Mparivahan 2021: dl, login, RC status, rc download ऑनलाइन कैसे करे? Mparivahan in Hindi. (parivahan.gov.in)

  • Post category:Sarkari Yojana
  • Reading time:15 mins read
You are currently viewing Mparivahan 2021: dl, login, RC status, rc download ऑनलाइन कैसे करे? Mparivahan in Hindi. (parivahan.gov.in)
Mparivahan

भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा Mparivahan 2021 ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ किया गया है. इस पोर्टल पर देश के सभी नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. M parivahan ऑनलाइन पोर्टल की मदत से देश का कोई भी व्यक्ति किसी भी गाड़ी नंबर से उसके मालिक का नाम और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता है.

Mparivahan portal की माध्यम से RC Book Online देख सकते है और उसकी Virtual RC भी बनवा सकते है. इस पोर्टल पर RTO की लगभग सभी सेवाएं उपलब्ध है. parivahan gov in इस पोर्टल की मदत से आप Online Driving licence और Vehicle Registration जैसे कही अन्य सुविधाएं का लाभ आप एक ही पोर्टल से प्राप्त कर सकते है.

आज के इस लेख में हम आपको Mparivahan 2021 online portal सम्बंधित जानकारी प्रदान करने वाले है. जैसे M parivahan क्या है? RC DL Status कैसे देखे? parivahan fancy number कैसे प्राप्त करे? mparivahan app download कैसे करे? और भी अन्य परिवहन ऑनलाइन वेबसाइट सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है.

E Disha 2021: edisha Haryana registration and application status check ऑनलाइन कैसे करे?


Mparivahan क्या है?

Mparivahan एक ऑनलाइन पोर्टल है, इस पोर्टल पर RTO सम्बंधित सभी सुविधाएं ऑनलाइन की माध्यम में उपलब्ध है. जैसे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन, RC book online download, fancy number booking, Vehicle registration online इससे सम्बंधित सुविधाएं उपलब्ध है.

देश का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 18 साल से अधिक है और जिसके पास वाहन है, वह सभी नागरिक इस ऑनलाइन सुविधाएं का लाभ ले सकते है. इस लेख में आगे Mparivahan in Hindi में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है. अगर आप भी किसी सेवा का लाभ लेना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


m parivahan (Highlights)

पोर्टल का नाम Parivahan (परिवहन सेवा)
विभाग भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
उद्देश देश के लोगो को RTO की सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना.
लाभार्थी देश के नागरिक
परिवहन ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in
Mparivahan android app link Click Here

परिवहन सेवा पोर्टल के लाभ

🔸 परिवहन ऑनलाइन पोर्टल पर देश के नागरिकों के लिए Driving licence (DL), Vehicle services सम्बंधित और भी विभिन्न प्रकार की सेवाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

🔸 ऑनलाइन पोर्टल की वजह से कोई भी व्यक्ति मोबाइल या कंप्यूटर की माध्यम से पोर्टल पर उपलब्ध सुविधा के लाभ प्राप्त कर सकता है.

🔸 M parivahan पोर्टल पर आप वाहन नंबर दर्ज करके वाहन और मालक की डिटेल्स हासिल कर सकते है.

🔸 parivahan vehicle registration की सुविधा भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

🔸 सारथी पोर्टल की माध्यम से learning licence के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते है.

🔸 Mparivahan fancy number online भी इसी पोर्टल से प्राप्त कर सकते है.

🔸 परिवहन पोर्टल ऑनलाइन होने की वजह से देश को डिजिटल बनाने में मदत मिली है और भ्रष्टाचार भी काम होगा.


parivahan.gov.in पोर्टल का मुख्य उद्देश

भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा Mpariwahan ऑनलाइन पोर्टल की शुरुवात की है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए वाहन सम्बंधित अथवा ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित सपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध है. इस एक ही पोर्टल से कोई भी व्यक्ति RTO से जुड़े कोई भी काम ऑनलाइन की माध्यम से कर सकते है.

