Madarsa Portal 2024 उत्तर प्रदेश मदरसा | UP Madarsa Portal

  • Post category:UP Yojana
  • Reading time:22 mins read
You are currently viewing Madarsa Portal 2024 उत्तर प्रदेश मदरसा | UP Madarsa Portal
Madarsa Portal

Madarsa Portal

Madarsa Portal से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे Madarsa Staff List देखने की प्रक्रिया, Madarsa Portal Login का उद्देश्य और UP Madarsa Portal पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है|

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Madarsa Portal UP का आरंभ किया गया, इस मदरसा पोर्टल को राज्य अल्पसंख्यक मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने विधान भवन के तिलक हॉल में उद्घाटन किया गया था. उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षा प्रणाली में भ्रष्टाचार कम करने के लिए तथा पारदर्शिता लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मदरसों के लिए UP madarsa board ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है.

पहली बार उत्तर प्रदेश सरकार ने मरदारसो के लिए अलग ऑनलाइन पोर्टल बनाया है. इस पोर्टल पर मदरसों के लिए शिक्षा सम्बंधित अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. UP Madarsa Portal सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

आज के इस लेख में हम आपको Uttar Pradesh Madarsa Portal सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करने वाले है. इस लेख में आगे madarsa portal staff list, madarsa portal staff report, madarsa portal institute आदि की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है, और madarsa portal login की प्रक्रिया भी हिंदी में आगे उपलब्ध है.


UP Madarasa Education Board Portal

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने अल्पसंख्यकों के छात्रों को लाभ प्रदान करने के लिए यह मदरसा पोर्टल का निर्माण निर्माण किया है. 560 राज्य सरकार मदरसा और 10,000 अधिक मान्यता प्राप्त मदरसों को up madarsa board portal इस पोर्टल पर अपनी सारी जानकारी देनी होगी.

आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश में चल रहे मदरसों को ऑनलाइन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने ये कदम मदरसों में होने वाली धांधली को रोकने के लिए उठाया है.

UP Madarsa board portal से मदरसों में किसी भी तरही अनियमियता को रोकने में मदद होगी. इस पोर्टल का आरंभ होने पर कई मदरसों को ऑनलाइन कर दिया गया है. साथ ही इससे राज्य की मदरसों की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने में भी मदद होगी.


🔶 Uttar Pradesh Manav Sampada Portal


UP madarsa portal, संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नाम मदरसा पोर्टल
राज्य उत्तर प्रदेश
उद्देश राज्य के मदरसों की सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना
मदरसा बोर्ड रजिस्टार राहुल गुप्ता
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.inClick Here

UP Madarsa का मुख्य उद्देश

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मदरसों में होने वाली धांधली को रोकने के लिए मदरसा पोर्टल का निर्माण किया है. इस पोर्टल के लॉच होने के बाद मदरसा शिक्षा बोर्ड से जुड़े तमाम मदरसों में होने वाली किसी भी अनियमितता को रोकने में मदद होती है.

Madrsa portal के लॉच होने के बाद सभी मदरसों को ऑनलाइन कर दिया गया है. यूपी मदरसा पोर्टल पर मदरसा के संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

इसी पोर्टल से राज्य सरकार द्वारा अनुदानित मदरसों के शिक्षकों/कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जायेगा तथा आधुनिकीकरण/मिनी आई.टी.आई. योजनान्तर्गत शिक्षक/ कर्मचारीयो को भी मानदेय का भुगतान किया जायेगा.

  • पोर्टल पर मदरसों को फोटो के साथ अपलोड किया जाता है.
  • इस पोर्टल पर शिक्षकों के स्वीकृत पद, तमाम तैनात कर्मचारी और रिक्त पदों का भी ब्योरा उपलब्ध है.
  • पोर्टल पर तमाम कर्मचारी और शिक्षक वेतन सहित तमाम बिलों के भुगतान के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
  • इसका निपटारा ऑनलाइन करने की भी व्यवस्था की गई है.
  • अधिकारियों की मंजूरी के बाद कर्मचारियों और शिक्षकों के वेतन को भी सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया जाता है.

