Sarthi UP 2024, उत्तर प्रदेश ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस वेबसाइट

  • Post category:UP Yojana
  • Reading time:17 mins read
You are currently viewing Sarthi UP 2024, उत्तर प्रदेश ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस वेबसाइट
Sarthi UP

Sarthi UP

Sarthi UP से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे Upsarthi से आवेदन करने की प्रक्रिया, E Sarathi UP का उद्देश्य और esarthi.up पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है.

Upsarthi केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों के लिए online driving licence की सुविधाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध कराई गयी है. इस लेख में Sarathi up सम्बंधित जानकारी हिंदी में उपलब्ध है. (UP Sarthi in Hindi) सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित विभिन्न सेवाएं उपलब्ध है.

UP driving licence apply, learner licence, licence renewal, आदि जैसे विभिन्न सेवाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है. इन सभी सेवाओं का लाभ आप किस प्रकार से प्राप्त कर सकते है और UP sarthi पोर्टल की माध्यम से आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे कर सकते है इससे सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.

आज के इस लेख में हम आपको Sarthi UP के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है. उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? उत्तर प्रदेश सारथि पोर्टल के लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज और अन्य जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है.


🔶 Mparivahan App की जानकारी हिंदी में.


Sarthi UP क्या है?

सारथी परिवहन सेवा सरकार द्वारा निर्माण किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध है. सभी राज्य के नागरिक sarathi parivahan website की माध्यम से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है. इस पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध जिसकी सूचि इस लेख में आगे उपलब्ध है.

Sarathi UP के नागरिक भी इसी पोर्टल की माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते. लर्निंग लाइसेंस, रिन्यूअल लाइसेंस, लाइसेंस स्टेटस, मोबाइल नंबर अपडेट आदि जैसे सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

UP driving licence सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े. Uttar Pradesh Sarthi online portal से जुडी जानकारी आगे उपलब्ध है.


Sarathi UP पोर्टल संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नाम परिवाहन सारथी (Sarthi UP)
विभाग सड़क परिवहन राज्य मार्ग मंत्रालय, भारत
राज्य उत्तर प्रदेश
उद्देश ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित
लाभार्थी देश के नागरिक
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
UP sarthi website sarathi.parivahan.gov.inClick Here

UP sarthi के लाभ / फायदे

उत्तर प्रदेश के नागरिकों को सारथि ऑनलाइन पोर्टल के क्या लाभ / फायदे प्राप्त हो सकते है, इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

🔸 Sarathi parivahan पोर्टल पर नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध ही.

🔸 राज्य के नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है.

🔸 लर्निंग लाइसेंस के लिए भी ऑनलाइन घर बैठे वेदन किया जा सकता है.

🔸 Sarthi UP की उपलब्ध सुविधाएं का लाभ सभी राज्यों के नागरिक ले सकते है.

🔸 ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए अब लोगो को RTO ऑफिस में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

🔸 इसके कारन लोगो के समय की बचत भी होगी.

🔸 इसके साथ ही अब नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एजेंट को अतिरिक्त पैसे देने की आवश्यकता नहीं होगी.

🔸 International driving licence के लिए भी इसी पोर्टल से आवेदन कर सकते है.

🔸 ड्राइविंग लाइसेंस एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है.

🔸 आधार कार्ड, पासपोर्ट जैसे अनेक दस्तावेज के आवेदन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत पड़ती है.

🔸 सभी वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सारथि पोर्टल से आवेदन किया जा सकता है.


UP Sarathi website का मुख्य उद्देश.

Sarthi UP website को सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस पोर्टल का आरंभ किया गया है.

इस पोर्टल की शुरुवात करने का मुख्य उद्देश है नागरिकों ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधाएं प्रदान करना. लर्नर लाइसेंस, परमेनन्ट लाइसेंस, डुप्लीकेट लाइसेंस, लाइसेंस रिन्यूअल, आदि जैसे सभी सुविधाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करना यही सरकार का मुख्य उद्देश है.

देश के नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप, कंप्यूटर की माध्यम से UP sarthi parivahan website की माध्यम से सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है.


🔶 Abhyuday yojana


UP driving licence के लिए जरुरी दस्तावेज

Online UP driving licence apply करने के लिए कोनसे आवश्यक दस्तावेज (Documents) की जरुरत पड़ेगी इसकी सूचि निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवास प्रामाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Form नंबर 2
  • Form नंबर 1 ए में मेडिकल सर्टिफिकेट

UP sarthi parivahan portal पर उपलब्ध सुविधाएं

Sarthi UP पर नागरिको के लिए कोनसी सुविधाएं उपलब्ध है इसकी सूचि हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण
  • ड्राइविंग लाइसेंस की डुप्लिकेट जारी करें
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अतिरिक्त समर्थन
  • ड्राइवर को पीएसवी बैज जारी करना
  • ड्राइविंग लाइसेंस में पता होने पर बदलें
  • ड्राइविंग लाइसेंस में नाम बदलना
  • ड्राइविंग लाइसेंस का प्रतिस्थापन
  • ड्राइविंग लाइसेंस में बायोमेट्रिक्स बदलें
  • खतरनाक सामग्री को ड्राइव करने का समर्थन
  • पहाड़ी क्षेत्र में ड्राइव करने का समर्थन
  • ड्राइविंग लाइसेंस निकालना
  • एनओसी जारी करना
  • अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करें
  • एनओसी रद्द करना
  • ड्राइविंग लाइसेंस में जन्म तिथि का परिवर्तन
  • PSV / COV बैज का आत्मसमर्पण
  • रक्षा ड्राइविंग लाइसेंस धारक के लिए एईडीएल
  • COV रूपांतरण

