MGNREGA Job Card 2021 : Secure mnrega, NREGA Job card list check, मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे इन हिंदी |

  • Post category:Sarkari Yojana
  • Reading time:17 mins read

mgnrega job card list check | Secure mgnrega | NREGA Job card list check online | MGNREGA in Hindi | Nrega in hindi | मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021

हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है MGNREGA Job Card list 2021 online check कैसे करते है | यदि आपका जवाब हां है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे हो |

इस आर्टिकल में आपको NREGA Job Card list 2021 online check कैसे करे और Bhuvan MGNERA की पूरी जानकारी आपको हिंदी में प्राप्त होगी |

साथ ही हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे MGNREGA Job Card list download कैसे करे इस बारे में भी बताएँगे | यदि आपको Mgnrega kya hai और इसका लाभ किसे मिलने वाला है यह जानकारी भी हम आपको देने वाले है |

स्वागत है दोस्तों आप सभी का हमारे Website पर bharatyojna.in यहाँ आपको सभी राज्य की योजना की जानकारी हिंदी में प्राप्त होगी |


Contents

MGNREGA Full Form & NREGA Full Form

दोस्तों यदि आपको MGNREGA Full form और NREGA Full form नहीं पता तो कोई बात हम आपको बताएँगे MGNREGA full form in Hindi और NREGA Full form in Hindi

MGNREGA Full form in English – “MAHATMA GANDHI NATIONAL RURAL EMPLOYMENT GUARANTEE ACT”

MGNREGA Full form in Hindi – “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान”

NREGA Full form in English – “National rural employment guarantee Act”

NREGA Full Form in Hindi – “राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अभियान”

To find details about Jobs online then checkout Job Alert website.

MGNREGA Scheme 2021 Details

योजनामहात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अभियान (MGNREGA)
किसके द्वारा शुरुवात की मनमोहन सिंह
साल 2006
WebsiteCLICK HERE

MGNREGA Yojana (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act) मनरेगा योजना का लाभ |

  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान ,मनरेगा/MGNREGA Yojana को भारत में सबसे पहले मनमोहन सिंह द्वारा 7 सितम्बर 2005 को शुरू किया गया था |
  • इस योजना की माध्यम से ग्रामीण परिवार को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है |
  • इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा ग्रामीण मजदुर है जो मुख्या रूप से ग्रामीण परिसर में रहते है |
  • अगर आप भी NREGA और MGNREGA दोनों में फरक नहीं समझ पा रहे तो कोई बात नहीं हम आपको बताते है | इस योजना की शुरुवात की तब इसका नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान (NREGA) कुछ इस प्रकार रखा आया था |
  • लेकिन कुछ साल बाद 2 अक्टूबर 2009 इस योजना का नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान (MGNREGA) रखा गया |
  • मनरेगा योजना की अधिक जानकारी के लिए सर्कार द्वारा call center भी शुरू किया गया है | निचे दिए गए नंबर पर free call करके आप अधिक जानकारी या कुछ समस्या का हल पूछ सकते है |

MGNREGA Toll Free Number1800-345-22-44

PFMS Scholarship से जुडी जानकारी इन हिंदी |

Apply for NREGA/MGNREGA Job Card 2021

NREGA/MGNREGA Job card Apply करने के लिए आपको Nrega online registration या Nrega online login करने की जरुरत नहीं है | NREGA Job card 2021 apply करने के लिए आपको ग्रामपंचायत में जाकर संपर्क करना होगा |

ग्रामपंचायत में आपको अपना Passport size Photo और अपने परिवार की सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी | इसके बाद सत्यापन की प्रक्रिया होगी और फिर उसके बाद आपका NREGA job card के लिए apply हो जायेगा |

State Wise MGNREGA जॉब कार्ड सूची 2021

जॉब कार्ड सूची 2021 का राज्यवार विवरण यहां उपलब्ध है। आवेदकों की खातिर, हमने सीधे लिंक का उल्लेख किया है ताकि आवेदक बिना किसी परेशानी के सीधे जॉब कार्ड सूची देख सकें।

