SSPY UP 2024, Old Age Pension UP, उत्तर प्रदेश पेंशन योजना

  • Post category:UP Yojana
  • Reading time:25 mins read
You are currently viewing SSPY UP 2024, Old Age Pension UP, उत्तर प्रदेश पेंशन योजना

SSPY UP

SSPY Uttar Pradesh से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे एसएसपीवाई से आवेदन करने की प्रक्रिया, SSPY उत्तर प्रदेश का उद्देश्य और sspy up gov पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है|

SSPY 2024 इस ऑनलाइन पोर्टल को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया था. SSPY UP Pension Yojana को 2019 में आरंभ किया गया था. Old age pension up इस योजना के तहत राज्य के वृद्ध, निराश्रित विधवा महिलाये, दिव्यांग जो गरीबी रेखा के निचे जीवन व्यापन करते है ऐसे नागरिको के लिए UP pension scheme (sspy-up.gov.in) पोर्टल का आरंभ किया गया है.

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के नागरिक है और vridha pension, old age pension का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े. इस लेख में UP Pension Scheme से संभंधित सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की गयी है.

स्वागत है आप सभी का हमारे वेबसाइट bharatyojna.in पर. यहाँ आपको राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किये गए सभी योजना की जानकारी प्राप्त होगी. UP Vridha pension yojana और UP old age pension registration कैसे करे और इस योजना से संबधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.

🔶UPBOCW


SSPY क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल की मदत से राज्य के वृद्ध, विधवा महिलाये, दिव्यांगजन व कुष्ठजन लाभार्थि जो अपना जीवन व्यापन गरीबी रेखा के निचे करते है उन्हें सरकार द्वारा vridha pension योजना की माध्यम से मदत की जाएगी.

UP pension yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को SSPY portal registration करना अनिवार्य होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है गाओ से लेकर शहरी तक राज्य के सभी वृद्ध, विधवा महिलाये, दिव्यांगजन व कुष्ठजन लाभार्थियो को pension yojana UP का लाभ प्राप्त होना चाहिए.


SSPY Full Form क्या है?

SSPY का Full form होता है “Samajik suraksha pension yojana” इसे हिंदी में “सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना” कहा जाता है.


SSPY UP Pension Yojana 2024 Highlights

योजना उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (SSPY)
किसके द्वारा आरंभ किया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ
उद्देश राज्य के वृद्ध, विधवा महिलाये, दिव्यांगजन व कुष्ठजन लाभार्थियो को पेंशन प्रदान करना.
राज्य उत्तर प्रदेश
लाभार्थी वृद्ध, विधवा महिलाये, दिव्यांगजन व कुष्ठजन नागरिक जो गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करते है.
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन का माध्यम online
आधिकारिक वेबसाइटsspy up gov inclick here

🔶 Shadi Anudan


UP Old Age Pension Scheme Registration (Process)


उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (UP Pension scheme)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा sspy.up.gov.in इस पोर्टल की शुरुवात 2019 में की गयी. SSPY UP Pension Yojana के अंतर्गत राज्य के सभी वृद्धजन , विधवा , दिव्यांगजन व कुष्ठजन जो गरीबी रेखा के निचे जीवन व्यापन करते है उन्हें सरकार द्वारा पेंशन प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुवात की गयी है.

sscy up.nic.in पोर्टल की माध्यम से उत्तर प्रदेश के लाभार्थी पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और साथ ही इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है. Old age pension up registration और Vidhwa pension up registration की प्रक्रिया और इसे सम्बंधित जानकारी आगे इस लेक में बताई गयी है.


🔶 Sewayojan


Vridha Pension Yojana का उद्देश

UP Samajik Suraksha pension Yojana शुरू करने का मुख्य उद्देश यही है की राज्य के सभी जरूरतमंद वृद्धजन, विधवा, दिव्यांगजन व कुष्ठजन नागरिको को पेंशन प्रदान करना ताकि वो आपने जीवन का व्यापन कर सके. इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है. SSPY योजना के माध्यम से दी जाने वाली राशि लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना 2024 का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को SSPY website पर जाना होगा. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के लिए एक ही पोर्टल उपलब्ध है.

sspy lucknow, sspy saharanpur के नागरिक भी इसी पोर्टल के जरिये आवेदन कर सकते है. इसके अलावा पेंशन सम्बंधित अधिक जानकारी और check pension status online इसी पोर्टल से किया जा सकता है.


