MP Rojgar Panjiyan Portal Login 2024, MP Rojgar Nirman

  • Post category:MP Yojana
  • Reading time:27 mins read
You are currently viewing MP Rojgar Panjiyan Portal Login 2024, MP Rojgar Nirman
MP Rojgar

MP Rojgar

MP Rojgar Panjiyan से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. MP Rojgar Portal के लाभ, आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन MP Rojgar Registration करने का तरीका, और Rojgar Bhatta MP की सभी जानकारी मध्य प्रदेश के नागरिको के लिए निम्मलिखित है.

MP Rojgar Panjiyan Portal को मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया है. जैसा की हम सभी को पता है देश में बेरोजगारी की संख्या बढ़ती जा रही है.

इसी बेरोजगारी को कम करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा देश में, राज्य में कही अलग अलग योजना का आरम्भ किया जाता है. मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में चल रही बेरोजगारी को काम करने के लिए राज्य के युवाओ को रोजगार प्राप्त करने के लिए MP Rojgar portal का आरंभ किया है.

इस योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ अपने योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान की जाती है. MProjgar पोर्टल की मदत से नौकरी प्राप्त करने के लिए राज्य के युवाओ को MP Rojgar portal panjiyan 2024 करना अनिवार्य होगा.

इस योजना का लाभ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा किस प्रकार से ले सकते है और क्या पात्रता होनी चाहिए इसकी जानकारी इस लेख में आगे बताई गयी है.

आज के इस लेख में हम आपको MProjgar क्या है? MP rojgar registration कैसे करे? मध्यप्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में बताने वाले है, साथ ही हम आपको बताएँगे इस योजना के लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज यदि की जानकारी.


🔶 Yuva swarozgar yojana


MP Rojgar क्या है?

Madhyapradesh rojgar portal 2024 के अंतर्गत राज्य के युवाओ को नौकरी प्राप्त करने का अच्छा अवसर है. सरकारी ,गैरसरकारी ,अर्धसरकारी सभी कम्पनिया rojgar portal MP के माध्यम से पंजीकृत युवको संपर्क करके नौकरी प्राप्त करने का अवसर देती है. राज्य के युवाओ को अपने योग्यता के अनुसार नौकरी मिल सकती है. डिग्री, डिप्लोमा, किसी भी विभाग से अपनी सिख्सा पूर्ण किये युवाओ को इस पोर्टल के माध्यम से नौकरी मिल सकती है.

नौकरी प्राप्त करने के लिए राज्य के युवाओ को Madhya Pradesh (MP) rojgar panjiyan करना अनिवार्य होगा. पहले राज्य के युवाओ को MP rojgar registration करने के लिए सरकारी कार्यालय जाना पड़ता था.

लेकिन अभी राज्य के सभी युवा एमपी रोजगार योजना के लिए घर बैठे पंजीकरण कर सकते है. मध्यप्रदेश रोजगार पंजीकरण 2024 कैसे करे? इसकी भी जानकारी निचे बताई गयी है.

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ के लिए अथवा जो युवा अपना व्यवसाय की शुरुवात करना चाहते है उनके लिए Mukhyamantri yuva swarojgar yojana का भी आरंभ किया है. उद्योग क्षेत्र में शुरवात करने के लिए सरकार युवा स्वरोजगार योजना के माध्यम से युवाओ को लोन प्रदान करती है.


MP Rojgar Portal (highlights)

योजना MP Rojgar online registration form
राज्य मध्य प्रदेश
उद्देश शिक्षित बेरोजगार युवाओ को नौकरी प्रदान करना
लाभार्थी मध्यप्रदेश राज्य के शिक्षित युवा
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटmprojgar.gov.inClick here

Rojgar Panjiyan

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित युवाओ को रोजगार प्राप्त करने के अवसर प्रदान करने के लिए mprojgar पोर्टल का निर्माण किया गया है. इस पोर्टल पर आवेदक पंजीयन करके नौकरी की खोज कर सकता है और किस विभाग में नौकरी उपलब्ध है इसकी भी खोज की जा सकती है.

राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी को देखके राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया था. MP rojgar panjiyan पोर्टल पर सभी क्षेत्र की नौकरिया उपलब्ध है. सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरिया भी उपलब्ध है.


🔶MP e Uparjan


Rojgar Panjiyan MP के लाभ

Rojgar panjiyan MP yojana 2024 के अभ राज्य के युवाओ किस प्रकार से प्राप्त हो सकते है इसकी सूचि हमने निचे बताई है. सभी रोजगार पंजीयन योजना के लाभ को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • इस योजना के माध्यम से राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी प्राप्त कर सकते है.
  • किसी भी डिग्री, डिप्लोमा में शिक्षित युवा को नौकरी मिलने का अवसर प्राप्त हो सकता है.
  • आवेदक को अपने शिक्षण के अनुसार नौकरी प्रदान की जाएगी.
  • mprojgar पोर्टल पर कंपनियां एव नौकरी की इच्छा रखने वाले दोनो ही व्यक्ति पंजीकरण कर सकते है.
  • इस पोर्टल के जरिये राज्य के युवा अपनी फील्ड, नौकरी, और स्थान का चुनाव कर सकते हैं.

🔶EUparjan


MP Rojgar Panjiyan online portal का मुख्य उद्देश

मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान कराना ताकि वो अपने जीवन का व्यापन अच्छे तरीके से कर सके और सशक्त बने. MP Rozgar पोर्टल की माध्यम से मध्यप्रदेश राज्य के युवा MP rojgar registration form भरके इस योजना के जरिये अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते है.

देश में बेरोजगारी की वजह से सरकार कही प्रकार के युवा योजना देश के बेरोजगार युवाओ के लिए चलायी जाती है. MPonline पोर्टल भी मध्य प्रदेश के युवाओ के लिए सरकारी नौकरी की सुविधाएं उपलब्ध है. MP online limited portal की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है.


m.p. rojgar panjiyan rule

MP rojgar panjiyan rule और इस पोर्टल पर आवेदन करने की क्या पात्रता होनी चाहिए इसकी जानकारी निचे बताई गयी है. Rojgar panjiyan पात्रता निम्मलिखित है.

🔸 M.P. Rojgar registration करने के लिए आवेदक मध्यप्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है.

🔸 यदि राज्य का कोई युवा इस पोर्टल के जरिये नौकरी प्राप्त करना चाहता है तो पंजीकरण करना अनिवार्य होगा.

🔸 युवा के योग्यता के अनुसार उसे नौकरी प्रदान होगी.

🔸 युवा कमसे कम 10 वी, 12 वी, डिंप्लोमा या ग्रेजुएट पूरा होना चाहिए.

🔸 सभी आवश्यक दस्तावेज आवेदक के पास होना जरुरी है.


आवश्यक दस्तावेज (Required documents for MP rojgar registration)

mprojgar panjiyan के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए? इसकी सूचि हमने निचे बताई है. रोजगार पोर्टल पर आवेदन करने से पहले एक बार इस सूचि को जरूर पढ़े.

  • आधार कार्ड
  • पते का सबूत
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान प्रमाण (इ मेल आईडी )
  • पासपोर्ट साइज फोटो

एमपी रोजगार ऑनलाइन पोर्टल अंक-विवरण (Statistics)

आवेदकों की संख्या3202746
नियोजकों की संख्या16134
रिक्तियों की संख्या14270

🔶Samagra ID


mprojgar.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध जॉब की लिस्ट

mprojgar panjiyan gov पोर्टल पर उपलब्ध जॉब की सूचि हमने निचे बताई है. आप अपने योग्यता के अनुसार जॉब का चयन आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है.

