Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana। आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना

  • Post category:Sarkari Yojana
  • Reading time:9 mins read
You are currently viewing Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana। आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना

Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana

1 फरवरी 2021 को निर्मला सीतारामन् द्वारा बजट की घोषणा की गई उस समय कई सारी नई योजनाएं रिलीज की गई उनमें से एक है पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना अब हम इस आर्टिकल के जरिए डिटेल में जानेंगे कि Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana क्या है और इसका लाभ कैसे लिया जाएगा अगर आपने इस योजना के बारे में कहीं पढ़ा नहीं है या आपको जानकारी नहीं मिल रही है तो हम कोशिश करेंगे कि आपको पूरी तरह से जानकारी देकर संतुष्ट करें।

जैसे सीतारामन् द्वारा बजट 2020-21 रिलीज किया गया वैसे ही काफी सारे भर्ती नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके पीएम मोदी को बधाई दी है। निर्मला सीतारमण ने कहा Corona के बाद दुनियाभर में स्वास्थ को लेकर काफी बदलाव हुए है इस सेक्टर में बहोत ज्यादा ध्यान देने की जरुरत भी है और प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ भारत द्वारा प्रतिबंधक स्वास्थ , उपचारात्मक स्वास्थ क्षेत्र को आने वाले वर्षो में मजबूत किया जाएगा।

Corona से पूरी दुनिया परेशान थी पर अगर हमारे देश की बात करे तो दुनिया के मुकाबले हम सबसे ज्यादा संकट में आ सकते थे क्यों की अपने देश का medical इंफ्रास्ट्रक्चर इतना डेवलप नहीं है इतने बड़े महामारी का सामना करने के लिए। तो यही इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेगी भारत सरकार ये Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana की मदद से। और इतना ही नहीं तो आगे आने वाले रोगो का और उसकी दवाई कैसे बनाये उनको फैलने से पहले कैसे रोका जाए इन सब चीज़ो का भी खयाल रखेगी।


आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना क्या है ?

Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana यह योजना हमारी प्राथमिक माध्यमिक और तृतीयक प्रणाली को और उनकी क्षमता को विकसित करने के हेतु, और नए राष्ट्रिय संस्थानों का निर्माण करने के लिए है। जो हमारे मौजूदा राष्ट्रिय संस्थान है उनको मजबूत करने और research and development के माध्यम से नयी और उभरती बीमारियों का पता करने के लिए है।


Aatmanirbhar swasth bharat scheme (Highlights)

योजना का नामआत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना
फायदा भारत की स्वास्थ सुविधाएं सुधरेगी
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
मुख्य उद्देश्यहमारा हेल्थ सेक्टर अधिक विकसित होगा
ABSY पैकेज64180 करोड़
Scheme typeकेंद्रीय सरकार
कोनसे राज्य के लिएसंपूर्ण भारत
portal / websiteफ़िलहाल उपलब्ध नहीं

Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana budget । आत्मनिर्भर भारत पैकेज

जब union budget की घोषणा की गयी उसी समय प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ योजना का बजट कितना रहेगा इसकी भी घोषणा की गयी। Covid जैसे महामारी को मध्यनजर रखते हुए 64180 रुपये का बजेट यह योजना के लिए तय किया गया और इसको आने वाले ६ सालो में इस्तेमाल किया जायेगा।

इस हेल्थ बजट को ज्यादा ध्यान देते हुए पिछले साल के मुकाबले लगभग दुगना किया गया। पिछले साल का बजेट ९४ हजार करोड़ से बढाकर इस साल अब २.३८ लाख करोड़ किया गया। इस बजेट का इस्तमाल health information centers , हेल्थ रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर्स खोलने में करेगी।


🔶 Also Read : EPDS Haryana: Ration card Haryana 2021 | हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट की जानकारी हिंदी में |


PM आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का उद्देश्य

बीमारी से बचाव करना :
हम अक्सर किसी भी बीमारी को होने के बाद उसका ईलाज करते है और बादमे सतर्क हो जाते है पर ऐसा ना करते हुए सभी लापरवाही को नजरअंदाज करके हर सरकारी जगाओ पर सेनेटाइजर, मास्क आदि बचाव करने की सामग्री राखी जाएगी। ताकि कोई भी बीमारी होने से पहले ही उसका बचाव करने में हमें मदद मिले और लोग किसी भी प्रकार की बीमारी से बचके रहे

रोग का इलाज करना :
अगर कोई भी covid-19 जैसे महामारी आये तो हमें किसी भी सामग्री की कमतरता ना हो। जैसे अभी कही सारे मरीज़ो को बेड्स कम पढ़ रहे थे और लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा

नए रोगो का रिसर्च करना :
रिसर्च करके हमारे देश में भी अन्य देशो की तरह कही सारी आने वाली बीमारी का पहले से पता हो और उससे कैसे बचा जाए वो भी पूरी तैयारी रहे। अगर ऐसा हम कर पाए तो बीमारी लोगो तक नहीं पहुंच पायेगी। यही सब इस योजना के जरिये भारत को स्वस्थ बनाने का उद्देश्य है


