Chancellor Portal Jharkhand Registration
Chancellor Portal को झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया है. इस पोर्टल पर झारखण्ड राज्य के प्रमुख विश्वविद्यालय और महाविद्यालय उपलब्ध है. Chancellor Portal Jharkhand के माध्यम से राज्य के छात्र एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Chancellor Portal Jharkhand UG Admission 2024, Chancellor Portal PG Admission Online form 2024, Chancellor portal UG Compartmental Application form 2024 आदि की जानकारी और फॉर्म के लिए राज्य के छात्र chansler portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Jharkhand Chancellor Portal सम्बंधित जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. इस पोर्टल पर उपलब्ध विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की सूचि, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, आवेदन की प्रक्रिया और इस पोर्टल के लाभ, उद्देश्य आदि की सभी जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.
चांसलर पोर्टल क्या है?
झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए बनाया गया ऑनलाइन पोर्टल है. Chancellor Jharkhand पोर्टल पर राज्य के प्रमुख विश्वविद्यालय और महाविद्यालय उपलब्ध है. इस पोर्टल की माध्यम से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए राज्य के छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
झारखंड राज्य के 8 विश्वविद्यालयों (Universities) के लिए प्रवेश ऑनलाइन फॉर्म के लिए यह आम वेबसाइट है. आप विशेष विश्वविद्यालय की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार चांसलर पोर्टल पर प्रवेश आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Chancellor Portal संक्षिप्त विवरण
पोर्टल | चांसलर पोर्टल |
राज्य | झारखण्ड |
किसके द्वारा आरंभ किया | राज्य सरकार |
उद्देश | राज्य के प्रमुख विश्वविद्यालय और महाविद्यालय आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध करना. |
लाभार्थी | राज्य के छात्र |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | jharkhanduniversities.nic.in – Click Here |
Jharkhand chancellor portal का मुख्य उद्देश
इस पोर्टल पर राज्य के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए अनेक प्रकार के प्रमुख़ विश्वविद्यालय और महाविद्यालय उपलब्ध है. 8 Jharkhand university के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में राज्य के छात्र झारखण्ड चांसलर पोर्टल की माध्यम से आवेदन कर सकते है. राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल का आरंभ किया गया है, इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के छात्र ऑनलाइन आवेदन करके महाविद्यालयों में प्रवेश ले सके. Chancellor portal registration करके राज्य के छात्र इस पोर्टल के जरिये आवेदन कर सकते है.
🔶 Jharsewa
Statistics
Universities | 8 |
College (Constituent) | 92 |
College (Affiliated) | 108 |
Registered Users 2020 | 320628 |
Applications (UG) 2020-2023 | 302675 |
Applications (PG) 2020-2022 | 79739 |
Applications (UG) Previous Session | 139471 |
Applications (PG) Previous Session | 15234 |
Total Admissions(UG & PG) 2020 | 202906 |
Chancellor Portal University List
- BINOD BIHARI MAHTO KOYALANCHAL UNIVERSITY, DHANBAD
- DR SHYAMA PRASAD MUKHERJEE UNIVERSITY, RANCHI
- JAMSHEDPUR WOMEN’S UNIVERSITY
- JHARKHAND RAKSHA SHAKTI UNIVERSITY (JRSU)
- KOLHAN UNIVERSITY, CHAIBASA
- NILAMBER PITAMBER UNIVERSITY, PALAMU
- RANCHI UNIVERSITY, RANCHI
- SIDO KANHU MURMU UNIVERSITY, DUMKA
- SIDO KANHU MURMU UNIVERSITY, DUMKA
Chancellor portal student registration कैसे करे?
चांसलर पोर्टल झारखण्ड आवेदन की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है. Chancellor student registration कैसे करते जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- Chancellor home पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Student Sign Up” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको Chancellor application form दिखाई देगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
- फुल नेम, ईमेल आयडी, मोबाइल नंबर पासवर्ड आदि की जानकारी दर्ज करे और निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके Sign Up के बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से Chancellor portal registration किया जा सकता है.
Jharkhand chancellor portal login
चांसलर पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको Login Section दिखाई देगा.
- लॉगिन करने के लिए यहाँ लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से chancelor portal login किया जा सकता है.
Jharkhand universities देखने की प्रक्रिया
Chancellor Jharkhand Universities देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “University” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी यूनिवर्सिटीज दिखाई देंगे.
- जिस यूनिवर्सिटी के समबन्धित जानकारी प्राप्त करना चाहते है उसके निचे Explore the university विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद आपको उस यूनिवर्सिटी के बारे में सभी जानकारी प्राप्त होगी.
- इस प्रकार से चांसलर पोर्टल से यूनिवर्सिटी देख सकते है.
Chancellor UG & PG Colleges देखने की प्रक्रिया.
Chancellor portal से colleges कैसे देखते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “University” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी यूनिवर्सिटीज दिखाई देंगे.
- जिस यूनिवर्सिटी के कॉलेज की जानकारी प्राप्त करना चाहते है उसके निचे See Colleges विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद आपको उस यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज के बारे में सभी जानकारी प्राप्त होगी.
- इस प्रकार से चांसलर पोर्टल से कॉलेजेस देख सकते है.
Subject wise criteria combination search करने की प्रक्रिया.
चांसलर पोर्टल से सब्जेक्ट वाइज क्राइटेरिया देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Subject wise criteria combination” विकल्प का चयन कंरना होगा.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- जैसे University, college, course, discipline, stream, subject आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे सर्च बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से subject wise criteria combination की जाँच की जा सकती है.
Chancellor Jharkhand notices देखने की प्रक्रिया
Chancellor Portal Notification देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Notifications” विकल्प का चयन कंरना होगा.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- यहाँ से आप कॉलेज और यूनिवर्सिटी का चयन करके उस कॉलेज/यूनिवर्सिटी के नोटिफिकेशन्स देख सकते है.
- कॉलेज और यूनिवर्सिटी का यहाँ आपको चयन करना होगा.
- इसके बाद सर्च बटन पर क्लीक करना होगा.
- इस प्रकार से आप किसी भी कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी के नोटिफिकेशन की जाँच ऑनलाइन कर सकते है.
Chancellor Portal Helpline Number / Contact Number
चांसलर पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो jharkhand university.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Contact Us” विकल्प का चयन करे. इसके बाद यहाँ आपको सभी यूनिवर्सिटीज के नाम दिखाई दनेगे और उसके सामने View Contact का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प का चयन करके आप उस यूनिवर्सिटी का कांटेक्ट नंबर प्राप्त कर सकते है.
ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है ईमेल आयडी निचे निम्मलिखित है.
E-Mail : [email protected]
Chancellor Portal PDF
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
Youtube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
Chancellor portal Jharkhand (निष्कर्ष)
Chancellor portal सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हमने आपको प्रदान की है. जैसे चांसलर पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया और Chancellor portal registration slip आदि की जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
FAQ
झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के छात्रों के लिए उनके विश्वविद्यालय और महाविद्यालय उपलब्ध है जिसके लिए आवेदक इस पोर्टल से आवेदन भी कर सकते है.
चांसलर पोर्टल से किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा.
चांसलर पोर्टल के सभी अपडेट प्राप्त करने के लिए छात्र jharkhanduniversities की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
कुल 8 विश्वविद्यालय चांसलर पोर्टल के अंतर्गत आते हैं.
चांसलर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने खाते में लॉग इन करके पंजीकरण पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं.
नहीं, इस पोर्टल पर कुल 8 यूनिवर्सिटीज और उनके अंतर्गत आने वाले कॉलेजेस उपलभ्द है.
sir chancellor paortal par login kaise kare