Kanya Sumangala Yojana 2024, कन्या सुमंगला योजना, kanya sumangala (MKSY)

  • Post category:UP Yojana
  • Reading time:18 mins read
You are currently viewing Kanya Sumangala Yojana 2024, कन्या सुमंगला योजना, kanya sumangala (MKSY)
Kanya sumangala yojana

Mukhyamantri kanya sumangala yojana | kanya sumangala yojana online | mksy.up.gov.in | sumangala yojana | kanya sumangala yojana online form |

Kanya sumangala yojana का आरम्भ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 2019-20 के बजट में किया गया था. इस योजना का पूरा नाम “Mukhyamantri kanya sumangala yojana” है. इस योजना के तहत राज्य के गरीब वर्गीय बेटियों 15000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. कन्या सुमंगला योजना के तहत मिलने वाली राशि 6 सामान किश्तों में आवेदक को प्रदान की जाएगी.

Kanya Sumangala की शुरुवात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा की गयी थी. इस योजना के तहत राज्य के लाभार्थी परिवार के बेटियों की जन्म से लेकर शादी तक राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

Sumangala Yojana के तहत एक परिवार की 2 बेटिया ही लाभ ले सकती है. Sumangla Yojna का मुख्य उद्देश है राज्य के बेटियों का भविष्य बेहतर बनाना ताकि बेटिया सशक्त और आत्मनिर्भर बने.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Kanya sumangala yojana online form सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है. जैसे Kanya sumangala yojana registration कैसे करते है? कन्या सुमंगला योजना पात्रता, क्या है? Kanya sumangala yojana 2024 status check कैसे करे? आदि जैसे सभी सवालों के जवाब इस लेख में आगे उपलब्ध है.

Kanya smangala

Kanya sumangala yojana 2024

उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा 2019-20 के बजट में Sumangala yojana की घोषणा की गयी थी. इस योजना के तहत राज्य के गरीब वर्ग की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

Sumangla yojana का लाभ राज्य के उन परिवार की कन्याओं को दिया जायेगा जिन परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपए या इससे कम है, ऐसे परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा.

योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन की गयी है. mksy.up.gov.in इस पोर्टल पर जाकर लाभार्थी आवेदक UP kanya sumangala yojana registration कर सकते है. उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगल योजना का बजट 1200 करोड़ रूपए का रखा गया है. दिसंबर 2021 तक इस योजना से 2 लाख अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जायेगा.


🔶 Sewayojan


Kanya sumangala yojana (Highlights)

योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
राज्य उत्तर प्रदेश
विभाग महिला एव बल विकास विभाग
उद्देश राज्य के कन्याओं के भविष्य को उत्तम बनाना.
लाभार्थी राज्य की बेटिया
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट mksy up gov inClick here

Sumangala yojana का मुख्य उद्देश

Kanya sumangala योजना का मुख्य उद्देश है राज्य के गरीब परिवार की कन्याओं की आर्थिक सहायता करना. कन्या के जन्म से लेकर शादी तक सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी.

Kanya sumangla yojna के तहत मिलने वाली राशि लाभार्थियों को 6 समान किश्तों में प्रदान की जाएगी. राज्य की बेटियों को 15 साल की अवधि में ₹15000 की राशि प्रदान की जाएगी. इस योजना की आखरी क़िस्त कन्या के ग्रेजुएशन, डिप्लोमा पूरा होने पर प्रदान की जाएगी.

MKSY पोर्टल की माध्यम से आवेदक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है. UP Sumangala Yojana Registration की प्रक्रिया इस लेख में आगे उपलब्ध है. इस योजना के तहत अभी तक 10 लाख से अधिक कन्याओं को लाभ प्राप्त हो चूका है. मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 1.55 लाभार्थियों को sumangla yojna से जोड़ा जायेगा.


MKSY full form क्या है?

MKSY का फुल फॉर्म होता है “Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana”


Kanya sumangala योजना के लाभ

राज्य के लाभार्थी परिवार की कन्याओं UP Kanya Sumangala Yojana का लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • MKSY online portal पर कन्या सुमंगला योजना का आयोजन किया गया है.
  • लाभार्थी इस ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन कर सकते है.
  • इस योजना के तहत लाभार्थी कन्याओं को 6 समान किश्तों में सहायता प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना के तहत राज्य की बेटियों को 15 साल की अवधि में ₹15000 की राशि प्रदान की जाएगी.
  • एक परिवार की 2 बेटिया इस योजना के तहत लाभ ले सकती है.
  • योजना के तहत दी जाने वाली आखरी किश्त लाभार्थी आवेदिका का शिक्षण पूरा होने के बाद प्रदान की जाएगी.
  • बेटी के जन्म से लेकर शादी तक इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा.
  • यदि किसी परिवार में दूसरी डिलीवरी के समय जुड़वा बच्चों को जन्म देती है तो, तीसरी बच्ची को भी इस योजना का पात्र माना जायेगा.

