PMJJBY Scheme 2024, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना

  • Post category:Central Government
  • Reading time:19 mins read
You are currently viewing PMJJBY Scheme 2024, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना
PMJJBY

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के लाभार्थी की यदि किसी कारन 55 साल के उम्र तक मृत्यु होती है तो आवेदक के परिवार को 2 लाख रूपए का जीवन बिमा PMJJBY के तहत प्रदान किया जायेगा. इस योजना के सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

इस लेख में PM bima yojana सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में उपलब्ध है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना का लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज और अन्य जानकारी भी इस लेख में उपलब्ध है. आवेदन की प्रक्रिया भी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है.


PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना)

Pradhanmantri Jeevan Jyoti Yojana का लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुछ नियमावली जारी की है. जैसे इस योजना का पालिसी प्लान लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष तक होनी चाहिए. PMJJY योजना का लाभ सिर्फ देश के गरीब वर्ग के नागरिक और वंचित वर्ग के नागरिकों को ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा.

इस योजना के लाभार्थी आवेदक की यदि किसी कारन मृत्यु हो गयी तो आवेदक के परिवार को 2 लाख रूपए का बिमा प्रदान किया जायेगा. लेकिन जब आवेदक की मृत्यु हुई तब उसकी उम्र 55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए, तभी PM jeevan jyoti bima yojana का लाभ प्राप्त होगा.


🔶 PMKSY : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना


PMJJBY Scheme संक्षिप्त विवरण

योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
किसके द्वारा आरंभ की केंद्र सरकार
आरंभ की तिथि 9 मई 2015
उद्देशनागरिकों को बीमा प्रदान करना
लाभार्थी देश के नागरिक
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइट jansuraksha.gov.inClick here

PMJJBY full form क्या है?

PMJJBY का फुल फॉर्म होता है “Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana” और इसे हिंदी में प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना कहा जाता है.


PM JJBY Premium

इस योजना के लाभार्थी आवेदक को प्रतिवर्ष प्रीमियम देना होगा. प्रधान मंत्री जीवन बिमा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 330 रूपए का प्रीमियम प्रति वर्ष जमा करवाना होगा. प्रीमियम की राशि हल साल मई महीने में लाभार्थियों के बैंक कहते से ऑटो डेडक्ट होती है. EWS और BPL सभी आय समूहों से जुड़े देश के सभी नागरिको के लिए प्रीमियम की किफायती दर उपलब्ध है. Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत बीमा कवर उसी वर्ष के तारिक 1 जून से शुरू होता है और अगले वर्ष की तारिक 31 मई तक होता है. PM JJBY योजना के तहत बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होगी.

एलआईसी/बीमा कंपनी को बीमा प्रीमियम- 289/- रुपये
बीसी/माइक्रो/कॉर्पोरेट/एजेंट के लिए व्यय की प्रतिपूर्ति- 30/- रुपये
भाग लेने वाले बैंक के प्रशासनिक शुल्क का प्रतिपूर्ति- 11/- रुपये
कुल प्रीमियम (Total Premium)- केवल 330/- रुपये


Pradhan Mantri jeevan jyoti bima yojana का मुख्य उद्देश

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुवात की गयी है. इस योजना का मुख्य उद्देश है देश के गरीब और वंचित वर्ग के परिवार में से यदि किसी की मृत्यु होती है तो परिवार को बिमा प्रदान करना ताकि उनके परिवार के सदस्य के जीवन में आर्थिक स्तिथि में सुधार हो सके. PM jeevan bima yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को आवेदन करना अनिवार्य होगा और इस योजना के तहत सालाना प्रीमियम भी देना होगा. लाभार्थियों को योजना के तहत 2 लाख रूपए का बिमा सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा.


🔶 PMGDISHA


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, निकास करने पर क्या होगा?

यदि कोई भी लाभार्थी इतच् में इस योजना से निकास करता है और उसे फिरसे जुड़ना चाहता है तो इस योजना से दोबारा जुड़ सकते है. दोबारा जुड़ने के लिए आवेदक को प्रीमियम की राशि का भुगतान करना होगा और इसके साथ स्वस्थ से सम्बंधित सेल्फ डिक्लेरेशन दर्ज करना होगा. निकास किये गए नागरिक इस योजना से दोबारा जुड़ सकते है सेल्फ डिक्लेरेशन और प्रीमियम राशि का भुगतान करके.


Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana details

वित्तीय वर्षपंजीकृत नागरिकों की संख्याप्राप्त दावों की कुल संख्यावितरित दावों की कुल संख्या
2016-173.1062,16659,188
2017-185.3398,16389,708
2018-195.921,45,7631,35,212
2019-206.961,90,1751,78,189
2020-2110.272,50,3512,34,905

PMJBY योजना का लाभ

देश के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जीवन बिमा योजना का लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • इस योजना के तहत 2 लाख रूपए का बिमा प्रदान किया जाता है.
  • लाभार्थी आवेदक की किसी कारन मृत्यु हो जाने पर इस योजना के तहत 2 लाख रूपए का बिमा आवेदक के परिवार को प्रदान किया जायेगा.
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से लेकर 31 मई तक होता है.
  • इस योजना के तहत लाभार्थियों को बिमा हर साल रेन्यु करवाना पड़ता है.
  • PMJJBY की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल होगी.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना आवश्यक है.

प्रधानमंत्री जीवन बिमा योजना के मुख्य तथ्य

इस योजना के तहत कुछ मुख्या तथ्य है जो निचे हिंदी में निम्मलिखित है.

  • यदि आवेदक का बैंक खाता बंद हो गया तो इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा.
  • प्रीमियम की राशि की भुगतान ना करने पर भी इस योजना का लाभ प्राप्त नहो हो सकता है.
  • 18 से 50 के उम्र तक ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को किसी प्रकार की मेडिकल जांच कराने की आवश्यकता नहीं है.
  • एक व्यक्ति केवल एक ही इंश्योरेंस कंपनी से या फिर एक ही बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ ले सकता है.

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Jivan Jyoti Bima Yojana online Apply कैसे करे?

जीवन ज्योति बिमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता. आवेदन की प्रक्रिया इस योजना के लिए ऑफलाइन ही राखी गयी है. आवेदक इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. लेकिन आपको pmjjby application form ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा. इसके लिए आप jansuraksha.gov.in इस वेबसाइट पर जा सकते है. PMJJBY apply कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है और आगे आपको Jeevan Jyoti Bima Yojana form PDF की लिंक भी प्राप्त होगी.


🔶 PM kisan mandhan yojana


Pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana pdf form डाउनलोड करने की प्रक्रिया.

PMJJBY Onine Application Form Download करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको jansuraksha gov in इस पोर्टल पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको ऊपर “Forms” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको योजना का चयन करना होगा. “PRADHAN MANTRI JEEVAN JYOTI BIMA YOJANA” विकल्प का चयन करे.
Jeevan Jyoti Bima Yojana Form
  • अब आपको यहाँ “Application Form” विकल्प का चयन करना होगा.
PMJJBY Application Form
  • अब एक PDF file खुलेगी जिसमे Application Form होगा.
  • इसे आपको डाउनलोड करना होगा, अथवा आप निचे दिए गए लिंक से भी Jivan jyoti bima yojana application form download कर सकते है.
  • इस प्रकार से आप PMJJBY Form PDF को डाउनलोड कर सकते है.

पीएम जीवन ज्योति बिमा योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया.

Jeevan Jyoti Yojana के तहत आवेदन की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसकी प्रिंट निकाल कर इसमें पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सभी दस्तावेज को जोड़े.
  • अब आपको इस फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक में जमा करवाना होगा जिसमे आपका सक्रिय बचत बैंक खाता होगा.
  • प्रीमियम की भुगतान के लिए आपके खाते में पर्याप्त राशि होनी चाहिए, इस बात को सुनिश्चित करे.
  • इसके बाद योजना में शामिल होने की एक सहमति पत्र और प्रीमियम राशि के ऑटो-डेबिट जमा करे, सहमति दस्तावेज को विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे.
  • इस प्रकार से आप PMJJBY Registration की प्रक्रिया पूरी कर सकते है.

PMJJBY Application Form PDF


Claim Form

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Claim Form PDF Download करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको jansuraksha gov in इस पोर्टल पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.

यहाँ आपको ऊपर “Forms” विकल्प का चयन करना होगा.

  • इसके बाद आपको योजना का चयन करना होगा. “PRADHAN MANTRI JEEVAN JYOTI BIMA YOJANA” विकल्प का चयन करे.
  • अब आपको यहाँ “Claim Forms” विकल्प का चयन करना होगा.
PMJJBY Claim Form PDF
  • अब एक PDF file खुलेगी जिसमे Claim Form होगा.
  • इसे आपको डाउनलोड करना होगा, अथवा आप निचे दिए गए लिंक से भी Jivan jyoti bima yojana claim form download कर सकते है.
  • इस प्रकार से आप PMJJBY claim Form PDF को डाउनलोड कर सकते है.

