Aahar Jharkhand PDS 2024 Jharpds | आहार झारखण्ड

  • Post category:Jharkhand Yojana
  • Reading time:25 mins read
You are currently viewing Aahar Jharkhand PDS 2024 Jharpds | आहार झारखण्ड
Jharkhand Ration Card

Aahar Jharkhand से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे aahar.jharkhand.gov.in new list देखने की प्रक्रिया, आहार झारखण्ड का उद्देश्य और aahar jharkhand gov in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है.

Aahar Jharkhand

आहार झारखंड पोर्टल को झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है. Ahar Jharkhand पर राज्य के नागरिको के लिए राशन कार्ड सम्बंधित अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. Aahar Jharkhand Ration card list 2024 से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. Jharkhand ration card की सेवा राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन की गयी है. राज्य का कोई भी नागरिक अब घर बैठे राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और Jharkhand ration card list check भी कर सकता है.

राशन कार्ड की माध्यम से राज्य के गरीब वर्ग के नागरिकों को सरकारी राशन की दुकान से गेहू, चावल, चीनी, केरोसिन, दाल आदि जैसे सभी खाद्य पदार्थ की चीजे काम दाम में मिलती है. इसके अलावा सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का आरंभ किया जिसका लाभ लेने के लिए आवेदक के पास झारखण्ड राशन कार्ड होना अनिवार्य होता है. आहार झारखण्ड पोर्टल पर इससे सम्बंधित अधिक जानकारी उपलब्ध है.

आज के इस लेख में हम आपको ahar Jharkhand सम्बंधित जानकारी प्रदान करने वाले है. pds Jharkhand और jharpds सम्बंधित जानकारी भी इस लेख में आगे उपलब्ध है. अगर आप झारखण्ड राज्य के नागरिक है “आहार झारखण्ड” सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

आहार झारखंड

🔶Jharkhand e uparjan


आहार झारखण्ड क्या है?

Aahar Jharkhand सरकार का पोर्टल है. इस पोर्टल पर राशन कार्ड सम्बंधित संपूर्ण जानकारी और ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है. इस पोर्टल को खाद्य सार्वजनिक वितरण एव उपभोगता मामले विभाग द्वारा इस पोर्टल को जारी किया गया है. नया राशन कार्ड बनवाना, पुराने राशन कार्ड का नवनीकरण, राशन कार्ड लिस्ट, आदि जैसे सभी सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

बीपीएल और एपीएल, अंत्योदय श्रेणी के नागरिक इन सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है. Jharkhand rasan card online apply कैसे करते है? इससे सम्बंधित जानकरी भी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है. राशन कार्ड की सुविधा राज्य के गरीब वर्ग के नागरिकों के लिए सरकार उपलब्ध करती है. गेहू, चावल जैसे आवश्यक खाद्य वस्तु सरकारी राशन की दुकान पर कम दाम में मिलते है.


PDS Jharkhand full form क्या है?

Public distribution system PDS का फुल फॉर्म होता है, और इसे हिंदी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली कहते है.


Jharkhand Aahar पोर्टल संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नाम झारखण्ड आहार
राज्य झारखण्ड
विभाग खाद्य विभाग
उद्देश राशन कार्ड की सुविधा ऑनलाइन प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी झारखण्ड सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
Jharkhand ration card website aahar.jharkhand.gov.inClick Here

Ration card Jharkhand Application Form

Jharpds : राशन कार्ड की सुविधा देश के सभी राज्यों में उपलब्ध है और लगबघ सभी राज्यों में इस सुविधा को ऑनलाइन किया गया है. Jharkhand ration card application form दर्ज करके अब राज्य के नागरिक घर बैठे ahaar jharkhand पोर्टल की माध्यम से आवेदन कर सकते है. आवेदन करना आसान है, इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होना जरुरी है.

यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करना नहीं अत तो आप csc केंद्र जाकर भी आवेदन कर सकते है. Aahar Jharkhand पोर्टल पर राशन कार्ड सबंधित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. इन सभी सुविधाओं की सूचि और आवेदन के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज की सूचि इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है. अगर आप जानना चाहते है aharjharkhand से ऑनलाइन आवेदन कैसे करे तो इस लेख को आगे जरूर पढ़े.


🔶 e Kalyan Jharkhand


Ration Card Jharkhand के फायदे / लाभ

राशन कार्ड झारखण्ड के नागरिकों को किस प्रकार के फायदे / लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में उपलब्ध है.

🔸 राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है विभिन्न कामो के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है.

🔸 राशन कार्ड गरीब वर्ग के नागरिकों के लिए बनाया जाता है.

🔸 गरीब वर्गीय नागरिकों को गेहू, चावल, दाल, जैसे खाद्य पदार्थ सरकारी राशन की दुकान से कम दाम में मिलते है.

🔸 ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है.

🔸 सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना के सुविधा का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है.

🔸 बिजली का कनेक्शन लेने के लिए राशन कार्ड की जरुरत होती है.