🔶 UP Agriculture


UP madarsa board के लाभ/ फायदे

राज्य के नागरिको को यूपी मदरसा बोर्ड के क्या लाभ/फायदे प्राप्त हो सकते है इससे समबन्धित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • Madarsa board इस पोर्टल पर राज्य के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों को ऑनलाइन किया गया है.
  • इसकी मदद से मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में भी मदद पर्पट होगी.
  • मदरसा की व्यवस्था को सही बनाने के लिए भी सरकार को मदद होगी.
  • पोर्टल के लॉच होने के बाद वेतन भुगतान, छात्रवृत्ति सहित तमाम दिक्कतों का निपटारा ऑनलाइन किया जाएगा.
  • कुल 6725 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं.
  • ऑनलाइन पोर्टल होने के कारन आवेदक के समय की बचत होगी.
  • कही जाने आने की आवश्यकता नहीं होगी.

UP Madarsa Registration

Madarsa online registration करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “मदरसा पंजीकरण” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पंजीकृत मौजूदा मदरसा का चयन करना होगा.
  • अब आपके सामने Madarsa application form खुलेगा.
Madarsa Form
Madarsa Form
  • इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से Madarsa online registration कर सकते है.

Madarsa portal staff report देखने की प्रक्रिया

मदरसा पोर्टल स्टाफ लिस्ट देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • Madarsa website home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको Public Report विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके बाद “Madarsa Staff Report“विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक अन्य पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यहाँ आपको जिले का और मदरसा का चयन करना होगा.
Madarsa staff report list
Madarsa staff report list
  • इसके बाद आपको यहाँ लिस्ट दिखाई देगी.
  • इस प्रकार से madarsa portal staff list ऑनलाइन देखि जा सकती है.

Madarsa portal institute

मदरसा पोर्टल इंस्टिट्यूट लिस्ट देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • Madarsa home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको Public Report विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके बाद “Madarsa Portal Institute” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक अन्य पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यहाँ आपको जिले का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको यहाँ लिस्ट दिखाई देगी.
  • इस प्रकार से madarsa portal Institute list ऑनलाइन देखि जा सकती है.

🔶 Abhyuday Yojana


Madarsa portal login

Madarsa login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Madarsa login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • रजिस्ट्रेशन आयडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
Madarsa portal login
Madarsa portal login
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से UP madarsa board education portal login कर सकते है.

UP madarsa name list

Students UP madarsa name list / मदरसा नाम लिस्ट देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले UP madarsa portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Public Report” विकल्प पर क्लिक करना होगा और “Madarsa wise student details” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको जिले का चयन करना होगा.
  • उस क्षेत्र के सभी Madarsa Students Name और उनकी जानकारी उपलब्ध होगी.
  • आप इस रिपोर्ट को डाउनलोड भी कर सकते है.
  • इस प्रकार से Madarsa wise student details online देख सकते है.

मदरसा बोर्ड का कार्य

मान्यता प्रदान करना

मदरसा बोर्ड के अधीन तहतानिया, फौकानिया, आलिया स्तर के मानक पूर्ण करने वाले मदरसों को मान्यता प्रदान की जाती हैं। ( मान्यता सम्बन्धी मानक व शर्ताें के लिये उ0प्र0 अशासकीय अरबी और फारसी मान्यता प्रशासन एवं सेवा विनियमावली 2016 प्रख्यापित की गयी है)। वर्तमान समय में उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्रदेश के मदरसों की स्थिति निम्नानुसार हैंः-

क्रमांकमदरसे का स्तरकुल मदरसों की संख्या
1.तहतानिया (प्राइमरी स्तर) फौकानिया (जू.हाईस्कूल स्तर)14677
2.आलिया(मंुशी, मौलवी, आलिम, कामिल, फाजिल)4536

परीक्षाओं का आयोजन एवं संचालन

उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षाओं का विवरण निम्नानुसार हैः-