PM atmanirbhar swasth bharat yojana infographic

आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे कैरे

अभी तक भारत सरकार ने कोई भी वेबसाइट या पोर्टल इस योजना के लिए लिए लॉन्च नहीं किया है पर जल्द ही आपको ASBY(Aatmanirbhar swastha bharat yoajana) portal दिखेगा। उस पोर्टल पर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का लाभ उठा पाओगे।

PM ABSY Online Application Form PDF Download

ऑनलाइन पोर्टल या वेबसाइट अभी तक उपलब्ध नहीं है कब तक चालू होगी इसकी जानकारी केंद्रीय सरकार द्वारा जल्दी ही दी जायेगी। उसके बाद आपको पोर्टल में लॉगिन करके “Download aatmanirbhar swath bharat application form” पे क्लिक करना होगा। आप हमारे साथ जुड़े रहिये जैसे ही पोर्टल या वेबसाइट उपलब्ध हो जायेगी हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे।


Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana का उद्देश्य की पात्रता नियमावली

अभी यह Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana का बजेट और कामकाज क्या होंगे और कौनसे क्षेत्र में होंगे यह तय हुआ है। इसकी पात्रता और नियम की सम्पूर्ण जानकारी अभी तक नहीं है।


आत्मनिर्भर भारत योजना लाभ और देश को होने वाले फायदे । आत्मनिर्भर भारत योजना का एजेंडा

Atmanirbhar swasth bharat yojana info

17788 ग्रामीण और 11024 शहर के स्वास्थ और कल्याण केंद्र को डेवलप करने में मदद

१२ केंद्रीय संस्था और ६०२ जिलों में critical care hospitals की स्थापना होगी

११ राज्यों में ३३८२ सार्वजनिक हेल्थ यूनिट्स और सार्वजनिक स्वास्थ लैब्स बनेगी

२ मोबाइल अस्पताल और १५ emergency संचालन केंद्र की स्थापना होगी

रोग नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय केंद्र, इसकी 5 क्षेत्रीय शाखाओं और साथ ही 20 महानगरीय स्वास्थ्य निगरानी यूनिट्स को मजबूत करना

यह योजना के जरिये १७ नए सार्वजनिक हेल्थ यूनिट्स को बनाएगी और जो पहले से मौजूद ३३ यूनिट्स है उनको और मजबूत बनाएगी

वन हेल्थ के लिए एक राष्ट्रीय संस्थान, डब्ल्यूएचओ के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के लिए एक क्षेत्रीय अनुसंधान प्लेटफ़ॉर्म, वायरोलॉजी के लिए 4 क्षेत्रीय राष्ट्रीय संस्थान और ९ बायो-सेफ्टी Level ३ प्रयोगशाला की स्थापना होगी।


अगर आपको पूरा बजट २०२०-२१ download करना है तो निचे दिए गए बटन को दबाकर डाउनलोड करे
Download budget


Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana Required Document

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रेसिडेंस सर्टिफिकेट
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक
  • उपभोक्ता भारत का नागरिक होना चाहिए

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

PM Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana (निष्कर्ष)

Atmanirbhar swasth bharat yojana ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. आत्मनिर्भर भारत योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और aatm nirbhar swasth bharat yojana की अन्य जानकारी आदि की जानकरी उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस पोर्टल सम्बंधित कुछ समस्या आती है तो नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


आत्मनिर्भर भारत योजना से जुड़े कुछ प्रश्न

Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana के लिए भारत सरकार कितने रुपये का budget रखा है ?

आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिए 64180 करोड़ रूपये का budget जारी किया है जिसे तहत अगले 6 साल तक इस्तमाल किया जाएगा।

Atmanirbhar Swasth Bharat योजना कितने गांव और शहरो का कल्याण करने में सहायता करेगी ?

यह योजना 17,788 ग्रामीण और 11,024 शहरी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के लिए सहायता प्रदान करेगी

यह योजना का लाभ कौन कौनसे लोग उठा पाएंगे ?

यह योजना किसी भी स्पेशल वर्ग के लिए नहीं है कोई भी सामान्य जनता इस योजना का लाभ उठा पाएगी

यह योजना की घोषणा कौनसे तारीख को की गयी ?

यह योजना 1 february 2021 यूनियन बजेट के दौरान की गयी

Atma nirbhar Swasth Bharat Yojana की घोषणा का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

इस योजना का उद्देश्य है की हमारे देश की स्वास्थ पे ज्यादा ध्यान हो उसके चलते भारत की सभी मेडिकल सुविधा में सुधार आये।


Atmanirbhar swasth Bharat yojana – Helpline and contact number

  • Helpline Number :+91-11-23978046
  • Toll Free : 1075 Helpline
  • Email ID : [email protected]

Leave a Reply