E Shram Card
E Shram Card Online पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है. Eshram Card Registration, Download, Benefits और Balance Check करने की प्रक्रिया उपलब्ध है. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.
केंद्र सरकार द्वारा देश के असंगठित क्षेत्र के नागरिकों को सहायता करने के लिए E-Shram Card को जारी किया है. इस कार्ड की माध्यम से लाभार्थी नागरिकों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओ का लाभ प्रदान किया जायेगा. इ श्रम कार्ड प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
E Shram Self Registration यानि नागरिक खुदसे अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप, कंप्यूटर की माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते है. अगर कोई लाभार्थी खुदसे ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया हिंदी में हमने इस लेख में बताई गयी है. इसके अलावा E Shram Portal सम्बंधित और योजनाओ की जानकारी प्रदान की है.
Eshram Card क्या है?
E-Shram Card को NDUW Card (National Database of Unorganized Workers) भी कहा जाता है. आर्थिक रूप से कमजोर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए E Shram Portal का निर्माण किया गया है. इस पोर्टल की माध्यम से लाभार्थी नागरिक E Shram Card Self Registration कर सकते है और सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है. श्रम मंत्रालय के द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार अब तक देश के नागरिकों ने इस पोर्टल पर 2 करोड़ से अधिक श्रमिक रजिस्ट्रेशन किये है.
e shram gov in ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन करने के बाद लाभार्थियों को एक कार्ड प्रदान किया जायेगा, इस कार्ड की मदत से राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलायी जाने वाले योजनाओ का लाभ कार्ड धारक ले सकते है. ई सरम कार्ड का मुख्य उद्देश यही है की आर्थिक रूप से कमजोर असंगठित क्षेत्र के नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना.
इ श्रम कार्ड, संक्षिप्त विवरण
पोर्टल | E-Shram Portal |
विभाग | श्रमिक विभाग |
श्रेणी | केंद्र सरकार की योजना |
उद्देश | असंगठित क्षेत्र के कामगारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना. |
लाभार्थी | असंगठित क्षेत्र के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | e shram gov in – Click Here |
E Shramik Card के लाभ
E Shram Card Benefits In Hindi में आगे बताये गए है. लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ निम्मलिखित है.
- ई श्रम कार्ड योजना 2022 के लिए केंद्र सरकार द्वारा 404 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था.
- इस योजना की शुरुवात 26 अगस्त 2021 को की गयी थी.
- इस योजना के तहत लाभार्थियों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना मृत्यु बीमा प्रदान किया जाएगा और आंशिक रूप से विकलांग नागरिकों को भी घटना के बाद 1 लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे.
- असंगठित क्षेत्र से संबंधित सभी प्रकार के श्रमिक नागरिक ई श्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के सदस्य सरकार की ई-श्रम कार्ड योजना में शामिल नहीं हैं.
- आयकर भुगतान करने वाला कोई भी नागरिक इ श्रम के लिए आवेदन पात्र नहीं माना जायेगा.
- जो मजदूर इस पोर्टल पर E Shram Card Online Apply 2024 करवाएंगे, उन्हें और भी कई सारे योजनाओं का लाभ तुरंत प्रदान किया जाएगा, जैसे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) आदि.
E Shram Card Online Apply करने के लिए पात्रता
श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए लाभार्थी आवेदक की क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.
- आवेदक भारत देश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 16 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- यूआईडीएआई द्वारा जारी किया गाया आधार कार्ड आवेदक के पास होना जरुरी है.
- लाभार्थी आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए.
- e shram gov in self registration के लिए कोई शुल्क नहीं है.
- सीएससी सेंटर से पंजीकरण की शुल्क 20 रूपए होगी.
- राष्ट्रीयकृत बैंक में आधार कार्ड के साथ बैंक खाते से जुड़ा एक मोबाइल नंबर होना जरुरी है.
- यदि कोई विद्यार्थी पढाई के साथ कोई छोटा व्यवसाय करना चाहता है तो e.shram card बनवा सकता है.
E-Shram Card Registration कोण कोण कर सकता है?
आधिकारिक वेबसाइट से इस योजना के लिए कोणसे नागरिक आवेदन कर सकते है इससे सम्बंधित सूचि निम्मलिखित है.
Constructions workers/ Laborers | Carpenters |
Street vendors | Gig and Platform workers |
Small and Marginal Farmers | Agricultural Workers |
Tannery Workers | Sericulture Workers |
CSC | Rickshaw Pullers |
Brick Kiln Workers | Share Croppers |
Beedi Factory Workers | Leather Workers |
Animal Husbandry Workers | Barbers |
MNREGA Workers | Midwives |
Migrant Workers | Poultry Farmers |
House Maids | ASHA Workers |
Auto Drivers | Salt Factory Workers etc. |
E Shram Card Update योजना की लिस्ट
पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओ की सूचि निम्मलिखित है.
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- नेशनल पेंशन स्कीम
- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
- हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम फॉर वीवर्स
- नेशनल सफाई करमचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- अटल पेंशन योजना
- पीडीएस
- प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण
- नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम
- सेल्फ एंप्लॉयमेंट स्कीम फॉर रिहैबिलिटेशन आफ मैन्युअल स्कैवेंजर्स
रोजगार स्कीम
- मनरेगा
- दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
- दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
- पीएम स्वनिधि
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम
E Shram Card Registration कैसे करे?
