Jharsewa 2024, Jhar Sewa | Service Plus Jharkhand

  • Post category:Jharkhand Yojana
  • Reading time:22 mins read
You are currently viewing Jharsewa 2024, Jhar Sewa | Service Plus Jharkhand

Service Plus Jharkhand से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे Jharsewa Tracking की प्रक्रिया, झर सेवा झारखंड का उद्देश्य और पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है.

Jharsewa Jharkhand

Jharsewa इस ऑनलाइन पोर्टल को राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया है. Jhar Sewa इस पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. जैसे जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय, जाती, निवास प्रमाण पत्र जैसे अनेक सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है. Jharseva पोर्टल पर राज्य के नागरिक पंजीकरण करके सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है.

Jharseva Jharkhand ऑनलाइन पोर्टल से सम्बंधित संपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. जैसे jharsewa tracking कैसे करे? jharseva Jharkhand portal online login कैसे करे? इस प्रकार की झारखंड झारसेवा पोर्टल सम्बंधित जानकारी यहाँ उपलब्ध है.

अगर आप भी झारखंड राज्य से है और झार सेवा पोर्टल पर उपलब्ध सुविधा का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल में प्रदान की गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े. हमने इस लेख में jhar sewa से सम्बंधित संपूर्ण जानकरी हिंदी में प्रदान की है.


झारसेवा क्या है?

झारसेवा राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया ऑनलाइन पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए सरकार द्वारा विब्भिन्न सेवाएं उपलब्ध है. Jharkhand Jharsewa ऑनलाइन पोर्टल की मदत से जाती प्रमाण पत्र, आय, प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सुरक्षा पेंशन और भूमि पट्टो की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए राज्य के नागरिक Service Plus Jharkhand इस पोर्टल की माध्यम से विभिन्न प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. सुरक्षा पेंशन और भूमि पट्टा से सम्बंधित सम्पूर्ण माहिती भी jhrsewa पोर्टल से प्राप्त कर सकते है.


🔶 Jharbhoomi


Jharsewa Jharkhand की जानकारी.

पोर्टल झारसेवा
राज्य झारखंड
उद्देश राज्य के नागरिक विभिन्न प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी झारखण्ड सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.inClick Here

Jharseva पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

Jhar seva पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध है. झारखण्ड राज्य के नागरिकों को झारसेवा ऑनलाइन पोर्टल पर कितने प्रकार की सुविधाएं मिलती है और कितने विभागों की सुविधाएं के लिए आवेदन कर सकते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे निम्मलिखित है. सभी सेवाओं की सूचि हमने निचे बताई है.

प्रमाण पत्र सेवा

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • स्थानीय निवास प्रमाण पत्र
  • आय एवं सम्पति प्रमाण पत्र
  • विवाह निबंधन प्रमाण पत्र

सामाजिक सुरक्षा पेंशन सेवाएं

  • वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • विकलांगता पेंशन योजना
  • विधवा पेंशन योजना

वाह्य सेवाएँ

  • निर्वाचन सेवा
  • उपभोगता न्यायालय सेवा
  • लैंड रिकॉर्ड सेवा
  • वाणिज्य कर विभाग की सेवाएं
  • कृषि, पशुपालन & सहकारी
  • विभाग सर्विसेज
  • श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल
  • विकास विभाग की सेवायें
  • उर्जा विभाग की सेवायें
  • सेवा शिकायत निवारण
  • सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी
  • सरकारी सेवाओं से संबंधित फार्म
  • मरीजों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली

Jhar Sewa पोर्टल का मुख्य उद्देश

झारखंड झारसेवा पोर्टल का आरंभ करने का राज्य सरकार का मुख्य उद्देश है की राज्य के सभी नागरिको को विभिन्न प्रकार की सेवाएं और उनकी जानकारी एक ही पोर्टल से प्राप्त हो सके और आवेदन प्रक्रिया भी एक ही पोर्टल से कर सके. जैसा की हम सबको पता है पहले जाती, निवास, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकारी दफ्तरों में जाना पड़ता था और प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी समय भी लगता था.

समय की बचत और नागरिको को उत्तम सेवाये प्रदान करने के लिए Jharseva online portal की शुरुवात झारखंड सरकार ने की है. इस पोर्टल की माध्यम से अब राज्य के सभी नागरिक घर बैठे सभी प्रमाण पत्र और सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Birth certificate (जन्म प्रमाण पत्र), Death certificate (मृत्यु प्रमाण पत्र), Caste certificate (जाती प्रमाण पत्र), Income certificate jharsewa jharkhand पोर्टल की माध्यम से ऑनलाइन के रूप में राज्य के सभी नागरिक आवेदन कर सकते है.