क्रमांकपरीक्षा का स्तर
1.मुंशी/मौलवी (समकक्ष हाईस्कूल) (उ.प्र. शासन द्वारा उच्च शिक्षा एवं नियुक्ति हेतु मान्य किया गया है)
2.आलिम (समकक्ष इण्टरमीडिएट )(उ.प्र. शासन द्वारा उच्च शिक्षा एवं नियुक्ति हेतु मान्य किया गया हैं)
3.आलिम (समकक्ष इण्टरमीडिएट )(उ.प्र. शासन द्वारा उच्च शिक्षा एवं नियुक्ति हेतु मान्य किया गया हैं)

पाठयक्रम

उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद के पाठयक्रम कक्षावार विवरण निम्न प्रकार हैंः-

  • मुंशी/मौलवी
अनिवार्य विषयवैकल्पिक विषय
1. थियोलाॅजी (शिया/सुन्नी)गणित/गृह विज्ञान/ लाॅजिक एण्ड फिलास्फी/ सामान्य अघ्ययन/विज्ञान/तिब
2.क- अरबी साहित्य (मौलवी अभ्यर्थी के लिये)
ख-फारसी साहित्य (मुंशी अभ्यर्थी के लिये)
3.उर्दू साहित्य
4.सामान्य अंग्रेजी
5. सामान्य हिन्दी
  • आलिम अरबी/फारसी
1. थियोलाॅजी (शिया/सुन्नी)गृह विज्ञान/ सामान्य हिन्दी/ लाॅजिक एण्ड फिलासफी/ सामान्य अघ्ययन/ विज्ञान/ टाईपिंग/तिब
2. क-अरबी साहित्य (आलिम अरबी अभ्यर्थी के लिये)
  ख-फारसी साहित्य (आलिम फारसी अभ्यर्थी के लिये)
3. उर्दू साहित्य
4. सामान्य अंग्रेजी
  • कामिल अरबी, फारसी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष
1. मुताल-ए-हदीसलाॅजिक एण्ड फिलासफी/ अरबी साहित्य/उर्दू साहित्य/फारसी साहित्य/सामान्य अगं्रेजी/ कम्प्यूटर
2.मुताल-ए-मजाहिब
3. क-अरबी साहित्य (कामिल अरबी अभ्यर्थी हेतु)
  ख- फारसी साहित्य (कामिल फारसी अभ्यर्थी हेतु)
4. फुनूने अदब, बलागत व उरूज
5. सामाजिक अघ्ययन
  • कामिल अरबी एवं फारसी तृतीय वर्ष
1. मुताल-ए-फिक्ह इस्लामी (सुन्नी/शिया)वैकल्पिक विषय कोई नहीं।
2. मुताल-ए-उसूले फिक्ह (सुन्नी/शिया)
3. क-जदीद अरबी अदब की तारिख (कामिल अरबी तृतीय वर्ष अभ्यर्थी हेतु)
  ख- जदीद फारसी अदब की तारीख (कामिल अरबी तृतीय वर्ष अभ्यर्थी हेतु)
4. तरजुमा निगारी इंशा व ताबीर
  • फाजिल दीनियात (थियोलाॅजी) प्रथम वर्ष
1. मुताल-ए-र्कुआन
2. मुताल-ए- हदीस
3. मुताल-ए- फिक्ह इस्लामी
4. क-मुताल-ए-तसव्वुफ अथवा मुताल-ए-इल्मे कलाम (सुन्नी)
  ख- मुताल-ए-अख्लाक व इरफान (शिया)
( वैकल्पिक विषय कोई नहीं)
  • फाजिल दीनियात (थियोलाॅजी) द्वितीय वर्ष
1.मजहबी तारीख व अकायद
2.इस्लामी सकाफत
3.इस्लाम एवं साइन्स
4. रिसर्च प्रोजेक्ट (तहकीकी मुताला)
  • फाजिल माकुलात (लाॅजिक एण्ड फिलासफी) प्रथम वर्ष
1.मनतिक(कदीम व जदीद)
2. तबीआत
3. इलाहियात
4. तारिख फलसफये इस्लाम
  • फाजिल माकुलात (लाॅजिक एण्ड फिलासफी) द्वितीय वर्ष
1.कलाम तसव्वुफ
2.फलसफ-ए-जदीद
3.फलसफ-ए-अख्लाक़
4.तहकीकी मुताला
  • फाजिल अरबी साहित्य प्रथम वर्ष
1. अरबी नस्र (कदीम व जदीद)
2. अरबी नज्म (कदीम व जदीद)
3. फुनूने अदब (नहव, मआनी व ब्यान, लिसानयात)
4. तर्जुमा
  • फाजिल अरबी साहित्य द्वितीय वर्ष
1.तनकीद
2.असनाफ अदब
3.ताबीर इंशा
4.तहकीकी मुताला
  • फाजिल फारसी साहित्य प्रथम वर्ष
1. कदीम फारसी अदब
2. जदीद फारसी अदब
3. मुतसव्वीफाना अदब
4. तारीख फारसी अदब
  • फाजिल फारसी साहित्य द्वितीय वर्ष
1. हिन्दुस्तानी फारसी अदब
2. फुनूने अदब
3. इंशा व तर्जुमा
4. तहकीकी मुताला

मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त मदरसों के पाठयक्रम तैयार किये जाते हैं और पाठयक्रमों का अनुमोदन किया जाता है. इसके लिये पाठयक्रम समिति बनाई गयी है.


🔶 Yuva Swarojgar Yojana


मदरसा अनुदान

समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित आलिया स्तर के स्थाई मान्यता प्राप्त मदरसों को अनुदान सूची पर लिया जाता रहा है. जिसके लिये प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण किया जाता है एवं अनुदान हेतु मानक एवं शर्ताें को पूर्ण करने वाले मदरसों को अनुदान सूची पर सम्मिलित किये जाने की संस्तुति की जाती है.

वर्तमान समय में आलिया स्तर के स्थाई मान्यता प्राप्त कुल अनुदानित मदरसों की संख्या 560 है, जिनमें कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संख्या निम्नानुसार हैंः-

पद नामप्रधानाचार्यसहायक अध्यापक आलियासहायक अध्यापक फौकानियासहायक अध्यापक तहतानियालिपिकचतुर्थश्रेणीकुल
पदों की संख्या5312265173435735498629514

महत्वपूर्ण लिंक्स


Madarsa Board Online Portal Helpline Number

मदरसा पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है. हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आयडी निचे निम्मलिखित है. ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है.

टेलीफोन: + 91-8765977565
ई-मेल: [email protected]
वेबसाइट: मान्याता .upsdc.gov.in


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

UP madarsa board (निष्कर्ष)

Madarsa portal udise सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की है. Uttar Pradesh Madarsa Portal के लाभ, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया और madarsa portal staff list देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस पोर्टल सम्बंधित समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे.


UP madarsa board, FAQ

मदरसा पोर्टल क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने मरदारसो के लिए अलग ऑनलाइन पोर्टल बनाया है. इस पोर्टल पर मदरसों के लिए शिक्षा सम्बंधित अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. राज्य में शिक्षा प्रणाली में भ्रष्टाचार कम करने के लिए तथा पारदर्शिता लाने के लिए इस पोर्टल का आरंभ किया गया है.

UP madarsa portal का मुख्य उद्देश?

इस पोर्टल के लॉच होने के बाद मदरसा शिक्षा बोर्ड से जुड़े तमाम मदरसों में होने वाली किसी भी अनियमितता को रोकने में मदद होती है. Madrsa portal के लॉच होने के बाद सभी मदरसों को ऑनलाइन कर दिया गया है. यूपी मदरसा पोर्टल पर मदरसा के संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

Madarsa registration कैसे करे?

उत्तर प्रदेश मदरसा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते है.

उत्तर प्रदेश मदरसा पोर्टल हेल्पलाइन नंबर क्या है?

+91-8765977565 इस नंबर पर संपर्क कर सकते है.

UP Madarsa login कैसे करे?

आधिकारिक वेबसाइट पर Login का विकल्प दिखाई देगा उसपे क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर सकते है.


This Post Has 2 Comments

  1. Arshad ali

    Dmdde dkd

Leave a Reply