PM Kisan Beneficiary Status
PM kisan beneficiary status ऑनलाइन चेक कैसे करे? इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है. प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपने आवेदन किया है, तो pm kisan samman nidhi beneficiary status ऑनलाइन के माध्यम से चेक कर सकते है. इस लेख हम आपको kisan samman nidhi yojna और Kisan beneficiary status कैसे चेक करते है? इसकी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है.
PM kisan yojana को साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आरंभ किया गया था. इस योजना के तहत देश के किसानो को सरकार द्वारा 6000 रूपए सालाना की धनराशि प्रदान की जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है.
आज के इस लेख में हम आपको PM kisan beneficiary status से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है. अगर आप भी PM Kisan labharthi stithi की जाँच करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े. PM kisan samman nidhi yojana की पतराता, लाभ, उद्देश आदि की जानकारी भी निचे प्रदान की है.
🔶 Mparivahan पोर्टल से ऑनलाइन RC DL status कैसे देखे?
पं किसान बेनेफिशरी स्टेटस | PM kisan beneficiary
PM kisan beneficiary status के माध्यम से ऑनलाइन लाभार्थी की स्तिथि की जाँच की जा सकती है. pmkisan gov in इस पोर्टल पर Pradhan mantri kisan beneficiary status का विकल्प उपलब्ध है. आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर से आप प्रधानमंत्री किसान योजना लाभार्थी स्तिथि की जाँच ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है.
इसकी जाँच करने के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल पर जाना पड़ेगा और यहाँ आपको “Beneficiary status” का विकल्प दिखाई देगा. इस योजना से संबंधित सभी काम आप इस एक ही पोर्टल से कर सकते है. pmkisan.gov.in beneficiary status देखना, किसान योजना के लिए आवेदन करना, स्तिथि देखना, लाभार्थी की लिस्ट आदि जैसे विकल्प इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
PM kisan gov beneficiary status (Highlights)
योजना | प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
उद्देश | देश के किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना. |
लाभार्थी | देश के किसान |
लाभ | 6000 रूपये सालाना |
श्रेणी | केंद्र सरकार की योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | pmkisan.gov.in – Click Here |
मोदी किसान सम्मान निधि योजना के लाभ
- PM Kisan Beneficiary Status इस योजना के माध्यम से देश के किसानो को सालाना धनराशि प्रदान की जाती है.
- PM Modi kisan samman nidhi yojana के अंतर्गत किसानो को सालाना 6000 रूपए की धनराशि प्रदान की जाती है.
- इस योजना के जरिये देश के किसानो की सामाजिक स्थिति को बढ़ावा मिलेगा.
- गरीब वर्ग के किसानो का जीवन व्यापन सही तरीके से होगा.
- इस योजना के अंतरगत दी जाने वाली धनराशि 3 सामान किस्तों में दी जाएगी.
- PMkisan yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा.
- pm kisan benefit status check भी ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से देख सकते है.
kisan samman nidhi yojana के लिए पात्रता
Kissan samman nidhi yojna के लिए किसान की क्या पात्रता होनी चाहिए इसकी जानकारी निचे हिंदी में दर्ज की गयी है. अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो पात्रता एक बार जरूर पढ़े.
🔸 किसान के पास अपनी खुदकी जमीन होनी चाहिए. जिन किसान के पास खुदकी जमीन होगी वही किसान इस योजना के लिए पत्र होगा.
🔸 लाभार्थी किसान का बैंक में खता होना अनिवार्य है, और कहते के साथ आधार कार्ड लिंक होना भी आवश्यक है.
🔸 किसान किसी सरकारी नौकरी पर कार्यरत नहीं होना चाहिए.
🔸 गरीब वर्ग के किसान इस योजना के लिए पत्र माने जायेंगे.
🔸 जिस किसान के पास 2 हेक्टर जमीन वही किसान इस योजना के लिए पात्र होंगे.
pm kisan beneficiary status ऑनलाइन कैसे देखे?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट check कैसे करे? जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े. pmkisan.gov.in beneficiary status के बारे में जानकारी प्रदान की है.
- सबसे पहले आवेदक को किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. pm kisan gov beneficiary status यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
- PMKSNY portal home पेज खुलेगा यहाँ आपको “Benificiary status” (लाभार्थी स्तिथि) का विकल्प दिखाई देगा.
- Kisan benificiary status विकल्प का आपको यहाँ चयन करना होगा.
- पं किसान बेनेफिशरी स्टेटस पोर्टल का एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको Benificiary status लिखा दिखाई देगा.
- यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- 3 विकल्प यहाँ आपको मिलते है. आधार कार्ड, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर.
- किसी एक विकल्प का चयन करके निचे उसकी संख्या को दर्ज करना होगा.
- संख्या दर्ज करने के बाद Get Data के बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से आप PM Kisan Beneficiary Status Check कर सकते है.
pm kisan beneficiary list ऑनलाइन कैसे देखे?
