Service Plus Bihar 2024 Download Certificate | Bihar Service Plus

  • Post category:Bihar Yojana
  • Reading time:23 mins read
You are currently viewing Service Plus Bihar 2024 Download Certificate | Bihar Service Plus
Service Plus Bihar

Service Plus Bihar ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, सर्विस प्लस पोर्टल का उद्देश, लाभ, Service Plus Bihar Download Certificate ऑनलाइन करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में आगे इस लेख में प्रदान की है. अगर आप भी बिहार राज्य के नागरिक है और इस पोर्टल की जानकारी हासिल करना चाहते है तो इसे अंत तक जरूर पढ़े.

Service Plus Bihar

Bihar Service Plus इस पोर्टल को राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है. RTPS Service Plus Bihar पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. सामान्य प्रशासन विभाग तथा समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजना, श्रम संसाधन विभाग की सेवाएँ आदि सेवाएं Service Plus Bihar RTPS पोर्टल पर उपलब्ध है.

राज्य के नागरिकों को service online.bihar.gov.in इस पोर्टल पर सभी सुविधाएं ऑनलाइन के माध्यम उपलब्ध होती है. जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए तथा अन्य सामजिक सुरक्षा योजनाए की सुविधाएं भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध है. Service Online Bihar पोर्टल होने के कारन अब राज्य के नागरिकों को लोक सेवा केंद्र पर जाने की जरुरत नहीं होगी. घर बैठे सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है.

आज के इस लेख में Online Service Bihar सम्बंधित सभी जानकरी हिंदी में प्रदान करने वाले है. Serviceplus Bihar पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं और पंजीकरण की प्रक्रिया, आवेदन की स्तिथि देखने की प्रक्रिया, पोर्टल के लाभ, उद्देश्य आदि की संपूर्ण जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है.

Bihar Service Plus

सर्विस प्लस क्या है?

Bihar Service Plus online portal पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध है. सामान्य प्रशासन विभाग तथा समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजना, श्रम संसाधन विभाग की सेवाएँ, योजना एवं विकास विभाग की सेवाएँ, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सेवाएँ, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सेवाएँ उपलब्ध है.

बिहार जाती, आय, निवास प्रमाणपत्र की सेवाएं भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है. राज्य के नागरिक Service Online Bihar की सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप / कंप्यूटर की माध्यम से प्राप्त कर सकते है. Bihar Service Plus Registration करके राज्य के नागरिक अपने पात्रता के अनुसार इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं का लाभ ले सकते है. पंजीकरण की प्रक्रिया इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है.


🔶 Mukhyamantri kanya utthan yojana


serviceplus Bihar संक्षिप्त विवरण

पोर्टल सर्विस प्लस
राज्य बिहार
किसके द्वारा आरंभ कियाराज्य सरकार
उद्देश राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना
लाभार्थी बिहार राज्य के नागरिक
श्रेणी बिहार सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटserviceonline.bihar.gov.inClick Here

Service Online Bihar पोर्टल का मुख्य उद्देश

बिहार राज्य सरकार द्वारा Bihar Service Plus पोर्टल की शुरुवात की गयी है. राज्य सरकार का मुख्य उद्देश है राज्य के सभी नागरिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना ताकि नागरिक घर बैठे सभी सेवाएं का लाभ प्राप्त कर सके. Serviceplus Bihar इस एक ही पोर्टल पर अनेक विभागों की सेवाएं और योजनाए उपलब्ध है. नागरिक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार सर्विस प्लस पोर्टल का उपयोग कर सकते है. निवास, जाती, आय प्रमाण पत्र बिहार जैसे प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन भी किया जा सकता है.


🔶 SSPMIS


Statistics

Total Received15528789
Total Delivered13959902
Total Rejected928170
Total Pending640717

Bihar Service Plus के लाभ

बिहार सर्विस प्लस ऑनलाइन पोर्टल क्या लाभ राज्य के नागरिकों को प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • Service Plus Bihar RTPS ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है.
  • अनेक विभागों की सेवाएं और योजनाए इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र जैसे प्रमाणपत्रो की सेवाएं भी उपलब्ध है.
  • service online.bihar.gov.in पोर्टल पर खुदका पंजीकरण मुफ्त में कर सकते है.
  • घर बैठे राज्य के नागरिक सभी सेवाएं का अलभ प्राप्त कर सकते है.
  • इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को पंजीकरण करना आवश्यक होगा.
  • प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आवेदक के मोबाइल नंबर पर लिंक मैसेज द्वारा अथवा ईमेल द्वारा भेजा जाता है.

