(MSY) Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2024 मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

  • Post category:Uttarakhand Yojana
  • Reading time:20 mins read
You are currently viewing (MSY) Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2024 मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

Mukhyamantri Swarojgar Yojana

Mukhyamantri Swarojgar Yojana का आरंभ उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा किया गया था. MSY योजना के अंतर्गत राज्य के वापस लौटे प्रवासी मजदुर तथा बेरोजगार युवाओ को खुदका उद्योग की शुरुवात करने के लिए सरकार द्वारा लोन प्रदान किया जायेगा.

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ दूसरे राज्य में लॉकडाउन के कारन फसे थे अब राज्य में वापस आये ऐसे नागरिक, युवा, और मजदूरों को प्रदान किया जायेगा.

उत्तराखंड के इस स्वरोजगार योजना के तहत प्रदान किये जाने वाला लोन राष्ट्रीयकृत बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों और अन्य शैडयूल्ड बैंकों के माध्यम से प्रदान किया जायेगा. Swarojgar Yojana का मुख्य उद्देश है राज्य के प्रवासी मजदुर और युवा जो दूसरे राज्य में काम करने तथा मजदूरी करने गए थे और लॉकडाउन के कारन अब राज्य में वापस आये ऐसे युवाओ को और मजदूरों को रोजगार प्राप्त करने के लिए तथा खुदका व्यवसाय की शुरवात करने के लिए राज्य सरकार द्वारा pravasi loan प्रदान किया जायेगा.

इस लेख में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उत्तराखंड ऑनलाइन के सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में उपलब्ध है. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उत्तराखंड 2024 के तहत मिलने वाला लाभ, पात्रता, उद्देश और MSY Registration आदि की जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.


Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana: 15 जून से पहले करें ऋण (Loan) प्राप्त करने के लिए आवेदन करे

सरकार द्वारा स्वरोजगार को ओर प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है | जिस कारण सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन भी करते है |

अब छोटे और मझोले उद्योगों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण यानी की loan प्रदान करवाया जायेगा | इसके लिए इच्छुक लाभार्थी जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र में ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

यह loan एक जनपद एक उत्पाद के लाभार्थियों की प्रदान किया जाएगा | 15 जून २०२१ तक ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है | मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लाभार्थियों को ऋण पर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।


मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2024

CM Swarojgar Yojana के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन msy.uk.gov.in पोर्टल की माध्यम से कर सकते है.

इस योजना के तहत विनिर्माण के लिए 25 लाख रूपए, सेवा क्षेत्र 10 लाख रुपए और व्यापार क्षेत्र 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता उत्तराखंड स्वरोजगार योजना के तहत प्रदान की जाएगी.

राज्य के बेरोजगार युवाओ को लाभ लेने के लिए इस योजना के तहत कोई शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं होगी. उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाले इस योजना के तहत राज्य के प्रवासी नागरिकों को लाभ प्रदान किया जायेगा. ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस लेख में आगे उपलब्ध है.


🔶 e District UK


MSY full form क्या है?

MSY का फुल फॉर्म होता है “Mukhyamantri Swarojgar Yojana” और इसे हिंदी में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना कहा जाता है.


Mukhyamantri Swarojgar Yojana, संक्षिप्त विवरण

योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
किसके द्वारा शुरुवात कीउत्तराखंड राज्य सरकार
राज्य उत्तराखंड
उद्देश राज्य के बेरोजगार युवा तथा मजदुर वर्ग के नागरिकों को खुदका व्यवसाय के लिए लोन प्रदान करना.
लाभार्थीराज्य के युवा तथा नागरिक जो अन्य राज्यों में रोजगार प्राप्त करने गए थे लेकिन लॉकडाउन के कारन वापस आये .
श्रेणी उत्तराखंड सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट msy.uk.gov.inClick here

Swarojgar yojana का मुख्य उद्देश

उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा इस योजना का आयोजन किया गया था. Mukhyamantri Swarojgar योजना का मुख्य उद्देश है राज्य के ऐसे नागरिक जो रोजगार प्राप्त करने तथा काम करने के लिए अन्य राज्यों में गए थे

लेकिन लॉकडाउन होने के कारन राज्य में वापस आये और इच्छुक नागरिक यदि अपना खुद का व्यवसाय अपने राज्य में करना चाहते है तो सरकार द्वारा ऐसे नागरिकों को लोन प्रदान किया जायेगा.

