EPDS Bihar Challan Download, बिहार राशन कार्ड, epds bihar gov in

  • Post category:Bihar Yojana
  • Reading time:25 mins read
You are currently viewing EPDS Bihar Challan Download, बिहार राशन कार्ड, epds bihar gov in

EPDS Bihar 2024

EPDS Bihar ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, ईपीडीएस पोर्टल का उद्देश, लाभ, EPOS Bihar Challan ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में आगे इस लेख में प्रदान की है. अगर आप भी बिहार राज्य के नागरिक है और epds bihar gov in इस पोर्टल की जानकारी हासिल करना चाहते है तो इसे अंत तक जरूर पढ़े.

ईपीडीएस चालान बिहार की संपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. EPDS Bihar ration card राज्य के गरीब वर्गीय लोगो के लिए बनाया गया है. इसकी मदत से राज्य के सभी गरीब लोगो को सरकार द्वारा हर महीने रियायती दाम पर राशन दिया जाता है. EPDS Bihar online website पर राशन कार्ड बिहार की सभी सुविधाएं उपलब्ध है.

इसके लिए सरकार द्वारा एक पोर्टल जारी किया गया है. epds.bihar.gov.in पोर्टल पर राज्य के नागरिक ऑनलाइन अपना नाम और अपने परिवार का नाम देख सकते है. Ration card list Bihar ऑनलाइन देखने के सुविधा EPDS Bihar portal पर उपलब्ध है.

स्वागत है आप सभी का हमारे वेबसाइट पर, आज के इस लेख में हम आपको EPDS Bihar और Ration card list Bihar की संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है. अगर आप भी राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखे जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े. इस लेख में EPDS बिहार पोर्टल के लाभ, उद्देश, राशन कार्ड स्टेटस आदि की सभी जानकारी आगे उपलब्ध है.


🔶 RTPS Bihar


EPDS Bihar क्या है ?

EPDS Bihar (epds.bihar.gov.in) यह एक राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है जैसे RC Print, RCMS Report, RC details, FPS management जैसे सभी सुविधाएं उपलब्ध है.

यह सभी सुविधाएं Bihar ration card के सम्बंधित है. ePDS portal को खाद्य एव उपभोक्ता संरक्षम विभाग भी कहा जाता है. इस पोर्टल की अधिक जानकारी के लिए आप epds.bihar.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.


Bihar Ration Card 2024

योजना epDS Bihar Ration Card
राज्य बिहार
उद्देश्य आर्थिक रूप से गरीब वर्गीय लोगो को रियायती दाम में अनाज प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के गरीब वर्गीय नागरिक
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.inClick Here

epds bihar gov in

बिहार सरकार द्वारा EPDS Bihar ऑनलाइन पोर्टल को जारी किया है. इस पोर्टल पर राज्य के राशन कार्ड धारको के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. सभी राज्यों के लिए अलग अलग पोर्टल राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए है. इस पोर्टल की माध्यम से नागरिक RC Print, RCMS Report, RC details, FPS management जैसे सभी सुविधाएं का लाभ ऑनलाइन ले सकते है. अब नागरिको को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं. पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है.


🔶 DBT Bihar


EPDS Bihar Challan Download कैसे करे ?

EPDS Bihar challan download करने की प्रक्रिया जानने के लिए निचे दी गयी सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी और सभी पॉइंट्स को ध्यानपुरनवाक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को epos Bihar के पोर्टल पर जाना होगा. eposbihar.gov.in यहाँ क्लिक करके भी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.
  • अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Depot” का विकल्प दिखाई देगा. अगर नहीं दिखा तो निचे दी गयी image को देखे.
EPDS Bihar ration card
  • इस विकल्प को चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ “Dealer Challan” लिखा होगा.
  • अब यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे Month, Year, District, Depot, FPS.
Aepds
  • सभी चुनने के बाद आपको dealer challan दिखाई देगा. यह चलान कुछ इस प्रकार होगा निचे दी गयी इमेज को देखे.
  • यदि आप ePDS Challan Bihar download या print करना चाहते है तो आपको इसका भी विकल्प यहाँ मिल जाता है. निचे दिए गए “Print Dealer Challan” के ऑप्शन को सेलेक्ट करके print या डाउनलोड भी कर सकते है.
  • इस तरह से आप online ePDS Challan download या print कर सकते है.

Ration Card List Bihar

Ration card online Bihar : बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी गरीब परिवार को राशन कार्ड प्रदान किया जाता है ताकि सरकारी राशन की दुकानों से उन परिवार को रियायती दाम पर राशन मिले. Bihar ration card new list 2024 हर साल यह लिस्ट अपडेट की जाती है. राज्य के लाभार्थी परिवार के आय पर इस लिस्ट को अपडेट किया जाता है.