🔶 Jharkhand e Uparjan


Service Plus Jharkhand

झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए Jhar sewa online portal को जारी किया गया है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध है. अब राज्य के नागरिकों को जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाणपत्र के आवेदन के लिए किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. घर बैठे jhar sewa portal से आवेदन कर सकते है. इसके अलावा Income certificate Jharkhand, Birth certificate Jharkhand, Caste certificate Jharkhand इन प्रमाणपत्रों के लिए भी आवेदन कर सकते है.


Jharsewa Portal के लाभ/फायदे (Benefits)

राज्य के नागरिकों को इस पोर्टल के जरिये क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • राज्य के सभी नागरिक इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ ले सकते है.
  • झारखण्ड झारसेवा इस ऑनलाइन पोर्टल पर नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है.
  • प्रमाणपत्र सेवाएं, पेंशन योजनाए जैसे अनेक सुविधा इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • जन्म, मृत्यु, जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है.
  • नागरिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • Jharkhand e District पोर्टल से आवेदन की स्तिथि की जाँच भी की जा सकती है.

Jharsewa Certificate आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज.

जन्म, मृत्यु, आय, निवासी, जाती किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज की सूचि हमने निचे बताई है.

  • सबसे महत्वपूर्ण आवेदक झारखंड राज्य का होना अनिवार्य है
  • आवेदक का आधार कार्ड होना आवश्यक है
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

🔶 Bhu naksha Jharkhand


Jharkhand Jharsewa Registration कैसे करे?

Jharsewa registration कैसे करे जानने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े. पंजीकरण प्रक्रिया आसान भाषा में हमने निचे बताई है.

  • झारसेवा पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. Jhar sewa यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • Jharkhand Jharsewa portal home पेज खुलेगा यहाँ आपको “register yourself” के विकल्प को चुनना होगा.
Jharsewa Home
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको आपका पूरा नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड दर्ज करने के बाद राज्य (state) चुने और फिर कैप्चा कोड डालकर submit बटन पर क्लिक करे.jharsewa
Jharsewa registration
  • अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर OTP आएगा इन दोनों OTP को आपको यहाँ दर्ज करना होगा.

नोट: ईमेल और मोबाइल नंबर दोनों पर अलग अलग otp (One time password) आएगा दोनों otp दर्ज करने बाद ही आपका पंजीकरण होगा.

  • अब आपको लिखित आएगा आपका पंजीकरण प्रक्रिया (Registration process) पूरी हो चुकी है.
  • इस तरह से आप अपना Jharseva registration खुद कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को आगे पढ़ते रहिये.

Jharsewa Login कैसे करे?

झारसेवा पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया इस लेख में निचे बताई गयी है. अगर आप भी इस पोर्टल को लॉगिन करके सुविधाएं का लाभ लेना चाहते है तो निचे दिए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • झारखंड झारसेवा पोर्टल को लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. jharsewa.jharkhand.gov.in यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • अब पोर्टल के होम पेज पर आपको login का विकल्प दिखाई देगा.
Jharsewa Login
  • लॉगिन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहा आपको User id और password डालकर लॉगिन करना होता है.
Jhar sewa login
  • User id, password captcha code डालकर login बटन पर क्लिक करके पोर्टल लॉगिन हो जायेगा.
  • तो इस प्रकार से झारखंड झार सेवा पोर्टल लॉगिन कर सकते है.

🔶 ekalyan Jharkhand


Jharsewa Tracking | Jharseva Application Status कैसे देखे?

  • Jharseva Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. Jharsewa application status यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको थोड़ा निचे आते ही “Know status of your application” का विकल्प दिखाई देगा इसे सेलेक्ट करे.
Jharsewa Status
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आप 2 प्रकार से jharseva tracking कर सकते है.
  • Through Application Reference Number, Through OTP/Application Details इन 2 विकल्प में से किसी एक को आपको चुनना होगा.
Jharsewa tracking
  • यदि आप पहला विकल्प चुनते है तो आपको अपना Application Reference number डालकर jharseva application status track कर सकते है.
  • यदि आपने OTP वाला विकल्प चुना तो आपको आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे यहाँ दर्ज करके आप online application status track jharseva कर सकते है.
  • इस प्रकार से आप jharsewa jharkhand tracking application online के माध्यम से कर सकते है.

Caste Certificate Jahrkhand कैसे निकाले?

