RCMS MP 2024, रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम, RCMS login | MPRCMS

  • Post category:MP Yojana
  • Reading time:20 mins read
You are currently viewing RCMS MP 2024, रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम, RCMS login | MPRCMS

RCMS MP

RCMS MP 2024 यानि रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. RCMS Mp Online के लाभ, आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन RCMS Login करने का तरीका, और rcms mp gov in पोर्टल की सभी जानकारी मध्य प्रदेश के नागरिको के लिए निम्मलिखित है.

MPRCMS मध्य प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा rcms.mp.gov.in इस पोर्टल का आरंभ पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 1 अप्रैल 2016 को पांच जिले में इसकी शुरुवात की गयी थी. कुछ समय बाद 1 अक्टूबर 2016 को पुरे राज्य में लगभग 1500 राजस्व न्यायालयों में इसे लागु कर दिया गया था. RCMS MP पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक ऑनलाइन घर बैठे राजस्व प्रकरणों के लिए आवेदन कर सकते है.

Madhya pradesh RCMS portal की माध्यम से उच्च नागरिको के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग करना आसान हो गया है जिसकी वजह से राज्य में चल रहे प्रकरणों को निपटारा जल्द से जल्द हो जाता है. RCMS online portal की माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है तथा आवेदन की स्तिथि की जाँच भी कर सकता है. इसके अलावा आदेश होने के बाद आदेश की प्रति डाउनलोड भी कर सकते है.

आज के इस लेख में हम आपको RCMS portal सम्बंधित जानकारी प्रदान करने वाले है. इस लेख में MPrcms पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है जैसे MP RCMS क्या है? इसके लाभ, पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं, MP RCMS registration process, login आदि की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है.


RCMS MP क्या है?

RCMS मध्य प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा निर्माण किया गया ऑनलाइन पोर्टल है. इस पोर्टल पर राजस्व विभाग सम्बंधित संपूर्ण जानकारी और सेवाएं उपलब्ध है. राज्य के नागरिक MPRCMS registration करके राजस्व प्रकरणों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आदेश होने के बाद आदेश की प्रति ऑनलाइन आर.सी.एम्.एस पोर्टल से डाउनलोड भी कर सकते है.

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किया गया एक महत्वपूर्ण सरकारी पोर्टल है. RCMS portal पर आदेश करने के बाद आदेश प्रति रिकॉर्ड अद्यतन हेतु भू अभिलेख में ऑनलाइन भेजी जाती है. आवेदक को अलग से रिकॉर्ड अद्यतन का आवेदन करना जरुरी नहीं है. MP RCMS website पर उपलब्ध सुविधाएं और mprcms new registration सम्बंधित जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.


🔶 MP edistrict जाती, आय, प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करे.


RCMS full form क्या है?

RCMS full form होता है “Revenue Case Management System” इसे हिंदी में रेवेनुए केस मैनेजमेंट सिस्टम कहा जाता है.


MPRCMS ऑनलाइन पोर्टल संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामRCMS (Revenue case management system)
राज्य मध्य प्रदेश
विभाग राजस्व विभाग
उद्देश राजस्व प्रकरणों के लिए ऑनलाइन आवेदन
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
MP RCMS website rcms.mp.gov.inClick Here

MP RCMS के फायदे / लाभ

RCMS पोर्टल के राज्य के नागरिक को क्या फायदे / लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

🔸 Madhya Pradesh RCMS पोर्टल महत्वपूर्ण पोर्टल है.

🔸 इस पोर्टल की माध्यम से राजस्व प्रकरणों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

🔸 भूमि बटवारा, भूमि नामांकरण जैसे काम RCMS पोर्टल द्वारा किये जा सकते है.

🔸 अब राज्य के नागरिको को राजस्व प्रकरणों के आवेदन के लिए किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है.

🔸 राज्य के नागरिक घर बैठे आवेदन कर सकते है.

🔸 लोक सेवा केंद्र/एम्.पी.ऑनलाइन/सी.एस.सी केन्द्रो पर जाकर भी आवेदन कर सकते है.

