Bhulekh UK 2024, Devbhoomi | Bhulekh Uttarakhand

  • Post category:Uttarakhand Yojana
  • Reading time:20 mins read
You are currently viewing Bhulekh UK 2024, Devbhoomi | Bhulekh Uttarakhand

Bhulekh UK

Bhulekh Uttarakhand 2024 इस पोर्टल पर उत्तराखंड राज्य के नागरिको की जमीन की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है. अब घर बैठे राज्य के नागरिक अपने जमीन की जानकारी Bhulekh UK पोर्टल की माध्यम से प्राप्त कर सकते है.

जैसे Devbhumi land record, भू नक्शा, खसरा खतौनी, भूअभिलेख, जमाबंदी और जमीन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस bhulekh.uk.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है.

हम आपके जानकारी के लिए बता दे Uttarakhand को Devbhoomi भी कहा जाता है. इसीलिए राज्य के काफी नागरिक devbhumi bhulekh या devbhoomi bhu naksha यदि की जानकारी खोजते है. भूलेख उत्तराखंड पोर्टल से भू नक्शा, जमाबंदी, खसरा खतौनी यदि की जानकारी प्राप्त कैसे करे इसके बारे में इस लेख में आगे बताया गया है.

आज के इस लेख में Uttarakhand Bhulekh पोर्टल सम्बंधित सपूर्ण जानकारी हम आपको हिंदी में प्रदान करने वाले है. अगर आप भी उत्तराखंड राज्य से है और bhulekh uk से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


Bhulekh Uttarakhand क्या है?

Bhulekh Uttarakhand (Bhulekh Devbhumi) इस पोर्टल को उत्तराखंड सरकार द्वारा आरंभ किया गया है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक जो अपने जमीन की जानकारी (Devbhumi land record) प्राप्त करना चाहते है |

वो इस पोर्टल किस माध्यम से अपने घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर की मदत से सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है. खसराखतौनी,भू नक्शा/भू अभिलेख, जमाबंदी नकल यदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है और प्रिंट भी निकाल सकते है.

जैसा की हम सभी को पता है भारत देश को digital India बनाने में सभी राज्य के सरकार बढ़ावा और मदत कर रहे है ऐसेमे उत्तराखंड सरकार ने भी डिजिटल भारत बनाने में बढ़ावा दिया है. Bhulekh UK पोर्टल को शुरू किया है. अब राज्य के लोगो को सरकारी कार्यालय या पटवारखाने में आने की आवश्यकता नहीं होगी.


🔶 eDistrict UK


Bhulekh UK 2024 (Highlights)

पोर्टल उत्तराखंड भूलेख (देवभूमि भूलेख)
विभागराजस्व विभाग, उत्तराखंड सरकार
राज्य उत्तराखंड
उद्देश राज्य नागरिक भूमि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है.
लाभार्थी उत्तराखंड के नागरिक
श्रेणी उत्तराखंड सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
देवभूमि आधिकारिक वेबसाइट bhulekh.uk.gov.inClick Here

Devbhoomi उत्तराखंड भूलेख ऑनलाइन पोर्टल का उद्देश

उत्तराखंड भूलेख ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के लोगो को जमीन सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधाएं प्रदान करना. खसराखतौनी,भू नक्शा/भू अभिलेख, जमाबंदी नकल यदि की जानकारी राज्य के नागरिक devbhoomi Uttarakhand (bhulekh.uk.gov.in) इस पोर्टल की मदत से आसानी से प्राप्त कर सकते है.

इस पोर्टल की शुरुवात होने से पहले राज्य के लोगो को खसरा-खतौनी,भू नक्शा/भू अभिलेख, जमाबंदी यदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए पटवारखाने जाना पड़ता था.

इसमें लोगो का समय भी काफी बर्बाद होता था. यही काम करने के लिए लोगो का पूरा दिन बर्बाद होता था. Uttarakhand Land record या अन्य जमीन की जानकारी के लिए अब राज्य के लोगो को किसी पटवारखाना या सरकारी कार्यालय में अपना समय बर्बाद करने की जरुरत नहीं होगी.

ऑनलाइन की माध्यम से राज्य के लोग Devbhumi land record या भू नक्शा, भूअभिलेख की जानकरी आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते है.

UK Bhulekh पोर्टल सम्बंधित अधिक जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े. Uttarakhand Bhu naksha ऑनलाइन कैसे देखे? और UK khasra khatauni online check कैसे करे? यदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.


