RAJSSO ID Login, Registration 2024 | एसएसओ आईडी राजस्थान

  • Post category:Rajasthan Yojana
  • Reading time:19 mins read
You are currently viewing RAJSSO ID Login, Registration 2024 | एसएसओ आईडी राजस्थान

Rajsso क्या है और Raj sso id online कैसे देखे जानने के लिए अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो इसी आर्टिकल में आपको Rajasthan sso से जुड़े सम्पूर्ण सवालो के जवाब मिलने वाले है | अगर आप राजस्थान के नागरिक है और सरकार द्वारा दिए जाने वाले सभी योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

RAJSSO

इस आर्टिकल की माध्यम से हम आपको Rajasthan SSO ID login करने की प्रक्रिया बताने वाले है और साथ ही SSO ID बनाना क्यों जरुरी है इसकी भी जानकारी हमने इस आर्टिकल में बताई है | राजस्थान के नागरिको के लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है |

सबसे पहले हम जान लेते है Raj sso क्या है? और इसका आपको कैसे लाभ मिलने वाला है | अगर आप जानना चाहते है SSO ID Rajasthan क्या है तो आगे बताई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े |


SSO Rajasthan क्या है?

दोस्तों RAJSSO का मतलब होता है Rajasthan Single sign on | राजस्थान सरकार द्वारा बनाया गया यह एक पोर्टल है | यहाँ आपको कोई भी काम Online की माध्यम से करने के लिए अपना ID बनाना पड़ता है | इस ID को SSO ID कहा जाता है |

sso.rajasthan.gov portal की मदत से आप कई सारे काम ऑनलाइन की माध्यम से कर सकते है | इस पोर्टल की मदत से कोनसे सरकारी काम ऑनलाइन किये जाते है इसकी लिस्ट हमने आगे बताई है |

sso id create करने के बाद इस पोर्टल से सभी काम आप घर बैठे कर सकते है | इसके लिए आपके पास internet service और Laptop का होना जरुरी है | आज की तारीख में यह आम बात है | Sso id online कैसे बनाते है (How to create sso id Rajasthan) यह सवाल आपके मन में चल रहा होगा तो इसका भी जवाब हम आपको देने वाले है |


🔶 Chiranjeevi yojana


Rajasthan SSO ID 2024 Details

योजना राजस्थान सिंगल साइन इन ( SSO Rajasthan )
किसके द्वारा शुरू किया राजस्थान सरकार
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक
स्टेटस चालू
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
website (Portal) sso.rajasthan.gov.inक्लिक करे

SSOID Rajasthan पोर्टल का मुख्य उद्देश

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए SSO Portal का निर्माण किया गया है | इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है | SSO ID पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना और सभी सुविधाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवाना इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है | SSO Login करके राज्य के नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है | इस पोर्टल सम्बंधित अधिक जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है |


Rajasthan SSO Portal की मदत से कोनसे कार्य कर सकते है?

Rajasthan single sign on इस नाम से आपको कुछ पता चला होगा जैसे एक ही portal से बहुत सारे काम करना | यदि आप जानना चाहते है Rajssso website की मदत से कोनसे काम कर सकते है तो निचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े |

  • Raj sso website की मदत से आप ऑनलाइन जन आधार कार्ड बनवा सकते है और आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है |
  • यदि आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो इसी पोर्टल की मदत से आप सरकारी नौकरी ढूंढ सकते है इसके लिए आपको sso id बनाना जरुरी होता है |
  • RAJSSO online portal की मदत से आप स्कूल, कॉलेज, विद्यालय में ऑनलाइन की माध्यम से आवेदन भी कर सकते है |
  • इन सभी सेवाओं का आनंद लेने के लिए सबसे पहले आपको ssoraj id बनाना पड़ता है | raj sso id create करना काफी आसान और free है हम आपको आगे आसान भाषा में बताएँगे sso id बनाने की process |