Jharseva caste certificate online apply करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • Caste certificate jharkhand online निकलने के लिए आपको सबसे पहले झारसेवा पोर्टल पर जाना होगा. Online application for caste certificate यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • अब पोर्टल को आपको login करना होगा. झारसेवा लॉगिन करने की प्रक्रिया ऊपर बताई गयी है.
  • login करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा. निचे दी गयी इमेज को देखे.
Caste certificate Jahrkhand
Caste certificate Jahrkhand
  • यहाँ आपको “Apply for services” के विकल्प पर क्लिक करते ही ठीक उसके निचे “View all available services” के विकल्प को चुनना होगा.
Apply Caste certificate Jahrkhand
Apply Caste certificate Jahrkhand
  • अब आपको यहाँ state (राज्य) को चुनना होगा. अब आप जिस documents के लिए आवेदन करना चाहते है इसे यहाँ search box में टाइप करे.
Jharsewa cast certificate
  • caste certificate search करते ही आपको सभी category wise caste certificate की सूचि उपलब्ध होगी. आप अपनी केटेगरी के हिसाब से किसी एक विकल्प को चुने.
Jharseva certificate application
  • category wise select करने के बाद अब आपके सामने Jharkhand caste certificate online form खुलेगा इस फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी.
Caste certificate online application
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे captcha code डालकर submit button पर क्लिक करे और आपका caste certificate form jharkhand online submit हो जायेगा.
  • इस प्रकार से jharsewa caste certificate online आवेदन कर सकते है.

नोट: इसी प्रकार से आप आय, निवास, जन्म, मृत्यु, प्रामा पत्र के लिए आवेदन कर सकते है. और साथ ही marriege certificate और social security pension के लिए भी आवेदन कर सकते है.


🔶 Aahar Jharkhand


Jharseva jharkhand login portal पर उपलब्ध सुविधाएं.

झारसेवा पोर्टल लॉगिन करने के बाद आपको कितने और किस प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है इसकी सूचि निचे बताई गयी है.

Manage Profile

View Profile(Citizen)
Edit Profile(Citizen)
Change Password

Apply for services

View all available services

View Status of Application

Track application status
View Incomplete Application
Revalidate Payment
Modify Submissions

Messages & Alerts

Feedback Form

Report Show

Mandap Wise Seat Reserved List


Important PDF


झारखण्ड jharseva Helpline number

State Designated Agency (SDA):
JAP-IT, Ground Floor, Engineers Hostel No. 2,
Near Golchakkar, Dhurwa, Ranchi-834004,
Phone-0651-2401581, 2401040
Email – [email protected]

जिला नामफ़ोन नंबर
रांची06551-2212294
बोकारो06542-223690
चतरा06541-223526
देवघर06432-234189
धनबाद0326-23122227
दुमका06434-226731
पूर्वी सिंमभूम0657-2430170
गढ़वा06561-223723
गिरिडीह06532-223097
गोड्डा06422-220628
गुमला06524-223439
हज़ारीबाग़06546-270674
जामताड़ा06433-223180
खूंटी06528-220188
कोडरमा06534-252116
लातेहार06565-248586
लोहरदगा06526-223509
पाकुड़06435-222848
पलामू06562-222095
रामगढ़06553-231355
साहेबगंज06436-222439
सरायकेला खरसावां06597-234289
सिमडेगा06525-225841
पश्चिम सिंमभूम06582-256803

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YoutubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Service Plus Jharkhand (निष्कर्ष)

Jharseva Jharkhand ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हमने आपको प्रदान की है. जैसे Jharsewa 12 पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया और Jharsewa tracking की प्रक्रिया आदि की जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


झारसेवा, FAQ

मुझे झारसेवा आईडी कैसे मिल सकती है?

यदि आप एक व्यक्तिगत आईडी बनाना चाहते हैं, तो आप खुद को पंजीकृत कर सकते हैं और एक लॉगिन आईडी बना सकते हैं और यदि आप एक कियोस्क आईडी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके पास एक सीएससी आईडी होनी चाहिए जिसके माध्यम से आप एक कियोस्क आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

झारखंड में जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन (Apply) कैसे करे?

झारसेवा पोर्टल लॉगिन करने के बाद सर्च बॉक्स में Caste certificate सर्च करे आपने केटेगरी के हिसाब से विकल्प को चुने और अपना राज्य सेलेक्ट करके आप झारखंड जाती प्रमाण पत्र फॉर्म भरके इसे सबमिट कर सकते है.

जाति प्रमाण पत्र (caste certificate) कैसे डाउनलोड कैसे करे?

यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है, तो आपलॉग इन करके पीडीएफ (PDF) में अपना जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Jharseva tracking कैसे करे?

झारसेवा ट्रैकिंग करने के लिए पोर्टल पर आपको “Know your status of your application” के ऑप्शन को सेलेक्ट करके आपने Application reference number या OTP की माध्यम से jharseva application status track कर सकते है.


Leave a Reply