Raj Udyog Mitra Portal, MSME Rajasthan | राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल

  • Post category:Rajasthan Yojana
  • Reading time:17 mins read
You are currently viewing Raj Udyog Mitra Portal, MSME Rajasthan | राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल
Raj udyog mitra portal

Raj Udyog Mitra Portal

Raj udyog mitra इस ऑनलाइन पोर्टल को राजस्थान राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया गया है. राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर राज्य के व्यापारियों के लिए सुविधाएं प्रदान की जाती है. राजस्थान राज्य सरकार उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नयी नयी योजनाओ का आरंभ करती है. इस पोर्टल को MSME Rajasthan के नाम से भी जाना जाता है.

राजस्थान राज्य के स्थायी नागरिक जो उद्योग करते है ऐसे नागरिकों को अपना उद्योग/व्यापर स्थापित करने के लिए उद्योग मित्र पोर्टल राजस्थान की सरकार द्वारा मदत की जाएगी.

Rajudyogmitra portal का मुख्य उद्देश्य है राज्य के व्यापारियों को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए प्रोस्ताहित करना. Udyog mitra registration करके इस पोर्टल की उपलब्ध सुविधाएं का लाभ ले सकते है.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Rajasthan MSME पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी हिंदी में प्रदान करने वाले है. Udyog mitra msme loan की जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है. इस योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.


Raj Udyog Mitra क्या है?

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राज्य के व्यापारी / उद्यमियों के लिए राजउद्योगमित्र इस योजना का आयोजन किया गया है. इस योजना आरंभ 12 जून 2021 को किया गया था. सरकार द्वारा इस योजना की टैगलाइन “सरकार का हाथ, उद्यमी के साथ” राखी गयी है. राज्य के युवाओ को व्यापर स्थापित करने का MSME Udyog का मुख्य उद्देश्य है.

इस योजना के कारन राज्य में चल रही बेरोजगारी कम होगी और बेरोजगार युवा अपना व्यापर शुरू करने के लिए प्रेरित होंगे. MSME Rajasthan Registration करने के बाद युवाओ को MSME Certificate प्रदान किया जाता है. इस सर्टिफिकेट की मदत से 3 साल तक राज्य के सभी कानूनों के तहत अनुमोदन और निरीक्षण से छूट प्रदान की जाएगी.


🔶 SSO ID Rajasthan


Raj udyog mitra portal Rajasthan (Highlights)

पोर्टल का नाम राज उद्योग मित्र पोर्टल / MSME portal Rajasthan
राज्य राजस्थान
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
उद्देश राज्य के व्यापारियों को प्रोत्साहित करना
लाभार्थी राज्य के व्यापारी
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट rajudyogmitra.rajasthan.gov.inClick Here

MSME Full Form क्या है?

MSME का फुल फॉर्म होता है “Micro, small & Medium Enterprises


Udyog mitra portal Rajasthan का मुख्य उद्देश

राजस्थान राज्य सरकार अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए समय समय पर योजनाओ की घोषणा करते है, 12 जून 2021 को प्रदेश के उद्यमियों नागरिक और बेरोजगार युवा जो अपना व्यापर स्थापित करना चाहते है, ऐसे लाभार्थियों के लिए उद्योग मित्र योजना के तहत Udyog mitra loan प्रदान करके प्रोत्साहित करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश है.

इस योजना के तहत उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मदत की जाएगी. घर बैठे नागरिक rajudyogmitra rajasthan gov in इस पोर्टल की माध्यम से Udyog Aadhar Rajasthan Registration करके इस योजना का लाभ ले सकते है. आगे इस लेख में आवेदन की प्रक्रिया और इस पोर्टल सम्बंधित अन्य जानकारी हिंदी में प्रदान की है.


🔶 RajSSO


राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल के लाभ

राज्य के लाभार्थी नागरिकों को Rajudyogmitra Rajasthan Portal से क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • इस पोर्टल को खास करके राज्य के उद्यमियों के लिए जारी किया है.
  • राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद लाभार्थी आवेदक को 3 साल तक राज्य के सभी कानूनों के तहत अनुमोदन और निरीक्षण से छूट दी जाती है.
  • 3 साल की अवधि पूरी होने पर उद्यमीयो को 6 महीने के अंदर सभी महत्वपूर्ण अनुमोदन एवं निरीक्षण करवाने जरुरी होंगे.
  • अब तक 9861 उद्यमियों को पावती प्रमाण पत्र इस योजना के तहत दिया गया है.
  • युवाओ को तथा नागरिकों को व्यापर स्थापित करने के लिए सहायता की जाएगी.
  • Rajasthan Udyog Mitra Portal 2022 पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
  • इस पोर्टल को जारी करने का मुख्य उद्देश है, प्रदेश के युवाओं को व्यापार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना.

MSME Rajasthan Registration के लिए दस्तावेज

प्रदेश के नागरिकों को आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूचि निम्मलिखित है.