🔶 इसे भी पढ़े : emitra login


rajssso website की सुविधाएं | SSO Portal Services

Rajasthan sso id द्वारा सभी नागरिको मिलने वाली सुविधा की लिस्ट हमने निचे दी है इतने प्रकार के काम आप Raj sso portal की माध्यम से कर सकते है |

  • 90-A FOR DA & UIT (UDH)
  • ANUJA NIGAM
  • ARMS LICENCE
  • ARTISAN REG.
  • ATTENDENCE MIS
  • BANK CORROSPONDANCE
  • BHAMASHAH
  • BSBY
  • BUILDING PLAN APPROVAL (LSG)
  • BUILDING PLAN APPROVAL (UDH)
  • BUISNESS REG.
  • CHALLENGE FOR CHANGE
  • CHANAKYA
  • CHANGE FOR LAND USE-90A (LSG)
  • CHMS
  • CMRF
  • CONTRACTOR MANAGEMENT SYSTEM
  • CROWD SOURCING
  • DCEAPP
  • DIGITAL VISITOR REGISTER
  • DMIS
  • DMRD
  • DOIT&C/ RISL PAYMENT TRACKER
  • DRUG CONTROL ORGANIZATION (DCO)
  • DRUG LICENCE
  • DTA INTERFACE
  • EBAZAR
  • EBAZAR COVID-19
  • E-BIO
  • E-DEVASTHAN
  • EHR
  • EID
  • E-MITRA MIS
  • E-LEARNING
  • ELECTRICAL INSPECTORATE
  • E-LIBRARY
  • E-MITRA REPORTS
  • EMPLOYMENT
  • EPASS
  • E-PDS ONLINE
  • E-MITRA
  • EQUITY FUNDING (STARTUP)
  • E-SAKHI
  • E-SAMVADH AUDIO CONFERENCE
  • E-TULAMAN
  • FOREST AND WILDLIFE
  • GCMS
  • GEMS
  • GOPALAN
  • GST RETURN FILING
  • HOME DEPT SERVICES
  • HOSPITAL EMPANELMENT
  • HSMS TAD
  • HTE
  • IHMS
  • IMSUPY
  • ISTART
  • ITI APP
  • JAN ADHAR
  • JOB FAIR
  • NGO
  • PANCHAYAT

और भी कही सारी सुविधाएं इस पोर्टल पर मौजूत है | यदि आप सभी सुविधाएं जानना चाहते है तो rajsso website पर visit करे |


🔶 इसे भी पढ़े : E dharti Rajasthan


RAJSSO Infographics

SSO Rajasthan

राजस्थान राज्य सरकार राज्य के नागरिकों के लिए समय समय पर योजनाओं का आरंभ करती है. RAJSSO इस पोर्टल पर नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध की गयी है. इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है. SSO Rajasthan ऑनलाइन पोर्टल होने के कारन नागरिकों को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है. घर बैठे आसानी से सुविधाएं की जानकारी प्राप्त कर सकते है और ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है.


RAJ SSO iD बनाने की प्रक्रिया |

दोस्तों Rajasthan sso id बनाना फ्री और काफी आसान है | इस प्रक्रिया को Rajasthan SSO Registration भी कहा जाता है | SSO ID kaise banana है जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और सभी steps को फॉलो करे |