राशन कार्ड सूचि बिहार 2024 में जिन परिवार का नाम आएगा उस परिवार को सरकार द्वारा जिए जाने वाले राशन रियायती दाम में खरीद सकते है. गेहू, चावल, चीनी जैसे सभी राशन उपलब्ध होंगे. राशन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है.


🔶 BRBN Bihar


ईपीडीएस पोर्टल का मुख्य उद्देश

बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्गीय नागरिको के लिए EPDS Bihar पोर्टल का आरम्भ किया गया है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए राशन कार्ड बिहार सम्बंधित सभी सुविधाएं और जानकारी उपलब्ध है. EPDS पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के राशन कार्ड लाभार्थियों को राशन कार्ड सम्बंधित सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना तथा उससे सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना. खाद्य एव उपभोगता संरक्षण विभाग द्वारा इस पोर्टल को जारी किया गया है.


Bihar Ration Card के प्रकार ?

सभी राज्य में राशन कार्ड के 3 या 4 प्रकार होते है. राशन कार्ड के सभी प्रकार निचे निम्मलिखित है.

  • APL Ration Card Bihar – इस प्रकार के राशन कार्ड के लिए राज्य का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है. गरीबी रेखा के ऊपर जीवन व्यापन करने वाले परिवार APL ration card Bihar का लाभ ले सकते है. इस राशन कार्ड का कलर नारंगी (Orange) होता है.
  • BPL Ration Card Bihar – इस राशन कार्ड का कलर लाल (Red) होता है. गरीबी रेखा के निचे जीवन व्यापन करने वाले परिवार BPL राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. जिन परिवार की सालाना आय 10000 रुपये से कम है उन परिवारो को इस राशन कार्ड का लाभ मिलेगा.
  • AAY Ration Card Bihar – इस राशन कार्ड का कलर पीला (Yellow) होता है. इस राशन कार्ड का लाभ सिर्फ वही परिवार ले सकता है जिनकी आय बोहोत कम है या फिर कुछ भी नहीं है उन परिवारों के लिए AAY Bihar Ration Card बनवाया गया है.

🔶 Bhulekh Bihar


Category Wise Number of Ration Card in District

S.NO.DistrictPHH CardsAAY CardsTotal Cards
1Pashchim Champaran588231111263699494
2Purba Champaran775130133878909008
3Sheohar12846612853141319
4Sitamarhi59138273603664985
5Madhubani688407149076837483
6Supaul41551450575466089
7Araria50774471138578882
8Kishanganj27859261907340499
9Purnia56361658724622340
10Katihar55207051357603427
11Madhepura35535438225393579
12Saharsa35588937667393556
13Darbhanga74962391553841176
14Muzaffarpur778243131128909371
15Gopalganj29259160031352622
16Siwan43486551521486386
17Saran43207894746526824
18Vaishali50280980479583288
19Samastipur722706104392827098
20Begusarai50107969257570336
21Khagaria29132444569335893
22Bhagalpur50157452544554118
23Banka32463332316356949
24Munger17078737244208031
25Lakhisarai13670314761151464
26Sheikhpura831011066093761
27Nalanda37809673489451585
28Patna764647105114869761
29Bhojpur33733460247397581
30Buxar18835929254217613
31Kaimur (Bhabua)14459739534184131
32Rohtas31932449323368647
33Jehanabad13533022110157440
34Arwal823531677099123
35Aurangabad26986452044321908
36Gaya56903383329652362
37Nawada29458541360335945
38Jamui23760846016283624
 Total15443641234405717787698

EPDS Bihar Ration Card के लिए जरुरी दस्तावेज

बिहार राशन कार्ड 2024 आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज की आवशकताहोती है इसकी लिस्ट हमने निचे निम्मलिखित की है |

  • सबसे जरुरी आवेदक स्थायी निवासी बिहार का होना अनिवार्य है.
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • LPG कनेक्शन का नंबर (Gas Cylender)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राशन कार्ड बिहार के लाभ !

राशन कार्ड के अनेक लाभ होते है. राशन कार्ड बिहार का इस्तेमाल आप कहा कहा कर सकते है और किस प्रकार से लाभ ले सकते है इसकी जानकारी आगे बताई है.

  • राशन कार्ड का उपयोग रियायती दामों पर राशन लेने के लिए क्र सकते है. चीनी, चावल, गेहू जैसे सभी राशन कम दाम पर सरकारी राशन की दुकान पर मिलेगा.
  • राशन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है.
  • बिजली कनेक्शन लेने के लिए राशन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.
  • LPG connection लेने के लिए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल होता है.
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय भी राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है.

