Rashtriya Parivarik labh | UP parivarik labh yojna in hindi | National Family Benefit Scheme | Pariwarik labh up yojana | राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना उत्तर प्रदेश | parivarik labh yojana check status | samaj kalyan parivarik labh | nfbs status |
UP Parivarik labh yojana 2024 की सभी जानकारी हिंदी में हम आपको इस आर्टिकल की माध्यम से देने वाले है | उत्तर प्रदेश के नागरिको के लिए यह आर्टिकल काफी फ़ायदेमंन होने वाला है |
उत्तर प्रदेश राष्ट्रिय पारिवारिक योजना को अंग्रेजी में National Family Benefit Scheme (NFBS) कहा जाता है | इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के रहिवासियों को क्या फायदा होने वाला है और parivarik labh yojna का लाभ लेने की प्रक्रिया क्या है? सभी जानकारी हम आपको देने वाले है |
स्वागत है दोस्तों आप सभी का हमारे वेबसाइट bharatyojna.in पर | यहाँ आपको सभी राज्य की योजना की जानकारी प्राप्त होगी | आज के इस आर्टिकल की माध्यम से हम आपको Rastriya Pariwarik Labh Online Yojana की जानकारी हम आपको देने वाले है |
Mukhya mantri parivarik labh yojana की जानकारी प्राप्त करने से पहले इस आर्टिकल के मुख्या टॉपिक को जान लेते है | इस आर्टिकल में हम आपको UP National benefit scheme से जुड़े सभी सवालो के जवाब हिंदी में देने वाले है |
इस आर्टिकल में हम आपको Rastriy Pariwarik labh yojna UP से जुडी सभी जानकारी देने वाले है | जैसे Pariwarik labh yojna क्या है? UP Parivarik registration कैसे करे? Family benefit scheme status online check कैसे करे?
Parivarik labh
सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का आयोजन किया जाता है। Parivarik labh yojana आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए तथा जीवन स्तर में सुधार लेन के लिए बनायीं है ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी ही एक योजना का संचालन किया गया है, जिसका नाम राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना है। इस योजना के माध्यम से यदि राज्य के किसी परिवार के एकमात्र कमाने वाले मुख्य की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में सरकार द्वारा परिवार को ₹30000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। Rashtriya parivarik Labh Yojana का संचालन समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाता है।
NFBS Full Form
National Family Benefit Scheme
Parivarik labh yojana
योजना | पारिवारिक लाभ योजना |
किसके द्वारा शुरुवात की | राज्य सरकार |
विभाग | समाज कल्याण विभाग यूपी |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
आवेदन करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन की माध्यम से |
श्रेणी | राज्य सरकार की योजना |
Official Website | Nfbs.Upsdc.Gov.In – Click Here |
Parivarik Labh क्या है?
Parivarik labh उत्तर प्रदेश के गरीब वर्ग के लोगो के लिए चलायी जाने वाली योजना है | यदि घर के मुखिया की मौत हो जाती है तो राज्य सरकार द्वारा उस परिवार को 30,000 रूपए की राशि दी जाती है | Parivarik labh yojna को शुरू करने के पीछे का कारन यह है यदि घर के मुखिया की मौत होती है तो उस परिवार पर काफी बोझ आता है ऐसे में उस परिवार की आर्थिक परिस्तिथि और भी ज्यादा कमजोर हो जाती है | इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने Pariwarik labh yojna की शुरुवात की है |
इस योजना का लाभ सिर्फ गरीब वर्ग के निचे जीवन यापन कर रहे परिवार के ले सकता है | ऑनलाइन की माध्यम से CM Pariwarik labh yojana UP आवेदन कर सकते है | इस आर्टिकल में आगे हम आपको यह भी बताएँगे Parivarik labh registration कैसे करते है?