Service plus | सर्विस प्लस की विशेषताएं

बिहार राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल को निर्माण किया गया है. Service plus पोर्टल की माध्यम से बिहार राज्य के नागरिक अनेक सुविधाएं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. बिहार राज्य के नागरिको के लिए एकमेव पोर्टल है जो विभिन्न सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करते है. सामान्य प्रशासन विभाग तथा समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजना, श्रम संसाधन विभाग की सेवाएँ आदि सेवाएं का लाभ नागरिक sarvis pals पोर्टल से प्रपात कर सकते है.


Service Plus Bihar, ई-सेवाओं का सारांश

क्र.सं.विभागलोक सेवाएंअन्य सेवाएं
विकास शीलविक सितकार्या न्वितविकास शीलविक सितकार्या न्वित
1श्रम संसाधन विभाग (LRD)222313131
2सामान्य प्रशासन विभाग (GAD)202017001
3समाज कल्याण विभाग (SWD)996000
4स्वास्थ्य विभाग (HD)000720
5खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण (F & CPD)330000
6राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग  (R & LRD)100000
7उद्योग विभाग (DOI)000640
8योजना एवं विकास विभाग (PDD)442000
9गृह विभाग (HoD)100000
कुल403827443732

Online Service Bihar पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

Serviceonline Bihar पोर्टल पर कितने विभागों की कितनी सेवाएं उपलब्ध है इससे सम्बंधित जानकारी निचे निम्मलिखित है.

लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएँ

  • सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण-पत्र की सेवाएँ
  • समाज कल्याण विभाग की समाजिक सुरक्षा योजनाओं की सेवाएँ
  • योजना एवं विकास विभाग की सेवाएँ
  • श्रम संसाधन विभाग की सेवाएँ
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सेवाएँ
  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सेवाएँ

अन्य सेवाएँ

  • श्रम संसाधन विभाग की सेवाएँ
  • उद्योग विभाग की सेवाएँ
  • स्वास्थ्य विभाग की सेवाएँ

बाह्य सेवाएँ

  • परिवहन विभाग
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
  • पंजीकरण विभाग

सेवा सम्बन्धी जानकारी

  • त्वरित संदर्भ
  • लोक सेवाएँ
  • अन्य सेवाएँ
  • बाह्य सेवाएँ

🔶 EPDS Bihar


Service Plus Bihar Registration कैसे करे?

Bihar Service Plus Portal Registration करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को Serviceplus Bihar website पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “खुद का पंजीकरण” (Register Yourself) विकल्प का चयन करना होगा.
Bihar Service Plus Portal Registration
Registration
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • नाम, मेल आयडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, राज्य और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
Bihar Service Plus Registration Form
Bihar Service Plus Registration Form
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके ईमेल आयडी और मोबाइल दोनों पर OTP आएगा इन दोनों OTP को यहाँ दर्ज करना होगा.
  • दोनों OTP दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से service plus bihar rtps registration किया जा सकता है.

Service Plus Bihar Login करने की प्रक्रिया

बिहार सर्विस प्लस पोर्टल लॉगिन कैसे करते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Service Plus Bihar Home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे कुछ जानकारी दी होंगी यहाँ आपको लॉगिन के लिए आगे बढे विकल्प का चयन करना होगा.
Bihar Service plus Login
Bihar Service plus Login
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • जैसे लॉगिन आयडी, पासवर्ड/OTP और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
Service Plus Bihar Login
Service Plus Bihar Login
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Login बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से Bihar RTPS Service Plus Login किया जा सकता है.

पासवर्ड भूल गए तो क्या करे?

यदि आप अपना लॉगिन पासवर्ड भूल गए तो रिसेट कैसे करते है इसकी जानकारी नीच हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “पासवर्ड भूल गए” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको लॉगिन आयडी और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
Service Plus Bihar Forgot Password
Service Plus Bihar Forgot Password
  • दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर लिंक आएगी जिसे क्लिक करने से आपका पासवर्ड रिसेट हो जायेगा.
  • इस प्रकार से पासवर्ड को रिसेट किया जा सकता है.

Service Plus Bihar Application Status कैसे देखे?

Service Plus Bihar Application Status online Check करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “आवेदन की स्तिथि देखे” (Track Application Status) विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • एप्लीकेशन नंबर अथवा OTP 2 विकल्प में से किसी एक विकल्प का चयन करके उसका नंबर यहाँ आपको दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद निचे Application Submission Date, Application Delivery Date किसी एक विकल्प का चयन करके उसकी संख्या दर्ज करे.
Serviceplus Bihar Application status Track
Service plus Bihar Application status Track
  • इसके बाद निचे कॅप्टचा कोड डालके सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से Serviceplus Bihar Application status Track कर सकते है.

