Rajasthan Emitra Portal 2024 , ई मित्र राजस्थान | Emitra Token Status

  • Post category:Rajasthan Yojana
  • Reading time:25 mins read
You are currently viewing Rajasthan Emitra Portal 2024 , ई मित्र राजस्थान | Emitra Token Status
E Mitra Portal Rajasthan

Rajasthan Emitra Portal

Rajasthan Emitra Portal से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी भाषा में उपलब्ध है | Emitra token status देखने की प्रक्रिया क्या है ? ई-मित्र राजस्थान पोर्टल से जुडी सभी जानकारी आपको इस लेख की मदत से प्राप्त होने वाली है |

राजस्थान राज्य के स्थायी नागरिको के लिए यह एक महत्वपूर्ण पोर्टल है, इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक अनेक सुविधाएं का लाभ एक ही पोर्टल से प्राप्त कर सकते है |

Get Emitra Status, E Mitra Token Status जैसे अनेक सेवाएं इस पोर्टल पर नागरिको के लिए उपलब्ध है |

आज के इस लेख के मध्यम से हम आपको Rajasthan Emitra Portal की सभी जानकारी जानकारी आसान भाषा में प्रदान करने वाले है | इस पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता और आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज और Emitra Transaction Status देखने की प्रक्रिया आदि की जानकारी विस्तार में उपलब्ध है |


Emitra Rajasthan क्या है ?

Rajasthan emitra portal की मदत से राजस्थान के सभी लोगो को लाभ मिलने वाला है | ई-मित्र पोर्टल राजस्थान को राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है |

emitra gov portal की मदत से राज्य के सभी लोग घर बैठे विभिन्न सेवा का लाभ उठा सकते है |

जैसे Electricity bill भरना, Mobile bill भरना, पानी बिल भरने से लेकर Birth certificate (जन्म प्रमाणपत्र), Death certificate (मृत्यु प्रमाणपत्र), Exam fees, Marriage certificate जैसे सभी सेवा को ईमित्र पोर्टल की मदत से उपलब्ध कराया गया है |


🔶 Rajasthan Paymanager


Emitra, संक्षिप्त विवरण

पोर्टल Rajasthan Emitra Portal (ई मित्र)
राज्य राजस्थान
श्रेणी राजस्थान सरकार की योजना
उद्देश नागरिको को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट emitra.rajasthan.gov.in – Click Here

Rajasthan E Mitra Portal का मुख्य उद्देश

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा e mitra Rajasthan portal का आरम्भ किया गया है | इस पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है |

emitra Rajasthan पोर्टल पर बिजली, पानी, मोबाइल के बिल जमा करवाने से लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास, परीक्षाओं की फीस, विवाह प्रमाण पत्र बनवाना, रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेन्ट, परीक्षा फीस जमा करवाना, रोज़गार आवेदन जैसी अनेक सेवाएं का लाभ राज्य के नागरिक ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है |

emitra rajasthan gov in इस ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश यही है राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना | अब नागरिक घर बैठे इन सुविधाएं का लाभ ले सकते है | राजस्थान राज्य के नागरिक अपना खुद का भी ई-मित्र खोल सकते है | ईमित्र राजस्थान द्वारा संचालित सभी सरकारी विभागों का एकीकृत सेवा केंद्र है |


Emitra Portal Rajasthan के फायदे |

Emitra Rajasthan portal की मदत से लगभग सभी काम आप internet की माध्यम से कर सकते है |

⭐ यह पोर्टल शुरू करने का उद्देश्य है की नागरिको को सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरर न पढ़े | सभी काम e mitra website या emitra office से हो सकते है |

Rajasthan E Mitra website के द्वारा कोई भी काम साल में कभी भी कर सकते है | इसे नागरिक को सबसे बड़ा फायदा होता है |

emitra website पर कोई भी काम करने के लिए emitra registration करना पड़ता है | अपना E mitra login ID और password create करना पड़ता है |