Uttarakhand bhulekh ऑनलाइन पोर्टल के लाभ

उत्तराखंड भूलेख ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से राज्य के लोगो को किस प्रकार का लाभ प्राप्त हो सकता है इसकी सूचि निचे निम्मलिखित है. अगर आप भी उत्तराखंड राज्य के नागरिक है तो इस लेख को जरूर पढ़े.

🔸 Bhulekh Uttarakhand online portal को उत्तराखंड राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आयोजित किया गया है.

इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं बिलकुल फ्री है.

🔸 राज्य के नागरिक अपने जमीन की जानकारी (UK Land record) अब दुनिया के किसी भी कोने से प्राप्त कर सकते है.

🔸 Uttarakhand bhoomi online portal की वजह से राज्य के लोगो की काफी समय में बचत होती है.

🔸 UK bhumi portal online होने की वजह से भ्रष्टाचार होने में रूकावट आएगी. यह एक अच्छा फैसला है.

🔸खाता संख्या दर्ज करके uttrakhand bhulekh website से जमीन का प्रकार, खातेदार का विवरण भी ऑनलाइन देख सकते है.

🔸 स्वामित्व स्टेटस भी dinaboomi ऑनलाइन पोर्टल की मदत से देख सकते है.


Bhulekh UK 2024 District wise list

उत्तराखंड सरकार ने निम्मलिखित जिलों की जमीन की जानकारी (Land record UK) डिजिटल की माध्यम से प्रदान किया है.

  • Bageshwar
  • Champawat
  • Chamoli
  • Pauri Garhwal
  • Pithoragarh
  • Tehri Garhwal
  • Almora
  • Dehradun
  • Haridwar
  • Nainital
  • Rudraprayag
  • Uttarkashi
  • Udham Singh Nagar

🔶 Mukhyamantri swarojgar yojana


उत्तराखंड में खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे निकाले?

Bhulekh Uttarakhand पोर्टल से उत्तराखंड में खसरा खतौनी कैसे निकलती है? इसकी जानकारी निचे हिंदी में बताई है.

  • सबसे पहले आवेदक को bhulek Uttarakhand के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. bhulekh.uk.gov.in यहाँ क्लिक करके भी पोर्टल पर जा सकते है.
  • Uttarakhand bhulekh portal home खुलेगा, यहाँ आपको ऊपर “Public ROR” के विकल्प को चुनना होगा.
Bhulekh UK
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको सबसे पहले जनपद (जिला) का चयन करना होगा.
  • जिला का चयन करने के बाद “तहसील” और “ग्राम” का चयन करे.
Bhulekh Uttarakhand
  • ग्राम का चयन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. यहाँ आप खसरा/गाटा द्वारा, खाता संख्या द्वारा, खातेदार के नाम द्वारा, क्रेता द्वारा, विक्रेता द्वारा, म्युटेशन दिनांक द्वारा, रजिस्ट्री द्वारा किसी एक विकल्प को चुनके उसका नंबर दर्ज करके खसरा देख सकते है.
  • निचे दिए गए बॉक्स में खसरा संख्या दर्ज करके खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा.
Uttarakhand Bhulekh
  • इसके बाद आपके सामने उत्तराखंड खसरा की जानकारी दिखाई देगी.
  • इस तरह से Devbhoomi bhulekh khasara की जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है.

नाम द्वारा उत्तराखंड भूलेख खतौनी कैसे निकाल सकते है ?

खसरा संख्या का प्रयोग करके खतौनी डाउनलोड व प्रिंट करना हमे पता है | अब अगर आपके पास गाटा या खसरा संख्या नहीं है, फिर भी आप नाम के द्वारा अपने खेत की खतौनी निकल सकते है | निचे हमने विस्तार में बताया है की आखिर आप कैसे आपके नाम के द्वारा उत्तराखंड भूलेख खतौनी निकल सकते है |

