Parivar Pehchan Patra 2024, Mera Parivar Meri Pehchan

  • Post category:Haryana Yojana
  • Reading time:17 mins read
You are currently viewing Parivar Pehchan Patra 2024, Mera Parivar Meri Pehchan

Parivar Pehchan Patra

Parivar pehchan patra इस योजना की शुरुवात मुख्यमंत्री मनोहरलाल कट्टर जी द्वारा की गयी है | Mera Parivar Meri Pehchan इस ऑनलाइन पोर्टल के तहत राज्य के सभी परिवारों को Family ID Haryana (परिवार पहचान पत्र) प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है | PPP Haryana पोर्टल की मदत से आप ऑनलाइन परिवार पत्र बनवा सकते है |

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सभी नागरिको के लिए कही सारी योजनाए चलायी जाती है | इन सभी योजनाओ का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचना जरुरी है | यह सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने Mera Parivar Haryana इस योजना का आरंभ किया है |

आज के इस लेख में Mera parivar meri pehchan योजना से सम्बंधित संपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको हिंदी में प्रदान करने वाले है | अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो parivar pehchan patra haryana apply online कैसे करते है इसकी जानकारी हमने बताई है इसे ध्यानपूर्वक पढ़े |

Parivar Pahchan Patra
Pariwar Pahchan Patra

🔶 Intra Haryana


Mera Parivar Meri Pehchan

mera parivar haryana gov in : जैसा की हम सभी जानते है केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा देश के नागरिको को नयी नयी योजनाए, सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास शुरू रहता है | हरयाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए Mera Parivar योजना का आरम्भ किया था | इस योजना के तहत सभी लाभार्थी परिवारों Haryana family ID प्रदान किया जाता है | इस आयडी के माध्यम से उन लाभार्थी परिवारों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं का लाभ प्राप्त करने के लिए सहायता मिलेगी |


PPP Haryana (Highlights)

योजना मेरा परिवार मेरी पहचान
राज्य हरियाणा
किसके द्वारा आरंभ किया मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर
उद्देश राज्य के परिवारों को पहचान पत्र प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के सभी परिवार
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट meraparivar.haryana.gov.inClick Here

Family ID Haryana क्या है?

Family id Haryana यह एक हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ की गयी योजना है | इस योजना को हिंदी में परिवार पहचान पत्र (PPP) कहा जाता है | इस योजना का आरंभ मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा किया गया था | Mera Parivar इस योजना के तहत सरकार ने सभी परिवारों को पहचान पत्र अनिवार्य किया है | Mera parivar meri pehchan यह नारा राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत दिया गया है |

इस योजना के तहत लाभार्थी परिवार को 8 अंको का एक विशिष्ठ पहचान पत्र राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है | यह हरियाणा परिवार पहचान पत्र सुनिश्चित करता है की सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजना का लाभ उस लाभार्थी परिवार तक पहुँच रहा है या नहीं |

परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए आपको किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं होगी | पहचान पत्र परिवार का बनाने के लिए meraparivar.haryana.gov.in इस पोर्टल पर जाकर बना सकते है | इसके लिए आपसे कोई पैसे नहीं लिए जायेंगे यह सुविधा निशुल्क है |


Pariwar Pehchan Patra Haryana का मुख्य उद्देश

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा आरंभ किये गए इस योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों को एक अपना पहचान पत्र दिया जायेगा | 8 अंको का यह पहचान पत्र सुनिश्चित करेगा आप किस योजना के लिए पात्र है | Mera parivar Haryana इस योजना की माध्यम से राज्य के 54 लाख से अधिक परिवारों को 8 Digit Haryana Family ID (PPP) सरकार द्वारा प्रदान किये जायेंगे |

Mara parivar meri pehchan योजना का मुख्य उद्देश है राज्य के सभी परिवार के पास family id Haryana हो ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं तथा योजना का लाभ सभी परिवारों तक पोहचा या नहीं इसकी जाँच की जा सकती है | अगर अपने अभी तक mera pariwar के पहचान पत्र के लिए आवेदन नहीं किया तो जल्दी से कर लीजिये और सरकार द्वारा दी जाने वलै सुविधाएं का लाभ प्राप्त करे |


🔶 Meri Fasal Mera Byora Registration


Mera Parivar Haryana के मुख्य तथ्य |

  • राज्य हरियाणा में किसी भी प्रकार के सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए Parivar Pahchan Patra होना आवश्यक है |
  • PPP Haryana इस योजना के तहत लाभार्थी परिवार की पात्रता जानने के लिए software बनाया गया है |
  • अगर राज्य के किसी परिवार में यदि बच्चे का जन्म होता है या फिर किसीका मृत्यु होता है तो उस परिवार को certificate के लिए आवेदन करने के जरुरत नहीं है | Software की माध्यम से जानकारी update होती है |
  • meraparivar योजना के माध्यम से पेंशन भी प्राप्त किया जा सकता है |
  • Parivar Pehchan Patra Haryana (family ID) पर 08 अंको का नंबर होगा |
  • परिवार के मुख्य सदस्य का मोबाइल नंबर भी इस पहचान पत्र पर होगा |
  • इस पहचान पत्र पर घर के मुख्य सदस्य का नाम भी होगा |
  • परिवार सदस्य की जानकारी ऑनलाइन की माध्यम से कभी भी अपडेट कर सकते है |