                           Name of State             Job Card Details
ANDAMAN AND NICOBARClick Here
ANDHRA PRADESHClick Here
ARUNACHAL PRADESHClick Here
ASSAMClick Here
BIHARClick Here
CHANDIGARHClick Here
CHHATTISGARHClick Here
DADRA & NAGAR HAVELIClick Here
DAMAN & DIUClick Here
GOAClick Here
GUJARATClick Here
HARYANAClick Here
HIMACHAL PRADESHClick Here
JAMMU AND KASHMIRClick Here
JHARKHANDClick Here
KARNATAKAClick Here
KERALAClick Here
LAKSHADWEEPClick Here
MADHYA PRADESHClick Here
MAHARASHTRAClick Here
MANIPURClick Here
MEGHALAYAClick Here
MIZORAMClick Here
NAGALANDClick Here
ODISHAClick Here
PONDICHERRYClick Here
PUNJABClick Here
RAJASTHANClick Here
SIKKIMClick Here
TAMIL NADUClick Here
TRIPURAClick Here
UTTAR PRADESHClick Here
UTTARAKHANDClick Here
WEST BENGALClick here

MGNREGA Registration process in Hindi

MGNREGA Registration process काफी सरल और आसान है | जैसा की हमने आपको बताया MGNREGA job card Apply कैसे करते है | Apply करने के बाद NREGA Registration की process आती है |

Apply करने बाद जाँच के लिए ग्रामपंचायत के आवेदक आपके घर की पंजीकृत करते है और Job card देते है | इसे MGNREGA Job card भी कहा जाता है |

तो दोस्तों अभी तक हमने MGNREGA Job Card Apply और Nrega job card registration/apply की जानकारी प्राप्त की है |

अब हम देखेंगे MGNREGA job card list check online कैसे करते है | जानने के लिए आगे बताई जानकारी को पढ़े |

Pradhanmantri Jan Arogya Yojana CSC in Hindi |

MGNREGA Job Card online list check करने की process इन हिंदी |

Online mgnrega Job card list 2021 check कैसे करे जाने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े | nrega online job list online जानकारी इन हिंदी |

  • Nrega Job card list online देखने के लिए आपको सबसे पहले nrega.nic.in इस पोर्टल पर जाना होगा | nrega.nic.in यहाँ click करके भी जा सकते है |
  • अब MGNREGA / NREGA Website का Home page खुलेगा | यहाँ आपको Menu bar में दूसरे नंबर का Option Panchayats GP/PS/ZP इसपे click करे |
MGNREGA Portal HOME
MGNREGA Portal HOME
  • अब एक नया page खुलेगा यहाँ आपको 3 options दिखाई देंगे जो इस प्रकार होंगे |
  1. Gram Panchayats
  2. Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal
  3. Zilla Panchayats
  • Gram Panchayat option को आपको select करना होगा |
MNREGA Website
MNREGA Website
  • Gram panchayat पर click करने के बाद एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Genrate Report पर click करना होगा | निचे दी गयी image को देखे |
  • इसके बाद सभी राज्य की List खुलेगी आपको अपने राज्य को select करना होगा | निचे दी गयी इमेज देखे |
mnrega list
  • राज्य को select करने के बाद Reports का एक बॉक्स खुलेगा यहाँ आपको कुछ options दिखाई देंगे उसे select करे |
mnrega reports
  • सभी जानकारी भरने के बाद Proceed Button पर click करे | Click करते ही आपके सामने एक और page खुलेगा जो इस प्रकार होगा | निचे दी गयी इमेज देखे |
gram panchayat report
  • यहाँ आपको job card /employment registered को select करना होगा | ऊपर दी गयी image को देखे |
  • यहाँ click करते ही आपके सामने एक लिस्ट आएगी जिसमे आपके ग्राम पंचायत में जितने भी worker registered है उनकी जानकारी आ जाएगी |
  • अब इस MGNREGA list में अपना नाम खोजे और Nrega job card number पर click करे |
nrega job card list
  • Click करने के बाद आपका mgnrega job card आएगा जो इस प्रकार होगा |
job card

MGNREGA Payment Details कैसे चेक करे ?

mgnrega और nrega Payment details status check करने के लिए निचे बताई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े |