🔸 RCMS online portal की वजह से राजस्व न्यायालयों की प्रक्रिया पूर्णत एवं पारदर्शी हो गई है.

🔸 आवेदन के बाद नागरिक आवेदन स्तिथि जाँच भी कर सकते है.

🔸 आदेश होने के बाद आदेश की प्रति डाउनलोड भी की जा सकती है.

🔸 RCMS Madhya pradesh online portal की वजह से उच्च अधिकारियो को मॉनिटरिंग करना आसान हो गया है.


RCMS portal का मुख्य उद्देश.

RCMSMP पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए राज्य विभाग की अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. इस सुविधा का लाभ राज्य के नागरिक अपने मोबाइल या लैपटॉप की माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर सकते है. पहले लोगो को सरकारी कार्यालय जाकर यह सभी काम करने पड़ते थे लेकिन अब ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है. राज्य सरकार का यही मुख्य उद्देश है की नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना.

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया RCMS mponline पोर्टल राज्य के नागरिको के लिए महत्वपूर्ण पोर्टल है. इस पोर्टल की माध्यम से नागरिक अनेक सुविधाएं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है. MPRCMS Portal से राज्य के नागरिक राजस्व प्रकरणों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और आवेदन के बाद आवेदन की स्तिथि की जाँच भी ऑनलाइन कर सकते है.


🔶 Ladli Laxmi yojana


आर.सी.एम्.एस मध्य प्रदेश (MP RCMS) पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं.

इस पोर्टल पर राजस्व विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली कितनी सुविधाएं उपलब्ध है इसकी सूचि निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • नामान्तरण
  • बँटवारा
  • व्यपवर्तन
  • भू आवंटन
  • धारणाधिकार
  • सीमांकन
  • राहत हेतु
  • आवासीय पट्टे हेतु
  • आवासीय पट्टे हेतु
  • बी.पी.एल. आवेदन
  • अन्य विषय (अपील, अभिलेख दुरुस्ती , सीमांकन, रास्ता विवाद) हेतु आवेदन

RCMS mponline, Statistics

कुल पंजीकृत प्रकरण11648535
कुल निराकृत प्रकरण10811441
कुल प्रक्रियाधीन प्रकरण842205

RCMS online application, आवेदन कैसे करे?

MP RCMS online application कैसे करे? जानने के लिए दी गयी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और सभी पॉइंट्स को फॉलो करे.

  • सबसे पहले आवेदक को MP RCMS website पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन विकल्प दिखाई देगा.
  • इस विकल्प का चयन करने के बाद इस पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाएं की सूचि खुलेगी.
  • इस सूचि में आप जिसके लिए आवेदन करना चाहते है उसका चयन करे.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा आगे आपको पूछी गयी जानकारी और विकल्पों का चयन करते जाना है.
  • फिर एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म को submit करे.
  • इस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

🔶 MP vimarsh portal की जानकारी हिंदी में.


MP RCMS status check | आवेदक की वर्त्तमान स्तिथि

mprcms application status online check कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rcms.mp.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर सर्च विकल्प को सेलेक्ट करके उसके निचे “आवेदन की वर्त्तमान स्तिथि” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको नंबर दर्ज करके स्तिथि देख सकते है.
RCMS MP Application status
RCMS MP Application status
  • आवेदन क्र./LSK ID/रजिस्ट्री नंबर की माध्यम से आवेदन की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
  • इस प्रकार से online RCMS application status चेक कर सकते है.

RCMS Login | राजस्व मंडल लॉगिन

MP revenue पोर्टल पर MP rcms login कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • RCMS home पेज खुलेगा यहाँ आपको “राजस्व मंडल लॉगिन” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
MPRCMS Login
MPRCMS Login
  • यूजरनेम, पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप MP rcms login कर सकते है.

MP Revenue कोर्ट यूजर लॉगिन

MPrevenue कोर्ट यूजर लॉगिन कैसे करते है? इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rcms.mp.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “रेवेनुए कोर्ट यूजर लॉगिन” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
mp revenue
MP Revenue user login
  • यूजरनेम, पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप revenue user login कर सकते है.

