Epravesh Mponline 2024, ईप्रवेश सीट अलॉटमेंट | MP E Pravesh

  • Post category:MP Yojana
  • Reading time:18 mins read
You are currently viewing Epravesh Mponline 2024, ईप्रवेश सीट अलॉटमेंट | MP E Pravesh
Epravesh MP Online

ईप्रवेश इस ऑनलाइन पोर्टल को मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को कॉलेज एडमिशन की सुविधाएं के लिए E Pravesh पोर्टल को जारी किया है. इस पोर्टल पर छात्रों के लिए अनेक सुविधाएं तथा जानकारी उपलब्ध है. Epravesh MP Portal सम्बंधित संपूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध होगी.

Epravesh Mponline

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मध्य प्रदेश ईप्रवेश ऑनलाइन पोर्टल आयोजित किया गया है. इस पोर्टल पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, सीट अलॉटमेंट जैसी सभी सुविधाएं की जानकारी तथा सुविधाएं उपलब्ध है. Epravesh Mponline पोर्टल की माध्यम से बीए, बीकॉम, बीबीए, बीएससी, और बीसीए जैसे यूजी एवं MA, MSC, MCOM पीजी कोर्स में एडमिशन और कॉलेज सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया e pravesh.mponline.gov.in की माध्यम से की जाती है.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको MP Online E Pravesh सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है, यदि आप मध्य प्रदेश छात्र है और कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया तथा Epravesh MP Online Admission Portal से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


E Pravesh क्या है?

MP Epravesh एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे,मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत ई-प्रवेश एमपी ऑनलाइन इस पोर्टल को जारी किया गया है. इस पोर्टल माध्यम से राज्य के छात्र के लिए अनेक सुविधाएं तथा जानकारी उपलब्ध है. मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ने सरकारी और निजी प्राइवेट कॉलेजो में नए शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है.

राज्य के सभी छात्रों को epravesh.mponline.gov.in पर सर्वप्रथम ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा. मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा स्नातक स्तर पर जैसे (BA./BSC./B.COM.) आदि के पाठ्यक्रमो हेतु एवं स्नाकोत्तर स्तर जैसे (MA./MSC./MCOM) आदि के पाठ्यक्रमो हेतु छात्रों को पंजीयन करना अनिवार्य होगा.


🔶 Yuva Swarojgar Yojana Madhya Pradesh


mponline epravesh (Highlights)

योजना MP College Admission
पोर्टल का नाम ईप्रवेश
राज्य मध्य प्रदेश
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
विभाग शिक्षा विभाग
उद्देश छात्रों को ऑनलाइन एडमिशन की सुविधा
लाभार्थी राज्य के छात्र
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट epravesh mponline gov inClick Here

mP epravesh का मुख्य उद्देश्य

Epravesh Mponline 2024 पोर्टल का मुख्य उद्देश्य एक समान एडमिशन प्रक्रिया बनाना है जो छात्रों को सरकारी एवं निजी संस्थानों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है.

E Pravesh इस पोर्टल के माध्यम से, छात्रों को एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा मिलती है, जो उन्हें समय और शुल्क दोनों की बचत करती है. इसके साथ ही, संस्थानों को भी इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों के ऑनलाइन आवेदन को समालोचना एवं अद्यतन करने की सुविधा मिलती है.

इस पोर्टल के माध्यम से, छात्रों को भी अपनी आवेदन स्थिति की जानकारी, एडमिशन से संबंधित अन्य जानकारियों एवं भुगतान की संबंधित जानकारियों की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा मिलती है. MP Epravesh इस पोर्टल के माध्यम से, संस्थानों को भी छात्रों के एडमिशन से संबंधित अन्य जानकारियों को प्रबंधित करने की सुविधा मिलती है.


ईप्रवेश पोर्टल के लाभ

राज्य के छात्रों को इस पोर्टल की माध्यम से मिलने वाले लाभ की सूचि निम्मलिखित है.

