SSO ID में JanAadhaar ID नंबर कैसे अपडेट करें?नाम जोड़ना/हटाना, जन्मतिथि चेंज, नाम/पता बदलना

  • Post category:Central Government
  • Reading time:11 mins read
You are currently viewing SSO ID में JanAadhaar ID नंबर कैसे अपडेट करें?नाम जोड़ना/हटाना, जन्मतिथि चेंज, नाम/पता बदलना
Jan Aadhaar Card Correction

Jan Aadhar Correction, Bhamahsh ID नंबर कैसे अपडेट करें? ये सब की जानकारी आज के इस लेख मे हमने दी है | साथ ही जाने Bhamahsh ID जोड़ना या बदलना अपडेट कैसे करें विस्तार से |

इस लेख मे हमने जन आधार कार्ड में नाम संशोधन कैसे करें और जन आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन कैसे करें | जाने आप जन आधार कार्ड से नाम हटाना और Jan Aadhar Card Me Sanshodhan Kaise Kare / जन आधार कार्ड में नाम सही कैसे करें ? ये सभी की जानकारी निचे दी गयी है |

आज के लेख में, हम जानेगे की आप कैसे घर बैठे अपने जन आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें /Online Jan Aadhar Card Me Sanshodhan Kaise करे| इस लेख को पढ़कर, आप जानोगे की ऑनलाइन जन आधार कार्ड में अपना नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण कैसे अपडेट करें।


Jan Aadhar Card Me Correction Kaise Kare |जन आधार कार्ड में correction कैसे करें ?

आपके जन आधार राजस्थान कार्ड में सुधार करने के लिए कई तरीके उपलब्ध हैं | जैसे जन आधार मोबाइल ऐप का उपयोग करना या सीएससी केंद्र पर जाना |

लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आपके जन आधार कार्ड में सुधार करना पूरी तरह से निःशुल्क है। इस सेवा के लिए आपको किसी को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप ये सुधार आधिकारिक जन आधार वेबसाइट या जन आधार मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।

हालाँकि, यदि आप अपने मोबाइल फोन से अपने जन आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार करने की प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं | तो आपके पास जन सेवा केंद्र (सार्वजनिक सेवा केंद्र) पर जाने और वहां सुधार करवाने का विकल्प है।

कृपया इस बात का ध्यान रखें कि जन सेवा केंद्र के माध्यम से सुधार करने से जुड़े कुछ शुल्क हो सकते हैं, जिन्हें आपको जन सेवा कर्मचारियों को देना होगा।


जन आधार कार्ड में क्या-क्या बदलाव कर सकते हैं?| Changes In Jan Aadhar Card Correction

हम जब भी अपना जान आधार कार्ड बनाते है , तो बहुत बार कुछ चीज़े गलत हो जाती है | जैसे की आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड संख्या, आदि |

इसिलए जान आधार कार्ड मे संशोधन यानी की बदलाव करके इन सभी गलतियों को सुधारा जा सकता है | अगर आपको जानना है की जान आधार कार्ड मे हम कौनसी चीज़ो मे बदलाव कर सकते है, तो निचे दिए गए लिस्ट को पढ़े |

  • आधार कार्ड सँख्या (Aadhar Card Number)
  • जन आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट (Mobile Number)
  • ईमेल एड्रेस (Email Address)
  • राशन कार्ड सँख्या (Ration Card Number)
  • परिवार के सदस्य को जोड़ें (Add Family Member)
  • बिजली/गैस बिल
  • पेंशन से सम्बंधित जानकारी
  • परिवार के सदस्य को हटाएं (Delete Family Member)
  • परिवार के सदस्य का नाम (Family Member Name)
  • बैंक खाता (Bank Account)
  • आय (Family Income)
  • नया परिवार नामांकन (New Family Enrollment)
  • परिवार नामांकन की स्थिति (Family Member Enrollment Status)
  • स्थानांतरण परिवार
  • नामांकन संपादन
  • विभाजित परिवार
  • मुखिया बदलना/ परिवार के मुखिया को हटाना (Change Family Head)
  • जन्म-तिथि (Date Of Birth DOB)
  • वर्तमान पता (Address)
  • पीफ नंबर (PF Number/PPO Number)
  • परिवार का मुखिया परिवर्तन (Head Of Family Change)
  • अन्य आईडी कार्ड डिटेल्स जैसे वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि.