सरकार का मुख्य उद्देश है देश के नागरिकों तक RTO सम्बंधित सभी सेवाएं ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त हो ताकि किसी नागरिक को वाहन से जुडी जानकारी या किसी अन्य काम के लिए RTO ऑफिस जाने की जरुरत ना पड़े, और समय की भी बचत हो. इस पोर्टल की वजह से भारत को डिजिटल बनाने में भी काफी मदत मिलेगी.


Parivahan portal पर उपलब्ध सुविधाएं (mparivahan services)

Parivahan पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. ऑनलाइन सेवाएं और सुचना संबंधी सेवाएं की सूचि इस लेख में निचे प्रदान की गयी है. यदि आप किसी सेवा का लाभ लेना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

ऑनलाइन सेवाएं

  • वाहन संबंधित सेवाएं
  • ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाएं
  • जांच नाका कर
  • फैंसी नंबर बुकिंग
  • एनआर सेवाएँ
  • भुगतान की गई एनआर सेवाएँ
  • संगतता
  • राष्ट्रीय परमिट
  • सीएनजी निर्माता
  • एसएलडी निर्माता
  • वीएलटीडी मेकर
  • पीयूसीसी
  • व्यापार प्रमाणपत्र
  • वाहन ग्रीन सेवा

सुचना संबंधी सेवाएं

  • अपने लाइसेंस का विवरण जानें
  • अपने वाहन का विवरण जानें
  • लाइसेंस के बारे में
  • पंजीकरण के बारे में
  • परमिट के बारे में
  • अधिनियम, नियम और नीतियां
  • शुल्क और उपयोगकर्ता शुल्क
  • सूचनाएं और सलाह
  • मैन्युअल
  • डाउनलोड करने योग्य
  • सभी प्रपत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोटर वाहन डीलर
  • परमिट
  • वाहन पंजीकरण
  • प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न

Vahan Portal Analytics

Till DateCurrent Year
Total Applications Submitted11.60 CR51.58 L
Total Vehicles Registered26.81 CR44.69 L
Total Revenue Generated4,18,885 CR10,572 CR

गाड़ी नंबर से गाड़ी मालक का पता कैसे करे?

ऑनलाइन गाड़ी नंबर से गाड़ी मालक का पता कर सकते है. गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है. इसकी जानकारी के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • गाड़ी नंबर से गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है कैसे पता करे? इसके लिए सबसे पहले आपको vahan.parivahan.gov.in इस पोर्टल पर जाना होगा.
  • पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Enter vehicle registration number” के विकल्प दिखाई देगा.
  • यहाँ आपको गाड़ी नंबर दर्ज करना होगा.
  • गाड़ी नंबर दर्ज करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको उस अदि मालक का नाम और किस राज्य से है इसकी जानकारी दिखाई देगी.

इस तरह से आप ऑनलाइन गाड़ी नंबर से गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है यह पता लगा सकते है.

Bhulekh Uttarakhand 2021: (bhulekh uk) devbhoomi खसरा खतौनी,भू नक्शा/भू अभिलेख, जमाबंदी नकल.


RC DL status ऑनलाइन कैसे देखे?

Online RC DL status check कैसे करते है? इसकी जानकारी हम आपको निचे बताने वाले है. अगर आप भी RC status या DL status ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख में निचे बताई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े. rc book online download कैसे करे? परिवहन पोर्टल की माध्यम से आप ऑनलाइन RC book status/download भी कर सकते है.

DL Status कैसे देखे? (Mparivahan DL status)

Mparivahan DL status online check कैसे करते है? इसकी जानकारी निचे हिंदी में प्रदान की है.