  • SSO ID Rajasthan बनाने के लिए आपको सबसे पहले Rajsso portal पर जाना होगा | sso rajasthan.in यहाँ क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते है |
  • अब आपके सामने Rajasthan Single Sign on website का Home page खुलेगा यह home page कुछ इस तरह होगा | निचे दी गयी इमेज को देखे |
RAJSSO Registration
  • यहाँ आपको Login और Register का option दिखाई देगा | sos id बनाने के लिए आपको Register के option को सेलेक्ट करना होगा |
  • सेलेक्ट करते ही आपके सामने SSOid Register करने के कही सारे ऑप्शन आएंगे जैसे निचे दी गयी image में दिखाए गए है |
Login Screen
  • अगर आप राजस्थान के नागरिक है तो Bhamashah और jan adhar card number से भी Rajasthan sso register कर सकते है |
  • अन्यथा आप Google और Facebook की माध्यम से भी register कर सकते है |
  • यदि आप कोई udyog करते है तो आप Udyog के option का भी चयन कर सकते है | उद्योग को सेलेक्ट करते ही आपको udyog adhar या BRN नंबर से register कर सकते है |
  • अगर आप government employee है तो इसका भी option यहाँ अवेलेबल है | Govt employee के option को select करते ही आपको SIPF का option मिलता है |
  • कोई भी एक ऑप्शन को चुनने के बाद आपको अपना SSO ID मिल जाता है | अब इसके लिए आपको Password set करने के लिए 2 बार Password डालने होंगे और फिर आपका SSO ID तैयार हो जायेगा |
  • इसके बाद आपको एक बार SSO login करना होगा | Login करते वक्त SSO ID और Password डालना होगा |
  • Rajsso Login करने के बाद आपको Profile update करने का form खुलेगा | यह form कुछ इस प्रकार होगा निचे दी गयी image को ध्यान से देखे |
RAJSSO Profile Update
  • SSO Profile Update करने के बाद इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाएं आपको दिखने लगेगी | यहाँ से आप किसी भी सेवा के लिए आवेदन कर सकते है |
RAJ SSO Services
  • इस प्रकार से SSO Rajasthan ID Create कर सकते है.

RAJSSO Mobile app download कैसे करे ?

ई-मित्रा की टैगलाइन प्रभावी प्रशासन बेहतर नागरिक सेवाएं है। नागरिक मोबाइल एप्लिकेशन को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल एप्लिकेशन Android, iphone और windows के लिए लॉन्च किया गया है। आवेदक इसे आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं। इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए दिए गए निर्देश का पालन करें: –

RAJSSO App
  • यहां क्लिक करके ई मित्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • Home Screen पर डाउनलोड ऐप के लिए विकल्प है
  • इस विकल्प को चुनने के बाद यह दिखाएगा कि Android, iphone और windows डाउनलोड करना है या नहीं
  • मोबाइल एप्लिकेशन प्राप्त करने की आवश्यकता के अनुसार क्लिक करें

SSO ID login Rajasthan

Rajasthan SSO online portal पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ लेने के लिए sso id login करना जरुरी है. पोर्टल पर RAJSSO ID Create Online करने के बाद आपको लॉगिन करने के लिए आयडी पासवर्ड दिया जाता है, इस आयडी पासवर्ड की मदत से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है. लॉगिन करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में निम्मलिखित है इसे ध्यानपूर्वक पढ़े.


Rajsso login कैसे करे?

Raj sso login करना काफी आसान है हमने निचे detail में बताया है sso portal login कैसे करते है? अगर आप भी जानना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े |

  • सबसे पहले आपको Rajasthan SSO के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर जाते ही आपको Login और Register का option दिखेगा | इसमें आपको Login के option को सेलेक्ट करना होगा |
  • SSO login करने के लिए आपको पहले SSO ID डालना होगा उसके बाद Password डालकर Captcha code डालकर Rajasthan sso login कर सकते है |
  • इस तरह sso portal login किया जाता है | उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल की मदत से जानकारी प्राप्त हुई होगी और SSO Registration करने में मदत मिली होगी |

Emitra पोर्टल पर लेनदेन की पुरानी details कैसे देखें?

  • लेनदेन का विवरण की जांच करने के लिए तैयार? Emitra के माध्यम से लेनदेन जानकारी देखने के लिए कदम दिखाकर आगामी खंड ब्राउज़ करें।
  • सबसे पहले, आवेदकों को किसी भी सुरक्षित वेब ब्राउज़र पर आधिकारिक website खोलना होगा।
    मुखपृष्ठ लोड होने तक प्रतीक्षा करें।
    मुखपृष्ठ के दाईं ओर दिए गए “transaction history” विकल्प पर टैप करें।
  • “Search” बटन पर क्लिक करें और कुछ सेकंड में, transaction history आपकी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।