🔸 पहचान पत्र के रूप में भी भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.


aahar.jharkhand का मुख्य उद्देश

Aahar Jharkhand ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के नागरिकों तक राशन कार्ड की सुविधाएं ऑनलाइन प्रधान करना. पहले राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड बनवाने के लिए अथवा नवनीकरण करने के लिए सरकारी कार्यालय जाना पड़ता था लेकिन अब कोई भी ahar Jharkhand portal (jhar3) से आवेदन करके राशन कार्ड प्राप्त कर सकता है.


🔶 Bhunaksha Jharkhand


Aharjharkhand राशन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंकअकाउंट पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल, पानी का बिल
  • परिवार के सदस्यों का पासपोर्ट आकार फोटो

Ahar Jharkhand Statistics

Cardholder5921746
Family26411748
UID23624467
Mobile 4076484
HHT24,320
Transaction270,773,626
Dealer25,509
Depot256

Jharkhand ration card online registration / application

Ration card Jharkhand online आवेदन कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है. (Jharkhand ration card apply online in Hindi)

  • सबसे पहले आवेदक को Jharkhand rashan card website आधिकारिक पर जाना होगा. (ahar jharkhand)
  • Aahar Jharkhand website home पेज खुलेगा यहाँ आपको ऊपर मेनू बार में ऑनलाइन सेवा को सेलेक्ट करके उसके निचे “ऑनलाइन आवेदन” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको सबसे निचे Proceed बटन पर क्लिक करना होगा.
Online Jharkhand ration card
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको “नए राशन कार्ड के लिए आवेदन” विकल्प का चयन करना होगा.
Jharkhand new ration card online
  • इस विकल्प का चयन करने के बाद अगले पेज पर फिरसे निचे Proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद एक फोम खुलेगा यह New ration card Jharkhand application form होगा.
Jharkhand ration card application form
  • इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से online Jharkhand rasan card application कर सकते है.

🔶 Chancellor Portal


Green Ration card Jharkhand online registration / application

Jharkhand green ration card apply online कैसे करते है? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को jharpds (Jharkhand ahar website) ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर मेनू बार में ऑनलाइन सेवा को सेलेक्ट करके उसके निचे “ऑनलाइन आवेदन” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको सबसे निचे Proceed बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको “नए राशन कार्ड के लिए आवेदन” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब यहाँ आपको “Green Rationcard में आवेदन करने के लिए क्लिक करें” विकल्प का चयन करना होगा.
  • Ration card management system का पेज खुलेगा यहाँ आपको “Register” विकल्प का चयन करना होगा.
Green ration card jharkhand
  • अगले पेज पर आधार नंबर और नाम दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करे.
Green ration card Jharkhand
  • इसके बाद Green ration card application form Jharkhand खुलेगा इसमें पूछी गयी जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से Jharkhand green ration card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

aahar jharkhand government in पोर्टल से ई-आहार पात्रिका देखने की प्रक्रिया

E-Aahar Patrika Online Jharkhand Aahar पोर्टल से कैसे देख सकते है, इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले aahar jharkhand gov की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “ई-आहार पात्रिका” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “Click To Continue” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद झारखण्ड राज्य का नक्शा खुलेगा जिसमे सभी जिलों के नाम उपस्तित होंगे.
  • इसमें से अपने जिले का चयन करे.
  • अब आपके सामने उस जिले की Aahar Patrika दिखाई देगी.
  • इस प्रकार से Ahar Jhar की आधिकारिक वेबसाइट से झारखण्ड आहार पत्रिका ऑनलाइन देखि जा सकती है.

Ahar Jharkhand Ration Card Status कैसे देखे?

Jharkhand rashan card status online check कैसे करते है? इससे समबन्धित हिंदी में जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले Aahar Jharkhand की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर मेनू बार में ऑनलाइन सेवा को सेलेक्ट करके उसके निचे “आवेदन स्तिथि” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • Check ERCMS Application Status के बॉक्स में आपको Ration card number अथवा acknowledgement number और मोबाइल नंबर, एक्टिविटी, कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
ration card Jharkhand application status
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Check status बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप Jharkahnd RCMS appliaction status (Jharkhand ration card status) की जाँच कर सकते है.

🔶 Jharbhoomi Jharkhand भू नक्शा, जमींन की जानकारी हिंदी में.


jharpds लॉगिन कैसे करे? आहार झारखण्ड पोर्टल लॉगिन प्रक्रिया

Aahar Jharkhand portal login कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Login” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजर नेम, पासवर्ड, OTP और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक करे .
  • इस प्रकार से Jharkhand ration card website login कर सकते है.

Jharkhand Ration Card List

Ration Card List Jharkhand ऑनलाइन कैसे देखे इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले Aahar Jharkhand की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर कार्डधारक ऑप्शन के निचे “पात्रता सूचि (मासिक)” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, डीलर, कार्ड टाइप, तारीख और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
Jharkhand rashan card list
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Find बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से झारखण्ड राशन कार्ड सूचि ऑनलाइन देखि जा सकती है.