  • सबसे पहले आवेदक को mparivahan gov in पोर्टल पर जाना होगा. जिसे maprivahan official website कहा जाता है.
  • mparivahan home पेज खुलेगा यहाँ आपको “Informational Services” विकल्प के निचे “Know your Licence details” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ Know your DL status लिखा होगा. यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सबसे पहले Driving Licen Number, Date of birth और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करके Check Status के बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार से आप Driving licen (DL) status ऑनलाइन भी देख सकते है.


mparivahan rc status कैसे देखे? Online RC status check कैसे करे?

mparivahan RC Status ऑनलाइन परिवहन पोर्टल की मदत से कैसे देखा जा सकता है इसकी जानकारी निचे बताई गयी है. अगर आप भी RC book status check करना चाहते है तो इस जानकारी को जरूर पढ़े.

  • सबसे पहले आपको parivahan पोर्टल पर जाना होगा. parivahan gov in यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • Parivahan portal home पेज खुलेगा यहाँ आपको “Informational Services” विकल्प के निचे “Know your vehicle details” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक पेज खुलेगा, यहाँ आपको “create account” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • मोबाइल नंबर और ईमेल डालके OTP genrate करना होगा. आपके मोबाइल नंबर और ईमेल दोनों पर OTP आएगा इस दोनों OTP को यहाँ दर्ज करे.
  • OTP दर्ज करने एक पेज खुलेगा यहाँ पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे और submit बटन पर क्लिक करे. इस प्रकार से आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा.
  • अब आपको ऊपर “Know your vehicle detail” के विकल्प को चुनना होगा.
  • एक पेज खुलेगा यहाँ आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर डालके next बटन पर क्लिक करना होगा और पासवर्ड डालके continue बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको Vehicle number और captcha Code डालकर vahan search के बटन पर क्लिक करते ही आपको online RC status दिखाई देगा.
  • वहां सम्बंधित संपूर्ण जानकारी आपको यहाँ से प्राप्त होगी और RC status की जानकारी भी आपको प्राप्त होगी.

इस प्रकार से RC book status online देख सकते है.

Jharbhoomi 2021: land record Jharkhand, jhar bhoomi झारखंड भू नक्शा जमीन की जानकारी हिंदी में.


Mparivahan vehicle fancy number कैसे खोजे?

Fancy number parivahan पोर्टल की माध्यम से खोजा जा सकता है. आपके शहर में आपका मनपसंद नंबर उपलब्ध है या नहीं इसकी भी जाँच आप ऑनलाइन कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको vahan parivahan gov in पोर्टल पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपको ऊपर “Search by Number” का विकल्प दिखाई देगा.
  • इस विकल्प का चयन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आप अपना मनपसंद का नंबर ढूंढ सकते है.
  • यहाँ आपको पहले state (राज्य) का चयन करना होगा इसके बाद RTO, Catpcha code डालकर निचे आपको अपना मनपसंद का नंबर यहाँ दर्ज करना होगा, और Check availability के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको निचे दिखाई देगा कोनसे सीरीज में आपको यह नंबर मिल सकता है.

इस प्रकार से आप online fancy number parivahan (Evahan) पोर्टल से अपने चॉइस का नंबर खोज सकते है.


Parivahan login कैसे करे?

परिवहन पोर्टल लॉगिन करने के लिए आपको इस पोर्टल 4 विकल्प मिलते है. वाहन लॉगिन, सारथि लॉगिन, डीलर लॉगिन, वाहन बैक लॉग लॉगिन इस प्रकार आपको 4 विकल्प मिलते है इसमें से आप के पास जिस विभाग का लॉगिन क्रेडिंटियल है उसे सेलेक्ट करके लॉगिन कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको परिवहन ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको Login के विकल्प का चयन करना होगा.
  • Login विकल्प के निचे आपको 4 और विकल्प मिलेंगे, इसमें से यदि आपको आपको वाहन लॉगिन करना है तो इस विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • User ID और Captcha code डालकर आप इस पोर्टल को लॉगिन कर सकते है.

इस प्रकार से आप बाकि 3 पोर्टल भी लॉगिन कर सकते है. आशा करते है आपको vahan login प्रक्रिया पता चली होगी.