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Rajasthan udyog mitra portal (Statistics)

TOTAL APPLICATIONS RECEIVED13,939
ACKNOWLEDGEMENT CERTIFICATES ISSUED13,939

उद्योग मित्र पोर्टल राजस्थान के लिए पात्रता

उद्योगमित्र राजस्थान पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
  • आवेदक उद्योग सम्बंधित किसी अन्य योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होना जरुरी है.
  • MSMED 2006 के अनुसार सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार का व्यापार मैं आते हैं वह सभी नागरिक आवेदन कर सकते है.
  • Udyog mitra raj इस योजना का लाभ सिर्फ 4 मार्च 2021 के बाद स्थापित हुए नए उद्योगों को ही प्रदान किया जाएगा.
  • 4 मार्च 2019 के बाद शुरू किए गए स्टार्टअप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं.

rajudyogmitra rajasthan gov in सम्बंधित जानकारी

  • आवेदन करने के बाद प्राप्त हुए Udyog mitra certificate (पावती प्रमाण पत्र) की अवधि 3 साल की होगी.
  • 3 साल के बाद सभी उद्यमियों को अनुमोदन एवं निरीक्षण 6 महीने के अंदर करवाना अनिवार्य है.
  • सभी उद्यमी जो Udyog mitra online इस पोर्टल के माध्यम से छूट प्राप्त करेंगे उन्हें अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण मानव को अपनाए जाना अनिवार्य होगा.
  • राजस्थान राज्य के वह सभी उद्योग जो कानूनी रूप से अपराध है और लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं, वह इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते.
  • राज्य के सभी उद्यमी लाभार्थी जो इस पोर्टल का लाभ उठा रहे हैं, यदि उनके व्यवसाय में किसी भी प्रकार का परिवर्तन होता है, तो इसकी सूचना डिक्लेरेशन ऑफ इंटेंट के रूप में लाभार्थी को प्रदान करना अनिवार्य होगा.

🔶 Shala Darpan Rajasthan


Udyog mitra MSME certificate

Udyog mitra online पोर्टल से राज्य के नागरिक Udyog mitra registration online करने पर नागरिकों को पावती प्रमाण पत्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है. यदि कोई नागरिक पोर्टल का गलत तरीके से इस्तेमाल करते है तथा योग्यता पूरी नहीं करते है तो उनके पंजीकरण को कैंसिल कर दिया जाता है. इसके कुछ कारन है जो निम्मलिखित है.

  • यदि उद्यम सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार में नहीं है.
  • यदि उद्यमी के व्यापार का किसी दूसरी कंपनी में विलय हुआ हो.
  • उद्यमी द्वारा अपने व्यापार की लोकेशन का बदलाव किया गया हो.
  • यदि उद्यमी द्वारा इस पोर्टल के नियमों का उल्लंघन किया जाए.
  • उद्यमी द्वारा अपने व्यापार के संबंध में गलत जानकारी दी जाने की स्थिति में.

Udyog mitra registration की प्रक्रिया

Raj udyog mitra online registration की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

सबसे पहले आवेदक को https://rajudyogmitra.rajasthan.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.

  • Udyog mitra Rajasthan website home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Sign Up” विकल्प को चुनना होगा.
udyog mitra Rajasthan registration
  • इसके बाद sso.rajasthan.gov.in की वेबसाइट खुलेगी.
  • अब यहाँ आपको “Registration” पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज पर आपको “Udyog” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • यहाँ आपको BRN पर क्लिक करके Business Register Number (BRN) को दर्ज करना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे.
Rajudyog mitra registration
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा.
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप एसएसओ पोर्टल पर साइन अप कर सकते है.
  • इसके बाद आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगइन करना होगा.
  • अब आपको राजस्थान उद्योग मित्र पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • आपके सामने Raj Udyog Mitra Registration Form खुलकर आएगा.
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
  • सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से आप Udyoga mitra website से राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है.

Udyog mitra portal Rajasthan login / sign in करने की प्रक्रिया

Rajasthan udyog portal login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को raj udyogmitra rajasthan gov in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • Udyog mitra website home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Sign In” विकल्प को चुनना होगा.
  • इसके बाद sso.rajasthan.gov.in की वेबसाइट खुलेगी.
udyog mitra Rajasthan portal login
  • अब यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • SSO ID, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से लॉगिन कर सकते है.

Udyog mitra certificate verify करने की प्रक्रिया

Rajasthan udyog mitra MSME certificate verify करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Udyog mitra website Rajasthan का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Verify Certificate” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया टैब खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
udyog mitra Rajasthan certificate verify
  • Acknowledgement Number और नाम दर्ज करना होगा.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से सर्टिफिकेट वेरीफाई कर सकते है.

🔶 Apna Khata Rajasthan


Udyog mitra Rajasthan Helpline Number

राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. निम्मलिखित हेल्पलाइन नंबर पर नागरिक संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. ईमेल द्वारा भी सम्पर्क किया जा सकता है, ईमेल आयडी और टोल फ्री नंबर निम्मलिखित है.

हेल्पलाइन नंबर – 0141-2227274/7812/7713
ईमेल आईडी – [email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

FAQ

Rajasthan udyog mitra क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के व्यापारियों के लिए इस पोर्टल का आरंभ किया है. उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के अंतर्गत राज्य के व्यापारियों को राज्य सरकार द्वारा सुविधाएं प्रदान की जाएगी.

MSME का full form क्या है?

Micro, small & Medium Enterprises

Raj udyog mitra portal का मुख्य उद्देश क्या है?

राज्य के युवाओ को व्यापर स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें मदत करना इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है.

Udyog mitra registration कैसे करे?

आधिकारिक वेबसाइट पर sign up विकल्प का चयन करके राजस्थान के नागरिक आवेदन कर सकते है.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूचि?

आधार कार्ड
बैंक खाता विवरण
मोबाइल नंबर
निवास प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

राजस्थान उद्योग मित्र की वेबसाइट कोनसी है?

rajudyogmitra.rajasthan.gov.in

MSME portal helpline number क्या है?

हेल्पलाइन नंबर – 0141-2227274/7812/7713


Leave a Reply