एसएसओ आईडी के फायदे | Benefits of SSO ID

  • राजस्थान राज्य में, सभी सरकारी आवेदन अब ऑनलाइन पोर्टल पर एकीकृत लॉगिन के माध्यम से काम करेंगे |
  • एसएसओ आईडी का उपयोग करके, राजस्थान के निवासी अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे आसानी से विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • उदाहरण के लिए, मोबाइल फोन को भामाशाह योजना से जोड़ना, परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ना, संशोधन करना या बैंक खाता लिंक करना जैसे कार्य आसानी से पूरे किए जा सकते हैं।

SSO ID में JanAadhaar ID, BhamaShah ID/ Enrollment ID नंबर को कैसे जोड़े या अपडेट करें?

  • सबसे पहले एसएसओ आईडी की वेबसाइट Sso.rajasthan.gov.in पर जाए |
  • लॉगिन करने के लिए आपके पास SSO ID का यूजर नेम पासवर्ड डाले या फिर रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें |
  • अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाले |
  • अब SSO ID Login करने के बाद ऊपर दिए Menu बटन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद मेनू पर क्लिक के बाद Update Profile पर क्लिक करें |
  • अब यूजर प्रोफाइल मे अंदर नीचे की ओर स्क्रोल करें |
  • यहां आपको भामाशाह आईडी और जन आधार आईडी आधार अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा | वहाँ आप अपडेट पर क्लिक कर दे |
  • ध्यान दे अगर आप JanAadhaar ID या Bhamahsh ID इन दोनों में से अगर किसी एक को भी अपडेट करते हैं तो दूसरा अपने आप अपडेट हो जाता है |
  • इसके बाद आपका जनाधार आईडी या भामाशाह आईडी डाले और FETCH MEMBERS पर क्लिक करें |
  • क्लिक करते ही आपको जन आधार आईडी में जितने भी मेंबर है उनकी लिस्ट दिखाई देगी |
  • अब आप अपना नाम सेलेक्ट करें | और send OTP पर क्लिक करें |
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp आएगा वो डाले और VALIDATE OTP पर क्लिक करें |
  • इस तरह आपका जन आधार आईडी एसएसओ आईडी में अपडेट हो जायेगा |
  • अब आप आसानी से एसएसओ आईडी में जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

जन आधार को मोबाइल ऐप से जन आधार कार्ड में संशोधन/Update कैसे करें? | How To Update Jan Aadhaar Card Through Mobile App

अगर आपको Jan Aadhar Card Me Update या संशोधन करना है तो आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल की मदद से कर सकते हैं| लेकिन आप चाहे तो Jan Aadhar Card Me Online Sanshodhan app द्वारा भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं|

सबसे पहले Google Play Store पर जाएं

अगर आपको अपना जान आधार कार्ड को जन आधार एप के मदद से ऑनलाइन अपडेट करना है | तो आप सबसे पहले Google Play Store जाए | और वहाँ जाने के बाद ऊपर सर्च बॉक्स मे -जन आधार कार्ड डाले |

Jan Aadhar app

जानिए जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Jan Aadhar Download करें

अब सर्च करने के बाद यहां पर आपको “Install” बटन पर क्लिक करना होगा | और आप Jan Aadhar App Download आसानी से कर सकते हैं| ऐप ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ नया इंटरफेस👇दिखाई देगा |

Jan Aadhar Correction app download

SSO लागिन करें

अब यहां “SSO LOGIN” पर क्लिक करें |👇

SSO लागिन करें

यहां आपको SSO ID और Password डालकर “SUBMIT” बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद RGHS सर्च करके उस आप्शन पर क्लिक करें |

जन आधार में संसोधन करें

अब Jan Aadhar Card Me Correction करने के बहुत ऑप्शन दिखाई देंगे| आपको जन आधार कार्ड में जो भी संशोधन करवाना है | उस विकल्प पर क्लिक करे और ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं|


जन आधार कार्ड में करेक्शन करने के लिया कौनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए ?