PMJJBY Claim Form PDF Link


State wise toll free नंबर देखने की प्रक्रिया

स्टेट वाइज टोल फ्री नंबर देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको निचे “Statewise Toll Free” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक pdf फाइल खुलेगा जिसमे सभी राज्य के लिए हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध होंगे.
  • इस प्रकार से आप अपने राज्य का हेल्पलाइन नंबर खोज सकते है.

State Wise Toll Free Number

  • Andhra Pradesh Andhra Bank 1800-425-8525
  • Andman & Nicobar Island State Bank of India 1800-345-4545
  • Arunachal Pradesh State Bank of India 1800-345-3616
  • Assam State Bank of India 1800-345-3756
  • Bihar State Bank of India 1800-345-6195
  • Chandigarh Punjab National Bank 1800-180-1111
  • Chhattisgarh State Bank of India 1800-233-4358
  • Dadra & Nagar Haveli Dena Bank 1800-225-885
  • Daman & Diu Dena Bank 1800-225-885
  • Delhi Oriental Bank of Commerce 1800-1800-124
  • Goa State Bank of India 1800-2333-202
  • Gujarat Dena Bank 1800-225-885
  • Haryana Punjab National Bank 1800-180-1111
  • Himanchal Pradesh UCO Bank 1800-180-8053
  • Jharkhand Bank of India 1800-345-6576
  • Karnataka Syndicate Bank-SLBC 1800-4259-7777
  • Kerala Canara Bank 1800-425-11222
  • Lakshadweep Syndicate Bank 1800-4259-7777
  • Madhya Pradesh Central Bank of India 1800-233-4035
  • Maharashtra Bank of Maharashtra 1800-102-2636
  • Manipur State Bank of India 1800-345-3858
  • Meghalya State Bank of India 1800 – 345 – 3658
  • Mizoram State Bank of India 1800-345-3660
  • Nagaland State Bank of India 1800-345-3708
  • Odisha UCO Bank 1800-345-6551
  • Puducherry Indian Bank 1800-4250-0000
  • Punjab Punjab National Bank 1800-180-1111
  • Rajasthan Bank of Baroda 1800-180-6546
  • Sikkim State Bank of India 1800-345-3256
  • Telangana State Bank of Hyderabad 1800-425-8933
  • Tamil Nadu Indian Overseas Bank 1800-425-4415
  • Uttrakhand State Bank of India 1800-180-4167
  • West Bengal and Tripura United Bank of India 1800-345-3343

Helpline Number

यदि आपको प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के तहत किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो निचे दिए गए नेशनल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. जीवन ज्योति बिमा योजना हेल्पलाइन नंबर निचे उपलब्ध है.

  • National Toll-Free – 1800-180-1111 / 1800-110-001

🔶 Mparivahan


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

FAQ (योजना सम्बंधित प्रश्न/उत्तर)

जीवन ज्योति बिमा योजना के फायदे क्या है?

जीवन ज्योति बिमा योजना के लाभार्थी की यदि किसी कारन उम्र 50 के पहले मृत्यु होती है तो इस योजना के तहत आवेदक के परिवार को 2 लाख रूपए बिमा की राशि प्रदान की जाती है.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना का आरम्भ कब हुआ था?

इस योजना की शुरुवात 9 मई 2015 को की गयी थी

PMJJBY का फुल फॉर्म क्या है?

PMJJBY का फुल फॉर्म होता है “Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana” और इसे हिंदी में प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना कहा जाता है.

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के तहत कितना प्रीमियम देना होगा?

लाभार्थियों को 330 रूपए का प्रीमियम प्रति वर्ष जमा करवाना होगा.

PMJJBY application form download कैसे करे?

PMJJBY form jansuraksha.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है. यहाँ से आप डाउनलोड कर सकते है.

जीवन ज्योति बिमा योजना के आवेदन के लिए कोनसे दस्तावेज की आवश्यकता होती है?

आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो.

क्या जीवन ज्योति बिमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

नहीं, ऑनलाइन पोर्टल से फॉर्म डाउनलोड करके इसे ऑफलाइन ही आवेदन किया जा सकता है.


Leave a Reply