SSPY UP Portal पर उपलब्ध सुविधाएं

इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं और इस योजना का लाभ किस प्रकार के नागरिक ले सकते है इसकी जानकारी निचे दी गयी है.

Old age pension up / Vridh Pension (वृद्धावस्था पेंशन)

UP old age pension का लाभ 60 वर्ष से अधिक वृद्धाजन जो अपना जीवन यापन गरीबी रेखा से निचे कर रहे है इन सभी नागरिको को सरकार द्वारा 800 रूपए माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. पहले इस योजना के अंतर्गत वृद्धवस्था पेंशन लाभार्थी को 750 रूपए प्रतिमाह दिया जाता था अब इसे बढाकर 800 रूपए किया गया है.

Widow pension UP (निराश्रित महिला पेंशन)/ ( sspy-up.gov.in widow pension )

18 से 60 साल आयु के निराश्रित महिला जो अपना जीवन यापन गरीबी रेखा से निचे कर रहे है इन सभी लाभार्थी महिला को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन प्रदान किया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत vidhwa pension लाभार्थी महिलाओ को 500 रूपए माह दिया जाता है.

Divyang pension UP (दिव्यांग पेंशन)

इस योजना का लाभ 40 प्रतिशक से आधी दिव्यांग, मानसिक मंदित अथवा श्रवण बाधित महिला/पुरुष लाभ ले सकते है. इन सभी लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. 500 रूपए माह इस योजना के अंतरगत लाभार्थी दिव्यांग नागरिक को दिए जाते है. आवेदन करने के लिए SSPY पोर्टल पर जाकर कर सकते है.


🔶 bor.up.nic राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश


Pension UP, संक्षिप्त विवरण

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना के तहत अभी तक कितने लाभार्थी इस योजना का लाभ ले चुके है इसका विवरण निचे बताया गया है.

क्र. सं.पेंशन का विवरणविभाग का नामलभार्थियो की संख्या
1वृद्धावस्था पेंशनसमाज कल्याण विभाग49,87,054
2निराश्रित महिला पेंशनमहिला कल्याण विभाग26,06,213
3दिव्यांग पेंशनदिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग10,90,436
4कुष्ठावस्था पेंशनदिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग11,207

SSPY UP योजना के लिए पात्रता

vardha pension योजना का लाभ लेने से पहले निचे दी गयी सूचि एक बार जरूर पढ़ ले. आवेदन करने के लिए क्या जरुरी है इसकी सूचि निचे बताई है.

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होन अनिवार्य है |
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बीपीएल का प्रमाण पत्र होना जरुरी है।
  • आवेदक समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से होना जरुरी है।
  • साथ ही, आवेदक समाज के पिछड़े वर्ग से हो सकता है।

Old Age Pension UP योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • जन्म / आयु प्रमाण पत्र
  • पहचान के लिए प्रमाण पत्र जैसे कि-
  • वोटर आई.डी.
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • सक्षम अधिकारी से आय प्रमाण पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र

🔶 eDistrict UP


UP Pension Yojna Online Registration कैसे करे?

उत्तर प्रदेश SSPY Online पोर्टल पर वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन इन सभी लाभार्थी पोर्टल पर आवेदन करके UP pension scheme का लाभ ले सकते है. SSPY portal registration करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज की आपको जरुरत होगी इसकी सूचि हमने ऊपर दी है. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है उत्तर प्रदेश पेंशन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आगे हमने विस्तार में बताया है आप इस योजना के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Old Age Pension UP

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना हमारे देश के वरिष्ठ नागरिकों के विकास के लिए आरंभ की गयी है. इस योजना के तहत, उत्तर प्रदेश राज्य के vridha pension योजना लाभार्थी को प्रति माह 800 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान जाएगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को लाभ प्रदान करना. पहले SSPY UP योजना के तहत सिर्फ 750 रुपये प्रति माह राशि प्रदान की जाती थी. इसे बढ़कर अब 800 रूपए कर दी गयी है.

UP Old Age Pension Registration कैसे करे?

उत्तर प्रदेश old age pension online registration (आवेदन) करने की प्रक्रिया निचे बताई गयी है. निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े और इसे पढ़ने के बाद Old age pension UP apply कर सकते है.

