Paymanager 2024, पेमैनेजर लॉगिन और सैलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें?

  • Post category:Rajasthan Yojana
  • Reading time:32 mins read
You are currently viewing Paymanager 2024, पेमैनेजर लॉगिन और सैलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें?
Rajasthan Paymanager

Paymanager 2 raj nic in से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे PriPaymanager से Payslip देखने की प्रक्रिया, पेमैनेजर का उद्देश्य और pripaymanager raj nic in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है.

Paymanager

Paymanager 164.100 पोर्टल को NIC (National informatics centre) द्वारा निर्मित किया गया है. इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं सिर्फ राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए है.

Rajasthan DDO, Bank, employee सम्बंधित जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है. Pre Paymanager पोर्टल का लाभ राज्य के कर्मचारी किस प्रकार से प्राप्त कर सकते है इससे सम्बंधित जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है.

आज के इस लेख में हम आपको Pay manager राजस्थान पोर्टल सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है. जैसे Paymanger क्या है? इसके लाभ/फायदे, उद्देश, paymanager2 raj nic in login कैसे कैसे? और भी अन्य जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है.


🔶 Shala darpan Rajasthan


PriPaymanager क्या है?

पेमैनेजर राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ किया गया सरकारी पोर्टल है. इस पोर्टल को NIC कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है. इस पोर्टल पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है, जैसे salary slip, leave, pension details loans आदि सेवाएं इस पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है. इसके अलावा paymanager 2 पोर्टल पर DDO, Bank, employee सम्बंधित जानकारी भी उपलब्ध है.

अगर आप राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारी है तो इस पोर्टल की जानकरी आपके लिए महत्वपूर्ण है. Paymanager ga55, आधिकारिक वेबसाइट की माध्यम से राजस्थान के सभी सरकारी कर्मचारियो के वेतन बिल इस पोर्टल की माध्यम से बनाये जाते है. Paymanager salary bill, राज्य के कर्मचारी इस ऑनलाइन पोर्टल को लॉगिन करके प्राप्त कर सकते है.

Paymanager

PriPaymanager क्या है?

Prepaymanager और Pripaymanager भी pay manager पोर्टल का हिस्सा है. इन पोर्टल को राजस्थान राज्य के पंचायत क्षेत्र के सरकारी कर्मचारी के लिए प्रदान किया गया है. यह पोर्टल के सभी कार्य भी Rajasthan pay manager पोर्टल जैसे ही होते है. इस पोर्टल पर लॉगिन करके कर्मचारी सभी ऑनलाइन सुविधा के लाभ प्राप्त कर सकते है.

सभी राज्य की सरकार अपने राज्य के नागरिकों तथा कर्मचारियों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी कार्यो को ऑनलाइन की माध्यम से उपलब्ध कर रहे है. paymanager raj nic ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से सरकारी कर्मचारी अनेक सुविधाएं का लाभ घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते है.


Pay Manager पोर्टल संक्षिप्त विवरण

पोर्टल Pay Manager
राज्य राजस्थान
आरंभ किया राज्य सरकार द्वारा
विभाग वित्त विभाग (Finance Department)
उद्देश राज्य के कर्मचारियों को ऑनलाइन सेवा प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के सरकारी कर्मचारी
श्रेणी राजस्थान सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
official website paymanager.raj.nic.inClick Here

paymanager 2 raj nic in ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश.

Pripaymanager ऑनलाइन पोर्टल को राजस्थान वित्त विभाग द्वारा जारी किया है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के सभी कर्मचारी Pay manager salary slip, pension, loan आदि की जानकारी आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सके. यही राज्य सरकार का मुख्य उद्देश है.

Paymanager2 raj nic in इस पोर्टल की माध्यम से वेतन पर्ची, पेंशन और लोन की जानकारी के अलावा राज्य के कर्मचारी अब ऑनलाइन लीव के लिए भी अप्लाई कर सकते है. पेमैनेजर Rajasthan online portal को लॉगिन करके आप सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.


🔶 Marriage certificate Rajasthan


Paymanger पोर्टल के लाभ/फायदे

Pay manager पोर्टल के राज्य के कर्मचारियों को क्या लाभ और फायदे प्राप्त हो सकते है और कोनसी सुविधाएं का लाभ नागरिक प्राप्त कर सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

🔸 Paymaneger पोर्टल पर राजस्थान के कर्मचारियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है.