⭐ 300 से अधिक सेवा का लाभ राज्य के नागरिक Emitra portal Raj से ले सकते है |

NOTE : E mitra registration के लिए SSO Registration करना जरुरी है | Rajasthan SSO registration कैसे करे जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े |

इसे भी पढ़े | 👇


🔶 Apna khata Rajasthan


Emitra Rajasthan पर उपलब्ध सुविधाएं

  • भामाशाह कार्ड
  • आधार कार्ड
  •  पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल भुगतान
  • गैस बिल भुगतान
  • पानी बिल भुगतान
  •  बैंकिंग सेवा
  • मोबाइल रिचार्ज
  • utility bill payment सेवा
  •  फर्टिलाइजर बेचने के लिए लाइसेंस हेतु आवेदन
  • सेल परमिशन के लिए आवेदन
  •  वाटर स्टोरेज टैंक सब्सिडी आवेदन

E-Mitra खोलने के लिए आवश्यक चीज़े

  • कंप्यूटर
  • प्रिंटर
  • कंप्यूटर डेस्क टेबल
  • बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट स्केनर
  • एक इंटरनेट कनेक्शन
  • बाइंडिंग मशीन भी लगानी होगी फाइल वगैरा बनाने के लिए
  • लेमीनेशन मशीन

राजस्थान ई मित्र आवेदन के लिए पात्रता

खुदका emitra खोलने के लिए आवेदक के पास क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निम्मलिखित है |

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना में केवल राजस्थान के ही निवासी पात्र माने जायेंगे |
  • eMitra Login आईडी प्राप्त करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए ।
  • इंटरनेट की जानकारी, कंप्यूटर और कंप्यूटर संबंधित सभी उपकरण उपलब्ध होने चाहिए |
  • eMitra Service center के लिए एक जगह तय होनी चाहिए, जहां से नागरिकों को eMitra की सेवा उपलब्ध की जा सके |
  • आवेदक 10वीं पास होना अनिवार्य है |
  • आवेदक को हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग आनी चाहिए |

eMitra के दस्तावेज़

  • 10वीं की अंकतालिका
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पुलिस वेरिफिकेशन यानी चरित्र प्रमाण पत्र
  • 100-100 रूपये के 2 स्टाम्प पेपर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

🔶 Rajasthan Pehchan Portal


SSO Registration कैसे करे?

SSO Registration online करने से काफी सरकारी सेवा का लाभ ले सकते है | SSO ID registration online कैसे करे जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को पढ़े |

  • SSO Rajasthan ID Registration करने के लिए सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in website पर जाना होगा |
  • Website पर आने के बाद आपको Right side में ऊपर LOGIN और REGISTRATION के option दिखाई देंगे | निचे दी गयी image को देखे |
SSO registration website
SSO Registration Online
  • इसके बाद की प्रक्रिया जानने के लिए निचे दी गयी PDF file को देख कर जान ले | इस PDF file में detail में समझाया है SSO id creation registration कैसे करना है |

Citizen SSO ID Registration करने के माध्यम |

निचे दिए गए 4 options में से कोई भी एक option को select करके आप Rajasthan sso id create कर सकते है |

  • भामाशाह कार्ड की माध्यम से
  • जन आधार कार्ड की माध्यम से
  • फेसबुक की माध्यम से
  • Google Gmail की माध्यम से

Udyog sso id registration Rajasthan | Udyog (उद्योग) sso id create

अगर आप उद्योग के लिए sso id निकालना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी पढ़े |

  • उद्योग एसएसओ आईडी निकलने के लिए आपके पास उद्योग आधार या BNR होना अनिवार्य है |
  • यदि आपके पास उद्योग आधार या BNR है तो आप registration के option को select करे और registration की प्रक्रिया पूरी करे |