नोट : यह लॉगिन केवल राजस्व न्यायालय/आर.अई./पटवारी/एस.एल.आर/ए.एस.एल.आर के उपयोग के लिए है ।


प्रकरण का विवरण कैसे खोजे?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे “प्रकरण का विवरण” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको प्रकरण खोजने के लिए पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
MPRCMS
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद निचे देखे बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप ऑनलाइन प्रकरण खोज सकते है.

🔶 Emandi MP


आदेश डाउनलोड कैसे करे? आदेश खोजे |

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे “आदेश डाउनलोड करे” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आप 3 प्रकार से आदेश खोज सकते है.
  1. प्रकरण क्रमांक तथा आदेश दिनांक वार
  2. आवेदन क्रमांक अथवा मोबाइल क्रमांक वार
  3. ग्राम तथा विषय वार
rcms aadesh download
  • किसी एक विकल्प के निचे उसकी जानकारी दर्ज करे.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद खोजे बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से mprcms पोर्टल से आदेश डाउनलोड कर सकते है.

सार्वजनिक वाद सूचि कैसे देखे?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे “सार्वजनिक वाद सूचि” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
rcms mp online
  • जिला चुने, न्यायलय का प्रकार, न्यायलय चुने, सुनवाई की तारिक आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद देखें बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से ऑनलाइन मध्य प्रदेश सार्वजनिक वाद सूचि देख सकते है.

इश्तिहार सूचना कैसे देखें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “इश्तिहार सूचना” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • जिला वार, जारी दिनांक वार किसी एक विकल्प का चयन करके जानकारी दर्ज करे.
mp rcms portal
  • जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • निचे आपको इश्तिहार सूचना दिकहि देगी इससे आप डाउनलोड भी कर सकते है.
  • इस प्रकार से ऑनलाइन मध्य प्रदेश इस्तिहार सूचना देख अथवा डाउनलोड कर सकते है.

भूमि विवाद की जानकारी (EODB)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर सर्च विकल्प को सेलेक्ट करके उसके निचे “भूमि विवाद की जानकारी (EODB)” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
mponline rcms
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद देखें बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से भूमि विवाद की जानकारी (EODB) ऑनलाइन देख सकते है.

RCMS MP Helpline Number | Contact number

rcms.mp.gov.in इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए अथवा किसी अन्य जानकारी के लिए इस पोर्टल पर उपलब्ध संपर्क विकल्प का चयन करे. यहाँ आपको नंबर और पता मिल जायेगा. ईमेल द्वारा भी आप संपर्क कर सकते है.

कार्यालय प्रमुख राजस्‍व आयुक्‍त, मध्‍यप्रदेश
220, राजस्‍व राहत भवन, अरेरा हिल्‍स, भोपाल,

[email protected]


🔶 MP rojgar panjiyan की जानकारी हिंदी में.


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

RCMS Mponline (निष्कर्ष)

RCMS Portal की सभी जानकारी हिंदी में इस लेख में प्रदान की गयी है, mprcms के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और RCMS MP online, RCMS आदेश आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।


🔶 MP Panchayat Darpan


FAQ

MP RCMS क्या है?

RCMS मध्य प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा निर्माण किया गया ऑनलाइन पोर्टल है. इस पोर्टल पर राजस्व विभाग सम्बंधित संपूर्ण जानकारी और सेवाएं उपलब्ध है.

RCMS full form क्या है?

Revenue Case Management System

क्या rcms mp पोर्टल से आदेश डाउनलोड कर सकते है?

हाँ, आदेश डाउनलोड करने का विकल्प आपको पोर्टल के होम पेज पर ही दिखाई देगा.

RCMS पोर्टल से आवेदन की स्तिथि कैसे देखें?

आधिकारिक पोर्टल पर जाकर सर्च विकल्प के निचे आवेदन स्तिथि विकल्प का चयन करे. आवेदन क्र./LSK ID/रजिस्ट्री नंबर की माध्यम से स्तिथि की जाँच कर सकते है.

प्रकरण का विवरण कैसे देखें?

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको प्रकरण का विवरण विकल्प दिखाई देगा इसका चयन करके आप विवरण देख सकते है.


This Post Has 2 Comments

Leave a Reply