Jharkhand E Uparjan 2024 Login | E Uparjan Jharkhand

  • Post category:Jharkhand Yojana
  • Reading time:22 mins read
You are currently viewing Jharkhand E Uparjan 2024 Login | E Uparjan Jharkhand

Jharkhand E Uparjan

Jharkhand E Uparjan पोर्टल की शुरुवात झारखंड सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए आरंभ किया गया है. इस योजना के अंतरगत राज्य के किसान अपने फसल को समरथपूर्वक भाव में सरकार को बेच सकता है. Uparjan Jharkhand इस सुविधा का लाभ लेने के लिए e uparjan.jharkhand.gov.in पोर्टल पर kisan panjiyan (Kisan Registration) करना आवश्यक है.

राज्य के सभी किसान इस सुविधा का लाभ अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप / कंप्यूटर की मदत से प्राप्त कर सकते है. इस लेख में निचे हमने E uparjan Jharkhand portal login और Jharkhand Euparjan registration कैसे करते है इसकी प्रक्रिया हिंदी भाषा में प्रदान की है.

आज के इस लेख में झारखंड राज्य के किसान भाइयो के लिए uparjan.jharkhand.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की जानकारी प्रदान करने वाले है. हम आपको बताएँगे Euparjan Jharkhand क्या है? इसके लाभ, उद्देश और ई-उपार्जन झारखंड 2024 किसान पंजीयन ऑनलाइन कैसे करे (किसान पंजीयन कैसे निकाले).


E Uparjan Jharkhand क्या है?

E uparjan Jharkhand राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी किसानो के लिए आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल की माध्यम से सरकार राज्य के किसानो का धान किसान के समरथपूर्वक भाव में खरीदते है. इसके लिए इच्छुक किसान भाई झारखंड EUparjan पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

राज्य में हर साल सरकार किसानो से धान खरीदते है और उन्हें मार्केट भाव से अधिक समरथपूर्वक भाव देते है. इस प्रक्रिया को अब ऑनलाइन कर दिया गया है. uparjan.jharkhand.gov.in इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के इच्छुक किसान पंजीकरण कर सकते है और इस सुविधा का लाभ ले सकते है.


🔶 EWS certificate online


Jharkhand E Uparjan 2024 (Highlight)

योजना ई-उपार्जन झारखंड
विभाग खाघ, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोगता मामले विभाग
उद्देश राज्य के किसानो को फसल का उचित दाम प्राप्त करना
लाभार्थी राज्य के किसान
श्रेणी झारखण्ड सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
साल 2024
आधिकारिक वेबसाइटuparjan.jharkhand.gov.inclick here

E Uparjan Jharkhand portal का लाभ

ई उपार्जन पोर्टल का लाभ राज्य के किसान किस प्रकार से प्राप्त कर सकते है और किसानो को क्या फायदा होगा इस पोर्टल के माध्यम से इसकी जानकारी निचे बताई है.

  • E uperjan Jharkhand पोर्टल की मदत से राज्य के किसानो को धान का उचित भाव प्राप्त होता है.
  • राज्य के किसान अधिक मात्रा में धान को बेच सकते है.
  • किसान बाजार भाव से उचित किम्मत पर धान को बेच सकते है.
  • ऑनलाइन पंजीकरण होने के कारन किसान के समय की बचत होगी.
  • किसान पंजीयन झारखंड उपार्जन पोर्टल पर पूरी तरह से फ्री है.

झारखंड ई उपार्जन योजना की प्रक्रिया

ई उपार्जन झारखंड योजना की प्रक्रिया जानने के लिए निचे दिए निम्मलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  1. राज्य के किसान के पास धान की मात्रा अधिकतम होनी चाहिए.
  2. राज्य के किसान को झारखंड उपार्जन में पंजीयन करना अनिवार्य होगा.
  3. ज़मीन के विवरण और धान के उत्पाद के विवरण राज्य के किसान को देना होगा.
  4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में SMS भेजा जाएगा.
  5. किसान को धान केंद्र या लैम्पस पर जमा करना अनिवार्य होगा.

🔶 Bhu naksha Jharkhand


E uparjan का मुख्य उद्देश

झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए इस पोर्टल को जारी किया है. Jharkhand E Uparjan 2024 Login | E Uparjan Jharkhand इस पोर्टल की माध्यम से राज्य किसानो को फसल के दामों की किम्मत समरथपूर्वक प्रदान करना यही मुख्य उद्देश है. राज्य के किसान euparjan Jharkhand पोर्टल पर पंजीकरण करके अपने फसल को सरकार को बेच सकते है. Uparjan Jharkhand पोर्टल पर किसानो के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. ई-उपार्जन झारखंड की माध्यम से राज्य के किसानो को फसल बेचने के लिए सहायता मिलती है. इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया और अन्य जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.