🔶 Shadi Anudan


कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता

आवेदिका को उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे समबन्धित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • आवेदिका का परिवार उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या इससे कम होनी चाहिए.
  • एक परिवार की 2 बेटिया इस योजना का लाभ ले सकती है.
  • यदि किसी परिवार में 2 बेटिया गोद ली है और 2 बेटिया पहले से ही परिवार की सदस्य है तो चारो बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • कन्या सुमंगला योजना 2024 के तहत प्रधान की जाने वाली आखरी किश्त बेटी के ग्रेजुएशन, डिप्लोमा पूरा होने के बाद प्रदान की जाएगी.
  • कन्या के नाम से बैंक खाता होना अनिवार्य है.
  • सभी जरुरी दस्तावेज होना अनिवार्य है.
  • 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद जन्म होने पर तथा इस योजना के तहत कन्या के लिए आवेदन जन्म से लेकर 6 माह के  अंदर करना होगा.

Mukhyamantri kanya sumangala yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

कन्या सुमंगला योजना आवेदन के लिए कोनसे जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी इसकी सूचि निम्मलिखित है.

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

Sumangla yojna की 6 किश्ते

श्रेणी के प्रकारदी जाने वाली धनराशि  
श्रेणी 1 – कन्या के 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद जन्म होने पर तथा इस योजना के तहत कन्या के लिए आवेदन जन्म से लेकर 6 माह के  अंदर करना होगा.2000 रूपये की धनराशि दी जाएगी|
श्रेणी 2 – कन्या के एक वर्ष के तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत1000 रूपये की धनराशि दी जाएगी |
श्रेणी 3 –  कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |  
श्रेणी 4 – कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |  
श्रेणी 5 – इसके बाद कक्षा 9 में प्रवेश लेने के उपरांत3000 रूपये की धनराशि  
श्रेणी 6 – कक्षा 10 /12 वी  उत्तीर्ण करके चालू शैक्षिणिक सत्र के दौरान स्नातक /डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर5000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |

Kanya sumangala yojana registration

कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • MKSY website home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Citizen service portal” (नागरिक सेवा पोर्टल) विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको ✔ I Agree पर क्लिक करना होगा और निचे continue बटन पर क्लिक करे.
Kanya sumangala yojana registration
  • अब आपके सामने kanya sumangala yojana online form खुलेगा. इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके Send SMS OTP बटन पर क्लिक करे.
Kanya sumangala yojana form
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
  • इसके बाद आपको लॉगिन आयडी और पासवर्ड दिया जायेगा.
  • इस लॉगिन आयडी पासवर्ड से आपको इस पोर्टल को लॉगिन करना होगा.
  • लॉगिन करने के बाद लाभार्थी कन्या की सभी जानकारी कन्या पंजीकरण फॉर्म में आपको दर्ज करनी होगी. सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
  • सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद निचे सबमिट बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से कन्या सुमंगला योजना आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.


🔶 SSPY Pension


MKSY UP portal login करने की प्रक्रिया

mksy up gov in पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • sumangala yojana website का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “अधिकारी लॉगिन” विकल्प का चयन करना होगा.
MKSY Login
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • अफसर रोले, डिस्ट्रिक्ट यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे लॉगिन बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से mksy up पोर्टल लॉगिन किया जा सकता है.


Sumangala yojana online survey करने की प्रक्रिया

Uttar Pradesh sumangala yojana online survey करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Survey (सर्वे)” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको सर्वे करने के लिए कुछ सवाल पूछे जायेंगे.
  • इन सवालो के जवाब आपको Yes और No में देना होगा.

इस प्रकार से ऑनलाइन सर्वे किया जा सकता है.


Opinion देखने की प्रक्रिया.

सुमंगला कन्या योजना पोर्टल पर ओपिनियन देने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “opinion” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको लोगो के ओपिनियन दखाई देंगे.

इस प्रकार से ऑनलाइन ओपिनियन देखे जा सकता है.


सूचना का अधिकार अधिनियम देखने की प्रक्रिया

सूचना का अधिकार अधिनियम ऑनलाइन कैसे देखते इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “RTI” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको सभी सुचना के अधिनियम दिखाई देंगे.

इस प्रकार से सूचना का अधिकार अधिनियम देखे जा सकते है.


🔶 e district UP


Citizen Manual


UP Kanya sumangla yojana helpline number

राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिको की इस योजना के सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यदि आपको इस योजन से जुडी किस भी समस्या का समाधान चाहते है तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे. निचे दी गयी PDF में सभी हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध है.


Important Links

आवेदन फॉर्म | Direct Apply Online LinkClick Here
Citizen NotificationClick Here
Kanya Sumangla Yoajana (MKSY) Application FormClick Here
Official websiteClick Here

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Kanya sumangala yojana UP (निष्कर्ष)

Sumangala yojana ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. Kanya sumangala के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, Kanya sumangala yojana Uttar Pradesh की सुविधाएं आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

Kanya Sumangla yojana क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्ग की कन्याओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आरम्भ किया है.

कन्या सुमंगला योजना के तहत मिलने वाली राशि कितने किश्तों में दी जाएगी?

इस योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि 6 समान किश्तों में दी जाएगी.

एक परिवार की कितनी बेटिया इस योजना का लाभ ले सकती है?

एक परिवार की 2 बेटिया इस योजना का लाभ ले सकती है.

Sumangala Yojana के तहत कितने रूपए की सहायता प्रदान की जाएगी?

लाभार्थी आवेदक को 15000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

Kanya sumangala का लाभ कोण ले सकता है?

जिस परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या इसे कम है ऐसे परिवार इस योजना के लिए पात्र माने जायेंगे.

MKSY full form क्या है?

MKSY का फुल फॉर्म होता है “Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana”


Leave a Reply