Service Plus Portal Registration 2023, सर्विस प्लस

  • Post category:Sarkari Yojana
  • Reading time:19 mins read
You are currently viewing Service Plus Portal Registration 2023, सर्विस प्लस

Service Plus

Service plus 2023 केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर देश के सभी राज्य की विभिन्न प्रकार की सुविधाएं और सरकारी योजनाये भी उपलब्ध है. सर्विस प्लस पोर्टल पर 26 से अधिक राज्य और 1951 से अधिक सुविधाएं (Services) उपलब्ध है.

Online serviceplus portal की माध्यम से जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, यह सभी सुविधाएं आपको एक ही पोर्टल की माध्यम से प्राप्त कर सकते है. इस सुविधा का लाभ आप कैसे और किस प्रकार से ले सकते है इसकी जानकारी आगे इस लेख में बताई है.

स्वागत है आप सभी का हमारे वेबसाइट पर, आज के इस लेख में हम आपको serviceplus से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है. इस पोर्टल के सुविधा का लाभ किस राज्य के लोग ले सकते है इसकी भी जानकारी आगे बताई है.


Service plus क्या है?

Service plus 1 एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसकी माध्यम से देश के 26 से भी अधिक राज्य के विब्भिन्न सरकारी योजना और सुविधाएं उपलब्ध है. जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, सर्विस प्लस ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते है.

इस पोर्टल की सुविधा का लाभ लेने के के लिए आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है. यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इसी लेख में आगे हमने बताई है. अगर आप भी Service plus registration करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.


🔶 आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना


RTPS Service Plus

योजना सर्विस प्लस
आरंभ किया केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी सभी राज्य के नागरिक
उद्देश्य नागरिको को सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रधान करना
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.gov.in

Service plus e district portal

सर्विस प्लस पोर्टल पर सभी राज्य की सुविधाएं उपलब्ध है. इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं और योजनाओ का लाभ लेने के serviceplus gov पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन करते समय आपको अपना user id और password बनाना होता है और रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप किसी भी सेवा या योजना का लाभ ले सकते है.

इस पोर्टल की मदत से आप कितने प्रकार के और कोनसे प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसकी सूचि निचे बताई गयी है.


सर्विस प्लस पर उपलब्ध सुविधाएं

  • Online Birth Certificate Apply (जन्म प्रमाण पत्र )
  • Online Caste Certificate Apply (जाती प्रमाणपत्र)
  • Online Death Certificate Apply (मृत्यु प्रमाण पत्र)
  • Online Income Certificate Apply (आय प्रमाण पत्र)
  • Online Resident Certificate Apply (निवास प्रमाण पत्र)
  • Online Marriage Certificate Apply (विवाह प्रमाण पत्र)
  • Online Migration Certificate Apply (प्रवास प्रमाण पत्र)

Service plus 1 पोर्टल का उद्देश

Serviceplus पोर्टल केंद्र सरकार ने सभी राज्य के लिए अलग अलग पोर्टल बनवाये है ताकि राज्य के सभी लोग उस पोर्टल की माध्यम से लाभ ले सके. जैसे Service portal Haryana राज्य के लिए अलग बनवाया गया है. इस पोर्टल से राज्य के सभी लोग घर बैठे जाती, आय, निवास, विवाह, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है.

सरकार का मुख्य उद्देश यही है की डिजिटल भारत बनाने के साथ लोगो को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर न काटने पड़े. सभी सरकारी सुविधा का लाभ सभी लोग आसानी से प्राप्त कर सके.

राज्य के लिए उपलब्ध सुविधाएं की सूचि

S.No.State NameTotal ServicesG2BG2CG2GG2EOthers
1CENTRAL19212230
2ANDHRA PRADESH404000
3ARUNACHAL PRADESH653924020
4ASSAM35232328100
5BIHAR523022000
6CHANDIGARH24717000
7CHHATTISGARH12110100
8DELHI312000
9GUJARAT1073000
10HARYANA3870386100
11HIMACHAL PRADESH505000
12JAMMU AND KASHMIR808000
13JHARKHAND33033000
14KARNATAKA646104537140
15KERALA492128000
16LADAKH101000
17LAKSHADWEEP606000
18MADHYA PRADESH16313000
19MAHARASHTRA23023000
20MANIPUR202000
21MEGHALAYA793544000
22MIZORAM101000
23NAGALAND211000
24ODISHA61259000
25PUDUCHERRY404000
26RAJASTHAN101000
27SIKKIM808000
28TAMIL NADU606000
29TRIPURA49939100
30UTTARAKHAND303000
31UTTAR PRADESH602400
32WEST BENGAL18104400
Grand total195559513361590

G2B, G2C, G2G, G2E meaning

  • G2C:- Government To Citizen
  • G2G:- Government To Government
  • G2B:- Government To Business
  • G2E:- Government To Employee

Service plus portal registration कैसे करे?

Service plus registration करने का तरीका समझने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े. रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है आसान भाषा में बताया है.

  • सबसे पहले आवेदक को official website पर जाना होगा. यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “register” के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम डालना होगा, Email id, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, और फिर अपना राज्य सेलेक्ट करके कॅप्टचा कोड को डालकर सबमिट कर देना है.
  • अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर OTP आएगा इस दोनों otp को आपको यहाँ दर्ज करना होगा.
  • OTP दर्ज करने के बाद आपका registration process पूरा होता है.

Service plus portal login कैसे करे? (serviceonline.gov.in)

सर्विस पोर्टल लॉगिन करने की आसान प्रक्रिया हिंदी भाषा में हमने निचे बताई है. अगर आप भी सर्विस पोर्टल लॉगिन कैसे करते है? जानना चाहते है तो आगे बताई जानकरी ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले service online website पर जाना होगा. serviceonline gov in यहाँ क्लिक करके भी पोर्टल पर जा सकते है.
  • अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा.
  • इस होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • इस लॉगिन के विकल्प को चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको login ID और password डालना होगा फिर कैप्चा कोड डालके पोर्टल लॉगिन कर सकते है.
  • इस तरह आप online portal login कर सकते है.