खाघ, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोगता मामले विभाग, झारखंड रिपोर्ट

#District NameTotal MSPTotal FarmerExpected Paddy (In Quintal)Total SMS SentTotal Farmer’s Turned OutTotal Paddy RecievedTotal Miller Reg.Total Miller Tagged
1GARHWA1411097600000.0099212633197564.4000
2Chatra1215556200000.00153452077109027.4800
3KODERMA216422175000.00165563730157756.5522
4Giridih4714633700000.00239049190562418.3624
5Deoghar1812040200000.00234962776142617.721210
6Godda20475675000.0027285138051786.5902
7SAHEBGANJ11390555000.001154740923309.1301
8Pakur6167330000.00532933222426.5411
9Dhanbad14970270000.0014976257769610.2722
10Bokaro135024110000.0084242248113486.6302
11Lohardaga154968200000.0095381856190584.8623
12EAST SINGHBUM3310200800000.00154625463451538.482217
13Palamu1613776800000.00117353995290383.2010
14Latehar17456795000.008141185680472.3501
15Hazaribagh58277351000000.003926716983962049.3346
16Ramgarh154193125000.004995194089599.1822
17Dumka22523390000.007751138170791.4677
18Jamtara64487160000.0089781921118098.2123
19Ranchi249676200000.00108132818173021.12106
20Khunti10510965000.006756109848899.2702
21Gumla167638100000.007958224991799.9044
22Simdega201174760000.0020465100043028.1302
23WEST SINGHBHUM174868100000.006964186491161.3504
24SARAIKELA KHARSAWAN11611075000.004330108656523.4436
 Total4562051156085000.00319936728624207953.957687

🔶E Kalyan Jharkhand


ई उपार्जन किसान पंजीकरण (E Uparjan farmer registration)

किसान पंजीकरण ई उपार्जन पोर्टल की माध्यम से कैसे किया जाता है इसकी जानकारी विस्तार में निचे प्रदान की है. अगर आप भी किसान है तो इसे जरूर पढ़े:

  • सबसे पहले आवेदक को उपार्जन पोर्टल पर जाना होगा. Jharkhand uparjan यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • उपार्जन होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “kisan panjikaran” के विकल्प को चुनना होगा.
Jharkhand euparjan
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहा आपको Farmer registration form दिखाई देगा.
  • यहाँ आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  1. District
  2. MSP Center
  3. Name
  4. Mobile No.
  5. Aadhaar No.
  6. Password
  7. Re Enter Password
Farmer registration form
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे check box पे टिक करके submit button पर क्लिक करना होगा.

इस तरह से आप online e uparjan portal से kisan panjikaran घर बैठे कर सकते है.


किसान भुगतान कैसे देखे?

किसान भुगतान देखने की प्रक्रिया क्या है और किसान भुगतान ऑनलाइन कैसे देखा जाता है? इसकी जानकारी आगे इस लेख में बताई गयी है.

  • किसान भुगतान देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. Euparjan Jharkhand kisan bhugtan यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • अब uparjan jharkhand portal home खुलेगा. यहाँ आपको “भुगतान देखे” के विकल्प को चुनना होगा.
  • इस विकल्प को चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ किसान अपनी विबरण देख सकता है.
  • किसान विबरण देखने के लिए आपको यहाँ “किसान कोड” (Farmer ID) दर्ज करनी होगी.
kisan euparjan
  • किसान कोड दर्ज करने के बाद आपको “खोजे” के बटन पर क्लिक करना होगा. और निचे किसान विबरण दिखाई देगा.
  • इस तरह से ऑनलाइन किसान भुगतान विवरण देखा जा सकता है.

झारखंड किसान सूचि कैसे देखे? Jharkhand farmer list

झारखंड किसान सूचि देखने की प्रक्रिया निचे बताई गयी है. अगर आप भी झारखंड राज्य से है और किसान सूचि झारखंड देखना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पढ़े.

  • ई उपार्जन किसान सूचि देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. E uparjan Jharkhand farmer list कैसे देखे? यहाँ क्लिक करके भी सीधा पोर्टल पर जा सकते है.
  • अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको सबसे पहले “ऑनलाइन सेवा” के विकल्प को चुनना होगा ठीक इसके निचे “किसानो की सूचि” का विकल्प आपको दिखाई देगा इसे चुनना होगा.
jharkhand e uparjan online
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, पंचायत, और ग्राम इन सभी विकल्प को चुनना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने करने के बाद खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा.
jharkhandkisan vivran
  • इस तरह से आप घर बैठे Jharkhand kisan list online देख सकते है.

🔶Chancellor Portal


Jharkhand Euparjan Portal से Mobile number कैसे बदले?

Jharkhand uparjan portal से mobile number कैसे बदलते है इसकी जानकारी निचे बताई है.

  • सबसे पहले आवेदक को Jharkhand E Uparjan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • झारखण्ड उपार्जन वेबसाइट पर जाने के बाद “ऑनलाइन सेवा” के विकल्प को चुनते ही निचे “मोबाइल संख्या बदले” के विकल्प को आपको चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको farmer id दर्ज करके find के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपका profile खुलेगा यहाँ आपको Edit के विकल्प को चुनना होगा.
  • पहले से registered mobile number की जगह नया mobile number दर्ज करे.
  • नया मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद उस मोबाइल पर OTP आएगा इस OTP को यहाँ दर्ज करके UPDATE के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप ऑनलाइन घर बैठे उपार्जन पोर्टल से अपना मोबाइल नंबर अपडेट सकते है.