ई-श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- Self Registration के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- e shram gov in official website का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Register On eShram” विकल्प का चयन करना होगा.
- E Shram Self Registration का पेज दिखाई देगा, यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. (याद रहे मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है.)
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करने और निचे दिखाई दे रहे दोनों विकल्प में NO सेलेक्ट करे और सेंड ओटीपि बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
- इसके बाद आपके सामने E Shram Card Form खुलेगा, इसमें आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
- आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को 12 अंकों का एक नंबर मिलेगा साथ ही उनको UAN E Shram Card प्रदान किया जाएगा.
- इस प्रकार से लाभार्थी नागरिक E-Shram Card Apply Online कर सकते है.
E Shram Card Download कैसे करे?
E Shram Card Download PDF करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Already Registered? Update” इस विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- UAN नंबर, जन्म तिथि और कॅप्टचा कोड दर्ज करके Generate OTP बटन पर क्लिक करे.
- आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
- इसके बाद आपको Download UAN Card विकल्प का चयन करना होगा.
- इस प्रकार से ई सरम कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.
E Shram Card Status कैसे देखे?
- श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://www.mhrd.gov.in/
- होमपेज पर “ई-सर्विसेज” टैब पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेनू से “ई-श्रम सुविधा पोर्टल” विकल्प का चयन करे.
- यह आपको ई-श्रम सुविधा पोर्टल लॉगिन पेज पर ले जाएगा.
- यदि आपके पास पहले से ही एक खाता है, तो आप अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं.
- यदि आपके पास कोई खाता नहीं है, तो आप “नए उपयोगकर्ता” लिंक पर क्लिक करके और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके एक के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
- एक बार जब आप लॉग इन हो जाते हैं, तो आप डैशबोर्ड पर “ट्रैक योउर ई-श्रम कार्ड” लिंक पर क्लिक करके अपने ई श्रम कार्ड की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
- यह आपको ई श्रम कार्ड ट्रैकिंग पेज पर ले जाएगा, जहां आप अपना ई श्रम कार्ड नंबर दर्ज कर सकते हैं और अपने कार्ड की वर्तमान स्थिति देखने के लिए “ट्रैक” बटन पर क्लिक कर सकते हैं.
- इस प्रकार से नागरिक E Shram Card Status Check कर सकते है.
Eshram Card Check Balance कैसे देखे?
- सबसे पहले श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा: https://www.mhrd.gov.in/
- वेबसाइट के होमपेज पर “ई-सर्विसेज” टैब पर क्लिक करे.
- ड्रॉप-डाउन मेनू से “ई-श्रम सुविधा पोर्टल” चुनें.
- यह आपको ई-श्रम सुविधा पोर्टल लॉगिन पेज पर ले जाएगा.
- यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करे.
- एक बार जब आप लॉग इन हो जाते हैं, तो आप डैशबोर्ड पर “ई-श्रम कार्ड देखें” लिंक पर क्लिक करके अपने ई श्रम कार्ड पर शेष राशि की जांच कर सकते हैं.
- यह आपको ई श्रम कार्ड पेज पर ले जाएगा, जहां आप अपने कार्ड पर उपलब्ध राशि देख सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर
e shram gov in आधिकारिक पोर्टल सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो नागरिक निम्मलिखित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. हेल्पलाइन नंबर और पता निम्मलिखित है.
Under Secretary (eSHRAM Portal)
Ministry of Labour & Employment
Jaisalmer House, Mansingh Road,
New Delhi (110011)
Phone No.- 011-23389928
Helpdesk No.- 14434
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे
Youtube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
इ श्रम कार्ड (निष्कर्ष)
इस लेख को यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद आशा करते है आपको इस लेख की माध्यम से ई श्रम कार्ड सम्बंधित जानकारी मिली होगी. ई सरम कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से प्रदान की है. यदि आपको इसके अलावा किसी प्रकार की समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर संपर्क कर सकते है अथवा निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट लिख सकते है.
FAQ
केंद्र सरकार द्वारा देश के असंगठित क्षेत्र के नागरिकों को सहायता करने के लिए E-Shram Card को जारी किया है. इस कार्ड की माध्यम से सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है.
आधिकारिक वेबसाइट पर “Register On Eshram” विकल्प का चयन करना होगा.
अगले पेज पर आधार से लिंक आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
दर्ज किये गए नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करे.
आवेदन फॉर्म खुलेगा, फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करे.
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
हां, लाभार्थी नागरिक e shram gov in इस आधिकारिक वेबसाइट से अपना खुदका रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
यह एक 12 अंकों का नंबर है जो विशिष्ट रूप से सभी असंगठित क्षेत्र के कर्मचारीयो को eSHRAM पोर्टल पर पंजीकरण के बाद प्रदान किया जाता है.
ई श्रम कार्डआजीवन के लिए वैध है.
eshram.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट से लाभ ले सकते है.