इस योजना की शुरुवात करने के लिए सरकार का मुख्य उद्देश है राज्य के नागरिक अपने राज्य में ही काम कर सके और रोजगार प्राप्त कर सके ताकि किसी अन्य राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं होगी और इसके कारन राज्य में चलरही बेरोजगारी भी कम होगी.


MSY योजना के लाभ

Mukhyamantri Swarojgar Yojana इस योजना के लाभ राज्य के नागरिकों को किस प्रकार से प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • राज्य के प्रवासी मजदुर तथा बेरोजगार युवाओ को लाभ प्राप्त होगा.
  • अपना खुद का उद्योग की शुरुवात करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों को लोन प्रदान किया जायेगा.
  • स्वरोजगार योजना के तहत राष्ट्रीयकृत बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों और अन्य शैडयूल्ड बैंकों के माध्यम से लोन मुहैया कराया जायेगा.
  • Mukhyamantri Swarozgar Yojana के तहत विनिर्माण क्षेत्र में परियेाजना की अधिकतम लागत 25 लाख रुपये और सेवा व व्यवसाय क्षेत्र के लिए अधिकतम लागत 10 लाख रूपये होगी.
  • इच्छुक लाभार्थी इस योजना के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
  • इस योजना के तहत जरूरतमंदों और बेरोजगार नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • उत्तराखंड स्वरोजगार योजना के तहत सरकार द्वारा जो भी लोन दिया जाएगा, उसमें 25% तक की सब्सिडी लाभार्थियों को दी जाएगी. सीमांत क्षेत्रों के छोटे किसानों को बिना ब्याज के कर्ज दिया जा सकता है.

एमएसवाई योजना के तहत वित्तीय सहायता

विनिर्माण क्षेत्रपरियोजना लागत (सीमा)रुपये 25 लाख
सेवा क्षेत्रपरियोजना लागत (सीमा)रुपये 10 लाख
व्यापार क्षेत्रपरियोजना लागत (सीमा)रुपये 10 लाख

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत मार्जिन मनी

  1. सामान्य श्रेणी के आवेदक को अपनी योग्यता के रूप में 10% परियोजना लागत का पैसा बैंक में जमा करना होगा.
  2. विशेष श्रेणी के आवेदक को अपनी योग्यता के रूप में परियोजना लागत का 5% पैसा बैंक में जमा करना होगा.

🔶 Bhulekh Uttarakhand


UK Swarojgar Yojana के लिए पात्रता

लाभार्थियों को इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • आवेदक उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
  • आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
  • इस योजना के तहत आवेदन और उसके परिवार को एक बार लाभान्वित किया जायेगा.
  • शैक्षिक योग्यता के लिए कोई बाध्यता नहीं होगी.
  • आवेदन की प्रक्रिया एवं योजना का क्रियान्वयन आवेदक, महाप्रबंधक एवं जिला उद्योग केन्द्रों में ऑनलाइन एवं मैनुअल आवेदन कर सकते हैं.
  • अनुसूचित जाति / जनजाति, अल्पसंख्यक, अन्य पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक, महिला एवं दिवयंगजन के आवेदकों को सक्षम प्राधिकारी विशेष श्रेणी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रति आवेदन पत्र के साथ देनी होगी.
  • आवेदक द्वारा पिछले 5 वर्ष के भीतर भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य स्वरोजगार योजना का पूर्व में लाभ प्राप्त नहीं किया हो.
  • लाभार्थियों का चयन अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रोजेक्ट वायबिलिटी को देखते हुए ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • विस्तृत परियोजना रिपोर्ट
  • आधार कार्ड कॉपी
  • शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप के अनुसार)
  • शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • बैंक डिटेल कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • राशन कार्ड कॉपी

Mukhyamantri swarojgar yojana registration

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना पंजीकरण करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • MSY Home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको Online Application पर क्लिक करे “Registration” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज पर पूछी गयी संपूर्ण जानकारी आपको दर्ज करनी होगी.
MSY Registration
  • मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड, नाम, आधार नंबर, पता, जिला, स्थान, पिनकोड आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करने पंजीकरण करे बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
  • इस प्रकार से UK Swarojgar Yojana Online Registration कर सकते है.

Mukhyamantri swarojgar yojana online apply

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को msy uk gov in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके पोर्टल को लॉगिन करना होगा.
MSY online apply
MSY login
  • इसके बाद आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब आपके सामने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी सभी जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

विभागीय बैंक लॉगिन कैसे करे?