EWS certificate online: Application form,Documents,Renew,Status(State wise)


Vahan green seva

Vahan green seva ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी निचे इस लेख में बताई गयी है. जैसे वाहन ग्रीन सेवा पोर्टल लॉगिन कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे प्रदान की है.

  • Online vahan green seva portal login करने के लिए सबसे पहले आवेदक को vahan.parivahan.gov.in इस पोर्टल पर जाना होगा.
  • पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको ऊपर login के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजर id, पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार से ऑनलाइन वाहन ग्रीन सेवा परिवहन पोर्टल से लॉगिन कर सकते है.


Mparivahan App download

Mparivahan mobile app download कैसे करे? और इस अप्प सम्बंधित जानकारी इस लेख में हमने हिंदी में प्रदान की है.

  • M parivahan app download करने के लिए आपको सबसे पहले Google Playstore पर जाना होगा.
  • Playstore में जाने के बाद ऊपर search box में Mparivahan लिख कर सर्च करना होगा.
  • अब आपके सामने कही रिजल्ट दिखाई देंगे लेकिन इसमें से पहले नंबर के app को आपको ओपन करना होगा.
  • यहाँ आपको Install का बटन दिखाई देगा इस एप्प को इनस्टॉल कर ले.
  • अब आप इस एप्प के माध्यम सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है जो पोर्टल से भी किया जा सकता है.

इस प्रकार से Mparivahan android app download किया जा सकता है.


Mparivahan Helpline number

Mparivahan portal सम्बंधित किसी भी समस्या का समाधान के लिए निचे दिए गए M parivahan Helpline number पर संपर्क कर सकते है.

Name:Sh. S.K. Geeva
Designation:Under Secretary (MVL)
Email-id:wim[dot]rth[at]nic[dot]in
For any Technical Problems related to:Email-idContact NumberTimings
Vehicle registration, fitness, Tax, Permit, Fancy, Dealer etchelpdesk-vahan[at]gov[dot]in+91-120-24591686:00 AM – 10:00 PM
Learner License, Driving Licence etchelpdesk-sarathi[at]gov[dot]in+91-120-24591696:00 AM – 10:00 PM
mParivahan Relatedhelpdesk-mparivahan[at]gov[dot]in+91-120-24591716:00 AM – 10:00 PM
eChallan Relatedhelpdesk-echallan[at]gov[dot]in+91-120-24591716:00 AM – 10:00 PM

FAQ

Mparivahan क्या है?

Mparivahan एक पोर्टल है जो सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय विभाग द्वारा आरम्भ किया गया है. इस पोर्टल पर RTO से जुडी सभी सुविधाएं उपलब्ध है. जैसे RC status, Driving licence, DL status और भी अन्य सुविधाएं इस एक ही पोर्टल पर उपलब्ध है.

क्या mparivahan पोर्टल से RC DL status चेक कर सकते है?

हा, Mparivahan portal से RC status और DL status भी देख सकते है.

Parivahan कितने स्टेट के लिए उपलब्ध है?

वैसे तो लगभग परिवहन सेवा सभी राज्य के लिए उपलब्ध है. parivahan assam, parivahan kerala, parivahan punjab, आदि.

क्या परिवहन सेवा पोर्टल से fancy number choose कर सकते है?

हा, परिवहन पोर्टल पर यह सुविधा भी उपलब्ध है. आप अपने चॉइस का नंबर अपने राज्य के लिए ढूंढ सकते है और VIP नंबर की कीमत भी पता कर सकते है.

parivahan sewa website कोनसी है?

parivahan.gov.in इस पोर्टल आपको सभी सुविधाएं मिलेगी.

क्या Mparivahan mobile app download करने के लिए उपलब्ध है?

हा, Playstore से आप इस एप्प को आसानी से डाउनलोड करके सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है.

mparivahan for pc के लिए उपलब्ध है क्या?

mparivahan portal का उपयोग आप किसी भी web browser से कर सकते है. M parivahan pc के लिए aap की जरुरत नहीं आप इसे ब्राउज़र में ओपन कर सकते है.

Leave a Reply