UTI PSA Login 2024, Psaonline, पैन कार्ड की ऑनलाइन सुविधाएं

  • Post category:Central Government
  • Reading time:13 mins read
You are currently viewing UTI PSA Login 2024,  Psaonline, पैन कार्ड की ऑनलाइन सुविधाएं
PSA Login

PSA Online इस पोर्टल को केंद्र सरकार के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध किया गया था. UTI PSA Login करके इस पोर्टल पर उपलब्ध, UTI PSA ऑनलाइन पोर्टल पर पैन कार्ड सम्बंधित सुविधाएं उपलब्ध है. लॉगि नकरने की प्रक्रिया और UTI PAN Status देखने की प्रक्रिया आदि जैसे सुविधाएं की जानकारी इस लेख में निम्मलिखित है.

PSA Login

UTIITSL इस ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से देश के सभी नागरिक पैन कार्ड सम्बंधित सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है. Psalogin करके इस पोर्टल की माध्यम से नागरिक पैन कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते है. Psaonline पोर्टल की माध्यम से नागरिक अपना खुद का या अपने बिजनेस का पैन कार्ड बनवा सकते है इसके अलावा किसी संस्था का या फिर फ्रेंचाइजी या एनजीओ या लिमिटेड कंपनी का Pan Card आसानी से बनवा सकते हैं. इसकी प्रक्रिया आगे इस लेख में उपलब्ध है.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको PSA Online पोर्टल जिसे यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड यूटीआईआईटीएसएल भी कहा जाता है, इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. जैसे, Utipsa की सुविधाएं, पोर्टल के लाभ, उद्देश और PAS Login करने की प्रक्रिया आदि की जानकारी निम्मलिखित है.


🔶 UDID Unique Disability ID


PSA Online क्या है?

psaonline utiitsl com यह एक महत्वपूर्ण पोर्टल है, जिसे UTI Infrastructure Technology And Services Limited (UTIITSL), जिसे पहले UTI Technology Services Limited (UTITSL) के नाम से जाना जाता था. इस पोर्टल पर पैन कार्ड सम्बंधित सुविधाएं ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध है. पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ लेने के लिए नागरिको को PSA Log In करना होगा.

1993 में स्थापित, UTI Infrastructure Technology And Services Limited (UTIITSL) एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है जो भारत के वित्तीय और सरकारी क्षेत्रों को प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग सेवाएं प्रदान करती है, UTI योजनाओं के निवेशकों की सेवा के लिए 19 मई, 1993 को एक सीमित कंपनी के रूप में शामिल किया गया था.


UTIITSL Full Form क्या होता है?

UTITSL का फुल फॉर्म होता है UTI Infrastructure Technology And Services Limited


UTI PSA (संक्षिप्त विवरण )

पोर्टल Psaonline UTI
विभाग UTI Infrastructure Technology And Services Limited
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
उद्देश पैन कार्ड सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना
लाभार्थी देश के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.psaonline.utiitsl.comClick Here

UTI PSA PAN Login का मुख्य उद्देश

यदि कोई नागरिक फ्रेंचाइजी या एनजीओ या लिमिटेड कंपनी के लिए पैन कार्ड बनाना चाहता है तो इसके लिए उस नागरिक को psaonline.utiitsl आधिकारिक वेबसाइट का यूजर नेम और पासवर्ड होना आवश्यक है और इस पासवर्ड को प्राप्त करने के लिए UTI PSA Registration करना अनिवार्य होगा. यूजर आईडी और पासवर्ड उन सभी ऑथराइज एजेंसी के लिए दिया जाता है जो UTI PSA द्वारा रजिस्टर्ड किए गए हो. PSA Online Login का मुख्य उद्देश यही है की यदि किसको अपना व्यवसाय की शुरुवात करनी है जैसे नया Pan Card बनाना Pan Card में सुधार करना और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा सकती है.


🔶 CBSE Single Girl child Scholarship Scheme


PSA Online Login के लाभ और विशेषताएं

देश के नागरिको को PSA Online Portal के लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकते है और क्या विशेषताएं है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • UTI पोर्टल भारत में सबसे बड़े वित्तीय सेवा प्रदाताओं में से एक पोर्टल हैं, इसे सेबी (SEBI) द्वारा स्थायी श्रेणी-1 रजिस्ट्रार को एक इश्यू और शेयर ट्रांसफर एजेंट के रूप में पंजीकृत किया गया है, जो नागरिकों को म्यूचुअल फंड एएमसी, बॉन्ड / जमा / कॉर्पोरेट और वित्तीय संस्थानों के शेयरधारकों के निवेशकों को आर एंड टी सेवाएं प्रदान करते हैं.
  • UTIITSL PSA Login, UTI Services, सुविधाओं के अलावा, संपत्ति खरीद / बिक्री / पट्टे / मूल्यांकन / आंतरिक कार्यों के क्षेत्र में सिद्ध उत्कृष्टता के साथ सेवाएं प्रदान करके सरकारी / निजी क्षेत्रों और सार्वजनिक उपक्रमों में विभिन्न संस्थाओं, उद्यमों और संगठनों को भी पूरा करते हैं. विभिन्न कार्ड आधारित समाधानों, उच्च मात्रा लेनदेन प्रसंस्करण और नागरिक शताब्दी समाधानों के लिए प्रभावी सेवाएं प्रदान करने के लिए क्षेत्र में विशेषज्ञता और संसाधनों से भी लैस हैं.
  • UTI इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड (UTIITSL) कंपनी अधिनियम 2013 के तहत यह एक सरकारी कंपनी है, जो कंपनी अधिनियम 1956 के तहत पंजीकृत की गई थी, और यह 1993 से स्थापित है, और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ प्रमुख योगदान दे रही है. भारत के वित्तीय और सरकारी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं लगातार प्रदान कर रही हैं.