  1. Machine Operator(4108)
  2. Field Sales Executive(3529)
  3. Trainee(900)
  4. Teacher(814)
  5. Helper(658)
  6. Technical Assistant(630)
  7. Delivery Boy(500)
  8. Sales Officer(494)
  9. Courier Boy(400)
  10. Business Analyst(310)
  11. Machine operator Helper(300)
  12. Field Executive(200)
  13. Customer Care Executive(192)
  14. Tele-Caller(132)
  15. Marketing Executive(102)
  16. Reporter(60)
  17. Sales Manager(55)
  18. Surveyor(45)
  19. Sales Executive(44)
  20. ATM Operator(40)
  21. Machinist(40)
  22. Business Executive(33)
  23. Nurse(30)
  24. Supervisor(28)
  25. PHP Developer(24)
  26. accountant(22)
  27. React Js(21)
  28. Office Assistant(20)
  29. Collection officer(20)
  30. Agency Recruitment Manager and Development Manager(20)
  31. Data Entry Operator(20)
  32. React Native(16)
  33. Full Stack Developer(14)
  34. Personal Assistant(12)
  35. Node Js(12)
  36. Trainee operator(10)
  37. House Keeping Attendant(10)
  38. Customer Support Engineer(10)
  39. Technical Research Analyst(10)
  40. Steward(10)
  41. Computer Operator(9)
  42. Digital Marketing Executive(9)
  43. Graphic Designer(9)
  44. Team trainer(5)
  45. Assistant Manager(5)
  46. Receptionist(5)
  47. PHP & Python Developer(5)
  48. React Native / Mobile App Developer(4)
  49. Manager HR(4)
  50. Manager(2)
  51. Cashier(2)
  52. human resource(2)
  53. Java Developer(2)
  54. Software developer(2)
  55. Store Manager(2)
  56. Executive(2)
  57. Android/IOS Mobile Application Developer(2)
  58. Web Designer(2)
  59. Chef(1)
  60. SEO Executive(1)
  61. counsellor(1)
  62. Equity Trader(1)

Top Vacancies on MP rojgar panjiyan portal 2024

Machine Operator Job in Madhya pradesh (MP)
(4108)

Helper Job in Madhya pradesh (MP)
(658)

Sales Officer Job in Madhya pradesh (MP)
(494)

Courier Boy Job in Madhya pradesh (MP)
(400)

Tele-Caller Job in Madhya pradesh (MP)
(132)

Accountant Job in Madhya pradesh (MP)
(22)

Full Stack Developer Job in Madhya pradesh (MP)
(14)

Node Js Job in Madhya pradesh (MP)
(12)

Receptionist Job in Madhya pradesh (MP)
(5)


MP Rojgar Registration कैसे करे?

MP rojgar registration online कैसे करते है? इसकी जानकारी हमने डिटेल में निचे बताई है. मध्यप्रदेश राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को नौकरी प्राप्त करने के लिए एमपी रोजगार पंजीयन करना आवश्यक है.

  • सबसे पहले आवेदक को मध्यप्रदेश रोजगार ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा. mprojgar gov यहाँ क्लिक करके भी सीधा पोर्टल पर जा सकते है.
  • Mprojgar home पेज खुलेगा यहाँ आपको आवेदक “नया पंजीयन करने के लिए” इस विकल्प का चयन करना होगा.
MP Rojgar home
  • चयन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको आवेदक पंजीयन फॉर्म (Job seeker registration form) दिखाई देगा.
  • mprojgar registration form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको दर्ज करनी होगी.
MP Rojgar Registration Form
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड डालकर Proceed के बटन पर क्लिक करते ही आपका mp rojgar panjiyan form सबमिट हो जायेगा.
  • इस तरह से ऑनलाइन मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

एमपी रोजगार आवेदक लॉगिन कैसे करे? (Job seeker login)

MP rojgar avedak login kaise kare? जानने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े. यदि आप job प्राप्त करना चाहते है तो Job seeker login करना जरुरी है.