नई लॉन्च की गई सेवाएं |serviceonline.gov.in Newly Launched Services

Application for License of Manufacturer of Weights
Department of Legal Metrology and Consumer Affairs, ARUNACHAL PRADESH

Apply For License as Dealer
Department of Legal Metrology and Consumer Affairs, ARUNACHAL PRADESH

DRAWING APPROVAL OF ELECTRICAL WORKS/ INSTALLATION
Engineer In Chief cum Principal Chief Electrical Inspector Odisha Bhubaneswar, ODISHA

Application for Issuance of Non-Availability Certificate of Death Recod Urban Development Department, JAMMU AND KASHMIR


Service plus Bihar क्या है?

Service plus Bihar online पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है. राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी के साथ आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के लिए बिहार राज्य के सभी नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

RTPS Service plus Bihar से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तार में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे.


🔶 AePDS Haryana, AePDS Bihar


Bihar service plus पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं .

  • सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण-पत्र की सेवाएँ
  • समाज कल्याण विभाग की समाजिक सुरक्षा योजनाओं की सेवाएँ
  • योजना एवं विकास विभाग की सेवाएँ
  • श्रम संसाधन विभाग की सेवाएँ
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सेवाएँ
  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सेवाएँ

Service plus Jharkhand

Service plus Jharkhand राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के सभी नागरिको के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं और योजनाए उपलब्ध है. जन्म प्रमाण पातर, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाती, निवास, आय प्रमाण पत्र जैसे और भी सुविधाएं Jharkhand service plus पोर्टल पर उपलब्ध है.

लाभार्थी इच्छुक नागरिक सुविधा का लेने के लिए jharseva jharkhand portal पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना निशुल्क है. आपसे किसी भी सुविधा के लिए पैसे नहीं लिए जायेंगे.


Jharkhand service plus portal पर उपलब्ध सुविधाएं

CERTIFICATE SERVICES

  • Issue of Birth Certificate
  • Issue of Caste Certificate
  • Issue of Death Certificate
  • Issue of Income Certificate
  • Issue of Local Resident Certificate
  • Issue of Income and Asset Certificate for EWS
  • Marriage Registration Certificate

SOCIAL SECURITY PENSION SERVICES

  • Old Age Pension Scheme
  • Disability Pension Scheme
  • Widow Pension Scheme

सर्विस प्लस पोर्टल से आवेदन की स्तिथि कैसे देखे?

Service plus portal Application track करने की प्रक्रिया हमने निचे बताई है. यदि आप भी service plus application track 2021 करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Track Application” का विकल्प दिखाई देगा इसे सेलेक्ट करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप 2 प्रकार से ट्रैक कर सकते है. Through Application Reference Number / Through OTP/Application Details इस विकल्प में से एक चुने.
  • यदि आपने Application refference number का विकल्प चुना तो आपको निचे 2 और ऑप्शन मिलेंगे. Application Submission Date / Application Delivery Date इस 2 option में से किसी एक को चुने.
  • और निचे कॅप्टचा कोड डालकर submit बटन पर क्लिक करे.
  • यदि आपने OTP का विकल्प चुना तो आपको राज्य सेलेक्ट करना होगा और capcha code डालकर submit करना होगा.
  • इस प्रकार से आप Application Track कर सकते है.

know your Eligibility (अपनी पात्रता कैसे देखे)

सर्विस प्लस पोर्टल की माध्यम से अपनी पात्रता कैसे जानते है ये जान्ने के लिए निचे दी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े और सभी स्टेप्स को फॉलो करे.

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट की लिंक ऊपर दी गयी है.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Know your Eligibility” का विकल्प दिखाई देगा इसे चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको राज्य (state) और किसके लिए अप्लाई करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और next बटन पर क्लिक करे.
  • आगे आपको उससे सम्बंधित और जानकारी पूछी जाएगी उसे देते जाना है और next बटन पर क्लिक करना है.

इस तरह से आप अपनी पात्रता ऑनलाइन की माध्यम से देख सकते है.


🔶 EPDS Haryana:


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

FAQ

Service plus portal क्या है?

सर्विस प्लस ऑनलाइन पोर्टल है जिसकी माध्यम से देश के 26 से भी अधिक राज्य के विब्भिन्न सरकारी योजना और सुविधाएं उपलब्ध है. जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, सर्विस प्लस ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते है.

जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाये? How to apply for birth and death certificate?

जन्म, मृत्यु परमं पत्र बनवाने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (serviceonline.gov.in) पोर्टल पर जाकर service plus online portal login करना होगा. login करने के बाद आपको Apply for birth certificate and Apply for death certificate का विकल्प मिलेगा इसे सेलेक्ट करते ही जन्म, मृत्यु ऑनलाइन फॉर्म आपके सामने आएगा. इसमें पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करके इसे सबमिट कर दे और फॉर्म की सभी प्रोसेस कम्पलीट करे.

आय, निवास, जाती ऑनलाइन प्रमाण पत्र कैसे निकाले?

आय, जाती, निवास प्रमाण पत्र के लिए भी वही तरीका आजमाना पड़ेगा जो आपने जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आजमाया था. पोर्टल लॉगिन करने के बाद आपको Apply for Income certificate (आय प्रमाण पत्र), Apply for caste certificate (जाती प्रमाण पत्र), का विकल्प आपको मिलेगा इसे सेल्क्ट करके आप फॉर्म भर सकते है और बाकि सभी प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करे.


Leave a Reply