  • नाम द्वारा उत्तराखंड देवभूमि भूलेख खतौनी निकलने के लिए आपको देवभूमि उत्तराखंड भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • यहाँ आपको public ROR का विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप देवभूमि उत्तराखंड भूलेख वेबसाइट के भूलेख डेशबोर्ड पर आ जायेंगे। यहां पर आपको तीन विकल्प जिला, तहसील व गॉव के विकल्प मिलेंगे।
  • सबसे पहले जिले पर क्लिक करे | बाद में उस जिले के सभी तहसीले दिखाई देंगे |
  • अब तहसील पर क्लिक करके अपना गांव चुने ओर गांव पर क्लिक करे |
  • गांव पर क्लिक करने के बाद , आप एक नए पेज पर आ जायेंगे |
  • यहाँ आपको गाटा संख्या, खतौनी संख्या, नाम द्वारा, रेजिस्ट्री द्वारा, विक्रेता के नाम द्वारा, करता के नाम द्वारा एवं खातेदार के नाम द्वारा आदि विकल्प मिलेंगे।
uttarakhand bhulekh
  • अब आपको यहाँ ऊपर दिए नाम द्वारा खोजे option पर क्लिक करना होगा | अब search box में आपके नाम का पहला अक्षर या पूरा नाम डाले |
  • नाम लिखने के बाद उद्धरण देखें पर क्लिक करे |
  • क्लिक करते ही खतौनी खुल जाएगी।
  • बस इसी तरह आप नाम से सर्च करके खतौनी निकाल सकते हो | इसे प्रिंट कर ले या अपने मोबाइल या लैपटॉप पर सुरक्षिक (सेव) रख लें।

Bhulekh UK in login (उत्तराखंड भूमि पोर्टल लॉगिन कैसे करे?)

Bhulekh UK portal login कैसे करते है इसकी जानकारी निचे बताई है. इस पोर्टल पर कहि अलग अलग विभाग के लिए लॉगिन किया जा सकता है. जैसे Board of Revenue Administrative Login, District Administrative Login, Tehsil Administrative Login, Tehsil Mutation Login, Tehsil Report Login,TEHSIL SWAMITV USER Login, District Village Mapping Login यदि में से आप जिस विभाग के लिए लॉगिन करना चाहते है उस विभाग का चयन करे. Bhulekh Uttarakhand (devbhumi) login की प्रक्रिया निचे बताई गयी है.

Board of Revenue Administrative Login (राजस्व परिषद रिपोर्ट यूजर लागिन)

Bhulekh Uttarakhand Board of Revenue Administrative Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले Devbhoomi official website (bhulekh.uk.gov.in) पर जाना होगा.
  • Devbhoomi Home पेज खुलेगा, यहाँ आपको “Board of Revenue Administrative Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
Bhulekh UK login
  • यूजरनाम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर निचे login के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप ऑनलाइन उत्तराखंड भूलेख वेबसाइट से राजस्व परिषद की रिपोर्ट उपयोगकर्ता लॉगिन कर सकते है.

District Administrative Login (जनपद स्तर यूजर लागिन)

Bhulekh UK District Administrative Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले Devbhumi official website (bhulekh.uk.gov.in) पर जाना होगा.
  • Devbhumi Home पेज खुलेगा, यहाँ आपको “District Administrative Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनाम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर निचे login के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप ऑनलाइन भूलेख उत्तराखंड वेबसाइट से जनपद स्तर यूजर लागिन कर सकते है.

Tehsil Administrative Login (तहसील प्रबन्धनकर्ता लागिन)

Tehsil Administrative Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले Uttarakhand Bhulekh official website पर जाना होगा.
  • Uttarakhand Bhulekh Home पेज खुलेगा, यहाँ आपको “Tehsil Administrative Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनाम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर निचे login के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप भूलेख उत्तराखंड वेबसाइट से तहसील प्रबन्धनकर्ता लागिन कर सकते है.

Tehsil Mutation Login (तहसील म्यूटेशन यूजर लागिन)

Tehsil Mutation Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले UK Bhulekh official website पर जाना होगा.
  • UK Bhulekh Home पेज खुलेगा, यहाँ आपको “Tehsil Mutation Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनाम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर निचे login के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप भूलेख उत्तराखंड वेबसाइट से तहसील म्यूटेशन यूजर लागिन कर सकते है.

Tehsil Report Login (तहसील रिपोर्ट यूजर लागिन)

Tehsil Report Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले UK Bhulekh official website पर जाना होगा.
  • UK Bhulekh portal Home पेज खुलेगा, यहाँ आपको “Tehsil Report Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनाम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर निचे login के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप भूलेख उत्तराखंड वेबसाइट से तहसील रिपोर्ट यूजर लागिन कर सकते है.

