Kisan Samman Nidhi Yojana 2023: किसान सम्मान निधि योजना

  • Post category:Sarkari Yojana
  • Reading time:15 mins read
You are currently viewing Kisan Samman Nidhi Yojana 2023: किसान सम्मान निधि योजना

Kisan Samman Nidhi Yojana

PM Kisan samman nidhi yojana प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2019 के बजट में देश के किसानो को आर्थिक मदत के लिए इस योजना की घोषणा की गयी थी. Pmkissansamannidhi के तहत देश के किसानो को सालाना 6000 रूपए की सरकार द्वारा मदत की जाती है.

2019 के बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 75000 करोड़ रूपए का बजट एलान किया गया था. इस योजना के माध्यम से देश के 12 करोड़ किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा. PM Kishan योजना के तहत लगभग 9.5 करोड़ किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. इसमें से करीब 7.5 करोड़ किसानों का आधार के जरिए सत्यापन कराया गया है।

आज के इस लेख में हम आपको Kisan Samman Nidhi Yojana से सम्बंधित सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है. जैसे Pm kisan samman nidhi yojna के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है? और PM kisan samman nidhi list ऑनलाइन कैसे देखे? यह सभी सवालो के जवाब आपको इस लेख में मिल जायेंगे.


🔶 Service plus


Kisan samman nidhi yojna क्या है? (PMKSNY)

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना का आरंभ साल 2019 में किया गया था. इस योजना के तहत देश के 5 एकड़ से कम जमीन के किसानो को इस योजना का लाभ मिलने वाला है. 12 करोड़ से भी अधिक देश के किसानो को PM kisan samman nidhi yojna के अंतर्गत लाभ मिलने वाला है.

इस योजना के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है. इस पोर्टल की मदत से लाभार्थी किसान सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के बाद सरकार द्वारा किसान सामान निधि योजना लिस्ट जारी की जाती है इसमें अपना नाम भी ऑनलाइन की माध्यम से किसान देख सकेंगे.


PMKSNY 2023

योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
किसके द्वारा आरंभ किया नरेंद्र मोदी
उद्देश देश के किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी देश के छोटे और सीमांत किसान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन की माध्यम से
लाभ 6000 रूपए
आधिकारिक वेबसाइटwww.pmkisan.gov.in

Pradhanmantri kisan samman nidhi yojana update

PM kisan योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है. किसान योजना के माध्यम से देश के जो किसान पत्र है उन्हें इस योजना के तहत अपना credit card बनवाना होगा. Kisan credit card कैसे बनवाये? इसका जवाब आपको निचे मिल जायेगा. आगे दी गयी जानकारी को पढ़े.

Credit card kisan का बनवाने के लिए लाभार्थी देश के किसानो को बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म भरना होगा. किसान सम्मान निधि खाता (Account) आपका जिस बैंक में है उसी बैंक में जाकर इस फॉर्म को दर्ज करना होगा.

Kisan credit card

24 फरवरी 2020 को किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा का एलान केंद्र सरकार द्वारा किया गया था. इस सुविधा का लाभ पात्र लाभार्थी किसान ले सकते है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसानो को बैंक में जाकर kisan credit card का फॉर्म भरना होगा.

इस फॉर्म को भरने के बाद किसान योजना के अंतर्गत वेरिफिकेशन भी किया जायेगा. यह वेरिफिकेशन प्रक्रिया एकदम सरल और आसान प्रकार से होगी. अगर आप भी किसान है और PM किसान योजना के अंतरगत किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा का लाभ लेना चाहते है तो बैंक में जाकर आवेदन कर सकते है.

Kisan credit card form download कैसे करे? (KCC Form Download)

PM kisan nidhi yojna के तहत kisan credit card का लाभ लेने के लिए online फॉर्म डाउनलोड करना पड़ता है इसकी प्रक्रिया निचे बताई गयी है.

  • सबसे पहले आवेदक को PM kisan scheme portal पर जाना होगा. pm kisan. nic. in यहाँ क्लिक करके भी पोर्टल पर जा सकते है.
  • पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Download KCC Form” के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब KCC form pdf खुलेगा इस pdf file को download करके print out निकाले.
  • Kisan credit card form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद इस फॉर्म को बैंक में जमा करवा सकते है.

pmkissansamannidhi के लाभ

  • किसान सम्मान निधि योजना के लिस्ट में लाभार्थी किसानो को 6000 रूपए 3 किस्तों में सरकार द्वारा प्रदान किये जायेंगे.
  • 6000 रूपए की धनराशि लाभार्थी किसान के सीधे बैंक खाते में जमा होगी.
  • PM kissan saman nidhi yojna list में अपना नाम देखने के लिए आवेदक को कही जाने की जरुरत नहीं घर बैठे ऑनलाइन की माध्यम से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
  • देश के सभी छोटे और सीमान्त किसानो को आत्म निर्भर बनाना तथा सशक्त बनाना यही सरकार का मुख्य उद्देश है.
  • लाभार्थी किसान ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के सभी लाभार्थी किसानो को अगले ५ साल तक 6000 रूपए सरकार द्वारा प्रदान किये जायेंगे.

पीएम किसान निधि योजना स्थानांतरित धनराशि आंकड़े

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक 11.70 करोड़ लाभार्थियों के खाते में सीधे लाभ की राशि पहुंचाई गई है।

Dec- Mar 2020-219,68,06,251
Aug- Nov 2020-2110,21,35,291
Apr-July 2020-202110,48,93,914
Dec-Mar 2019-208,94,97,023
Aug-Nov 2019-208,94,97,023
Apr-July 2019-206,63,17,083
Dec-Mar 2018-193,16,05,060

🔶 Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana


Kisan samman nidhi yojana list online कैसे देखे?