🔶 eLabharthi Bihar


Ration card list Bihar 2024 online कैसे देखे ?

राशन कार्ड लिस्ट बिहार ऑनलाइन कैसे देखते है? जानने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • Ration card Bihar new list online देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. epds bihar gov यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “RCMS Report” के विकल्प को चुनना होगा.
EPDS Bihar
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना district (जिल्हा) सेलेक्ट करना होगा.
Ration card Bihar
  • इसके बाद आपको निचे Rural और Urban के निचे कुछ अंक दिखाई देंगे उसपे क्लिक करना होगा.

नोट: यदि आप Rural (ग्रामीण) से है तो Rural के निचे दिए अंक पर क्लिक करे अन्यथा Urban (शहरी) भाग से है तो उसके निचे वाले अंक को चुने.

ration card online bihar
  • इसके बाद आपको ‘Town’ या ‘Block’ को सेलेक्ट करना होगा.
  • अब आपको FPS name सेलेक्ट करना होगा. आपके क्षेत्र में मौजूत सभी FPS name यहाँ दिखाई देंगे.
epds.bihar.gov.in
  • FPS name सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना नाम, राशन कार्ड नंबर, पिताजी का नाम और परिवार सदस्य दिखाई देंगे.

नोट: याद रहे Town और FPS name अपने क्षेत्र का ही चुने

bihar ration card
  • अगर आप अपना ration card Bihar online देखना चाहते है तो यहाँ दिए ration card number पर क्लिक करे. और आपका राशन कार्ड कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.
EPDS Bihar Ration card list
  • इस प्रकार से आप घर बैठे इंटरनेट की माध्यम से Online Bihar Ration Card List 2024 में अपना नाम देख सकते है.

sfc.bihar.gov.in portal से मोबाइल नंबर register कैसे करे ?

  • मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको sfc.bihar.gov.in इस पोर्टल पर जाना होगा.
  • इस पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको ‘services’ के विकल्प को चुनना होगा.
  • Services के ठीक निचे आपको mobile number registration का विकल्प दिखाई देगा इसे सेलेक्ट करे.
EPDS
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पहले बॉक्स में District, Block, FPshop सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद दूसरे बॉक्स में Customer name और mobile number डालके register के बटन पर क्लिक करना होगा.
EPDS Bihar
  • इस तरह से आप घर बैठे online mobile number register कर सकते है.

EPDS Bihar Login कैसे करे?

Bihar EPDS Portal Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको बिहार के EPDS आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको login विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यूजर आयडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड आपको यहाँ दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Login बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप Bihar EPDS Login कर सकते है.

EPDS RC details कैसे देखे?

EPDS Bihar Portal से RC details कैसे देखे? इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको epds.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको RC details विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सबसे पहले आपको रूरल या अर्बन (ग्रामीण या शहरी) अपने क्षेत्र का चयन करना होगा.
  • इसके बाद अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करे और राशन कार्ड नंबर दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद search बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से RC details ऑनलाइन देखि जा सकती है.

🔶 Har ghar bijli yojana


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

epds bihar gov in 2024 (निष्कर्ष)

EPDS पोर्टल के इस लेख में हमने इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. ईपीडीएस के लाभ, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और epds bihar gov in की अन्य जानकारी आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है.epds बिहार के इस पोर्टल सम्बंधित यदि आपको कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

EPDS Bihar क्या है?

EPDS एक ऑनलाइन खाद्य विभाग पोर्टल है. इस पोर्टल पर RC Print, RCMS Report, RC details, FPS management जैसे सभी सुविधाएं उपलब्ध है.

EPDS challan download कैसे किया जाता है?

epos.bihar.gov.in portal पर जाकर dealer challan के विकल्प को चुनने के बाद epds Bihar challan download कर सकते है.

ऑनलाइन ration card form download कर सकते है क्या?

जी हा ration card form पीडीऍफ़ Bihar download कर सकते है आपको आधिकारिक वेबसाइट पर form pdf मिल जायेगा.

Bihar ration card apply करने के लिए कोनसे documents की जरुरत होती है ?

आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार राशन कार्ड की वेबसाइट कोनसी है?

epds.bihar.gov.in


This Post Has 9 Comments

  1. getsarkarijobs

    Best article with full details about EPDS
    सही और सातिक जानकरी के लिए धन्यवाद

  2. Vegamovies

    Hi there, I’m amazed by your writing. You’ve really great writing skill. Thank you for sharing this.

  3. 123mkv hindi

    Extremely useful information specially the
    last part 🙂 I care for such info a lot. I was looking for this certain info for a long time.

Leave a Reply