  • Madhya Pradesh rojgar portal पर Job seeker login (आवेदक लॉगिन) करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Madhya pradesh job seeker portal होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Job Seeker New to this Portal” इस विकल्प के निचे “Login Here” के विकल्प को चुनना होगा.
MP Rojgar Login
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Login details दर्ज करनी होगी.
mprojgar.gov.in login
  • जैसे Username, Password और Captcha code डालकर Login के बटन पर क्लिक करे.
  • इस तरह से आपका MP rojgar login प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

🔶MP edistrict


म. प्र. रोजगार नियोजक पंजीयन कैसे करे? (Employer Registration)

मध्यप्रदेश रोजगार नियोजक पंजीयन कैसे करे? (Employer registration कैसे करे?) जानने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • Employer registration MP rojgar पोर्टल से करने के लिए सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर “Employer new to this portal” के विकल्प के निचे “Register now” के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Employer registration form दिखाई देगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको यहाँ दर्ज करनी होगी.
MP rojgar employer registration
  • जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड डालकर submit के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप ऑनलाइन नियोजक पंजीकरण (Employer registration) कर सकते है.

Employer Login कैसे करे?

  • Employer login करने के लिए आवेदक को सबसे पहले आदिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद यहाँ आपको “Employer new to this” के निचे “Login Here” का विकल्प दिखाई देगा, इसे सेलेक्ट करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा “Employer zone” यहाँ आपको Login के बॉक्स में पूछी गयी डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
Employer login
  • यूजरनाम, पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करते ही आपका employer login हो जायेगा.
  • इस प्रकार से ऑनलाइन नियोजक लॉगिन प्रक्रिया पूरी होती है.

MP rojgar portal पर job search कैसे करे?

Madhya Pradesh Rojgar portal पर job search कैसे करते है? जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को mprojgar portal home पेज पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको search job का विकल्प मिलगी.
  • यहाँ आपको Sector, qualification, location दर्ज करनी होगी.
rojgar panjiyan
  • दर्ज करने के बाद Search job के बटन पर क्लिक करते ही आपके लोकेशन और पात्रता के अनुसार उपलब्ध जॉब आपको दिखाई देंगे.
  • इस तरह से ऑनलाइन मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर जॉब सर्च कर सकते है.

MP rojgar panjiyan protal से job के लिए apply कैसे करे? जॉब के लिए आवेदन कैसे करे?

एमपी रोजगार पोर्टल से ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है? इसकी जानकारी निचे विस्तार में बताई है. अगर आप भी जॉब प्राप्त करना चाहते है तो इसे जरूर पढ़े.

  • सबसे पहले Job siker आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहाँ अपने योग्यता के अनुसार जॉब को ढूंढ़ना होगा.
rojgar panjiyan mp
  • आप अपने शहर या शिक्षण के आधार पर जॉब को ढूंढ सकते है. “View more” विकल्प का चयन करने के बाद आप जॉब और शहर की सूचि देख सकते है. निचे दी गयी image को देखे.
  • अपने योग्यता के अनुसार जॉब चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको जॉब की सूचि दिखाई देंगे.
  • इस सूचि में आपके लिए कोनसा जॉब योग्य इसका चयन करना होगा. यहाँ आपको सभी जानकारी दिखाई देंगी जैसे कंपनी का स्थान, वेतन, शिक्षण पात्रता यदि की जानकारी देख के आप जॉब का चयन कर सकते है.
  • जॉब का चयन करने के लिए Apply Now के बटन पर क्लिक करना होगा.
mprojgar
  • अब आपको पहले यूजरनाम, पासवर्ड डालके Job sikar login करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको जॉब सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाएगी यदि आप सहमत है तो agree करे .
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे और सबमिट कर दे.
  • इस फॉर्म की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यदि आपका सिलेक्शन होता है तो आपको कॉल, मेसेज या ईमेल आएगा.
  • इस तरह से ऑनलाइन मध्यप्रदेश रोजगार पोर्टल से जॉब के लिए आवेदन कर सकते है.

Yashaswi Login कैसे करे?