🔸 अब राज्य के कर्मचारी घर बैठे सैलरी स्लिप जैसे ऑनलाइन सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.

🔸 प्री पे मैनेजर पोर्टल पर लॉगिन करके सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है.

🔸 HOD registration, Bank registration जैसे अन्य सुविधाएं भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

🔸 Paymanager salary bill की जानकारी ही प्राप्त कर सकते है.

🔸 यह पोर्टल ऑनलाइन होने की वजह से राज्य के कर्मचारियों के समय की भी बचत होगी.

🔸 अब राजस्थान राज्य के कर्मचारियों को किसी सरकारी कार्यालय जाने की या बैंक जाने की जरुरत नहीं होगी.


🔶 Apna Khata Rajasthan


Pripaymanager / Pay Manager

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राज्य के कर्मचारियों के Pay manager / pripaymanager ऑनलाइन पोर्टल को जारी किया है. सभी राज्यों की सरकार अपने राज्य के कर्मचारियों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रधान करने के लिए अलग अलग पोर्टल जारी करते है. वित्त विभाग द्वारा इस पोर्टल को जारी किया जाता है. paymanager2.raj.nic.in login करके कर्मचारी अनेक सुविधाएं का लाभ ले सकते है. Paymanger पोर्टल पर salary slip, leave, pension details loans, DDO, Bank, employee सम्बंधित जानकारी उपलब्ध है.


पेमैनेजर पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

Pay manager ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की सभी जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • Helps to make the Bills
  • Employee Salary Slip (Monthly)
  • Digitally signed PDF and File by the Bank
  • Medical Bills of the Employee
  • HOD/Sub HOD login
  • Bank Registration

pripaymanager raj nic in (Update 2024)

प्री पे मैनेजर के इस अपडेट में कुछ नए और महत्त्वपूर्ण फीचर शामिल किए गए हैं जैसे कि ऑनलाइन पेस्लिप जेनरेशन, कर्मचारी स्वयं सेवा पोर्टल, अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम, लीव मैनेजमेंट सिस्टम इत्यादि. इसके अलावा, इस अपडेट में कई तरह के बग फिक्स और परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट भी हैं शामिल किए गए हैं.

इस अपडेट के साथ ही, पे मैनेजर के प्रयोगकर्ताओं को एक बेहतर और सही पेरोल मैनेजमेंट का अनुभव प्राप्त होगा. यदी आप एक सरकारी कर्मचारी हैं और पे मैनेजर का प्रयोग करते हैं, तो आपको इस बारे में अपडेट को अपने सिस्टम में इंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है, ताकि आपको इसके सभी नए फीचर और सुधार का मौका मिल सके.


Paymanager Login कैसे करे?

Pay manager login कैसे करे? इसकी प्रक्रिया निचे हिंदी में प्रदान की है. अगर आप भी जानना चाहते है लॉगिन की प्रक्रिया तो निचे दी गयी जानकारी को पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को pripaymanager raj nic in पोर्टल पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा.
  • इस लॉगिन के विकल्प में आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
Rajasthan pay manager login
Login
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर login बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप Paymanager2 , pre manager login कर सकते है.

Pri Paymanager login कैसे करे?

Pri paymanager ऑनलाइन पोर्टल को लॉगिन कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हम आपको प्रदान करने वाले है.

  • सबसे पहले आपको Pripaymanager के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. Pri pay manager raj nic in यहाँ क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते है.
  • वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा.
  • यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
Rajasthan Paymanager PRI
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टच कोड डालकर आपको यहाँ 4 विकल्प में से जिस विभाग के लिए लॉगिन करना उसका चयन करे.
  1. DDO
  2. Employee
  3. Department
  4. Sub DDO
  • जिस विभाग के लिए लॉगिन करना चाहते है उसका चयन करके is password दर्ज करके कॅप्टचा कोड डाले और login बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप online pri paymanger login कर सकते है.

Paymanager DDO Login

paymanager ddo rajasthan gov in login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • Paymanager DDO Rajasthan वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको लॉगिन का बॉक्स दिखाई देगा.
  • इसमें आपको यूजर आयडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे DDO विकल्प को क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से Paymanager DDO लॉगिन कर सकते है.

Pripaymanager डैशबोर्ड पर उपलब्ध सुविधाएं

Pri paymanager डैशबोर्ड लॉगिन करने के बाद उपलब्ध सुविधाएं की सूचि निचे इस लेख में उपलब्ध है.