Meraparivar योजना के लाभ / फायदे

हरयाणा राज्य के परिवारों को mera parivar haryana gov in इस पोर्टल से परिवार पहचान पत्र बनवाने के क्या लाभ तथा फायदे प्राप्त हो सकते है इसकी जानकरी हिंदी में निम्मलिखित है |

  • हरयाणा राज्य के करीब 54 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा |
  • Pariwar Pahchan Patra Haryana पर सभी परिवार के लिए यूनिक कोड होता है |
  • इस parivar pehchan patra से स्कूल, कॉलेज में दाखिला लेने के लिए सहायता होगी इसके अलावा सरकारी नौकरी और निजी नौकरियों को प्राप्त करने में भी सहायक मिलेगी |
  • परिवार पहचान पत्र कार्ड के द्वारा यह भी जानकारी मिलेगी परिवार किस क्षेत्र का रहवासी है | सरकार हर क्षेत्र के लिए अलग कोड प्रदान करेगी | शहर एवं गाँव के लिए अलग कोड होगा |
  • इस योजना के कारन राज्य में भ्रष्टाचार में कमी देखने को मिलेगी |
  • जिन परिवार का नाम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना या SECC डेटा सूची में पंजीकृत हैं, ऐसे परिवार पहचान पत्र के लिए नामांकन फॉर्म भर सकते है |

🔶 e Disha Haryana


मेरा परिवार मेरी पहचान पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज

  • सबसे जरुरी बात आवेदक का परिवार हरियाणा का स्थायी होना अनिवार्य है |
  • परिवार पहचान दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • विवाहित प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Parivar Pehchan Patra Haryana (PPP) update

हरियाणा राज्य के नागरिकों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजना तथा सुविधाएं के लिए आवश्यक दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी | परिवार पहचना पत्र का उपयोग करके राज्य के नागरिक सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं और योजनाए का लाभ ले सकते है | इस पहचान पत्र में परिवार और सभी दस्तावेज की जानकारी उपलब्ध होगी | तीन महीने बाद किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य होगा | 56 लाख से अधिक परिवारों का डाटा इस योजना के तहत जुटाया है |


🔶 HRMS Haryana


Mera Parivar Haryana, सूचि कैसे देखे?

  • हरियाणा राज्य में उपस्तिथ परिवारों में से किसी परिवार को पहचान पत्र सूचि में अपना नाम देखने के लिए सामाजिक आर्थिक और जाती जनगणना (SECC-11) अपने स्तिथि की जाँच करानी होगी |
  • अगर उस परिवार का नाम इस सामाजिक आर्थिक और जाती जनगणना में है तो aउन्हें मेरा परिवार हरियाणा योजना के तहत शामिल किया जायेगा |
  • अब उस परिवार को Haryana 14 Digit parivar pehchan patra योजना का लाभ मिल सकता है |

Family ID Haryana Registration

Family id Haryana registration online करने के लिए आवेदक CSC center जाकर अपना परिवार पहचान पत्र बना सकते है |

  • सबसे पहले family id portal Haryana के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | meraparivar.haryana.gov.in यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है
Family ID Haryana
Family ID Haryana
  • अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ login का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • इस लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही csc ऑपरेटर को अपना लॉगिन डिटेल्स डालना होगा |
  • इसके बाद आपसे जरुरी दस्तावेज और घर के सभी सदस्य की जानकारी यहाँ पूछी जाएगी और आपका परिवार पहचान पत्र आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |
  • अब आपको Receipt दी जाएगी इस पर्ची को संभल कर रखे | इसमें आपका परिवार पहचान पत्र नंबर होगा |

इस प्रकार से ऑनलाइन पर्यावर पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते है |


Family ID Card Download कैसे करे?

परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन करने के बाद आप family id download कर सकते है | परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े |

  • Parivar pehchan patra Haryana download करने के लिए सबसे पहले आपको इस link पर जाना होगा | CLICK HERE
Parivar Pehchan Patra Download
Parivar Pehchan Patra Download
  • अब आपके सामने CSC Portal का Home page खुलेगा |
  • यहाँ आपको “Parivar pehchan patra” के ऑप्शन को चुनना होगा |
  • इसके बाद Parivar pehchan patra Family id card in Haryana 2024 का पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको Family id number डालना होगा |
  • और निचे download के बटन पर क्लिक करते ही आपका Haryana Parivar pehchan patra download हो जायेगा |

इस प्रकार से आप Online family ID download कर सकते है |


Family details update | Haryana family id update

Mera Parivar के आधिकारिक वेबसाइट से family details update करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है |