Mp rojgar panjiyan portal से Yashaswi login कैसे करते है इसकी जानकारी डिटेल में निचे बताई है. यशस्वी पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को rojgar panjiyan MP पोर्टल पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर मेनू बार में login के विकल्प का चयन करना होगा. इस login के विकल्प के निचे “Yashaswi login” का विकल्प दिखाई देगा.
  • यशस्वी लॉगिन के विकल्प को चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज पर आपको yashaswi login details दर्ज करनी होगी.
Yashaswi login
  • यूजरनाम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर sign in के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप ऑनलाइन एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल की माध्यम से यशस्वी लॉगिन कर सकते है.

🔶Vimarsh Portal


M.P. Rojgar portal पर Registration details कैसे देखे?

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर “Know your registration” के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ लिखा होगा “अपना पंजीकरण विवरण जानिए”
  • यहाँ आपको प्रथम नाम, अंतिम नाम, लिंग का चयन करना होगा, और निचे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल किसी एक विकल्प को चुनके निचे उसका नंबर दर्ज करे.
  • और कॅप्टचा कोड दर्ज करके निचे submit बटन पर क्लिक करे. एक पेज खुलेगा जिसमे आपको registration details दिखाई देंगे.

Registration print कैसे करे?

MP rojgar panjiyan से Registration print करने की प्रक्रिया निचे बताई गयी है. अगर अपने रजिस्ट्रेशन किया है और अब आप रजिस्ट्रेशन प्रिंट निकालना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर “Print Registration” के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “Registration number” दर्ज करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद निचे Print Registration के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप MP rojgar registration print (एमपी आवेदन प्रिंट) कर सकते है.

MP Rojgar Panjiyan Helpline Number

अगर आपको मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है. Whats App के माध्यम से भी सम्पर्क किया जा सकता है. निचे नंबर और ईमेल प्रदान किया है.

टोल फ्री नं: -0755-6615100,04,08/1800-5727-७५१
WhatsApp Only: – +९१७६२०६०३२७५
ईमेल: [email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

MP Rojgar Panjiyan (निष्कर्ष)

Rojgar Panjiyan की सभी जानकारी हिंदी में इस लेख में प्रदान की गयी है, Rojgar panjiyan MP के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और MP rojgar registration, mprojgar पोर्टल आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।


FAQ

MP Rojgar panjiyan क्या है?

एमपी रोजगार पंजीयन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को नौकरी प्रदान करने के लिए इस पोर्टल का आरंभ किया गया. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओ को अपने योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त हो सकती है. सरकार का मुख्य उद्देश्य है राज्य को बेरोजगारी से मुक्त करना और राज्य के युवाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना.

Job के लिए apply कैसे करे?

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल से जॉब प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर अपने योग्यता के अनुसार जॉब को ढूंढे और अप्लाई नाउ के बटन पर क्लीक करे. यदि आप इस जॉब को करना चाहते है तो आपको जॉब से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी इसे ध्यानपूर्वक पढ़े और आगे फॉर्म भी दिया जायेगा इस फॉर्म में पूछी सभी जानकारी दर्ज करे और सबमिट कर दे.

Job search कैसे करे?

सबसे पहले आवेदक को mpojgar पोर्टल पर जाना होगा, पोर्टल के होम पेज पर आपको सेक्टर, क्वालिफिकेशन, लोकेशन दर्ज करके search job के बटन पर क्लिक करे. आपको आपके योग्यता के अनुसार जॉब की सूचि दिखाई देंगी.

mprojgar.gov.in पोर्टल पर कितने प्रकार के जॉब उपलब्ध है?

MP rojgar panjiyan पोर्टल पर लगभग 60 से भी अधिक जॉब उपलब्ध है.

इसे भी पढ़े:

🔸 IGRS AP: Encumbrance Certificate(EC) search, view & download online

🔸 eJanma Karnataka online Birth/Death Certificate Registration & Verification

🔸 Nadakacheri CV Karnataka: Caste, Income Certificate Apply Online and Check Status

Leave a Reply