PM Kusum Yojana, Kusum Solar Yojana Registration 2024 | कुसुम योजना

  • Post category:Central Government
  • Reading time:22 mins read
You are currently viewing PM Kusum Yojana, Kusum Solar Yojana Registration 2024 | कुसुम योजना
PM kusum yojana

Kusum Yojana 2022 की शुरुवात केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गयी थी. इस योजना को शुरुवात में किसानो को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था.

PM Kusum Yojana के तहत केंद्र सरकार और राजस्थान राज्य सरकार द्वारा देश के 3 करोड़ पेट्रोल और डीजल सिंचाई पम्पों को सौर ऊर्जा पम्पो में बदलने का एलान किया गया था. PM Kusum Solar Yojana के तहत देश के जितने भी किसनओ के पंप डीज़ल और पेट्रोल से चलते है उन्हें सोलर पैनल (सौर ऊर्जा) की माध्यम से चलाया जायेगा.

कुसुम योजना के नाम पर कही साड़ी फर्जी वेबसाइट देश में शुरू की जा रही है, नागरिकों से निवेदन है की ऐसे फर्जी वेबसाइट से दूर रहे. सरकार द्वारा चलायी वाली pmkusum.mnre.gov.in इस वेबसाइट पर ही आवेदन तथा उपलब्ध सुविधाएं का लाभ ले.

इस योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े. योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Kusum Mahaurja योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. पीएम कुसुम योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.


Kusum Yojana क्या है?

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के किसानो की सहायता के लिए PM Kusum Scheme का आयोजन किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है किसानो को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाना, और ये बिजली सौर ऊर्जा की मदत से प्रदान की जाएगी. Mahaurja Kusum योजना के अंतर्गत पहले चरण में 1.75 लाख पेट्रोल और डीजल से चलने वाले पंप को सोलर पंप में बदला जायेगा.

इस योजना के तहत 2020 – 21 में राज्य के 20 लाख किसानो को सोलर पंप लगाने में मदत की गयी थी. यह योजना राजस्थान राज्य के किसानो के लिए महत्वपूर्ण योजना है. अन्य राज्यों के किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते है. Kusum solar pump yojana का लाभ लेने के लिए नागरिक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है.


🔶 Nai Roshani scheme


PM Kusum Yojana (Highlights)

योजना कुसुम योजना
किसके द्वारा आरंभ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
उद्देश किसानो को सौर ऊर्जा के लिए मदत करना
लाभार्थी देश के किसान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट pmkusum mnre gov inClick Here

PMkusum Yojana का मुख्य उद्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस योजना की शुरुवात देश के किसानो के लिए की गयी थी. PM Kusum Scheme के अंतर्गत खेत में सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा निर्माण की जा सकती है.

इस सौर ऊर्जा पर किसान पानी की पंप चला सकते है. इसके अलावा जिन किसानो की जमीं खेती करने लाया क नहीं ऐसे किसान सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा निर्माण करके सरकार को बेच सकती है.

इस योजना का मुख्य उद्देश है देश के किसानो को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाना है. इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानो को मदत करती है. इस योजना के तहत काफी किसानो ने लाभ प्राप्त किया है.

कही सारे किसानो की ऐसी जमीं होती है जहा बिजली उपलब्ध नहीं होती लेकिन इस योजना के कारन किसान सौर ऊर्जा निर्माण करके बिजली उपलब्ध कर सकते है.


🔶 Mparivahan App


PM Kusum Scheme के लाभ

देश के नागरिकों को कुसुम योजना का लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • सभी राज्यों के किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों के माध्यम से आवेदन कर सकते है.
  • सौर सिंचाई पंप किसानो को रियायती दर पर उपलब्ध किये जायेंगे.
  • इस योजना के तहत 10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों का सोलराइजेशन किया जायेगा.
  • बंजर भूमि पर नागरिक सोलर पैनल लगा सकते है और इससे जो बिजली उत्पाद होगी उसे सरकार को बेचकर नागरिक आय भी कमा सकते है.
  • सोलर प्लांट से किसानो को 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी.
  • जिन राज्यों में तथा गावो में बिजली की समस्या होती है ऐसे क्षेत्र में सोलर प्लांट फायदेमंद है.
  • कुसुम योजना के तहत लोन प्राप्त करके किसान अपनी पूरी जमीन पर सोलर प्लांट लगा सकते है और एक अच्छी आय कमा सकते है.

आवेदन शुल्क

पीएम कुसुम योजना के जरिये आवेदक को सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदन करने के लिए ₹5000 प्रति मेगावाट तथा जीएसटी की दर से आवेदन शुल्क का देना होगा.