बिहार सर्विस प्लस पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

सर्विस प्लस बिहार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना होगा, यहाँ आपको लोक सेवाएँ, बाह्य सेवाएँ, अन्य सेवाएँ विकल्प दिखाई देंगे.
  • आपको जिस योजना अथवा सुविधा का लाभ लेना है उस विभाग पर क्लिक करे इसके बाद उस विभाग की संपूर्ण सेवाएं यहाँ आपको दिखाई देगी.
  • जिस सेवा के लिए आवेदन करना है उसका चयन करे.
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से rtps service plus पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं तथा योजनाए के लिए आवेदन किया जा सकता है.

सेवा सम्बंधित जानकारी कैसे प्राप्त करे?

सेवा सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी जानकरी को पढ़े.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको सेवा सम्बंधित जानकारी पर क्लिक करना होगा, यहाँ आपको लोक सेवाएँ, बाह्य सेवाएँ, अन्य सेवाएँ विकल्प दिखाई देंगे.
  • आपको जिस योजना अथवा सुविधा की जानकारी प्राप्त करनी है उस विभाग पर क्लिक करे इसके बाद उस विभाग की संपूर्ण सेवाएं यहाँ आपको दिखाई देगी.
  • उस सुविधा अथवा योजना पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.
  • इस प्रकार से किसी भी योजना के जानकारी service online Bihar पोर्टल से प्राप्त कर सकते है.

महत्वपूर्ण लिंक्स

Official WebsiteClick Here
RegistrationClick Here
LoginClick Here
Application TrackClick Here
Service Plus Bihar Applicant User ManualPDF
Service Plus Bihar Official user ManualPDF

सर्विसप्लस विवरणिका


Bihar Service Plus Helpline Number (Customer Care Number)

बिहार सर्विस प्लस ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए निचे दिए गए ईमेल आयडी पर मेल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. ट्विटर या फेसबुक द्वारे भी संपर्क किया जा सकता है. किसी तकनिकी सहायता के लिए निचे दिए गए क्रम में संपर्क करना होगा.

Helpdesk Email : [email protected]

तकनीकी सहायता

तकनीकी सहायता के लिए कृप्या निम्नलिखित क्रम में संपर्क करें.

  1. पंचायत, प्रखंड/अंचल, अनुमंडल, जिला, प्रमंडल, विभाग आदि स्तर के कार्यपालक सहायक,
  2. कार्यपालक सहायक के माध्यम से प्रखंड सह अंचल और अनुमंडल स्तर के आईटी सहायक,
  3. आईटी सहायक के माध्यम से जिला आईटी प्रबंधक,
  4. जिला आईटी प्रबंधक के माध्यम से NIC जिला केंद्र के DIO / ADIO और विभाग के आईटी प्रबंधक,
  5. NIC जिला केंद्र के DIO / ADIO और विभाग के आईटी प्रबंधक के माध्यम से NIC बिहार की ServicePlus टीम.

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

सर्विस प्लस (निष्कर्ष)

Service Plus Bihar पोर्टल के इस लेख में हमने इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. सर्विस प्लस के लाभ, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और sarvis pals की अन्य जानकारी आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित यदि आपको कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

Bihar Service Plus क्या है?

बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए सर्विस प्लस बिहार ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ किया है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलभ्द है.

Service plus Bihar का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है राज्य के नागरिकों को एक ही पोर्टल पर राज्य की सभी सरकारी सुविधाएं प्रदान करना ताकि नागरिकों को कही जाने की जरूरत नहीं होगी.

क्या जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए बिहार सर्विस प्लस से आवेदन कर सकते है?

हाँ, इस पोर्टल से जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है.

क्या किसी सेवा का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करना जरुरी है?

हाँ, किसी भी सेवा का लाभ लेने के लिए service plus bihar registration करना अनिवार्य है.

service online bihar application status track कैसे करे?

एप्लीकेशन ट्रैक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर “आवेदन की स्तिथि देखे” विकल्प का चयन करके आपके द्वारा किया गए आवेदन की स्तिथि की जाँच कर सकते है.

Service plus पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे?

पासवर्ड भूल जाने पर आधिकारिक वेबसाइट पर “पासवर्ड भूल गए ?” इस विकल्प का चयन करना होगा. इसके बाद आपको लॉगिन आयडी दर्ज करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक लिंक आएगी जिससे अप्प पासवर्ड को रिसेट कर सकते है.


Leave a Reply