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | parivar pehchan patra haryana apply online यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है |
  • अब PPP Home page खुलेगा यहाँ आपको Update Family Details के ऑप्शन को चुनना होगा |
Haryana Pehchan portal
Haryana Pehchan portal
  • इस पेज पर अगर आपके पास अपनी 8 अंकों या पूर्व में जारी 12 अंकों की फ़ैमिली आईडी है तो “YES” पर क्लिक करना होगा और अपना आधार नंबर डालकर आगे बढ़ें।
Family ID Update Haryana
Family ID Update
  • अब आपको अपनी 8 अंक (या पूर्व में जारी 12 अंक) की फैमिली आईडी दर्ज करनी होगी। फैमिली आईडी दर्ज करने के बाद परिवार के मुखिया के मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा। यह यह मोबाइल नम्बर होगा जो पीपीपी डेटाबेस में पहले से ही संग्रहित है।
  • अगर आप अपनी फॅमिली आईडी भूल गए हैं तो “Forgot Family ID” के बटन पर क्लिक करें और परिवार के मुखिया का आधार नंबर डालकर ओटीपी Verify करें। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गए चित्रों की मदद लें।
  • सही ओटीपी दर्ज करने उपरांत पीपीपी पृष्ठ पर बिन्दु न. 02 के तहत दर्ज की गई फैमिली आईडी में पंजीकृत परिवार के सभी सदस्यों का डेटा दिखाई देगा।
  • अगर आपको पहले से शामिल सदस्य की जानकारी अपडेट करनी है तो सदस्य के नाम के सामने “MEMBER DETAILS” के बटन पर क्लिक करें और यदि आपको नया फॅमिली मेम्बर जोड़ना है तो “Add Member” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद मेम्बर डिटेल्स फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें और इसे प्रिंट करके इस पर नए सदस्य के हस्ताक्षर करवाएँ और फिर इसे स्कैन / फोटो लेकर अपलोड करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म SUBMIT करें। पीपीपी पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने या नया सदस्य जोड़ने पर परिवार के मुखिया के मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा जानकारी पहुंचाई जाएगी।

इस प्रकार से आप ऑनलाइन मेरा परिवार मेरी पहचान पोर्टल से फॅमिली अपडेट कर सकते है.


🔶 eKharid Haryana


Meraparivar Haryana Login | PPP Login

इस पोर्टल को लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है | PPP portal login करने की प्रक्रिया |

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको Login विकल्प का चयन करना होगा |
  • अब एक पेज खुलेगा जहा आपको लॉगिन क्रेडिंटिअल दर्ज करना होगा |
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा |

इस प्रकार से आप PPP login कर सकते है |


Track BPL status

meraparivar पोर्टल से BPL Status track करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है |

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • mera parivar website home पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको “Track BPL Status” विकल्प का चयन करना होगा |
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको फॅमिली आयडी अथवा आधार नंबर दर्ज करना होगा |
  • नंबर दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करे |
  • इस प्रकार से आप BPL status ऑनलाइन देख सकते है.

महत्पूर्ण लिंक्स

Official WebsiteClick Here
LoginClick Here
Update Family DetailsClick Here
How To ApplyClick Here

Mera parivar meri pehchan Helpline Number

मेरा परिवार मेरी पहचान ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या होती है तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है | हेल्पलाइन की सुविधा सोमवार से शनिवार सुबह 8 से रात 8 बजे तक ही चालू रहेगी | टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके आप अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है |

Helpline Number – 1800-2000-023
8:00 AM – 8:00 PM (Monday to Saturday)


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Mera Parivar हरयाणा पोर्टल (निष्कर्ष)

Mera parivar meri pehchan ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की है, Mera Parivar Haryana पोर्टल के लाभ, उद्देश, उपलब्ध सुविधाएं और meraparivar.haryana.gov.in login करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. यदि नागरिको को इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


Family id Haryana, FAQ

Family ID Haryana क्या है?

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी परिवारों के लिए Parivar pehchan patra (Family ID) बनाया है | जिससे यह पता लगा सकते है की लाभार्थी परिवारों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं उन परिवारों तक पहुंची या नहीं | इस परिवार पहचान पत्र के अनेक उपयोग भी किये जा सकते है. हरयाणा राज्य के परिवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है |

हरियाणा परिवार पहचान पत्र में आवेदन के लिए राज्य सरकार द्वारा कौन सी वेबसाइट जारी की गई है?

हरियाणा परिवार पहचान पत्र में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट meraparivar.haryana.gov.in |

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना का उद्देश्य क्या है?

परिवार पहचान पत्र का उद्देश्य यह है कि सभी लोग जो सरकारी योजना के लिए पात्र हैं उन्हें योजना का लाभ स्वतः प्राप्त होगा। उन्हें किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। और राज्य में भ्रष्टाचार कम होगा।

हरियाणा परिवार पहचान से कितने लोगों को लाभ मिलेगा?

परिवार पहचान पत्र से राज्य के 54 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा।

परिवार पहचान पत्र में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

आवेदक का साथ आधार कार्ड होना अनिवार्य है। उम्मीदवार हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए। वैवाहिक स्थिति मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, परिवार अन्य पहचान दस्तावेज |


This Post Has 2 Comments

    1. NANDKISHOR

      Sir dakho lo correction karwata ho to kuch bhi 8295577370 pr samprak kr lana ji

Leave a Reply