अगर आपको भी Online Jan Aadhar Card Me Sanshodhan करना हैं| मतलब की जन आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ आदि में हुई गलती को सुधारना हैं | और आप जानना चाहते हो की Jan Aadhar card Update करने मे कौनसे डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पढ़ती है | तो हमने निचे उन डाक्यूमेंट्स की लिस्ट आपके लिए उपलब्ध करवाई है |

  • अगर आपको अपने जन आधार कार्ड में लिंग परिवर्तन याने की Gender Change करना है | तो आपके पास स्वाघोषणा प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • राशन कार्ड एड्रेस या फिर नाम ट्रांसफर करने के लिए अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चाहिए|
  • बैंक अकाउंट चेंज करने के लिए बैंक खाता से जुडी सारी दस्तावेज होना चाहिए|
  • आय संबंधित जन आधार कार्ड में संशोधन करना हो, तो इनकम सर्टिफिकेट होना ज़रूरी है |
  • यदि किसी सदस्य का नाम जन आधार कार्ड में से हटाना हो, तो उसके के लिए उस सदस्य का डेट सर्टिफिकेट होना चाहिए|
  • जन आधार कार्ड मे नया नाम जोड़ने संबंधित संशोधन करने के लिए आपके पास उस सदस्य का आईडी प्रूफ होना चाहिए|
  • जन्मतिथि में बदलाव के लिए बर्थ सर्टिफिकेट/पैन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पासपोर्ट चाहिए |
  • नाम बदलवाने के लिए आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/पैन कार्ड/बैंक पासबुक होना चाहिए |

ई-मित्र सेंटर के द्वारा Jan Aadhar Card Update Kaise Kare

  • अगर किसी कारण आप जन आधार मोबाइल ऐप अथवा SSO पोर्टल से जन आधार कार्ड में संशोधन नहीं कर पा रहे हैं, तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जा सकते है |
  • अब आपको अपने जन आधार कार्ड में अपडेट करवाना है , वो जन सेवा केंद्र कर्मचारी को जानकारी बता दे, और मांगे गए दस्तावेजों को जमा कर दें|
  • अब आपके डॉक्यूमेंट के आधार पर E-Mitra Center के कर्मचारी आपके जन आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट कर देंगे| Jan Aadhar Card Me Online Correction करने के लिए आपको ई-मित्र सेंटर के कर्मचारी को कुछ पैसे देने पड़ेंगे |

FAQ- Jan Aadhar Card Me Sanshodhan Kaise Kare से जुड़े सवाल

जन आधार कार्ड में कितनी बार संशोधन / changes हो सकते है?

जन आधार कार्ड में एक से अधिक बार संशोधन कर सकते है|

कितने दिन में जन आधार अपडेट हो जाता है?

अगर आप जन आधार कार्ड changes करते हैं, तो 10 से 15 दिन के अंदर जन आधार कार्ड अपडेट हो जाता है|

अगर जन आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज करने है तो कैसे करे ?

जान आधार कार्ड मे changes करने की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल मे दी है | आप आर्टिकल को पढ़कर आसानी से ऑनलाइन D.O.B बदल सकते है |

जन आधार कार्ड में नाम कैसे अपडेट करें?

अगर आपको आपके नाम मे Jan Aadhar Card Me Sanshodhan करना है, तो आप जन आधार मोबाइल एप या एसएसओ आईडी पोर्टल की सहायता से जान आधार कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन करा सकते है | इसके के लिए आपके पास Pan Card/Voter Card/Passport/Aadhar Card/Bank Passbook/Birth Certificate इनमे से कोई एक प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |

Leave a Reply