Emitra List

  1. जाति प्रमाण पत्र
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. बिजली बिल भुगतान
  4. गैस बिल भुगतान
  5. पानी बिल भुगतान
  6. बैंकिंग सेवा
  7. मोबाइल रिचार्ज
  8. utility bill payment Seva
  9. फर्टिलाइजर बेचने के लिए लाइसेंस हेतु आवेदन
  10. सेल परमिशन के लिए आवेदन
  11. water storage tank subsidy aavedan
  12. जन आधार कार्ड
  13. भामाशाह कार्ड
  14. आधार कार्ड
  15. पैन कार्ड
  16. आय प्रमाण पत्र

Emitra locator, near me | Kiosk Locator

E Mitra locator और E mitra near me कैसे ढूंढे जानने के लिए हमने detail में बताया है बताये गए steps को follow करे |

  • E Mitra kendra ढूंढ़ने के लिए सबसे पहले आपको emitra.rajasthan.gov.in इस website पर जाना होगा |
  • इस website पर आने के बाद आपको सबसे निचे Kiosk Locator Map का option दिखाई देगा इसमें आपको Kiosk Locator सेलेक्ट करना होगा | Image को देखे |
emitra locator
  • Kiosk Locator Rajasthan पर click करने के बाद एक नया पेज खुलेगए जिसमे आपको पूछी गयी जानकारी बतानी होगी | जैसे जिल्हा, वार्ड, पिन कोड | निचे दी गयी इमेज को देखे |
emitra Rajasthan locator
  • Kiosk Locator Rajasthan पर click करने के बाद एक नया पेज खुलेगए जिसमे आपको पूछी गयी जानकारी बतानी होगी | जैसे जिल्हा, वार्ड, पिन कोड | निचे दी गयी इमेज को देखे |
  • आपको जिस area का Rajasthan E mitra Kiosk locator ढूंढ़ना है उस जिल्हा select करके बाकि जानकारी भर दे |
  • उसके बाद right side में उस area के सभी Emitra Kendra आपको दिखाई देंगे |
  • इस प्रकार से आप online emitra kendra ढूंढ सकते है | इसे Online kiosk locator भी कहते है |

Emitra Status

Emitra Token Status कैसे देखे यदि आप यही ढूंढ रहे है तो हम आपको बताएँगे E mitra status online कैसे देखे | निचे दी गयी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़े |

  • Rajasthan E mitra online status देखने के लिए आपको website पर जाना होगा | emitra.rajasthan.gov.in यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है |
  • इस website पर आते ही आपको ONLINE VERIFICATION SECTION(TRACK TRANSACTION) इस प्रकार का option दिखाई देगा | निचे Image देखे |
emitra Rajasthan status
  • अब आपके सामने एक नया page खुलेगा जिसमे आप 2 प्रकार से Status emitra online देख सकते है |
  1. Transaction ID
  2. Receipt Number
  • किसी एक को select करके उसी का नंबर यहाँ डालके आप ई मित्र ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है |

