Jan Suchna Portal 2024, जन सुचना पोर्टल राजस्थान | Jansuchna Portal

  • Post category:Rajasthan Yojana
  • Reading time:25 mins read
You are currently viewing Jan Suchna Portal 2024, जन सुचना पोर्टल राजस्थान | Jansuchna Portal

Jan Suchna Portal को मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी ने बिरला सभागृह में आयोजित किये गए समारोह में दिनांक 13 सितम्बर 2019 को Jan Suchna Portal Rajasthan की घोषणा की थी | Rajasthan Jansuchna Portal के जरिये राज्य के सभी नागरिक सरकार द्वारा चलायी जाने वाली सभी योजना की सटीक जानकारी आसानी से प्राप्त करने के लिए jan soochna portal का राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किया है |

Jan Suchna Portal

Jan Soochna इस पोर्टल पर आपको अपने शहर या राज्य में चलने वाले सभी योजना की जानकारी प्राप्त होगी और साथ ही आप इस पोर्टल की माध्यम से उस योजना का लाभ भी ले सकते है | इसके लिए आपको jan suchana portal पर registration करना होगा इसकी जानकारी भी इस आर्टिकल में उपलब्ध है |

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Rajasthan jansuchna portal से सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है | अगर आप आप भी राजस्थान से है और अपने शहर या राज्य में सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Rajasthan jan suchna की बताई हुई जानकारी को पूरा पढ़े |

Jan suchna portal

Jansuchna portal क्या है?

Jan suchna portal को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा बनाया गया है | इस पोर्टल पर मौजूत सभी जानकारी और जरुरी सूचनाएं राज्य सरकार द्वारा प्रदान कराई जाएगी |

Jan suchna portal के पहले राज्य के लोगो को किसी भी सुचना या जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना का अधिकार 2005 अधिनियम की धारा 4 (2)के अनुसार लेटर देना पड़ता था और उसके 12 दिन के अंदर जानकारी को अपडेट करना पड़ता था |

जन सूचना पोर्टल 2024 के बाद अब राजस्थान राज्य के लोगो को ऐसा करने के जरुरत नहीं पड़ेगी | Rajasthan jansoochna portal की माध्यम अब घर बैठे राज्य में चल रहे किसी भी योजना की जानकारी या सुचना को प्राप्त कर सकते है |

राजस्थान जन सुचना पोर्टल की मदत से अब राज्य के नागरिक घर बैठे 117 योजना और 66 विभागों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है | आप इस एक ही पोर्टल की मदत से काफी सारे अलग अलग काम एक ही जगह से कर सकते है |


🔶 Paymanager


Jan suchna portal Rajasthan, highlights

योजना जन सुचना योजना
राज्यराजस्थान
उद्देश्य राज्य के सभी लोगो को तक योजना और जरुरी सुचना की जानकारी पहुचना |
लाभार्थी राज्य के नागरिक
किसके द्वारा शुरुवात की मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत
आरंभ करने की तारीख 13 सितम्बर 2019
विभाग राजस्थान सरकार
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
official website jansoochna.rajasthan.gov.inClick Here

Jan soochna portal का मुख्य उद्देश्य |

Rajasthan jan soochna portal लॉन्च होने से पहले राज्य के लोगो को योजना की जानकारी या किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पढता था तभी उन्हें सही जानकारी हासिल नहीं होती थी |

इन सभी समस्या को देखते राजस्थान सरकार ने jansuchna पोर्टल बनाने का फैसला लिया और यह फैसला काफी सही और फ़ायदेमंन रहा राज्य के सभी लोगो के लिए | जनसूचना पोर्टल राजस्थान का मुख्य उद्देश्य यही है राज्य के सभी नागरिको तक सभी योजना और सुचना की सटीक जानकारी पहुँचाना और राज्य के नागरिक को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना |


🔶 Apna Khata Rajasthan


Jan Suchana Portal Rajasthan | जन सुचना पोर्टल जानकारी

Jan Suchna Portal राजस्थान पर 66 विभाग और 302 सरकारी योजना की जानकारी उपलब्ध है | यह सभी जानकारी राज्य के लोगो के लिए अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4(2) के तहत प्रदान की जाती है। इस पोर्टल की माध्यम से आप राज्य में चल रहे किसी भी योजना की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है |

अगर आपके पास स्मार्टफोन या एंड्राइड फ़ोन है तो आप Jan suchna App भी Download कर सकते है और सभी जानकारी मोबाइल की माध्यम से प्राप्त कर सकते है | यह अप्प आपको Playstore पर उपलब्ध मिलेगी |

Jan soochna website से जानकारी हासिल करने के लिए आपको SSO ID की आवशक्ता नहीं होगी और यह सभी जानकारी फ्री में होगी सरकार द्वारा आपसे पैसे नहि लिए जायेंगे | इस पोर्टल पर कही प्रकार की जानकारी उपलब्ध है इसकी सूचि हमने आगे बताई है |


Jan Suchna Portal Rajasthan पर उपलब्ध जानकारी |

Rajasthan Jan suchana portal पर कही अलग अलग प्रकर की जानकारी उपलब्ध है इसकी सूचि हमने निचे निम्मलिखित करदी है |

सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली

  • राशन कार्ड की जानकारी
  • राशन कार्ड की दुकान की जानकारी
  • एनएससी लाभार्थियों की जानकारी
  • अपने क्षेत्र में राशन कार्ड धारक के बारे में जानकारी
  • राशन की दुकानों के एरिया वाइज जानकारी
  • लंबित अस्वीकृत लाभार्थियों के बारे में जानकारी

किसान ऋण माफी योजना की जानकारी

  • किसान ऋण माफी योजना की जानकारी
  • अपने क्षेत्र के किसानों की ऋण माफी योजना की जानकारी
  • किसान ऋण माफी योजना सोशल ऑडिट की जानकारी

पालनहार योजना की जानकारी

  • आवेदन की स्थिति की जानकारी
  • पात्रता के नियमों की जानकारी
  • क्षेत्रवार पालनहार योजना तथा लाभार्थियों की जानकारी

SBM लाभार्थियों की जानकारी

  • क्षेत्रवाद लाभार्थियों की सूची देखने की जानकार

E-mitra कियोस्क की जानकारी

  • E-mitra किओस्क के बारे में जानकारी
  • अपने क्षेत्र के e-mitra किओस्क के बारे में जानकारी
  • E-mitra दर सूची
  • आवेदन के बारे में जानकारी

ई पंचायत से संबंधित जानकारी

  • अपने क्षेत्र मैं काम और प्रगति की जानकारी
  • अपनी पंचायत के बजट की जानकारी
  • पंचायत प्रोफाइल की जानकारी

सामाजिक सुरक्षा लाभार्थी की जानकारी

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन पात्रता नियम
  • पेंशन डीटेल्स
  • पेंशन लाभार्थियों की जानकारी

लेबर कार्ड होल्डर की जानकारी

  • अपने क्षेत्र के लेबर कार्ड होल्डर की जानकारी
  • एंपलॉयर की जानकारी
  • अपने लेबर कार्ड की जानकारी

नरेगा से संबंधित जानकारी

  • वर्क कंप्लीट रिपोर्ट
  • प्रोग्रेस रिपोर्ट
  • एक्टिव जॉब कार्ड होल्डर रिपोर्ट
  • फील्ड मस्टरोल रिपोर्ट

स्पेशली एबल्ड लोगों की जानकारी

  • यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन का स्टेटस
  • यूडीआईडी कार्ड के पंजीकरण की प्रक्रिया एवं पात्रता
  • विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए योजनाएं

शाला दर्पण से संबंधित जानकारी

  • स्कूल बेसिक प्रोफाइल
  • कांटेक्ट इनफार्मेशन
  • एरिया वाइज स्कूल इनफार्मेशन
  • डिटेल्स ऑफ स्कूल
  • विद्यार्थियों का एनरोलमेंट

