Yuva Swarozgar Yojana 2024, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

  • Post category:UP Yojana
  • Reading time:18 mins read
You are currently viewing Yuva Swarozgar Yojana 2024, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
UP yuva swarojgar yojana

Yuva swarozgar yojana 2024 इस योजना का आरंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा किया गया. इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी इच्छुक बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए 25 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता राज्य सरकार PM swarozgar yojana के माध्यम से प्रदान करेंगे.

जैसा की हम सभी को पता ही है देश में बढ़ते बेरोजगारी की वजह से देश के युवाओ को रोजगार प्राप्त करना बोहोत मुश्किल हो गया है. इसी मुद्दे को नजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने UP yuva swarozgar yojana का आरंभ किया है. खुदका व्यापार / उद्योग शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश युवा स्वरोज़गार योजना के तहत योग्य लाभार्थी युवाओ को काम ब्याज दर में लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी.

आज के इस लेख में हम आपको Mukhyamantri swarojgar yojana 2024 से सम्बंधित सपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. अगर आप भी Up yuva swarojgar yojana in Hindi में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


🔶 EWS certificate online


UP Yuva swarozgar yojana क्या है? स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश

UP Yuva swarojgar yojana की सुविधा का लाभ लेने के लिए इच्छुक राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा Swarozgar yojana portal पर ऑनलाइन registration कर सकते है. इस योजन के तहत उद्योग क्षेत्र के लिए राज्य सरकार द्वारा 25 लाख रूपए तक की धनराशि प्रदान की जाएगी और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपए तक की धनराशि प्रदान की जाएगी.

Mukhyamantri swarojgar yojna के तहत परियोजना लागत की कुल राशि की 25% मार्जिन मनी सब्सिडी (Margin Money Subsidy) भी युवाओ को दी जाएगी और उधोग क्षेत्र के लिए अधिकतम 6.25 लाख रूपये और सेवा क्षेत्र के लिए 2.50 लाख रूपये का मार्जिन मनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी.


MMYSY full form क्या है?

Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana (मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना) यह MMYSY का full form होता है.


Mukhyamantri Yuva swarozgar yojana 2024 details (MMYSY)

योजना उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
विभाग उद्योग एव उद्यम प्रोस्ताहन निर्देशालय
किसके द्वारा आरंभ किया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ
राज्य उत्तर प्रदेश
उद्देश राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.inClick Here

🔶 SSPY UP pension, उत्तर प्रदेश पेंशन योजना


Uttar Pradesh (UP) yuva swarojgar yojana का उद्देश

राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा देश के शिक्षित युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए या काम प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा देश में काफी योजनाए चलायी जाती है. UP sewayojan इस योजना को भी उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओ के लिए चलाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना का मुख्य उद्देश है राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्त करने के लिए लोन की माध्यम से धनराशि प्रदान करना. इस योजना के तहत युवा को उद्योग की शुरुवात करने के लिए 25 लाख रूपए तक लोन प्रदान किया जाता है.

Swarozgar yojana UP के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओ की समस्या को का करना और राज्य के युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने के साथ सशक्त बनाना सरकार का उद्देश है.


MMYSY (युवा स्वरोजगार योजना) के लाभ

MMYSY योजना के तहत राज्य के युवाओ को किस प्रकार से लाभ मिल सकता है इसकी सूचि निचे बताई गयी है.

  • Mukhyamantri swarojgar yojna का लाभ राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ को प्रदान किया जायेगा.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए Swarozgar yojana online registration करना अनिवार्य होगा.
  • युवा स्वरोज़गार योजना उत्तर प्रदेश के माध्यम से अनुसूचित जाति औरअनुसूचित जनजाति की महिलाओं को भी आरक्षण प्रदान किया जायेगा.
  • UP yuva swarozgar yojna के मदत से प्रदेश के 21% अनुसूचितजाति/ जनजाति के युवाओ को लाभ प्रदान किया जायेगा.
  • इस योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए जो आवेदक कम लागत की इकाइयों पर काम करेगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी.
  • उद्योग क्षेत्र में 25 लाख और अन्य सेवा क्षेत्र में 10 लाख रूपए तक की धनराशि प्रदान की जाएगी.
  • राज्य के पुरुष और महिला भी इस योजना का लाभ प्राप्त सकते है.

Swarojgar yojana की पात्रता क्या है?