  • मध्य प्रदेश राज्य के 12 वी पास सभी छात्रों को इस पोर्टल का लाभ प्राप्त होगा.
  • UG और PG कोर्सेस के लिए छात्र ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है.
  • MP ऑनलाइन कॉलेज एडमिशन रजिस्ट्रेशन 2022 के बाद यदि विद्यार्थी के पंजीयन फार्म में सत्यापित लिखा आता है तो उसे कॉलेज में उपस्थित होकर सत्यापन करने की आवश्कता नहीं है.
  • कॉलेज में उन्ही छात्रों का सत्यापन होगा जिनके पंजीयन फार्म पर असत्यापित लिखा है.
  • Epravesh Portal पर छात्रों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है.
  • प्रवेश हेतु पंजीयन, आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना, महाविद्यालय / पाठयक्रम का चयन, दस्तवेजों का सत्यापन, मेरिट एवं सीट आवंटन, आवंटन पत्र डाउनलोड, आदि.
  • Epravesh MP पोर्टल पर स्कालरशिप सम्बंधित योजनाए भी उपलब्ध है. उपलब्ध योजनाओ की सूचि निम्मलिखित है.
  1. Gaon ki Beti and Pratibha Kiran (Scholarship Scheme)
  2. Mukhya Mantri Medhavi Vidyarthi Yojna (Scholarship Scheme)
  3. Mukhya Mantri Jankalyan Yojna (Scholarship Scheme)

🔶 Vimarsh Portal


MP Online E Pravesh कॉलेज एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

कॉलेज एडमिशन के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज की सूचि निम्मलिखित है.

  • जाति-प्रमाण पत्र
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • कक्षा 12वीं तथा 10वीं की अंकसूची
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र (SLC -TC )

MP Epravesh Portal से सीट अलॉटमेंट कैसे देखे?

सीट अलॉटमेंट देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ जो छात्र स्नातक में प्रवेश ले रहे है वे Under Graduate विकल्प पर क्लिक करे.
  • तथा जो छात्र स्नातकोतर में प्रवेश ले रहे है वे Post Graduate विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद “Print Allotment Letter direct Link” पर क्लिक करना होगा.
  • अब अगले पेज पर आवेदन क्रमांक, जन्म तिथि तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • तथा Answer दे कर View Details पर क्लिक कर सकते है.
  • कॉलेज अलॉटमेंट होने पर कॉलेज फ़ीस, दर्ज करके कॉलेज में एडमिशन ले सकते है.
  • इस प्रकार से Mponlineepravesh पोर्टल की माध्यम से सीट अलॉटमेंट देखि जा सकती है.

MPonline E Pravesh Application Status देखने की प्रक्रिया

ईप्रवेश आवेदन की स्तिथि ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “आवेदन की स्तिथि जाने” इस विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके View Status बटन पर क्लिक करना होगा.
MPonline E Pravesh Application Status
E-Pravesh Application Status
  • इस प्रकार से Online Epravesh Status देख सकते है.

कॉलेज और कोर्सेस खोजने की प्रक्रिया

Epraves पोर्टल से कॉलेज और कोर्सेस खोजने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Search College & Courses” इस विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • डिस्ट्रिक्ट, कॉलेज स्टेटस, कोर्स लेवल, कॉलेज टाइप, कॉलेज, कोर्स आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
MP Epravesh College and Course Find
College & Courses
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से कॉलेज और कोर्सेस को MP Epravesh Portal से खोज सकते है.

🔶 E District MP


MP University List देखने की प्रक्रिया

मध्य प्रदेश में उपलब्ध सभी विश्वविद्यालय की सूचि देखने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “University List” इस विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको सभी यूनिवर्सिटी की सूचि दिखाई देगी.
  • व्यू कॉलेजेस विकल्प पर क्लिक करके कॉलेज भी देख सकते है.
  • इस प्रकार से मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय की सूचि e.pravesh से देख सकते है.

विश्वविद्यालय लिस्ट

MP University List – मध्यप्रदेश की प्रमुख युनिवर्सिटी

  • BARKATULLAH UNIVERSITY, BHOPAL
  • DEVI AHILYA UNIVERSITY, INDORE
  • AWDESH PRATAP SINGH UNIVERSITY, REWA
  • MAHARAJA CHHATRASAL BUNDELKHAN UNIVERSITY, CHHATARPUR
  • JIWAJI UNIVERSITY, GWALIOR
  • VIKRAM UNIVERSITY, UJJAIN
  • RANI DURGAVATI UNIVERSITY, JABALPUR
  • MAHARSHI PANINI SANSKRIT EVAM VEDIC VISHWAVIDYALAYA, UJJAIN
  • ATAL BIHARI VAJPAYEE HINDI VISHWAVIDYALAYA
  • CHHINDWARA UNIVERSITY, CHHINDWARA