TEHSIL SWAMITV USER Login (स्वामित्व यूजर लागिन)

TEHSIL SWAMITV USER Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले उत्तराखंड भूलेख वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उत्तराखंड भूलेख वेबसाइट Home पेज खुलेगा, यहाँ आपको “TEHSIL SWAMITV USER Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनाम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर निचे login के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप भूलेख उत्तराखंड वेबसाइट से स्वामित्व यूजर लागिन कर सकते है.

District Village Mapping Login (ग्राम मेपिंग यूजर लागिन)

  • सबसे पहले उत्तराखंड भूलेख वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उत्तराखंड भूलेख वेबसाइट Home पेज खुलेगा, यहाँ आपको “District Village Mapping Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनाम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर निचे login के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप भूलेख उत्तराखंड वेबसाइट से ग्राम मेपिंग यूजर लागिन कर सकते है.

खाता विवरण (अप्रमाणित प्रति) उत्तराखंड

जैसा के हमने आपको इस लेख में बताया उत्तराखंड भूलेख पोर्टल की माध्यम से जमीन का प्रकार, खातेदार का विवरण, भूमि रिकॉर्ड विवरण, खसरा नंबर, आदि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त तो कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है लेकिन इसे अधिकृत प्रति नहीं माना जाता. ROR की प्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिए राज्य के नागरिकों को गांव के तहसील के भूमि रिकॉर्ड कंप्यूटर सेंटर का पर जाना पड़ता है.

राज्य के नागरिकों को ROR कॉपी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित कुछ शुल्क भी देना होता हैं.

RoR के पहले पेज के लिए Rs.15 / –
RoR के बाद के पृष्ठों पर रु .5 / –


भूलेख उत्तराखंड डाटा रूपांतरण एवं अपलोड करने की प्रक्रिया

भूलेख उत्तराखंड पोर्टल पर डाटा रूपांतरण एवं अपलोड कैसे करे और इसके पश्चात लॉगिन कैसे करे इसकी जानकारी निचे दी गयी है.

  • सबसे पहले आवेदक को uk bhulekh gov.in (dev bhoomi Uttarakhand portal) पर जाना होगा.
  • Bhulekh UK portal home पेज पर “Conversion and Upload” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
भूलेख उत्तराखंड डाटा रूपांतरण एवं अपलोड
  • यूजरनाम, पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड डालकर आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप ऑनलाइन डाटा रूपांतरण एवं अपलोड के लिए इस पोर्टल को लॉगिन कर सकते है.

Uttarakhand Bhulekh App download कैसे करे?

उत्तराखंड भूलेख मोबाइल एप्प को डाउनलोड करके आप मोबाइल से अपने जमीन सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है. UK bhulekh App download कैसे करते है इसकी प्रक्रिया निचे बताई गयी है.

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के Playstore में जाना होगा.
  • Playstore में आपको Bhulekh Uttarakhand App लिखकर सर्च करना होगा.
  • अब आपके सामने रिजल्ट्स दिखाई देंगे इसमें आपको पहले नंबर के एप्प को ओपन करना होगा.
  • ओपन करने के बाद यहाँ Install के बटन पर क्लिक करत ही आपका Bhulekh UK app download होना शुरू हो जायेगा.
  • डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करके आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Bhulekh UK (निष्कर्ष)

bhulekh uk gov in ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. Bhulekh Uttarakhand पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, bhulekh uk in login की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

Devbhoomi Bhulekh क्या है?

उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है. हिमालय को जहां देवी पार्वती का पिता कहा जाता है,वही यहां देवताओं की सर्वाधिक रमणीय भूमि के रूप में भी प्रसिद्ध है, इसलिए इसे देवभूमि भी कहा जाता है.

क्या उत्तराखंड भूलेख एप्प डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है

हा, भूलेख उत्तराखंड एंड्राइड एप्प गूगल playstore पर उपलब्ध है. एप्प को डाउनलोड करके भी आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

उत्तराखंड में खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे?

खसरा खतौनी ऑनलाइन देखने के लिए आवेदक को सबसे पहले उत्तराखंड भूलेख के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. “Public ROR” के विकल का चयन करना होगा अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको जिला, तहसील, और ग्राम का चयन करना करना होगा इसके बाद खसरा नंबर डालके आप खसरा खतौनी ऑनलाइन उत्तराखंड भूलेख पोर्टल की माध्यम से देख सकते है.

क्या उत्तराखंड खसरे की सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन देख सकते है?

खसरा नंबर दर्ज करके अपनी भूमि का सारा ब्योरा भूलेख पोर्टल से प्राप्त किया जा सकता है.


Leave a Reply