  • सबसे पहले आवेदक को SSPY online portal पर जाना होगा. sspy gov in यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है .
  • अब sspy home पेज खुलेगा यहाँ आपको वृद्धावस्था पेंशन (Old age pension) का विकल्प दिखाई देगा.
SSPY UP Registration
Registration
  • इस विकल्प को चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “ऑनलाइन आवेदन करे” के विकल्प को चुनना होगा.
virdha pensan
Vridh pension
  • एक और नया पेज खुलेगा जिसमे आपको old age pension form up दिखाई देगा इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
SSPY old age pension form
old age pension form
  • इस फॉर्म में निचे पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और आयु प्रमाण पत्र आपको upload करने होंगे. इन दस्तावेज को scan करके upload कर सकते है.
  • निचे check box पे क्लिक करके captcha code डालकर “Submit” बटन पर क्लिक करके आप इस फॉर्म को संबित कर सकते है.

नोट: Uttar pradesh old age pension का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 60 साल या इससे अधिक होनी चाहिए और आवेदक किसी और पेंशन योजना से लाभान्वित नहीं होना चाहिए.


🔶 UPLMIS


UP Vidhwa Pension

Vidhwa pension UP, आवेदक महिला की उम्र 18 साल से अधिक होना अनिवार्य है और आवेदक महिला किसी और पेंशन योजना की लाभार्थी नहीं होनी चाहिए. विधवा महिला गरीबी रेखा से निचे होनी चाहिए और सालाना आय 2 लाख से कम होनी चाहिए.

UP Widow pension online registration (निराश्रित महिला पेंशन / विधवा पेंशन)

यूपी विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. Widow pension UP registration online कैसे करते है इसकी जानकारी निचे बताई है.

  • पोर्टल के होम पेज पर आपको “निराश्रित महिला पेंशन” (Widow pension) का विकल्प दिखाई देगा.
vidhwa pension up
vidhwa pension up
  • इस विकल्प को चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको “ऑनलाइन आवेदन करे” के विकल्प को चुनना होगा.
Pension UP
Pension UP
  • अब आपके सामने Widow pension form खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बार जरूर चेक करे और निचे पूछे गए सभी दस्तावेज upload करने होंगे.

(यहाँ आपको 3 प्रकार के दस्तावेज upload करने होते है. रंगीन फोटो, जन्मतिथि/आयु प्रमाण पत्र, पति का मृत्यु प्रमाण पत्र इन सभी दस्तावेज को scan करके अपलोड आकर सकते है)

UP Vidhva pension form
UP Vidhva pension form
  • और आखरी में captcha code डालकर submit button पर क्लिक करे.
  • इस तरह से उत्तर प्रदेश vidhwa pension yojana के लिए registration online की माध्यम से किया जा सकता है.

🔶 Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana


SSPY Portal Login

SSPY Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले sspy-up.gov.in pension आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • SSPY Home पेज खुलेगा.
  • यहाँ अपने जिस सुविधाएं के तहत आवेदन किया है उसका चयन करे.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा, यहाँ आपको “आवेदक लॉगिन” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद अगले पेज पर पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • पेंशन स्कीम का चयन करना होगा, रजिस्ट्रेशन आयडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड OTP बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
  • इस प्रकार से SSPYUP Portal Login किया जा सकता है.

UP Handicap pension yojana form

UP Handicap pension yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए और आवेदक किसी और पेंशन योजना का पत्र नहीं होना चाहिए. आवेदक की सालाना आय ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460 से अधिक नहीं होनी चाहिए और 40 प्रतिशक या उससे ज्यादा दिव्यांग लाभार्थी को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.

UP Handicap pension / UP Viklang pension (दिव्यांग पेंशन)

Handicap pension के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को UP SSPY Portal पर जाना होगा. (sspy-up.gov.in)
  • अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ “दिव्यांग पेंशन” के विकल्प को चुनना होगा.
divyang pension
divyang pension
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “ऑनलाइन आवेदन करे” के विकल्प को चुनना होगा.
SSPY divyang pension
  • अब UP viklang pension online form खुलेगा इस फॉर्म पे पूछी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बार जरूर चेक करे और निचे पूछे गए सभी दस्तावेज upload करने होंगे.

(यहाँ आपको 3 प्रकार के दस्तावेज upload करने होते है. रंगीन फोटो, जन्मतिथि/आयु प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र इन सभी दस्तावेज को scan करके अपलोड आकर सकते है)

  • और आखरी में captcha code डालकर submit button पर क्लिक करे.
UP Handicap pension yojana form
UP Handicap pension yojana form
  • इस तरह से उत्तर प्रदेश Handicap pension yojana UP के लिए registration online की माध्यम से किया जा सकता है.

आवेदन का प्रारूप


Vridha pension, Application status कैसे देखे?