शॉर्ट टर्म फार्मर लोन इनफार्मेशन से संबंधित जानकारी

  • शॉर्ट टर्म क्रॉप लोन योजना से संबंधित जानकारी
  • बैंक, ब्रांच एवं पीएसीएस वाइज क्रॉप लोन संबंधित जानकारी

माइनिंग एवं डीएमएफटी से संबंधित जानकारी

  • अपने माइंन से संबंधित जानकारी
  • अपने एरिया में सभी माइंन से संबंधित जानकारी
  • डीएमएफटी से संबंधित जानकारी

राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित जानकारी

  • पैकेज कोड
  • पैकेज अमाउंट
  • डेट ऑफ ट्रांजैक्शन

जन सूचना पोर्टल राजस्थान से जुड़े विभागों के नाम

  1. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  2. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
  3. जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  4. प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग
  5. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  6. श्रम एवं रोजगार विभाग
  7. खान एवं भूविज्ञान विभाग
  8. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
  9. ऊर्जा विभाग
  10. आयोजना व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
  11. सहकारिता विभाग
  12. प्रशासनिक सूचना विभाग
  13. राजस्व विभाग जुड़े है |

Jansoochana portal पर complaint register कैसे करे?

Jan Suchna Portal पर complaint register करने की प्रक्रिया निचे बताई है | अगर आप भी Complaint register करना चाहते है तो आगे बताई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े |

  • सबसे पहले आपको Jan Suchna Portal पर जाना होगा | Jansoochna.rajasthan.gov.in यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है |
  • अब वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको सबसे ऊपर “file a complaint” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा |
Jan suchna portal home
  • अब एक नया पेज खुलेगा राजस्थान संपर्क नाम से इसमें आपको “शिकायत दर्ज करे” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा |
Jan suchana portal
  • अब एक और नया पेज खुलेगा जिसमे कुछ सुचना होगी इसे एक बार जरूर पढ़ले और और निचे Register Grievance के बटन को क्लिक करना होगा |
Jan soochna
  • इसके बाद jan soochana complaint register form खुलेगा और इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी |
jansuchana
  • और सबसे आखरी में आपको submit के बटन को क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • इस प्रकार से Jan Suchna Portal से कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते है |

Jan suchana department list देखने की प्रक्रिया

Jan Suchna Portal पर डिपार्टमेंट लिस्ट देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है |

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • Jan Suchna Portal home पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको “Department” विकल्प का चयन करना होगा |
jansuchna department list
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी डिपार्टमेंट की सूचि दिखाई देगी |
  • इस प्रकार Jan Suchna Portal से डिपार्टमेंट लिस्ट ऑनलाइन देखि जा सकती है |

Jan suchana yojana list देखने की प्रक्रिया

Jan Soochana Portal पर डिपार्टमेंट लिस्ट देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है |

  • सबसे पहले Jan Suchna Portal पर जाना होगा |
  • Jan soochna website home पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको “Schemes” विकल्प का चयन करना होगा |
Jan suchna yojana list
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी डिपार्टमेंट की सूचि दिखाई देगी |
  • इस प्रकार से योजनाए की लिस्ट ऑनलाइन देखि जा सकती है |

🔶 Shala Darpan


Jan Suchna Portal से योजनाओं की जानकारी कैसे प्राप्त करे?

विभागों की योजनाओं की पात्रता के नियम तथा जानकारी प्रपात करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है |

  • सबसे पहले jansuchna website पर जाना होगा |
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको “योजनाओं की जानकारी” विकल्प का चयन करना होगा |
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ विकल्प को चुनना होगा |
  • डिपार्टमेंट और योजना का यहाँ आपको चयन करना होगा |
  • आपने जिस योजना का चयन किया उससे सम्बंधित जानकारी निचे आपको उपलब्ध होगी |
  • इस प्रकार से Jansoochna पोर्टल से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है |