Parivarik labh yojna का लाभ |
दोस्तों UP Pariwarik labh yojna के अंतर्गत आपको किस प्रकार का लाभ मिल सकता है इसकी जानकारी हमने निचे दी है | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो ध्यानपूर्वक पढ़े |
- दोस्तों इस योजना के मार्फ़त गरीब वर्ग के परिवार में यदि घर के मुखिया की मौत हो जाती है तो 30000 रूपए तक की राशि उत्तर प्रदेश के सरकार द्वारा मुआवजे के तौर पर दी जाती है |
- 2013 से पहले इस योजना के अंतर्गत 20000 रूपए तक की राशि प्रधान की जाती थी | लेकिन उसके बाद सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 30000 रूपए की है |
- आवेदक को यह राशि 45 दिन के अंदर मिल जाती है |
- Bank account होना अनिवार्य है क्युकी यह राशि आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है |
- पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि से परिवार आजीविका के साधन जुटा सके इसीलिए सरकार द्वारा मदत की जाती है |
Rastriya parivarik labh yojana की पात्रता |
Family benefits scheme eligibility जाने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े | इस योजना का लाभ लेने से पहले पात्रता जानना जरुरी है |
- आवेदक उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है |
- परिवार के उस मुखिया की उम्र 18 से 60 के बिच होना जरुरी है |
- परिवार गरीबी रेखा के निचे होना चाहिए |
- अगर आवेदक ग्रामीण विभाग से है तो उसकी आय 46, 080 रूपए से कम होनी चाहिए |
- अगर आवेदक शहरी विभाग से है तो उसकी आय 56,450 रूपए से कम होनी चाहिए |
🔶 UP Kisan kalyan mission yojana
Samaj kalyan parivarik labh जरुरी दस्तावेज |
parivarik labh online करने के लिए आपको लगने वाले जरुरु दस्तावेज की सूचि हमने इस आर्टिकल में निचे बताई है |
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Photo)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- बैंक पासबुक (Bank Passbook)
- मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate)
नोट: ऊपर बताये सभी documents आपके पास होना अनिवार्य है | अधिक जानकारी के लिए आप nfbs.upsdc.gov.in इस Official website पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है |
UP Parivarik Labh Yojana Online Registration
उत्तर प्रदेश पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े | parivarik labh online form की जानकारी हमने बताई है |
- सबसे पहले आपको Social Welfare Department की website पर जाना होगा | Pariwarik labh yojana website यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है |
- यह website कुछ इस प्रकार दिखाई देगी | यहाँ आपको New Registration (नया पंजीकरण) के option पर क्लिक करना होगा | निचे दी गयी image को देखे |
- अब आपके सामने rashtriya parivarik labh yojana online form खुलेगा जो इस प्रकार होगा | निचे दी गयी image को देखे |
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी और आखरी में captcha code डालकर submit form के बटन पर क्लिक करे |
- इस प्रकार से आप MP pariwarik labh yojna online apply कर सकते है |
तो दोस्तों अभी तक हमने देखा Pariwarik labh yojana online form कैसे भरते है? और MP Parivarik labh form process की जानकारी हमने दी है | उम्मीद करते है आपको समझ आया होगा |अब हम आपको बताएँगे MP Parivarik labh yojna status online check कैसे करते है? जानने के लिए आगे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े |
nfbs upsdc gov in पोर्टल से एस डी एम लॉगिन
एस डी एम लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है|
- सबसे पहले nfbs.upsdc.gov.in 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- Parivarik labh yojana home page खुलेगा.
- यहाँ आपको “ज़िला समाज कल्याण अधिकारी/ एस डी एम लॉगिन” विकल्प का चयन करना होगा|
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए डिटेल्स दर्ज करने होंगे|
- पहले अधिकारी चुने, इसके बाद जिला चुने और पासवर्ड डेल और कॅप्टचा कोड दर्ज करे|
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे|
इस प्रकार से parivarik labh online पोर्टल से लॉगिन किया जा सकता है|
parivarik labh status कैसे चेक करे?