  • इसे पहले हमने आपको MGNREGA Job card list online check करने की प्रक्रिया बताई | इसी MNREGA job card के निचे आपको आपकी Payment details और अपने क्या काम किया इसके बारे में जानकारी उपलब्ध होती है |
payment details
  • नीले अक्षर में लिखे लाइन पर click करना होगा | यदि समझ नहीं आया तो ऊपर बताई Image को देखे |
  • Click करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा | निचे दी गयी Image को देखे |
nrega details
  • इस page पर आपकी सभी details उपलब्ध होगी | जैसे MGNREGA payment status check online इस प्रकार कर सकते है |

नरेगा भुगतान प्रक्रिया 2021

वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने मनरेगा में अपना नाम पंजीकृत कराया है, वे नीचे दिए गए माध्यम से अपनी नरेगा भुगतान स्थिति की जांच कर सकते हैं।

वे सभी श्रमिक जिन्होंने नरेगा के तहत दिए गए 100 दिनों के काम को पूरा कर लिया है, वे अपना पैसा नरेगा भुगतान प्रक्रिया 2021 के माध्यम से दिए गए तरीके से प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों के अनुसार अपना ऑनलाइन भुगतान शुरू करना होगा।

  • योजना के तहत काम करने वाले श्रमिकों को www.nrega.nic.in पर अपना बैंक विवरण अपडेट करना होगा।
  • आप इसे अपने बैंक में जाकर भी शुरू कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर अपने नरेगा जॉब कार्ड के साथ अपनी पासबुक अपडेट करनी होगी।
  • जॉब कार्ड को पासबुक से अपडेट करने के कुछ दिनों बाद आपको इसकी स्थिति की जांच करनी चाहिए।
  • यदि आपका भुगतान अभी भी प्राप्त नहीं हुआ है तो आपको संबंधित अधिकारी से बात करनी होगी।

MGNREGA Job Card क्या है ?

MNREGA job card से ही मनरेगा योजना (MNREGA YOJANA) के तहत लाभार्थियों की पहचान करके उन्हें रोजगार दिए जाता हैं ।
मनरेगा योजना का लाभ लेने के लिए या फिर मनरेगा योजना के तहत काम को पाने के लिए MNREGA job card होना अति आवश्यक है ।

Nrega का नाम कब बदलकर mnrega कर दिया ?

1 अप्रैल 2007 को 130 जिलों में पहले नरेगा (Nrega) का नाम बदलकर मनरेगा (mnrega) कर दिया गया उसके बाद 285 जिलों में 1 अप्रैल 2008 को इसका नाम बदला गया ।

mgnrega job card के लाभ ?

मनरेगा योजना के तहत सबसे ज्यादा लाभ गांव में रहने वाले लोगों और गरीब मजदूरों को दिया जाता है जिसके तहत इन्हें ।
निश्चित रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं और मनरेगा के तहत 1 वर्ष में कम से कम 100 दिनों तक रोजगार दिया जाता है ।
मनरेगा योजना के तहत इन कारीगरों को कम से कम ₹220 प्रति दिन का भुगतान किया जाता है ।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 की जांच कैसे करें?

हमने नरेगा जॉब कार्ड सूची 2021 को डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक का उल्लेख किया है। कृपया नरेगा जॉब कार्ड सूची 2021 के बारे में पूरी जानकारी के लिए लेख देखें।

नरेगा और मनरेगा में क्या अंतर है?

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (संशोधन) अधिनियम, 2009 ने नरेगा का नाम बदलकर मनरेगा कर दिया। इस प्रकार, ये दोनों एक ही योजनाएँ हैं।

जॉब कार्ड पंजीकरण की आवृत्ति क्या है?

जॉब कार्ड के लिए पंजीकरण की आवृत्ति पूरे वर्ष होती है।

मनरेगा जॉब कार्ड के लिए पंजीकरण कितने वर्षों के लिए वैध है?

पंजीकरण पांच साल के लिए वैध है और उसके बाद, इसे नवीनीकृत किया जा सकता है।

PM Svanidhi Yojana Online form, registration

New Education policy 2020 in Hindi

Leave a Reply