Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2024, गार्गी पुरस्कार योजना

  • Post category:Rajasthan Yojana
  • Reading time:14 mins read
You are currently viewing Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2024, गार्गी पुरस्कार योजना
Gargi puraskar yojana Rajasthan

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana का आरंभ राजस्थान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 10 वि, 12 वि के छात्रों के लिए किया है. गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान के अंतर्गत राज्य के छात्र 10 वि और 12 वि की परीक्षा में 75 % से अधिक अंक प्राप्त करते है तो उन्हें इस योजना के तहत 3000 रूपए 10 वि कक्षा के लिए और 5000 रूपए 12 वि कक्षा के छात्रों के लिए पुरस्कार के रूप में दिए जायेंगे.

राज्य के विद्यार्थियों को अब Gargi puraskar yojana Rajasthan इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. आवेदन करने के लिए राज्य सरकार ने पोर्टल को जारी किया है. ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से 10 वि, 12 वि कक्षा के विद्यार्थी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Gargi puraskar yojna Rajasthan के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. इस योजना का लाभ, उद्देश, पात्रता आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.


Gargi puraskar yojana Rajasthan 2024

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana को राजस्थान सरकार ने अब ऑनलाइन कर दिया है. अब राज्य के लाभार्थी विद्यार्थियों को ऑफलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी. राज्य सरकार का मुख्य उद्देश यही है राज्य के विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करके प्रोत्साहित करना और उन्हें अगले साल एडमिशन के लिए मदत करना.

गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान के तहत 10 वि कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी जिनके अंत 75 % से अधिक प्रपात होते है ऐसे विद्यार्थियों को गार्गी पुरस्कार के माध्यम से 3000 रूपए प्रदान किया जाते है और 12 वि कक्षा के विद्यार्थीयो को 5000 रूपए पुरस्कार के रूप में प्रदान किये जाते है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा.


🔶 Shala Darpan


Rajasthan Gargi Puraskar Yojana (Highlights)

योजना गार्गी पुरस्कार योजना
राज्य राजस्थान
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
उद्देश 10 वि और 12 वि कक्षा के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कार देना.
लाभार्थी 10 वि और 12 वि कक्षा के विद्यार्थी
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट rajsanskrit.nic.in – Click Here

गार्गी पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana का लाभ सिर्फ राजस्थान के छात्र ले सकते है. राज्य के कमजोर वर्ग के परिवार के बच्चे, आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारन 10 वि तथा 12 वि के आगे पढ़ नहीं सकते. ऐसे लाभार्थी बच्चो की मदत के लिए गार्गी पुरस्कार योजना का आरंभ किया गया है. 10 वि या 12 वि में 75 % से अधिक अंक प्राप्त करने पर राज्य सरकार द्वारा 3000 और 5000 रूपए की सहयता की जाएगी ताकि विद्यार्थी आगे पढ़ सके. इस योजना का मुख्य उद्देश यही है जरूरमंद बच्चो को पढाई करने के लिए प्रोत्साहित करना और आगे पढ़ने के लिए सहयता करना ताकि सभी बच्चे अपनी पढाई अच्छे तरीके से कर सके.


🔶 Paymanager Rajasthan


Rajasthan gargi purskar scheme के लाभ

राज्य के छात्रों को इस योजना के तहत क्या लाभ प्रपात हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के विद्यार्थियों को ही दिया जायेगा.
  • 10 वि कक्षा और 12 वि कक्षा के विद्यार्थी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
  • 75 % से अधिक अंक लाने पर ही योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा.
  • 10 वि कक्षा में 75 % से अधिक अंक लाने पर 3000 रूपए और 12 वि कक्षा में 5000 रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा.
  • छात्रों को दी जाने वाली राशि चेक के माध्यम से दी जाएगी.
  • इस योजना के कारन उच्च शिक्षा के लिया छात्र प्रोस्ताहित होंगे.

Gargi purskar registration के लिए पात्रता

आवेदक को आवेदन करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • आवेदक राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के अंक 10 वि और 12 वि कक्षा में 75 % से अधिक होने चाहिए.
  • इस योजना का लाभ सिर्फ लड़कियों ही दिया जायेगा.
  • सभी वर्ग की लड़किया आवेदन कर सकती है.
  • स्कूल से प्राप्त किया गया प्रमाण पत्र आवश्यक है.
  • आवेदन के समय सभी आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है.

