompo General Insurance Company
ICICI Lombard General Insurance Co. Ltd.
Tata AIG General Insurance Co. Ltd.
SBI General Insurance
United India Insurance Co.

मौसम आधारित फसल बीमा क्या है?

मौसम आधारित फसल बीमा का उद्देश्य बारिश, तापमान, ठंढ, आर्द्रता आदि जैसे मौसम के मानकों की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण होने वाली अनुमानित फसल हानि के कारण बीमित किसानों की आर्थिक क्षति की संभावना को कम करना है।


Leave a Reply