ईप्रवेश इंदौर सरकारी कॉलेज लिस्ट

  • Govt Holkar Science College, Indore
  • Shri Atal Bihari Vajpai Govt Arts and Commerce College
  • Govt Mata Jija Bai Girls P G College, Moti Tabela
  • Govt M L B Girls P G Colege, Kilabhawan
  • Govt Nirbhay Singh Patel Science College, Indore
  • Bherulal Patidar Govt P G College
  • Govt College, Depalpur
  • Govt College, Sawer
  • Govt Law College, Indore
  • Govt Arts and Commerce College, Rau

कॉलेज ई प्रवेश पात्रता 12 वीं कक्षा के अनुसार

BSC BIo ग्रुप के छात्र निम्मलिखित ब्रांच के कोर्स में प्रवेश ले सकते है

  • Agriculture-Political Science-Economics
  • Arts
  • Economics-Adver.&Sales Prom Political Science
  • Journalism and Mass Communication
  • Persian -Computer -Economics
  • BBA
  • BCA
  • Commerce
  • BSW
  • Biochemistry – Botany – Zoology
  • Biochemistry – Biotechnology – Chemistry
  • इसके अलावा कुल 365 विषय और है जिनमे Epravesh admission ले सकते है।

Eligibility देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको e pravesh.mponline.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Eligibility” विकल्प का चयन करना होगा.
  • यहाँ आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे जो निम्मलिखित है.
  1. Course Wise Eligibility
  2. 12th Class Eligibility
  3. UG Course Eligibility
  • अपने अनुसार विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे कोर्स, ब्रांच क्लास आदि.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करके View Eligibility बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से एलिजिबिलिटी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते है.

🔶 MP E Uparjan


ई-प्रवेश पोर्टल 2024 Helpline Number

ई-प्रवेश मध्य प्रदेश पोर्टल पर छात्रों की सुविधाएं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किये गए है परंतु राज्य सरकार द्वारा Help Centre की सुविधा उपलब्ध की गयी है. हेल्प सेंटर विकल्प का चयन करके आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. एडमिशन सम्बंधित सुविधाएं के लिए निम्मलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते है.

Customer Care: 0755-6720201
Higher Education Department Contact No: 0755-2554763
E-mail: [email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YoutubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

epraveshmponline (निष्कर्ष)

Epraveshmponline इस लेख को यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद आशा करते है आपको इस लेख की माध्यम से ई प्रवेश पोर्टल सम्बंधित जानकारी मिली होगी. Mponline Epravesh लॉगिन करने की प्रक्रिया और पोर्टल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से प्रदान की है. यदि आपको इसके अलावा किसी प्रकार की समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर संपर्क कर सकते है अथवा निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट लिख सकते है.


FAQ

MP E Pravesh क्या है?

मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा 12वीं पास तथा स्नातकोतर विद्यार्थियो को कोउन्सेल्लिंग के माध्यम से कॉलेज ईप्रवेश की सुविधाएं के लिए इस पोर्टल को जारी किया है.

Epravesh Portal का मुख्य उद्देश क्या है?

ई प्रवेश यह एक केंद्रीकृत प्रवेश प्रणाली है, जिसे मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यूजी प्रथम वर्ष और पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने के लिए विकसित किया गया है.

क्या पंजीयन फॉर्म में त्रुटि सुधर संभव है?

हाँ, आवेदक अपने लॉगिन आयडी से पंजीयन फॉर्म में त्रुटि सुधर कर सकता है.

Application ID और Password भूल जाने पर वापस प्राप्त कैसे करे?

पोर्टल पर उपलब्ध Know Your Application ID और Forgot Password विकल्प का चयन करके अपना आयडी और पासवर्ड वापस प्राप्त कर सकते है.

E Pravesh योजना के लिए पात्रता?

UG के लिए 12वीं पास तथा PG के लिए आवेदक के पास बेचलर डिग्री (Under Graduate) होना आवश्यक है.


This Post Has One Comment

  1. Subit

    The detailed explanation of the necessary documents, registration procedure, and the benefits of this online system are greatly helpful. It’s great to see such initiatives being taken to streamline and simplify educational processes.

Leave a Reply