Bridha pension, UP old age pension application status online Check करनी की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको SSPY पेंशन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Old age pension” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “Apllication Status” विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सबसे पहले पेंशन योजना का चयन करे, इसके बाद रजिस्ट्रेशन आयडी और मोबाइल नंबर दर्ज करे.
  • मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपको आवेदन की स्तिथि विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब अगले पेज पर Application number करना होगा.
  • अब आपको Vridha Pension apllication status की जानकारी दिखाई देगी.

Widow Pension application status

Vidhva pension, UP Vidhwa pension application status online Check करनी की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको SSPY पेंशन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Widow pension” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “Apllication Status” विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सबसे पहले पेंशन योजना का चयन करे, इसके बाद रजिस्ट्रेशन आयडी और मोबाइल नंबर दर्ज करे.
  • मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपको आवेदन की स्तिथि विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब अगले पेज पर Application number करना होगा.
  • अब आपको Vidhwa Pension apllication status की जानकारी दिखाई देगी.

Divyang Pension application status

Divyang pension, UP Divyang pension application status online Check करनी की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको SSPY पेंशन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Divyang Pension” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “Apllication Status” विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सबसे पहले पेंशन योजना का चयन करे, इसके बाद रजिस्ट्रेशन आयडी और मोबाइल नंबर दर्ज करे.
  • मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपको आवेदन की स्तिथि विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब अगले पेज पर Application number करना होगा.
  • अब आपको Divyang Pension apllication status की जानकारी दिखाई देगी.

SSPY Uttar Pradesh, Statistics

pensionerold age pension schemeWidow Pension SchemeDisabled Pension Scheme
general4.5 lakh2.38 lakh1.54 lakh
m i n2.68 lakh2.03 lakh1.09 lakh
OBC18.94 lakh7.89 lakh4.35 lakh
sc11.55 lakh4.64 lakh1.88 lakh
ST0.1 lakh0.01 lakh0.003 lakh

Pension UP, पोर्टल Helpline number

SSPYUP इस आर्टिकल में हमने आपको सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है. एसी आपको किसी और समस्या का निवारण करना है या Pension up योजना सम्बंधित किसी भी समस्या का हल निकलने के लिए आप निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है.

📞 18004190001


🔶 Service plus portal registration


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

SSPY Uttar Pradesh (Conclusion)

Uttar Pradesh SSPY पोर्टल के इस लेख में हमने Vridha Pension UP सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. sspy-up.gov.in pension के लाभ, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और sspy.up.gov.in status देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित यदि आपको कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

SSPY UP क्या है?

एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की मदत से विधवा, वृद्धा, विकलांग जो आपने जीवन यापन गरीबी रेखा से निचे करते है उनके लिए राज्य सरकार ने sspy up पोर्टल की शुरुवात की. इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी लाभार्थी को pension दिया जाता है.

Vridha pension के लिए आवेदन कैसे करे?

सबसे पहले आवेदक को sspy uttar pradesh portal पर जाना होगा यहाँ “वृद्धवस्था पेंशन” के विकल्प को चुनना होगा अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “ऑनलाइन आवेदन करे” के विकल्प को चुनना होगा. इसके Vridha pension online form खुलेगा इसमें अपनी सभी जानकारी दर्ज करे और फॉर्म को सबमिट करे.

क्या किसी व्यक्ति के पास विधवा पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन दोनों हो सकते हैं?

हां, एक बार में वृद्धावस्था पेंशन और विधवा पेंशन दोनों में दाखिला लिया जा सकता है। हालाँकि, विधवा के लिए आयु पात्रता मानदंड 18-65 वर्ष की आयु के बीच है जबकि वृद्धावस्था के लिए एक व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

क्या करदाता पेंशन योजना के लिए पात्र हैं?

कर लाभ में पिछले वर्ष के बजट में पेश की गई धारा 80CCD (1) के तहत 50,000 रुपये की अतिरिक्त कटौती शामिल है। कर योग्य आय वाले भी पात्र नहीं हैं।

पेंशन योजना के लिए कौन पात्र नहीं है?

पेंशन योजना असंगठित उद्योग के श्रमिकों जैसे बागवानों, ड्राइवरों, नौकरानियों आदि के लिए है, इसलिए, इन व्यवसायों के तहत, 18 वर्ष से अधिक आयु के उपयोगकर्ताओं को 42 रुपये से 210 रुपये प्रति माह का योगदान देना होगा।


Leave a Reply