यह भुगतान प्रबंध निर्देशक राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के रूप में किया जाएगा. आवेदन करने के लिए 0.5 मेगावाट से लेकर 2 मेगावाट तक के लिए आवेदन शुल्क की सूचि निम्मलिखित है.

मेगा वाटआवेदन शुल्क
0.5 मेगावाट₹ 2500+ जीएसटी
1 मेगावाट₹5000 + जीएसटी
1.5 मेगावाट₹7500+ जीएसटी
2 मेगावाट₹10000+ जीएसटी

वित्तीय संसाधनों का अनुमान

i) किसान द्वारा प्रोजेक्ट लगाने पर

सौर ऊर्जा संयंत्र की क्षमता1 मेगावाट
अनुमानित निवेश3.5 से 4.00 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट
अनुमानित वार्षिक विद्युत उत्पादन17 लाख यूनिट
अनुमानित टैरिफ₹3.14 प्रति यूनिट
कुल अनुमानित वार्षिक आय₹5300000
अनुमानित वार्षिक खर्च₹500000
अनुमानित वार्षिक लाभ₹4800000
25 वर्ष की अवधि में कुल अनुमानित आय12 करोड़ रुपया

ii) किसान द्वारा भूमि लीज पर देने पर

1 मेगावाट हेतु भूमि की आवश्यकता2 हेक्टेयर
प्रति मेगावाट विद्युत उत्पादन17 लाख यूनिट
अनुमति लीज रेंट1.70 लाख से 3.40 लाख

कुसुम योजना के कॉम्पोनेंट्स

कुसुम योजना के चार कॉम्पोनेंट है जो निम्मलिखित हैं.

  • सौर पंप वितरण : कुसुम योजना के प्रथम चरण के दौरान केंद्र सरकार के विभागों के साथ मिलकर बिजली विभाग, सौर ऊर्जा संचालित पंप के सफल वितरण करेगी.
  • सौर ऊर्जा कारखाने का निर्माण : सौर ऊर्जा कारखानों का निर्माण किया जाएगा जोकि पर्याप्त मात्रा में बिजली का उत्पादन करने की क्षमता रखते हैं.
  • ट्यूबवेल की स्थापना : सरकार द्वारा ट्यूबवेल की स्थापना की जाएगी जो कि कुछ निश्चित मात्रा में बिजली उत्पादन करेंगे.
  • वर्तमान पंपों का आधुनिकरण : वर्तमान पंपों का आधुनिकरण भी किया जाएगा कथा पुराने पंपों को नए सौर पंपो से बदला जाएगा.

योजना के लाभार्थी

  • किसान
  • किसानों का समूह
  • सहकारी समितियां
  • पंचायत
  • किसान उत्पादक संगठन
  • जल उपभोक्ता एसोसिएशन

Pradhanmantri Kusum Yojana के लिए पात्रता

आवेदन करने के लिए नागरिकों की पात्रता क्या होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • आवेदक भारत देश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
  • सभी राज्य के नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते है.
  • योजना के अंतर्गत 0.5 मेगावाट से 2 मेगावाट क्षमता तक के सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदन कर सकते है.
  • इस योजना के अंतर्गत स्वयं के निवेश से प्रोजेक्ट के लिए किसी भी प्रकार की वित्तीय योग्यता की आवश्यकता नहीं होगी.
  • कुसुम योजना के अंतर्गत यदि आवेदक द्वारा किसी विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित किया जा रहा है, तो विकासकर्ता की नेटवर्थ 1 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट होनी जरुरी है.
  • आवेदक द्वारा अपनी भूमि के अनुपात में 2 मेगावाट क्षमता या फिर वितरण निगम द्वारा अधिसूचित क्षमता (दोनों में से जो भी कम हो) के लिए आवेदन कर सकते है.

🔶 Rail kaushal vikas yojana


PM kusum scheme apply online आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज कोनसे लगते है इससे सम्बंधित सूचि निम्मलिखित है.

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन की कॉपी
  • ऑथराइजेशन लेटर
  • जमीन की जमाबंदी की कॉपी
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी नेटवर्थ सर्टिफिकेट (विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित करने की स्थिति में)
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Kusum Yojana Registration

प्रधान मंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है. इस योजना के तहत देश के सभी राज्य के नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

आवेदन करने के लिए नागरिक अपनी राज्य की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. Kusum yojana Rajasthan, Kusum yojana Maharashtra, Kusum yojana MP, Kusum Yojana UP आदि जैसे सभी राज्यों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आगे निम्मलिखित है.