उपार्जन पंजीकरण (Uparjan registration) कैसे करे?

उपार्जन पंजीकरण कैसे करे इसकी जानकारी डिटेल में निचे बताई गयी है. अगर आप भी Jharkhand uparjan registration करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी पढ़े.

  • सबसे पहले Jharkhand E Uparjan कीआधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब उपार्जन वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “उपार्जन पंजीकरण” के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
Register User uparjan
  • सबसे पहले आपको यहाँ user type सेलेक्ट करना होगा. निम्मलिखित सभी यूजर types निचे दिए गए है.
  1. AGENCY
  2. MSP CENTER
  3. MILLER
  4. WAREHOUSE
  5. AGENCY DISTRICT
  6. KARMACHARI
  7. DCO
  • इनमे से किसी एक विकल्प को आपको यहाँ चुनना होगा और submit बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप e uparjan Jharkhand registration ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है.

E uparjan Login कैसे करे? झारखंड उपार्जन पोर्टल लॉगिन

E Uparjan Jharkhand Login कैसे करे जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “उपार्जन लॉगिन” के विकल्प को चुनना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको uparjan login form दिखाई देगा.
Jharkhand uparjan login
  • यहाँ सबसे पहले आपको Mobile number / Email डालना होगा.
  • दूसरे बॉक्स में password डालकर निचे कॅप्टचा कोड डालना होगा और फिर login के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप Jharkhand uparjan portal login कर सकते है.

e uparjan jharkhand login कैसे करे?

Uparjan kisan login करने की प्रक्रिया निचे बताई गयी है. अगर आप भी Jharkhand uparjan farmer login करना चाहते है तो इसे जरूर पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदन को उपार्जन वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “किसान लॉगिन” का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प को चुनना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको uparjan kisan login form दिखाई देगा.
  • यहाँ सबसे पहले आपको Mobile number / Email डालना होगा.
  • दूसरे बॉक्स में password डालकर निचे कॅप्टचा कोड डालना होगा और फिर login के बटन पर क्लिक करना होगा.
Uparjan login
  • इस तरह से आप Jharkhand uparjan kisan login कर सकते है.

🔶 Pradhan mantri fasal bima yojana


Jharkhand E-Uparjan Helpline Number

यदि आपको Jharkhand euparjan पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते है. संपर्क कैसे करना है इसकी जानकारी के लिए निचे दी गयी जानकारी को पढ़े.

सबसे पहले आपको झारखंड ई उपर्जन पोर्टल पर जाना होगा.

यहाँ आपको “ऑनलाइन सेवा” का विकल्प दिखाई देगा इसी विकल्प में सबसे निचे “संपर्क करे” विकल्प को चुनना होगा.

अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपने जिले का चयन करना होगा.

जिले का चयन करने के बाद आपके जिले के सभी MSP Center name, Head name और उनके mobile number की लिस्ट आपको यहाँ दिखाई देगी.


🔶 Sarthi parivahan


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YoutubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

E Uparjan Jharkhand (निष्कर्ष)

Uparjan Jharkhand ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हमने आपको प्रदान की है. जैसे euparjan Jharkhand पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया और e uparjan Jharkhand login की प्रक्रिया आदि की जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


ई-उपार्जन झारखंड, FAQ

E-uparjan पोर्टल से झारखंड के किसान लॉगिन कैसे करे?

E Uparjan पोर्टल से किसान लॉगिन करने के लिए आवेदक को उपार्जन आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ आपको किसान लॉगिन के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा. Mobile number / email के माध्यम से farmer login कर सकते है.

क्या कोई भी किसान इस सुविधा का लाभ ले सकता है?

जी हा उपार्जन पोर्टल पर मिलने वाले सभी सुविधा का लाभ राज्य के सभी किसान ले सकते है. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना जरुरी है.

मोबाइल खो गया तो नंबर कैसे बदले?

यदि आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर E uparjan Jharkhand portal पर बदलना चाहते है तो आपको वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ आपको “ऑनलाइन सेवा” विकल्प में “मोबाइल संख्या बदले” का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प को आपको चुनना होगा.

किसान भुगतान कैसे देखे?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ आपको “भुगतान देखे” का विकल्प दिखाई देगा. इस विकल्प को चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको किसान नंबर डालना होगा और आप इस तरह से किसान भुगतान ऑनलाइन देख सकते है.

यदि किसी किसान के मोबाइल नंबर पर SMS नहीं आये तो क्या करे?

यदि किसान को SMS नहीं आता है तो उसे नजदीक के धान केंद्र से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए.

किसान पंजीयन करना जरुरी है?

हाँ, सुविधा का लाभ लेने के लिए पंजीयन करना जरुरी है और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से किसान को सूचित किया जाता है.


This Post Has One Comment

  1. HARENDRA ORAON

    मै एक गरीब घर का हुं
    मुझे भी सरकारी सहयोगी मिलना चाहिए

Leave a Reply