Rajasthan Jan soochna portal 2024 उपलब्ध योजनाए

कोविड-19 – COVID-19 CLICK HERE
सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी – Social Security Pension BeneficiaryCLICK HERE
महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक – MGNREGA Worker CLICK HERE
एस.बी.एम (शौचालय लाभार्थी) – SBM (Sanitation Beneficiaries)CLICK HERE
ई-पंचायत – E-Panchayat CLICK HERE
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना – MNDY/MNJYCLICK HERE
आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा – AB-MGRSBYCLICK HERE
सूचना का अधिकार (RTI)CLICK HERE
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन) – Public Distribution System (Ration)CLICK HERE
राजस्थान किसान कर्ज माफी – Rajasthan Kisan Loan WaiverCLICK HERE
अल्पकालीन फसली ऋण 2019 (Short Term Crop Loan)CLICK HERE
न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) पर किसानों से खरीद एवं भुगतान की सूचना -Procurement of Food Grain on Minimum Support Price – MSPCLICK HERE
विशेष योग्यजनों की जानकारी – Specially-abled Person Information)CLICK HERE
पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारी – Palanhar Yojana and Beneficiaries InformationCLICK HERE
श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी (Labor Cardholder Information)CLICK HERE
खनन और डी एम एफ टी (Mining and DMFT)CLICK HERE
ई-मित्र कियोस्कों की जानकारी – E-Mitra Kiosks InformationCLICK HERE
गिरदावरी की नकल – Copy of GirdawariCLICK HERE
Forest Right Act (FRA), Community Forest RightsCLICK HERE
बिजली के उपभोक्ताओं से सम्बन्धित जानकारी – Information about Electricity UsersCLICK HERE
विद्युत निरीक्षक विभाग (ईआईडी) राजस्थान – Electrical Inspectorate Department)(EIDCLICK HERE
पी एम किसान सम्मान निधि योजना  (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)CLICK HERE
Litigation Information Tracking & Evaluation System(LITES)CLICK HERE
राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी) – Revenue Department(Digital Sign Jamabandi) CLICK HERE
संपर्क (Sampark)CLICK HERE

राजस्थान जन सूचना पोर्टल हेल्पलाइन नंबर

Jan Suchna Portal Rajasthan सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है | हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है | ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है | ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है, ईमेल आयडी निचे उपलब्ध है |


🔶 RAJSSP


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Jansuchna (निष्कर्ष)

आज के इस लेख में हमने Jan suchna portal Rajasthan के ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. Jan suchana पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, उपलब्ध सुविधाएं, आवश्यक दस्तावेज और श्रमिक कार्ड जन सूचना पोर्टल आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. यदि आपको इस पोर्टल सम्बंधित कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे.


FAQ

Jan Soochna क्या है?

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा जन सुचना पोर्टल को जारी किया है | इस पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है जैसे इस पोर्टल की माध्यम से नागरिक राज्य में चल रही सभी विभागों के योजनाए की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है |

जनसूचना पोर्टल पर जानकारी कैसे प्राप्त करें?

जनसूचना पोर्टल यूआरएल http://jansoochna.rajasthan.gov.in और टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 के माध्यम से जानकारी प्रदान करेगा।

जनसूचना पोर्टल के माध्यम से सूचना कैसे प्राप्त होती है?

आप जनसूचना पोर्टल पर योजना विकल्प का चयन करके और मांगी गई प्रासंगिक जानकारी का चयन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उपरोक्त जानकारी ई-मित्र प्लस मशीन और जनसूचना मोबाइल एप के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती है।

जनसूचना पोर्टल से जानकारी प्राप्त करने के लिए एसएसओ आईडी की आवश्यकता है?

नहीं, जनसूचना पोर्टल से जानकारी प्राप्त करने के लिए एसएसओ आईडी की आवश्यकता नहीं है।


This Post Has 2 Comments

  1. Rohini Darbar

    You have provided valuable information related to Jan Suchna Portal. Thanks for sharing this information with us.

  2. Akash

    Loved the way you described each and everything in such an understandable way.

Leave a Reply