Driving licence UP online application

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए सबसे पहले आपको लीनिंग लाइसेंस निकालना पड़ता है जिसकी वैधता 6 महीने की होती है. इससे पहले आपको पर्मनंट लाइसेंस बनवाना पड़ता है. उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये? इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में इस लेख में आगे उपलब्ध है. सबसे पहले देखते है UP learner licence online apply कैसे करते है?


🔶 edistrict UP जाती, आय, निवासी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे?


Learner licence UP online apply

UP learning licence online apply करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को धायनपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को Sarthi UP पर जाना होगा.
  • UP Sarathi website Home पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना होगा.
  • अब इसके बाद आपके जिले के लिए उपलब्ध सुविधाएं विकल्प आपको दिखाई देंगे.
  • सबसे पहला विकल्प “Apply for Learner licence” का चयन करे.
  • अब एक पेज खुलेगा Continue के बटन पर क्लिक करना होगा.
UP learning licence
UP learning licence
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको पहले विकल्प का चयन करके Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
Online driving learning licence UP
Online driving learning licence UP
  • अब आपके सामने UP learner driving licence form खुलेगा इसमें पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी दस्तावेज को अपलोड करे और फीस का भुगतान करे.
  • इस प्रकार से UP learning licence online निकाला जाता है.

नोट : लर्निंग लाइसेंस की सभी प्रक्रिया होने के बाद आपको receipt दिया जायेगा इसे संभलकर रखे.


Driving licence online apply in UP

Driving licence UP में ऑनलाइन कैसे बनाये? इससे संबंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को धायनपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को UP sarathi website पर जाना होगा.
  • UP Sarthi website Home पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना होगा.
  • अब इसके बाद आपके जिले के लिए उपलब्ध सुविधाएं विकल्प आपको दिखाई देंगे.
  • दूसरे नंबर का विकल्प “Apply for Driving licence” का चयन करे.
  • अब एक पेज खुलेगा Continue के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको Learners Licence number और Date of Birth दर्ज करना होगा.
Driving licence UP
Driving licence UP
  • इसके बाद UP driving licence form खुलेगा इसमें पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी दस्तावेज को अपलोड करे और फीस का भुगतान करे.
  • इस प्रकार Sarthi UP से UP licence online निकाला जाता है.

Uttar pradesh driving licence Application status check

UP driving licence application status चेक कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Sarthi UP वेबसाइट के होम पेज पर अपने जिले का चयन करे.
  • अब इसके बाद आपके जिले के लिए उपलब्ध सुविधाएं विकल्प आपको दिखाई देंगे.
  • यहाँ आपको “Application Status” विकल्प का चयन करना होगा.
Driving licence Application status
Driving licence Application status
  • अब एक पेज खुलेगा यहाँ आपको Application number, Date of birth (जन्म तारीख) और कॅप्टचा कोड डालकर Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से आप UP driving licence application status देख सकते है.

Driving licence renew कैसे करे?

online sarthi portal से driving licence renew कैसे करते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अपने जिले का चयन करे.
  • अब यहाँ आपको “Apply for DL renewal” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको continue पे क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद Driving licence number और Date of birth दर्ज करके Get DL details पर क्लिक करना होगा.
  • अब एक पेज खुलेगा यहाँ renewal विकल्प क चयन करके form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • इस प्रकार से Driving licence renew कर सकते है.

🔶 UPBOCW श्रमिक पंजीयन कार्ड उत्तर प्रदेश की जानकारी हिंदी में.


Sarthi UP Portal Statistics

States32
Total RTOS1239
Enabled RTOS1156
Driving schools15349

Sarthi UP Helpline number

Sarthi UP पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है. ईमेल भी उपलब्ध है ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है.

Sarathi, National Transport Project
For any technical problems you may contact.
Phone no : 0120-2459169 from ( 6 am to 10 pm) all days,
E-mail id : [email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Sarathi UP (निष्कर्ष)

Sarthi UP ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. UP sarathi के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, e sarathi UP की सुविधाएं आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

UP sarthi क्या है?

सारथी परिवहन राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर वहां और ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध है.

क्या सारथी परिवहन सेवा सभी राज्य के लिए उपलब्ध है?

हाँ, सारथि परिवहन सेवा कुल 32 राज्य के लिए उपलब्ध है.

UP learning licence के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर प्रदेश में सारथी परिवहन पोर्टल की माध्यम से लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है.

क्या सारथी पोर्टल से UP DL renewal कर सकते है?

हाँ, ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल सारथि पोर्टल से किया जा सकता है.

क्या UP driving licence के लिए अलग वेबसाइट है?

नहीं, सारथी परिवहन पोर्टल की माध्यम से ही उत्तर प्रदेश के नागरिक आवेदन कर सकते है.


Leave a Reply