राशन कार्ड विवरण कैसे देखे?

Aahar Jharkhand ऑनलाइन राशन कार्ड विवरण देखने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को धिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर कार्डधारक ऑप्शन पर सेलेक्ट करके “राशन कार्ड विवरण” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया अपगे खुलेगा यहाँ आपको विवरण देखने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, कार्ड टाइप, रेश्यो कार्ड नंबर, कॅप्टचा कोड आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार Aahar Jharkhand से आप विवरण देख सकते है.

अपना राशन कार्ड खोजे

Aahar Jharkhand online portal से अपना राशन कार्ड कैसे खोजे इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर कार्डधारक ऑप्शन पर सेलेक्ट करके “अपना राशन कार्ड खोजे” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया अपगे खुलेगा यहाँ आपको विवरण देखने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • डिस्ट्रिक्ट, नाम, फादर नेम, राशन कार्ड नंबर, ब्लॉक डीलर आदि की जानकारी आपको यहाँ दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप झारखण्ड राशन कार्ड पोर्टल से राशन कार्ड की खोज कर सकते है.

Apply online Ration Card Click Here
Ration Card Status CheckClick Here
Apply Green CardClick Here
Complaint Click Here
Book a slotClick Here
Ration Card Details Click Here 
Search Ration CardClick Here
Search Your Dealer Click Here
Check EligibilityClick Here
Details by DistrictClick Here
Official website Click Here

आहार झारखंड शिकायत दर्ज कैसे करे?

आहार झारखंड पोर्टल से शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Aahar Jharkhand वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “ऑनलाइन सेवा” ऑप्शन पर क्लिक करके “शिकायत दर्ज करे” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको 2 विकल्प मिलेंगे.
  1. राशन कार्ड समबन्धित शिकायत
  2. मशीन सम्बंधित शिकायत
  • इन दोनों के सम्बंधित शिकायत दर्ज करने के लिए निचे शिकायत सेवा नंबर उपलभ्द होंगे.
  • दिए गए शिकायत सेवा नंबर पर संपर्क करके शिकायत को दर्ज कर सकते है.
  • इस प्रकार से aahar.jharkhand पोर्टल से शिकायत दर्ज कर सकते है.

Ahar Jharkhand portal helpline number

Aahar Jharkhand ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसके समाधान के लिए निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है और अपने संशय का हल निकाल सकते है.

हेल्पलाइन नंबर 18003456598


🔶 Jharseva income certificate के लिएऑनलाइन आवेदन कैसे करे?


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YoutubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

आहार झारखण्ड (निष्कर्ष)

Ahar Jharkhand ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हमने आपको प्रदान की है. जैसे झारखंड आहार पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया और Aahar Jharkhand allotment की प्रक्रिया आदि की जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


Ahar Jhar FAQ

Aahar Jharkhand क्या है?

Aahar Jharkhand राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए Ration card सम्बंधित सुविधाएं उपलब्ध है. Jharkhand ration card list, New ration card application जैसे सुविधाएं उपलब्ध है.

Jharkhand ration card list ऑनलाइन कैसे देखे?

aahar.jharkhand.gov.in पोर्टल की माध्यम से आप झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है.

क्या राशन कार्ड की सुविधा राज्य के सभी नागरिको के लिए उपलब्ध है?

नहीं, राशन कार्ड सुविधा का लाभ सिर्फ वही लोग ले सकते है जो अपना जीवा यापन गरीबी रेखा के निचे करते है.

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है?

APL ration card, BPL ration card, AAY ration card | इसे लाल, पीला और हरा राशन कार्ड भी कहा जाता है.

क्या राशन कार्ड से अनाज काम दाम में मिलता है?

हाँ, राशन कार्ड से राज्य के नागरिकों को कम दाम में अनाज मिलता है.

राशन कार्ड से क्या क्या अनाज मिलता है?

गेहू, चावल, दाल, तेल, चीनी आदि

राशन कहा से मिलेगा?

सरकारी राशन की दुकान से नागरिकों को राशन दिया जाता है.


This Post Has 4 Comments

  1. Urmila Devi

    mera name Urmila Devi hai, maine ration card banne ke liye aawedan kiya lekin abhi tak nahi bana hai
    mai phir se jharkhand ration card ke liye apply kaise karu

  2. Sakendra Chaudhary

    Sakendra Chaudhary

    1. Abhishek prasad

      Jab tak aapka pehla application accept ya cancel nahi ho jata tab tak same aadhaar se dusra nahi ban sakta

  3. Rakesh Kumar Sawant

    Kya doosre States ki jharkhand mein bhi ration card lene ke liye koi eligibility criteria’s banaye gye hai ya sabhi tarah ke ke liye yah yojana available hai.

Leave a Reply