  • वेतन पर्ची
  • मासिक वेतन पर्ची
  • जीए 55
  • बैंक खाता अपडेट
  • कर्मचारी विवरण अपडेट करें
  • कर्मचारी स्थानांतरण अनुरोध
  • कर्मचारी व्यक्तिगत विवरण
  • राज्य के पंचायतीराज के कर्मचारी इन सभी सुविधाएं का लाभ पेमैनेजर पोर्टल लॉगिन करके प्राप्त कर सकते है.

pripaymanager raj nic in employee login कैसे करे?

paymanager2 employee login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे प्रदान की है. Paymanager 2 employee login कैसे करे जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को पेमैनेजर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे आते ही आपको Employee login के विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करने के बाद Employee के विकल्प का चयन करे और Login बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप Paymanager employee login कर सकते है.

Paymanager salary bill online कैसे देखे?

Paymanager salary slip online कैसे देखे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे इस लेख में प्रदान की है. Online pay manager salary bill कैसे देखे? जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को पढ़े.

  • आवेदक को सबसे पहले paymanager 2 raj nic in पोर्टल पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाते ही सबसे पहले ID password दर्ज करके लॉगिन करना होगा.
  • अब आपको employee corner विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद TA Medical bill विकल्प का चयन करे.
  • अब आपको bill wise status का चयन करना होगा.
  • इसके बाद year (साल) और Month (महीना) का चयन करे.
  • अब, Bill Type में Salary का चयन करे.
  • इस प्रकार से online paymanager 2 portal से salary bill देख सकते है.

Paymanager Salary Slip ऑनलाइन कैसे देखे ?

Pripaymanager Payslip देखने की प्रक्रिया या कैसे देखे? जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले paymanager 164.100 आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर लॉगिन करे.
  • लॉगिन होने के बाद Employee corner के विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद Employee Report के Pay Slip का चयन करे.
  • अब पूछी गयी जानकारी दर्ज करे जैसे Month,Year और Financial Year
  • submit button पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से online paymanager salari slip देख सकते है.

🔶 RAJSSP


Rajasthan Pay Manager Bank Registration कैसे करे?

Paymanager bank registration ऑनलाइन कैसे करे? जानने के लिए निचे हमने हिंदी में जानकारी प्रदान की है सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Bank registration” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Verify contact के विकल्प का चयन करे.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इस OTP को यहाँ दर्ज करे और submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप online paymanager bank registration कर सकते है.

HOD Registration कैसे करे?

सबसे पहले प्री पे मैनेजर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • वेबसाइट के होम पेज पर “HOD registration” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • Account details और Personal details आपको यहाँ दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे genrate Otp विकल्प का चयन करे.
  • अब आपके नंबर पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
  • इस प्रकार से Paymanager HOD registration किया जा सकता है.

IFMS Paymanager Circular

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर IFMS Circular विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ circular name दिखाई देंगे.
  • Download PDF के विकल्प पर क्लिक करके इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.
S.NoCircular NameDownload Circulars
1F.1(4)-1-2006-04-10-2016New G.A. listClick here
2F.1(4)-2006-04-10-2016 Rules AmendmentClick here
3F.5(75)-09.02.2012Click here
4F.5(TH-75)-2011-21485-22284-16.12.2011Click here
5F1(2)2005-4-10-16New G.A FormsClick here
6f1(4)2006-05-27.02.2012 on-line salaryClick here
7F5(75)-8208-860-3-08-2012 Other BillsClick here
8F5(Th75)-6251-12-07-2012 (1)Click here
9F5(Th75)-6251-12-07-2012Click here
10F5(Tha-5)DTA-02.12.2016 Symbolic ChequeClick here
11F5.10041-10640-27.10.2016 Guidelines for e-paymentsClick here
12F5.15895-16194-16.02.2017Click here
13F5-75-13600-13900-4-1-2017Click here
14F5-1791-2030-26-04-2017T.A BillsClick here
15F5-2069-2218-28-04-2017-IntegrationClick here
16F5-12788-13029-13-12-2016  guidelines For TOClick here
17F5-16625-16924-23-02-2017Click here
18F5-21179-428-28.03.2017Click here
19F-EAD-7619-29062018Click here
20F-OTHERS-6831-30062017Click here
21F-OTHERS-6884-04082017_TAClick here
22F-OTHERS-6921-23082017 (1)Click here
23F-OTHERS-6921-23082017Click here
24DDO DSC processClick here
25F-EAD-8328-13092019Click here
26F-EAD-8588-23012020Click here
27HOD DSC processClick here
28IFMS Mismatch DesignationClick here