विभागीय बैंक लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन विकल्प को सेलेक्ट करके “विभाग लॉग इन करें” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको यहाँ कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • ईमेल, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन कर सकते है.
  • इस प्रकार से Mukhyamantri Swarojgar Yojana की आधिकारिक वेबसाइट से बैंक लॉगिन कर सकते है.

तकनीकी समस्या सहायता हेतु संपर्क कैसे करे?

तकनीकी समस्या सहायता हेतु संपर्क करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन विकल्प को सेलेक्ट करके “तकनीकी समस्या सहायता हेतु संपर्क करें” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको यहाँ कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जिला, विवरण श्रेणी स्क्रीनशॉट, और विवरण आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे सबमिट बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से तकनीकी समस्या सहायता हेतु संपर्क कर सकते है.
(नोट: यदि आपकी तकनीकी कठिनाई 2 घंटे में हल नहीं हुई है तो कृपया निम्नलिखित नंबर पर संपर्क करें : 1800-270-1213)


महाप्रबंधक – जिला उद्योग केंद्र ( सहायता हेतु सम्पर्क विवरण )

क्र.सं.नामपदजिलाकार्यालय नं.फैक्सईमेल आईडी
1श्री दीपक मुरारीमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रअल्मोड़ा945610899905946-220669[email protected]
2श्री वी सी चौधरीमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रबागेश्वर9760506389, 945810046505963-221476[email protected]
3श्रीमती मीरा बोरामहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रचम्पावत750021100105965-230082[email protected]
4Mr. B S Kunwarमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रचमोली953612225801372-252126[email protected]
5श्री शिखर सक्सेनामहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रदेहरादून0135-27249030135-2724903[email protected]
6श्रीमती अंजनी रावतमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रहरिद्वार700737366701332-262452[email protected]
7श्री विपिन कुमारमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रनैनीताल8057004931,
05946-220669
01382-222266[email protected]
8श्री मृत्युंजय सिंहमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रपौड़ी8532080015,
01382-222266
01382-222266[email protected]
9श्रीमती कविता भगतमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रपिथौरागढ़941036467705962-230177[email protected]
10श्री एच सी हटवालमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्ररूद्रप्रयाग817136305201364-233511[email protected]
11श्री महेश प्रकाशमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रटिहरी897995742901378-227297[email protected]
12श्री चंचल बोरामहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रउधम सिंह नगर807764278005964-223574[email protected]
13श्री यू के तिवारीमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रउत्तरकाशी989708386701374-222744[email protected]

Important PDF


मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर

लाभार्थियों को यदि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कुछ परेशानिया आती है तो तथा समस्या होती है तो सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये है. निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.

Helpline Number 1800-270-1213


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

MSY UK (निष्कर्ष)

MSY Uttarakhand ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. MSY Yojana Uttarakhand पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, MSY login की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना क्या है?

उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा राज्य के प्रवासी मजदुर तथा बेरोजगार युवाओ को अपना खुदका उद्योग की शुरुवा करने के लिए इस योजना का आरंभ किया है.

MSY full form क्या है?

MSY का फुल फॉर्म होता है “Mukhyamantri Swarojgar Yojana” और इसे हिंदी में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना कहा जाता है.

Mukhyamantri swarojgar yojana का मुख्य उद्देश क्या है?

Mukhyamantri Swarojgar योजना का मुख्य उद्देश है राज्य के ऐसे नागरिक जो रोजगार प्राप्त करने तथा काम करने के लिए अन्य राज्यों में गए थे लेकिन लॉकडाउन होने के कारन राज्य में वापस आये और इच्छुक नागरिक यदि अपना खुद का व्यवसाय अपने राज्य में करना चाहते है तो सरकार द्वारा ऐसे नागरिकों को लोन प्रदान किया जायेगा.

UK swarojgar yojana का लाभ कोण कोण ले सकता है?

इस योजना का लाभ ऐसे नागरिक ले सकते है जो अन्य राज्य में मजदूरी करने गए थे तथा युवा जो रोजगार प्राप्त करने गए थे ऐसे नागरिक अपने ही राज्य में खुदका व्यवसाय शुरू करने के लिए इस योजना का लाभ ले सकते है.

क्या मुख्यमंत्री रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है?

हाँ, इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है.

UK Swarojgar Yojana Helpline Number क्या है?

Helpline Number 1800-270-1213


This Post Has One Comment

  1. Naksh verma

    Thank you So much for this useful information

Leave a Reply