Modi kisan yojana list online कैसे देखे जानने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े. online pm kisan yojana list देखने प्रक्रिया निचे बताई गयी है.

  • सबसे पहले आपको किसान योजना पोर्टल पर जाना होगा. pmkisanyojna.in यहाँ क्लिककरके भी पोर्टल पर जा सकते है.
  • अब पोर्टल का होम पाहे खुलेगा यहाँ आपको दाई और for farmers के बॉक्स में “Beneficiary list” का विकल्प दिखाई देगा इसे आपको सेलेक्ट करना होगा.
Kisan samman nidhi yojana Portal
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको PMkisan online list देखने के लिए अपना राज्य (state), जिला (district), उप जिला (sub district), block और village name (गांव का नाम) यह सभी यहाँ दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “Get Report” के बटन पर क्लिक करना होगा.
Kisan samman nidhi yojana list
  • अब आपके सामने उस गांव के सभी लाभार्थी किसानो के नाम दिखाई देंगे.
PMmodi kisan samman nidhi yojna list
  • तो इस तरह से PMmodi kisan samman nidhi yojna list में online की माध्यम से लाभार्थी किसान अपना नाम देख सकते है.

PM Kisan samman nidhi yojana new farmer registration कैसे करे?

Kisan samman nidhi yojana apply new farmer registration प्रोसेस जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को किसान योजना के पोर्टल पर जाना होगा.
  • पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “New farmer registration” के विकल्प को चुनना होगा.
PM Kisan samman nidhi yojana new farmer registration
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा और आपने राज्य को चुनना होगा.
  • image में दिखाई दे रहे code को “image code” के बॉक्स में डालकर निचे सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
Kisan yojana 2023 new farmer registration
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन फॉर्म आपको दिखाई देगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी आपको यहाँ दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड डालकर sumbit बटन पर क्लिक करे.
  • इस तरह से आप Kisan yojana 2023 new farmer registration के लिए online apply कर सकते है.

🔶 AEPDS AePDS Haryana, AePDS Bihar


pm kisan samman nidhi yojana status (Beneficiary Status) check कैसे करे?

किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को pmkissansamannidhi पर जाना होगा. pm kisan.gov.in status यहाँ क्लिक करके भी पोर्टल पर जा सकते है.
  • पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Benificiary status” के विकल्प को चुनना होगा.
pm kisan samman nidhi yojana status
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आप 3 प्रकार से farmer benificiary status चेक कर सकते है.
  1. आधार नंबर
  2. अकाउंट नंबर
  3. मोबाइल नंबर
pm kisan samman nidhi yojana Beneficiary Status
  • इन 3 विकल्प में से किसी एक विकल्प को चुने और नंबर को निचे दिए गए बॉक्स में दर्ज करे.
  • get data बटन पर क्लिक करते ही आपको अपना किसान पंजीकरण स्टेटस दिखाई देगा.
  • इस प्रकार से pmkissansamannidhi yojna पोर्टल पर ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है.

PM Modi kisan samman nidhi yojana mobile app

किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है. इस App की मदत से देश के लाभार्थी किसान कही सुविधाएं का लाभ ले सकते है. जैसे योजना के लिए आवेदन करना, आवेदन की स्तिथि देखना, और योजना सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए आप Google playstore की मदत से बड़ी आसानी आपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है. Kisan yojana mobile app download करना बिलकुल फ्री है इस app को कोई भी फ्री में डाउनलोड कर सकता है. 10 लाख से अधिक लोगो ने इस एप्प को डाउनलोड किया है.


PM kisan samman nidhi yojana helpline number

सरकार द्वारा pm kisan samman nidhi yojna हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिए है. योजना से सम्बंधित किसी भी समस्या का हल निकलने के लिए किसान निचे दिए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.

PM-KISAN Help Desk Phone: 011-23381092, 155261 / 1800115526 (Toll Free)
Phone: 91-11-23382401
Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in


🔶 Jharsewa


pmkissansamannidhi yojna, FAQ

किसान सम्मान निधि क्या है?

किसान सम्मान निधि योजना है इस योजना का आरंभ केंद्र सरकार द्वारा किया गया है. इस योजना के तहत लाभार्थी किसानो को 6000 रूपए की धनराशि सरकार द्वारा उनके सीधे बैंक खाते में जमा कराइ जाती है.

Kisan credit card form (KCC form) download कैसे करे?

KCC form डाउनलोड करने के लिए आवेदक को pmkisan.gov पोर्टल पर जाकर KCC form download के विकल्प को चुनने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म pdf खुलेगी इस pdf file को download करके पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे और बैंक में जाकर इसे सबमिट करदे.

PM kisan samman nidhi yojana का आरम्भ कब हुआ?

किसान निधि योजना का आरंभ 24 फरवरी 2019 को हुआ.

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?

इस योजना के लिए आवेदन किये गए सभी किसान का लिस्ट में नाम है या नहीं इसकी सूचि आप ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से देख सकते है. किसान निधि योजना लिस्ट में नाम कैसे देखते है इसकी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल में ऊपर बताई है.

Kisan yojna status check कैसे करे?

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना स्टेटस चेक करने के लिए pmkisan portal पर जाना होगा. यहाँ आपको “लाभार्थी की स्तिथि” (Benificiary status) का विकल्प मिलेगा इसे सेलेक्ट करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर की माध्यम से kisan nidhi yojana status online check कर सकते है.


Leave a Reply