इसे भी पढ़े | 👇


🔶 Rajasthan Shaala Darpan


Emitra commission and Emitra Service List

e mitra service list और e mitra commission list की जानकारी निचे दी गयी है |

S.NoService NameDepartmentService Start DateService Commission ChargeCommission Type
1APPLICATION FOR RENEWAL OF DEALERS LICENSE FOR SEEDAGRICULTURE DEPARTMENT24-04-201740FIXED
2Agriculture – Application For Farm Ponds SubsidyAGRICULTURE DEPARTMENT02-03-202040FIXED
3Agriculture – Seed Production ProgramAGRICULTURE DEPARTMENT09-06-202040FIXED
4Agriculture Subsidy on DiggiAGRICULTURE DEPARTMENT04-05-202040FIXED
5Agriculture Subsidy on Farm ImplementsAGRICULTURE DEPARTMENT29-07-202040FIXED
6Agriculture Subsidy on Irrigation PipelineAGRICULTURE DEPARTMENT04-05-202040FIXED
7Agriculture Subsidy on Water Storage TankAGRICULTURE DEPARTMENT04-05-202040FIXED
8Amendment in Seed LicenseAGRICULTURE DEPARTMENT05-04-201740FIXED
9Amendment in fertilizer licenceAGRICULTURE DEPARTMENT20-04-201740FIXED
10Application for Commercial Grant of License to Sell Stock and Use restricted Insecticides for Pest Control OperationsAGRICULTURE DEPARTMENT04-05-201740FIXED
11Application for Input License for Selling Fertilizers RetailerAGRICULTURE DEPARTMENT26-04-201740FIXED
12Application for Input License for Selling Fertilizers Retailer RenewalAGRICULTURE DEPARTMENT24-04-201740FIXED
13Application for Input License for Selling Fertilizers Wholeseller RenewalAGRICULTURE DEPARTMENT24-04-201740FIXED
14Application for Input License for Selling Fertilizers wholesellerAGRICULTURE DEPARTMENT26-04-201740FIXED
15Application for Renewal a Certificate of Manufacture of Physical or Granulated Mixture of Fertiliser or Organic Fertiliser or BiofertiliserAGRICULTURE DEPARTMENT20-04-201740FIXED
16Application for Sale PermissionAGRICULTURE DEPARTMENT04-04-201740FIXED
17Application for Sub Mission on Agro ForestryAGRICULTURE DEPARTMENT06-12-201740FIXED
18Application for grant of License to sell stock or exhibit for sale or distribute InsecticideAGRICULTURE DEPARTMENT26-04-201740FIXED
19Application for the Grant of License to manufacture InsecticidesAGRICULTURE DEPARTMENT31-03-201740FIXED
20Application for the Renewal of License to Stock and Use restricted Insecticide(s) for Commercial Pest Control Operation(s)AGRICULTURE DEPARTMENT25-04-201740FIXED

E Mitra Rajasthan Helpline Number

राजस्थान राज्य के नागरिक ई मित्र के सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है | हेल्पलाइन नंबर और टोल फ्री नंबर निचे निम्मलिखित है |

Helpline Number- 01412221424, 01412221425

Toll Free Number- 181


🔶 Rajiv Gandhi Career Portal, Rajasthan


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Emitra Rajasthan (निष्कर्ष)

E mitra Rajasthan ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में इस लेख में उपलब्ध है, जैसे emitra application status देखने की प्रक्रिया, पोर्टल के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, emitra transaction status देखने की प्रक्रिया, login करने की प्रक्रिया आदि. इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

emitra क्या है?

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया पोर्टल है | इस पोर्टल पर नागरिको के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है | सभी सुविधाएं का लाभ नागरिक ऑनलाइन ले सकते है |

E-mitra Rajasthan Portal पर कोनसी सुविधाएं उपलब्ध है?

भामाशाह कार्ड
आधार कार्ड
पैन कार्ड
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
बिजली बिल भुगतान
गैस बिल भुगतान
पानी बिल भुगतान
बैंकिंग सेवा
मोबाइल रिचार्ज
utility bill payment सेवा
फर्टिलाइजर बेचने के लिए लाइसेंस हेतु आवेदन
सेल परमिशन के लिए आवेदन
वाटर स्टोरेज टैंक सब्सिडी आवेदन

क्या राजस्थान का कोई भी नागरिक ई मित्र खोल सकता है?

नहीं, इसके लिए कुछ पात्रता सरकार द्वारा जारी किये गए है | पात्रता के अनुसार नागरिक अपना ई मित्र खोल सकते है |

e mitra के लिए आवश्यक दस्तावेज कोनसे है?

10वीं की अंकतालिका
आधार कार्ड
पैन कार्ड
भामाशाह कार्ड
बैंक पासबुक
पुलिस वेरिफिकेशन यानी चरित्र प्रमाण पत्र
100-100 रूपये के 2 स्टाम्प पेपर
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो


This Post Has 2 Comments

  1. Nathu lal jangid

    हमने ईमित्र से खाद्य सुरक्षा फार्म मरवाया था स्टेटस सबमिट दिखा रहा हैं लेकीन एसडिएम आफिस मे फार्म नही दिखा रहा है

  2. Nathu lal

    Farm stets numbar 220450614811

Leave a Reply