Emitra के माध्यम से लेनदेन track करने के लिए प्रक्रिया

यदि आप E-Mitra Kiosk Service के माध्यम से लेनदेन को ट्रैक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • Emitra.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट खोलने की जरूरत है।
  • मुखपृष्ठ पर, आप menu बार पर मौजूद “ट्रैक transaction” विकल्प देखेंगे।
  • उस लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, आवेदकों को “Transaction id or Recipient Number” चुनना होगा और विवरण दर्ज करना होगा।
  • Search बटन पर क्लिक करें, और इसके बाद पूर्ण लेनदेन की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।

To know how to merge SSO ID with Citizen then Download and Read below PDF


Business registration number के लिए पंजीकरण कैसे करें

व्यवसाय पंजीकरण संख्या प्राप्त करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है: –

  • सीधे जाने के लिए विकल्प पर क्लिक करें
  • निर्देश का पृष्ठ दिखाएगा
  • आवेदन करने से पहले सभी निर्देश पढ़ें और पात्रता की जांच करें
  • क्लिक बटन “I have read instruction and press proceed” और आगे बढ़ें
  • अब authentication के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा प्रदान करें
  • इस तरह आवेदक व्यवसाय पंजीकरण number के लिए आवेदन कर सकता है

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

SSO Rajasthan (निष्कर्ष)

RAJSSO ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में इस लेख में उपलब्ध है. SSO ID पोर्टल के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, SSO ID login की प्रक्रिया आदि. RAJSSO ID के इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

अगर मैं राजस्थान का नागरिक भी नहीं हूं तो मैं भी sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकता हू ?

नहीं, राजसो को प्रक्रिया में पूरा करने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवार राजस्थान राज्य का नागरिक होना चाहिए।

RAJSSO ऑनलाइन पोर्टल के तहत किस प्रकार की सेवाएं दी जाती हैं?

सेवाएं जैसे – राजसो छात्रवृत्ति, जीएसटी होम पोर्टल, वन और वन्यजीवन, ई-बाज़ार एसएसओ आईडी पंजीकरण, उपस्थिति एमआईएस, आदि राजस्थान एसएसओ द्वारा सेवाये प्रदान किए जाते हैं।

क्या मैं लेनदेन विवरण की जांच के लिए ई-मित्रा मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग कर सकता हूं?

हां, Emitra का मोबाइल ऐप प्ले स्टोर में आसानी से उपलब्ध है। वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और लॉग इन करके लेनदेन की जानकारी को सत्यापित कर सकते हैं।

sso id को सुरक्षित रखने का महत्व क्या है?

जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि एसएसओ आईडी एक आईडी है जिसमें से आप कई सेवाएं ले सकते हैं, इसलिए आपकी आईडी और पासवर्ड सुरक्षित रखना आवश्यक हो जाता है।

क्या मैं अपनी Rajsso id हटा सकता हूं?

हां, राजसो आईडी हटाने की प्रक्रिया बहुत आसान है। इसके लिए पूर्ण प्रक्रिया ऊपर लिखी गई है।

Emitra पोर्टल क्या है?

Emitra भी RAJSSRAJSSO की तरह एक वेबसाइट है। Emitra राजस्थान में रहने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन और ऑफ़लाइन सेवाएं प्रदान करता है।

मैं अपने RAJSSO भूल गए पासवर्ड को कैसे पुनः प्राप्त कर सकता हूं?

पासवर्ड पुन:र्प्राप्त करने का तरीका बहुत आसान है, बस फॉर्गेट पासवर्ड लिंक पर क्लिक करें और स्क्रीन पर पूछे गए विवरण प्रदान करें और फिर अपना पासवर्ड RESET करें।

क्या राजसो पंजीकरण के लिए फेसबुक या Google खाता होना आवश्यक है?

नहीं, फेसबुक या Google खाता होना महत्वपूर्ण नहीं है, आप आधार कार्ड नंबर या भामाशह संख्या से अपना पंजीकरण भी कर सकते हैं।


RajSSO Helpline number and Information

📧 Email id: – [email protected]
📞 RajSSO Contact Number: – 0141-5153-222/5123-717


Leave a Reply