Pariwarik labh yojana status check कैसे करे? इसकी जानकारी हमने निचे बताई है | Online pariwarik yojana status check करना काफी आसान है | हमने निचे step by step बताया है |
parivarik labh yojana check status
National family benefit scheme status online check करने की process जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े |
- सबसे पहले आपको Family benefit scheme website पर जाना होगा | Pariwarik lab yojna website यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है |
- website पर जाते ही आपको इस प्रकार का interface दिखाई देगा | निचे दी गयी Image को देखे |
- यहाँ आपको 4 नंबर के option को चुनना होगा | Application form status (आवेदन पत्र की स्तिथि) के option पर क्लिक करे |
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा आपको District, Account number/Register number डालना होगा |
- Account number / Register number दोनों में से एक नंबर को डालके search के option पर क्लिक करे |
- search करते आपको Rastriya pariwarik labh yojna status दिखाई देगा | तो इस प्रकार से आप ऑनलाइन घर बैठे स्टेटस चेक कर सकते है |
Note
Uttar Pradesh Parivarik Labh Yojana आवेदन फॉर्म (Application form) सफलतापूर्वक Submit करने के बाद आपको आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी यानी प्रिंट आउट निकाल कर आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगाकर उप जिला अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा | जिसके पश्चात आप के आवेदन की जांच की जाएगी | और पात्र होने पर आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा |
जनपद वर लाभार्थी का विवरण
- सबसे पहले Official Website को ओपन करे
- जनपद वार लाभार्थियों का विवरण विकल्प को चुने
- उसके बाद डिस्ट्रिक्ट चुनने के लिए नया विंडो ओपन होगा जिसमे आप असानिसे डिस्ट्रिक्ट का चयन कर सकते है |
- District चुनने के बाद तहसील चुने | तहसील के बाद विकास खंड को चुने | ओर उसके बाद पचायत चुनना होगा |
जिसके बाद आपके सामने लाभार्थियों का विवरण खुलकर आ जाएगा
Parivarik labh yojana 2024 Helpline Number
Pariwarik labh योजना के तहत पोर्टल पर राज्य के नागरिकों की सुविधाएं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है | यदि नागरिकों को इस पोर्टल सम्बंधित अथवा nfbs up सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है|
Help Line Toll-Free Number – 18004190001
इसे भी पढ़े
Berojgari bhatta online registration
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
Parivarik labh yojana (निष्कर्ष)
nfbs upsdc gov in ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हमने इस लेख में हिंदी में प्रदान की है. Rashtriya parivarik labh yojana के लाभ/फायदे, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया और nfbs status देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस पोर्टल सम्बंधित कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.
FAQ about Rashtriya Parivarik Labh Yojana
2013 के बाद Pariwarik labh के तहत प्रति परिवार 30000 रूपए की मदत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के नागरिको मिलती है |
Toll-Free Number – 18004190001
गरीब वर्ग के निचे का परिवार जिस परिवार की आर्थिक स्तिथि कमजोर है ऐसे परिवार में यदि मुख्य की मौत होती है यानि पैसा कमाने वाले मुख्य व्यक्ति की मौत होती है तो राज्य सरकार उस परिवार को इस योजना के तहत मदत करती है |
http://nfbs.upsdc.gov.in/ इस link से आप सभी काम कर सकते है |
आवेदन करने की तारीख से ४५ दिन के अवसर मे |
नैशनल फॅमिली बेनेफिट स्कीम
इस योजना का लाभ अगर परिवार मे किसिकी मृत्यु हो जाती है तो उसी परिवार को होगा
इस योजना का मुख्य उद्देश यहा है की जिस भी परिवार मे व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और उसकी उम्र १८-६० के बीच मे है तो ऐसे परिवार को आर्थिक रूप से मदद करे |
अगर आपको पारिवारिक योजना का लाभ ऑफलाइन लेना हो तो जरूर ले सकते हो इसके लिए आपको नजदीकी समाज कल्याण केंद्र मे विज़िट करना होगा | और आवेदन पत्र की विनंती करनी होगी |
sir maine parivar labh yojana ka form registration kiya tha. lekin print lene se pahale hi mera laptop band ho gya kuch technical problem ki vajah se to mai apna online registration form kaise download karu please help me.