PM kisan samman yojana list online कैसे देखे? जानने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े. online kisan beneficiary list (किसान योजना लाभार्थी लिस्ट) देखने प्रक्रिया निचे बताई गयी है.
- सबसे पहले आपको किसान योजना पोर्टल पर जाना होगा. pm kisan beneficiary list status 2023 online यहाँ क्लिक करके भी पोर्टल पर जा सकते है.
- पं किसान स्टेटस 2023 चेक आधार पोर्टल का होम पाहे खुलेगा यहाँ आपको दाई और for farmers के बॉक्स में “Beneficiary list” का विकल्प दिखाई देगा इसका चयन करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको PMkisan online list देखने के लिए अपना राज्य (state), जिला (district), उप जिला (sub district), block और village name (गांव का नाम) यह सभी यहाँ दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “Get Report” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने उस गांव के सभी लाभार्थी किसानो के नाम दिखाई देंगे.
- इस तरह से PMmodi kisan samman nidhi yojna list में online की माध्यम से लाभार्थी किसान अपना नाम देख सकते है.
🔶 SSPMIS बिहार वृद्ध पेंशन योजना की जानकारी हिंदी में.
सेल्फ रेजिस्टेरॉएड फार्मर अपडेशन कैसे करे?
सेल्फ रेजिस्टेरॉएड फार्मर अपडेशन कैसे करे जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े. निचे प्रदान की गयी जानकारी महत्वपूर्ण है.
- सबसे पहले आवेदक को Pmkisan yojana के official website पर जाना होगा.
- पीएम किसान स्टेटस के वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको “Updation of self registered farmer” के विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सबसे पहले आधार नंबर दर्ज करे और कॅप्टचा कोड दर्ज करके search के बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा.
- इस फॉर्म में आप संशोधन कर सकते है.
- संशोधन होने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट भी कर सकते है.
- इस तरह आप ऑनलाइन सेल्फ रेजिस्टेरॉएड फार्मर अपडेशनकर सकते है.
PM Kisan KCC Form | दोपहर किसान लाभार्थी की स्थिति
किसान क्रेडिट कार्ड या केसीसी कार्ड मुख्य रूप से एक ऋण आवेदन है जिसे किसान अपनी कृषि जरूरतों के लिए बना सकता है। किसान इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकता है और इसे भर सकता है और उस बैंक में जमा कर सकता है जहां से वह ऋण लेना चाहता है। ये कदम KCC फॉर्म को डाउनलोड करने में मदद कर सकते हैं।
- https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर फार्मर कार्नर के नीचे डाउनलोड केसीसी फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना है।
- एक नए टैब पर एक फॉर्म खुलेगा।
- इस पीडीएफ फॉर्म को अपने डिवाइस पर डाउनलोड करें।
- फॉर्म को भरने के लिए उसका प्रिंटआउट लें और बैंक में जमा करें।
PM kisan samman nidhi yojana portal helpline number
सरकार द्वारा pm kisan samman nidhi yojna हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिए है. योजना से सम्बंधित किसी भी समस्या का हल निकलने के लिए किसान निचे दिए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
PM-KISAN Help Desk Phone: 011-23381092, 155261 / 1800115526 (Toll Free)
Phone: 91-11-23382401
Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in
🔶 EWS certificate online कैसे निकाले?
FAQ about PM Kisan Status
pm kisan benificiary status check करके ऑनलाइन लाभार्थी किसानो की स्तिथि की जाँच की जा सकती है. यह सुविधा PM kisan samman nidhi yojana portal पर उपलब्ध है. इस योजना के तहत देश के किसानो को सरकार द्वारा मदत की जाती है.
आवेदक को सबसे पहले किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. यहाँ आपको Beneficiary status के विकल्प का चयन करना होगा. अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा और उसकी संख्या दर्ज करनी होगी. सभी दर्ज करने के बाद get data के बटन पर क्लिक करना होगा. इस प्रकार ऑनलाइन किसान बेनिफिशरी स्टेटस देख सकते है.
हां, Pm kisan yojana app google playstore पर android users के लिए उपलब्ध है.
हा, लाभार्थी किसान का आधार कार्ड बैंक खाते के साथ लिंक होना जरुरी है.
PM kisan samman nidhi yojna के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानो को सालाना 6000 रूपए की धनराशि प्रधान की जाती है.
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएमकेएसएन, अनुवाद: प्रधान मंत्री किसान श्रद्धांजलि कोष) भारत सरकार की एक पहल है जिसमें सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष ₹6,000 (यूएस $84) तक मिलेगा।
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
अब सिस्टम आपसे आधार नंबर या खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहेगा।
आप तीनों में से किसी एक को भर सकते हैं।
आपका स्टेटस स्क्रीन पर दोपहर kisan.nic.in पर दिखाई देगा
Thank you dear nice