उत्तर प्रदेश स्वरोजगार योजना की पात्रता क्या है जानने के लिए निचे दी गयी सूचि को जरूर पढ़े. यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसे एक बार जरूर पढ़े.

स्व रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का रहिवासी होना अनिवार्य है.

आवेदक की आयु 18 से 40 साल तक होना अनिवार्य है.

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसी और रोजगार योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए.

और आवेदक किसी भी सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए.

आवेदक का पहले किसी भी बैंक में ऋण नहीं होना चाहिए तथा इस योजना का लाभ नहीं ले सकते.

लाभार्थी इच्छुक युवा का बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है और आधार कार्ड बैंक से लिंक होना भी जरुरी है.

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदक कम से कम 10 वि पास होना चाहिए.


स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश (UP) 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज

स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन करने से पहले जरुरी दस्तावेज की सूचि को एक बार जरूर पढ़ ले. निचे दी गयी सूचि महत्वपूर्ण है.

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

UP Yuva swarojgar yojna portal की भाषा कैसे बदले?

Uttar pradesh swarojgar yojana portal पर 2 भाषा उपलब्ध है. काफी सारे लोगो को English भाषा में समझने के लिए समस्या होती है इसीलिए आप इस पोर्टल की भाषा को Hindi में भी कर सकते है.

  • UP swarojgar portal की भाषा बदलने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • UP swarozgar portal home पेज खुलेगा यहाँ आपको सबसे ऊपर राइट साइड में भाषा का विकल्प दिखाई देगा.
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके पोर्टल की भाषा यदि English है तो Hindi हो जाएगी और Hindi है तो English हो जाएगी.

इस तरह आप इस पोर्टल की भाषा बदल सकते है. कही लोगो को हिंदी भाषा में परेशानी होती है और कही लोगो को इंग्लिश भाषा में समस्या आती है इसी लिए आप इस पोर्टल को 2 भाषा में बदल सकते है.


Mukhyamantri swarojgar yojana 2024 UP online registration कैसे करे?

Swarojgar yojna UP online registration की प्रक्रिया इस लेख में निचे बताई गयी है. अगर आप भी उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवा है तो आपको इस सेवा का लाभ लेना चाहिए.

  • CM yuva Swarojgar scheme 2024 online registration (आवेदन) करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. diupmsme.upsdc.gov.in यहाँ क्लिक करके भी सीधा पोर्टल पर जा सकते है.
  • MMYSY portal home पेज खुलेगा, यहाँ आपको “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना” का विकल्प दिखाई देगा इसे चुनना होगा.
Swarojgar yojana
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” के विकल्प को चुनना होगा.
UP swarojgar yojana online
  • अब आपके सामने UP swarojgar yojana form खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको यहाँ दर्ज करनी होगी.
  • इस फॉर्म में सबसे पहले आपको योजना का चयन करना होगा. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का चयन करे इसके बाद नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, राज्य, जिला सभी जानकारी डार्क करनी होगी.
UP swarojgar yojana registration
  • अब आखरी चरण में capcha code डालकर submit के बटन पर क्लिक करना होगा.

इस तरह से आप UP online swarozgar yojna registration process पूरा कर सकते है.


🔶 Madarsa Portal UP


UP yuva swarojgar portal login कैसे करे?

उत्तर प्रदेश स्वरोजगार योजना पोर्टल लॉगिन कैसे करे जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • Swarojgar login करने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. CM Swarojgar scheme यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना” के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा.
Yuva swarojgar yojana login
  • पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन के निचे आपको ‘उपयोगकर्ता नाम’ और ‘पासवर्ड’ डालके निचे कैप्चा कोड डालकर लॉगिन के बटन को सेलेक्ट करना होगा.

इस तरह से आप MMYSY portal login कर सकते है.


Swarojgar login password भूल गए तो क्या करे?

यदि अपने swarozgar registration किया है और उसके बाद आप password भूल गए है तो कोई बात नहीं आप पासवर्ड को दुबारा सेट कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना” के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “पासवर्ड भूल गए” विकल्प को चुनना होगा.
  • अब फिरसे एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Username, Mobile number, और captcha code डालकर Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
  • यहाँ दर्ज किया मोबाइल नंबर पर तुरंत एक मैसेज आएगा जिसमे आपका password होगा और इस password से आप yuva swarozgar portal login कर सकते है.

आवेदन स्तिथि कैसे देखे? UP yuva swarojgar status कैसे देखे?

उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार स्टेटस (स्तिथि) कैसे देखते है इसकी जानकारी इस लेख में निचे बताई गयी है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना” इस विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको निचे “आवेदन की स्तिथि” लिखा दिखाई देगा.
Mukhyamantri yuva swarojgar yojana status
  • आवेदन स्तिथि जानने के लिए “आवेदन संख्या” को आपको यहाँ दर्ज करना होगा और “अपने आवेदन की स्तिथि जाने” के button पर क्लिक करना होगा.

इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन स्तिथि देख सकते है.


नीतियाँ कैसे देखे?

  • उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना पोर्टल पर नीतियाँ देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पर “नीतियाँ” के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको सभी नीतियाँ दिखाई देंगी.
  • नीतियाँ देखने तथा डाउनलोड करने के लिए देखे (view) के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • एक PDF file download होगी और आप इस तरह से ऑनलाइन नीतियाँ देख सकते है.

Mukhyamantri swarojgar yojana up bank login

UP swarojgar yojana bank login कैसे करे जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • UP Yuva swarojgar yojana bank login करने के लिए सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको ‘लॉगिन’ का विकल्प दिखाई देगा इस लॉगिन के विकल्प को सेलेक्ट करते ही उसके निचे bank login का ऑप्शन आपको दिखाई देगा.
  • बैंक लॉगिन के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे bank login form होगा.
Mukhyamantri swarojgar yojana up bank login
  • यहाँ आपको उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन कर लेना है.

इस तरह से आप online swarozgar yojna bank login कर सकते है.


मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश

उद्योग निदेशालय, ग्रांड ट्रंक रोड कानपुर, उत्तर प्रदेश
फ़ोन : +91(512) 2218401, 2234956
ईमेल : dikanpur[at]nic[dot]in , dikanpur[at]gmail[dot]com


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Swarojgar yojana (निष्कर्ष)

स्वयंरोजगार उत्तर प्रदेश के ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की है. Mukhyamantri yuva swarojgar yojana के लाभ, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया और Mukhyamantri yuva swarojgar yojana up bank login की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस पोर्टल सम्बंधित समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे.


FAQ

उद्योग क्षेत्र में शुरुवात करने के लिए युवाओ को उत्तर प्रदेश स्वरोजगार योजना अंतर्गत कितने रूपए तक का लोन प्रदान किया जाता है?

यदि आप बेरोजगार युवा है और उद्योग क्षेत्र में शुरुवात करना चाहते है तो आपको UP swarojgar yojana के माध्यम से 25 लाख रूपए तक का लोन प्रदान किया जा सकता है.

MMYSY full form क्या होता है?

Mukhyamantri yuva swarojgar yojana full form होता है.

Mukhyamantri yuva swarojgar yojana क्या है?

Mukhyamantri yuva swarojgar scheme राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्त करने में मदत करता है. यदि कोई युवा अपना उद्योग की शुरुवात करना चाहता है तो उसे इस योजना अंतर्गत 25 लाख रूपए तक का लोन प्रदान किया जा सकता है.

Yuva swarozgar yojana कितने राज्य में शुरू है?

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ यदि राज्य में इस योजना का आरंभ किया गया है.

UP Yuva swarojgar yojana के लिए apply करने की पात्रता क्या है?

>आवेदक उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है.
>नागरिक की आयु 18 से 40 साल होनी चाहिए.
>लाभार्थी युवा कमसे कम 10 वि पास होना चाहिए.
>युवा किसी अन्य सरकारी रोजगार योजना का पत्र नहीं होना चाहिए.
>इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसी अन्य सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए.
>बैंक में अकाउंट और धार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है.

Swarojgar yojna registration के लिए जरुरी दस्तावेज?

आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
पैन कार्ड
बीपीएल राशन कार्ड
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

Mukhyamantri swarojgar yojana helpline number क्या है?

उद्योग निदेशालय, ग्रांड ट्रंक रोड कानपुर, उत्तर प्रदेश
फ़ोन : +91(512) 2218401, 2234956
ईमेल : dikanpur[at]nic[dot]in , dikanpur[at]gmail[dot]com


This Post Has One Comment

  1. Prashant dixit

    जय हिंद सर आपसे हाथ जोड़ करके निवेदन है की आप हमें लोन कराने की कृपा करें जिससे हम कोई कार्य कर सकें आपकी अति कृपा होगी

Leave a Reply