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

आवश्यक निर्देश

  • इस योजना के तहत मिलने वाले आवेदन पत्र में विद्यार्थी से संबंधित पूरा विवरण होगा जैसे कि जहां से उसने अध्ययन किया था या फिर इस वक्त अध्ययन कर रही है.
  • बालिका के बैंक खाते का विवरण भी आवेदन पत्र में होगा अथवा रद्द किए गए चेक या बैंक पासबुक के प्रथम पेज की सॉफ्ट कॉपी जोड़नी होगी. जिसका साइज 100 KB से कम होना चाहिए तथा वे जेपीजी या फिर पीएनजी फॉरमैट में होनी जरुरी है.
  • बैंक खाता बालिका के नाम से होना आवश्यक है.
  • 10 वि और 12 वि की मार्कशीट.
  • आवेदन पत्र में सभी जानकारी इंग्लिश में दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करे क्योंकि सबमिट करने के बाद फिर आप कोई भी जानकारी में बदलाव नहीं कर सकते.
  • आवेदन पत्र सबमिट होने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर पर s.m.s. के माध्यम से भेज दिया जाएगा.
  • दिए गए इस एप्लीकेशन नंबर को आपको भविष्य के लिए सुरक्षित करके रखना होगा.

Gargi puraskar yojana Rajsthan online registration

गार्गी पुरस्कार योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को rajsanskrit nic in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “गार्गी पुरस्कार” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको “आवेदन करे” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
Gargi purskar registration
  • अब आपके समाने एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • आपका नाम, माता का नाम, सत्र, रोल नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा.
Gargi purskar yojana registration
  • इसके बाद आपको प्रमाणीकरण करे विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने Gargi puraskar online form खुल कर आएगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी आवश्यक पूछे गए दस्तावेज को अपलोड करे.
  • सभी होने के बाद आखरी में सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से राजस्थान गार्गी पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

🔶 SSO Rajasthan


Gargi purskar yojana Rajasthan प्रपत्र प्रिंट करने की प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट से प्रपत्र ऑनलाइन प्रिंट करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Gargi puraskar website होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “गार्गी पुरस्कार” पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको “आवेदन करें” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको “आवेदन प्रपत्र प्रिंट करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
Gargi puraskar praptra
  • आपको छात्र का नाम, मोबाइल नंबर, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद प्रिंट एप्लीकेशन के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप आवेदन प्रपत्र का प्रिंट निकाल सकते हैं.
  • इस प्रकार से गार्गी पुरस्कार आवेदन प्रपत्र प्रिंट निकाल सकते है.

आवेदन प्रपत्र स्तिथि देखने की प्रक्रिया

आवेदन प्रपत्र स्तिथि देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Gargi puraskar website homepage खुलेगा.
  • यहाँ आपको गार्गी पुरस्कार पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको “आवेदन करें” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज पर आवेदन प्रपत्र स्तिथि देखे विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपनी सर्च कैटेगरी का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको नाम, मोबाइल नंबर, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर आदि दर्ज करना होगा.
  • अब आपको चेक एप्लीकेशन स्टेटस के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से आवेदन प्रपत्र की स्तिथि की जाँच कर सकते है.

हेल्पलाइन नंबर

गार्गी पुरस्कार योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये है. विद्यार्थियों को Rajasthan Gargi Puraskar Yojana से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.

Helpline Number- 0141-2704357
Email Id- [email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana (निष्कर्ष)

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में इस लेख में उपलब्ध है. Gargi puraskar 2024 पोर्टल के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, gargi puraskar 2024 shala darpan की अन्य सुविधाएं की जानकारी आदि. के इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

गार्गी पुरस्कार योजना क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा गार्गी पुरस्कार योजना की शुरुवात की गयी है. इस योजना के माध्यम से राज्य की बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रेरित किया जायेगा और दसवीं व बारवी में 75% से अधिक अंक से पास होने पर बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

गार्गी पुरस्कार योजना के तहत कितनी रूपए की राशि प्रदान की जाती है?

10 वि कक्षा के छात्रों को 3000 रूपए और 12 वि कक्षा के छात्र को 5000 रूपए की राशि प्रदान की जाती है.

गार्गी योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

गार्गी योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- rajshaladarpan.nic.in है. इस वेबसाइट पर आपको गार्गी पुरस्कार योजना का विकल्प दिखाई देगा.

गार्गी पुरस्कार योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

हेल्पलाइन नंबर – 0141-2700872
ई-मेल आईडी – [email protected]

क्या गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ अन्य राज्य के विद्यार्थी ले सकते है?

नहीं, यह योजना सिर्फ राजस्थान की बालिकाओ के लिए है.


This Post Has One Comment

  1. Aditya Kuvar

    आप बहुत अच्छी जानकारी देते है। मुझे भी आपकी तरह एक ब्लॉगर बनना है। आप अपने ब्लॉग पर सभी जानकारी बहुत विस्तार से समझाते है। अगर आपको याद होगा तो मैंने पहले भी आपकी पोस्ट में कमेंट की है।

Leave a Reply