UTI PSA Login ID and Password कैसे निकाले?

यदि कोई नागरिक पैन कार्ड एजेंसी लेना चाहता हैं तो आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) लेना होगा, अथवा आपको कॉमन सर्विस सेंटर के अलावा अपने राज्य की ई-गवर्नेंस सर्विस लेनी होगी जहां से आपको पैन कार्ड बनाने की सेवाएं उपलब्ध की जाएंगी या आप CSC से लेकर पैन कार्ड का काम ऑनलाइन कर सकते हैं.


UTI PSA Login करने की प्रक्रिया

psaonline.utiitsl की आधिकारिक वेबसाइट से PSA Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • आधिकारिक वेबसाइट का लॉगिन पेज खुलेगा.
  • यहाँपे आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर PSA Online Login करने का विकल्प दिखाई देगा.
  • यहाँ आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
PSA Login
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से UTI PSA Online Login किया जा सकता है.

PSA Login Password Forgot पासवर्ड भूलने पर क्या करे?

UTI Login Password भूलने पर क्या करे? इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Psaonline Website का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Password Forgot” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको यूजर आयडी और ईमेल आयडी दर्ज करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा.
UTI PSA Login Password Forgot
  • इसके बाद आपके ईमेल आयडी पर एक लिंक आएगी.
  • उसे ओपन करे और अपना नया पासवर्ड दर्ज करे.
  • इस प्रकार से पासवर्ड खोने अथवा भूलने पर पासवर्ड को पता कर सकते है.

🔶 EWS Certificate


UTI PAN Card Download करने की प्रक्रिया

e-PAN Card Download करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Download e PAN Card” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यह आपको PAN नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि आधी की जानकारी दर्ज करनी होगी.
Pan Card Download Online
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

UTI PAN Card Important Links

PAN Card apply Click here
PAN Card download Click here
PAN Card status check Click here
PAN Card PrintClick here

PSA Login Helpline Number

नागरिकों की सुविधाएं के लिए सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए है. यदि नागरिकों को इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार समस्या आती है तो निम्मलिखित हेल्पलाइन नंबर संपर्क कर सकते है.

PAN – All India Customer Care Centre

Contact: +91 33 40802999, 033 40802999
Timings: 9:00AM to 8:00PM (Open all days)
Email : [email protected]

Mumbai

Contact: 022 67931252, 67931253, 67931254, 67931010
Email: [email protected] Fax: 022 67931099
Address: UTI Infrastructure Technology And Services Limited, Plot No. 3, Sector 11, CBD Belapur, Navi Mumbai – 400614

Kolkata

Contact: 033 22435258, 22424775
Email: [email protected] / [email protected]
Address: UTI Infrastructure Technology And Services Limited, 29 N S Road, Ground Floor, Opp. Gilander House and Standard Chartered Bank, Kolkata – 700001

Chennai

Contact: 044 22500187
Email: [email protected] / [email protected]
Address: UTI Infrastructure Technology And Services Limited, First Floor, D-1, Thiru -Vi-Ka Industrial Estate, Guindy,
Chennai – 600032

New Delhi

New Delhi Contact: 011 23211285, 23211387
Email: [email protected]
Address: UTI Infrastructure Technology And Services Limited, 1/28 Sunlight Building, Asaf Ali Road, New Delhi – 110002


🔶 Eshram Card, Login, Registration


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

FAQ

PSA Login क्या है?

PSA Login करके पैन कार्ड सम्बंधित सुविधाएं का लाभ ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.

क्या UTI PSA Login आयडी पासवर्ड किसीको भी मिल सकता है?

हाँ, इसकी फ्रेंचाइजी लेकर पैन कार्ड बनाने का काम शुरू कर सकते है, आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.

पैन कार्ड बनाने पर पैन कार्ड कितने दिन में तैयार हो जाता है ?

10 से 15 दिन में तैयार होकर आपके बताए दिए गए पते पर भेज दिया जाता है.

पैन कार्ड खोने पर दोबारा पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

यदि आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर कार्ड से जुड़ा हुआ है तो, आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या PAN Card Status Online Check कर सकते है?

हां, आधिकारिक वेबसाइट पर पैन कार्ड का कूपन नंबर डालकर उसकी स्थिति चेक कर सकते हैं.


Leave a Reply