🔶 Shramik card


कुसुम योजना राजस्थान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Rajasthan Kusum Yojana Online Registration करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • आधिकारिक वेबसाइट kusum yojana home page खुलेगा.
  • यहाँ आपको “पंजीकरण” “Online Registration” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको फॉर्म दिखाई देगा.
Kusum yojana Rajasthan form
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • सफल पंजीकरण होने के बाद आपको चयनित लाभार्थियों को सौर पंप सेट की 10% लागत विभाग द्वारा अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं को जमा करने के लिए निर्देशित किया जाएगा.
  • इसके बाद कुछ ही दिनों में अपने खेतो में सोलर पम्प लगा दिए जायेगे.

इस प्रकार से Kusum Yojana Rajasthan Online Apply कर सकते है.


PM Kusum yojana Maharashtra

महाराष्ट्र कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Apply For Kusum Yojana” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा.
Kusum yojana Maharashtra
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से नागरिक Kusum yojana Maharashtra online apply कर सकते है.


Kusum Yojana UP Registration

Kusum Yojana UP के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Program” पर क्लिक करके “Solar Energy Program” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “Kusum Yojana” को सेलेक्ट करना होगा.
Kusum yojana UP
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पंजीकरण विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
  • सभी दस्तावेज को अपलोड करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से UP kusum yojana online apply किया जा सकता है.


Kusum Yojana MP

Kusum Yojana Madhya Pradesh के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Online Registration” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी स्मपुर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
  • आखरी चरण में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार से MP kusum yojana online apply कर सकते है.


🔶 HRMS Railway


कुसुम योजना की राज्यवार लिंक

 आंध्र प्रदेश यहां क्लिक करें
 अरुणाचल प्रदेश यहां क्लिक करें
 आसाम यहां क्लिक करें
 बिहारयहां क्लिक करें
 छत्तीसगढ़यहां क्लिक करें
 गोवायहां क्लिक करें
 गुजरातयहां क्लिक करें
 हरियाणायहां क्लिक करें
 हिमाचल प्रदेशयहां क्लिक करें
 झारखंडयहां क्लिक करें
 कर्नाटकायहां क्लिक करें
 केरलायहां क्लिक करें
 मध्य प्रदेशयहां क्लिक करें
 महाराष्ट्रयहां क्लिक करें
 मणिपुरयहां क्लिक करें
 मेघालययहां क्लिक करें
 मिजोरमयहां क्लिक करें
 नागालैंडयहां क्लिक करें
 ओडीशायहां क्लिक करें
 पंजाबयहां क्लिक करें
 राजस्थानयहां क्लिक करें
 सिक्किमयहां क्लिक करें
 तमिल नाडुयहां क्लिक करें
 तेलंगानायहां क्लिक करें
 त्रिपुरायहां क्लिक करें
 उत्तर प्रदेशयहां क्लिक करें
 उत्तराखंडयहां क्लिक करें
 वेस्ट बंगालयहां क्लिक करें
 अंडमान एंड निकोबार आईलैंडयहां क्लिक करें
 चंडीगढ़यहां क्लिक करें
 दादर एंड नगर हवेली एंड दमन एंड दिउयहां क्लिक करें
 दिल्लीयहां क्लिक करें
 जम्मू एंड कश्मीरयहां क्लिक करें
 लद्दाखयहां क्लिक करें
 लक्षदीपयहां क्लिक करें
 पुदुचेरीयहां क्लिक करें

Kusum yojana helpline number

केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों की सुविधाएं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये है, इस टोल फ्री नंबर पर नागरिक संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान आसानी से प्राप्त कर सकते है. टोल फ्री नंबर निम्मलिखित है.

Contact Number- 011-243600707, 011-24360404
Toll-Free Number- 18001803333


FAQ

कुसुम योजना का क्या लाभ मिलता है?

इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो को सौर ऊर्जा पंप लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सहायता की जाती है.

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

सभी राज्य के लिए राज्य सरकार द्वारा पोर्टल निर्माण किये गए. नागरिक अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

कुसुम योजना के आधिकारिक वेबसाइट कोनसी है?

pmkusum.mnre.gov.in यह सरकार द्वारा जारी की गयी वेबसाइट है.

पीएम कुसुम योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Contact Number- 011-243600707, 011-24360404
Toll-Free Number- 18001803333

PM Kusum scheme का मुख्य उद्देश क्या है?

देश के किसानो को सौर ऊर्जा निर्माण करने के लिए सहायता करना तथा सौर ऊर्जा पर चलने वाले पानी पंप को प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश है.


Leave a Reply