Paymanager GA55

Pay manager ga 55 ऑनलाइन कैसे देखे? जानने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन करना होगा.
  • लॉगिन करने के बाद Employee corner विकल्प का चयन करे.
  • अब यहाँ आपको Rajasthan paymanager ga55 विकल्प का चयन करना होगा.
  • ga55 विकल्प का चयन केट ही pdf file download होना शुरू हो जाएगी.
  • इस प्रकार से online ga55 paymanager पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है.

forgot password employee

password recover से सम्बंधित हिंदी में जानकारी प्रदान की. जानने की लिए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे forgot password (employee Login) विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • Employee ID, Bank account number, date of birth, mobile number दर्ज करके verify contact पर क्लिक करे.
  • अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Submit details बटन पर क्लीक करे.
  • इस तरह से password reset कर सकते है. इसी प्रकार से Pripaymanager forgot password को भी चेंज कर सकते है.

पोर्टल पर कितने विभाग के Login उपलब्ध है?

Pripaymanager payslip पोर्टल पर 4 प्रकार के लॉगिन उपलब्ध है. सभी प्रकार निचे निम्मलिखित है.

  • Pay manager Login
  • Bank login
  • Employee login
  • DDO Login

Pay manager Android App Download कैसे करे?

Pay manager app download करना आसान है. गूगल प्लेस्टोर की माध्यम से आप इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है.

  • गूगल प्लेस्टोर पर सर्च करे Paymanager App
  • पहले विकल्प का चयन करे.
  • इस एप्प को Download करे फिर install करे.
  • अब इस एप्प से आप सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Paymaneger महत्वपूर्ण लिंक्स

Bank Registration Click Here 
Login Click Here
Forget Password for Employee Click Here 
HOD Registration Click Here 
IFMS Circular Click Here 
DDO/Employee Login Click Here 
Download Mobile AppClick Here 
Official Website Click Here 

Pay manager raj nic Helpline number

paymanager 2 raj nic in पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है और अपने संशय का हल प्राप्त कर सकते है.

Customer Care Number 0141-5111010, 0141-5111007
Email Id [email protected]


🔶 Jan suchana portal


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YoutubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

prepay paymanager (निष्कर्ष)

इस लेख के माध्यम से हमने Pripaymanager Rajasthan online portal सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में प्रदान की है. Pripaymanager website के लाभ, उद्देश, पात्रता और paymanager2.raj.nic.in login करने की प्रक्रिया जैसे अनेक सुविधाएं की जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. यदि आपको इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

Paymanager क्या है?

पेमैनेजर राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध है. राज्य के कर्मचारी इस पोर्टल को लॉगिन करके सभी ऑनलाइन सेवाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.

paymanager ga55 कैसे निकाले?

सबसे पहले आपको Paymanager पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद आपको Employee corner के विकल्प का चयन करना होगा. अब यहाँ आपको Pay manager ga55 का विकल्प दिखाई देगा. इस विकल्प पर क्लिक करते ही pdf file download होना शुरू हो जाएगी.

Pay manager 2 पोर्टल पर कितने प्रकार के लॉगिन उपलब्ध है?

Employee login , DDO login , Sub DDO login , Bank login , Department login आदि विभाग के लॉगिन इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

क्या paymanager android app उपलब्ध है?

हाँ, Paymanager android app playstore पर उपलब्ध है. आप इसे आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते है.

Paymanager PRI क्या है?

Paymanagerpri पोर्टल भी paymanager पोर्टल का एक भाग है. PanchayatiRaj Employees के लिए राजस्थान सरकार द्वारा इस पोर्टल को बनाया गया है. इस पोर्टल से DDO , Employee , Department , sub DDO आदि के लिए Login किया जा सकता है.

क्या Pay manager portal Rajasthan के सभी कर्मचारी लाभ ले सकते है?

नहीं, यह पोर्टल सिर्फ राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाया गया है.


This Post Has One Comment

  1. BRIJESH PARASHAR

    MY I D IS NOT OPEN AND ALSO NOT PASWARD CHENG MO N IS WRONG

Leave a Reply