HRMS Haryana Login 2024 ,मानव संपदा पोर्टल हरियाणा

  • Post category:Haryana Yojana
  • Reading time:17 mins read
You are currently viewing HRMS Haryana Login 2024 ,मानव संपदा पोर्टल हरियाणा
HRMS Haryana

HRMS Haryana

HRMS Haryana पोर्टल को राज्य सरकार द्वारा मिर्मित किया गया है. hrmshry.nic.in इस पोर्टल पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जाती है. जैसे service book, Salary Statement, Annual Salary statement, GPF Balance, Pension calculator, आदि की जानकारी HRMS hry ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है. हरियाणा राज्य के महत्वपूर्ण पोर्टल में से एक है.

HRMS hry इस पोर्टल को Human resource management system (मानव संपदा पोर्टल हरियाणा) भी कहा जाता है. यह पोर्टल ऑनलाइन होने की वजह से राज्य के कर्मचारियों को सरकारी कार्यालय में चक्कर काटने की जरुरत नहीं होगी. सर्विस बुक, सैलरी स्लिप, GPF balance जैसे कही अन्य काम इस पोर्टल की माध्यम से किये जा सकते है. hrmshry सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े. सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमने इस लेख में प्रदान की है.

आज के लेख का मुख्य विषय है मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली, हरियाणा. इस लेख में हमने Human resource management system Haryana (HRMS Haryana) पोर्टल से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. जैसे hrms Haryana employee login कैसे करे? Hrms Haryana क्या है? इसके लाभ/फायदे और भी अन्य महत्वपूर्ण जानकरी इस लेख में उपलब्ध है.


🔶 E-Disha Haryana online registration कैसे करे जानिए हिंदी में.


HRMS हरियाणा क्या है?

HRMS Haryana (मानव संपदा पोर्टल, हरियाणा) राज्य सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए आरंभ किया गया है. HRMS Haryana login करके कर्मचारी विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. जैसे Haryana online service book, Salary slip, Annual income statement, GPF balance आदि सेवाएं का लाभ कर्मचारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है. Hrms hry मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है. इन सभी सेवाओं का लाभ मोबाइल की माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है.

हरियाणा राज्य के कर्मचारियों के लिए एक और नए पोर्टल की शुरुवात की है जिसका नाम Intra Haryana है. इस पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं राज्य के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है. Service book, Bio Data, GPF statement, Salary statement, Salary Slips, Apply for Leave and tour आदि की सेवाएं intraharyana online पोर्टल पर उपलब्ध है.

हरियाणा सरकार राज्य के किसान, सामान्य नागरिक, बेरोजगार युवा, कर्मचारियों के लिए कही सारे योजनाए की शुरुवात समय समय पर करते है. हालही में किसानो के ekharid Haryana पोर्टल का आरंभ किसान पंजीकरण के लिए किया गया और Meri fasal mera byora योजना का भी हरियाणा सरकार द्वारा किया गया था.


HRMS full form क्या है?

HRMS Haryana का full form है “Human Resource Management System” और इसे हिंदी में मानव संपदा पोर्टल हरियाणा भी कहते है. HRMS हिंदी full form होता है “मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली


🔶 Intra Haryana


HRMS HRY संक्षिप्त विवरण

पोर्टल HRMS (Human resource management system)
राज्य हरियाणा
उद्देश राज्य के सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के कर्मचारी
श्रेणी हरयाणा सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट hrmshry.nic.inClick here

HRMS hry

राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के सुविधा के लिए मानव संपदा पोर्टल जिसे HRMS Haryana कहा जाता है. इस पोर्टल पर कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है, जैसे Service book, Bio Data, GPF statement, Salary statement, Salary Slips, Apply for Leave and tour आदि.

Hrms Haryana Login करके राज्य के कर्मचारी इन सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते. यदि किसी कर्मचारी को छुट्टी लेनी है तो अब ऑनलाइन hrmshry पोर्टल पर लॉगिन करके आवेदन कर सकते है. वेतन पर्ची भी अब कर्मचारियों को ऑनलाइन इसी पोर्टल से प्राप्त होगी.


🔶 Saral Haryana


hrmshry ऑनलाइन पोर्टल के लाभ/फायदे

Haryana hrmshry gov पोर्टल के लाभ/फायदे राज्य के कर्मचारियों को किस प्रकार से प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

🔸 HRMS Haryana portal पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध है. इसका लाभ सिर्फ कर्मचारी ले सकते है.

🔸 राज्य के कर्मचारियों को अब किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं.

🔸 घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की माध्यम से online service book, Salary slip, Annual income statement, GPF balance आदि ऑनलाइन सेवाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.

🔸 hrms hry nic in ऑनलाइन पोर्टल होने के कारन अब कर्मचारियों के समय की भी बचत होगी.

🔸 राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नए पोर्टल का आरंभ किया है. Intra Haryana इस पोर्टल पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है.

🔸 online leave के लिए भी इंट्रा हरियाणा पोर्टल की माध्यम से आवेदन किया जा सकता है.

🔸 HRMS Haryana android app भी उपलब्ध है. App की मदत से सभी काम कर सकते है.


🔶 EPDS Haryana ration card ऑनलाइन कैसे देखे?


Haryana karmachari portal (HRMS) का मुख्य उद्देश

हरियाणा कर्मचारी पोर्टल पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. इन सभी सुविधा का लाभ राज्य के कर्मचारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है और किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी. साथ ही नागरिको का समय में भी बचत होगी. यह सभी मुद्दे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इन सभी सुविधाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया है. सरकार का उद्देश है की राज्य के सभी कर्मचारी घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की माध्यम से service book, Salary Statement, Annual Salary statement, GPF Balance, Pension calculator आदि सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सके.


hrmshry.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

  • Basic Details of Haryana Employee
  • Service book
  • ACR Received/Missing/Pending
  • Employee age (for extension purpose)
  • Employee Directory
  • Retirement Due details
  • Post wise Sanctioned & Vacancy
  • Office wise Sanctioned & Vacancy

my hrms login

HRMS Haryana employee login कैसे करे? इससे सम्बंधित हिंदी में जानकारी निचे प्रदान की है. HRMS Hry login करने की प्रक्रिया जानने के लिए निचे दिए गए पॉइंट्स ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को Haryana HRMS official website (आधिकारिक वेबसाइट) पर जाना होगा. hrmshry.nic.in यहाँ क्लिक करके भी पोर्टल पर जा सकते है.
  • HRMS Haryana home page खुलेगा, यहाँ आपको निचे लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा.
HRMS Haryana login
HRMS Haryana login
  • यहाँ आपको user type में किसी एक विकल्प का चयन करना होगा. यहाँ आपको 4 प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे. विकल्प निम्मलिखित है.
  1. Level Admin User
  2. Checker
  3. Maker
  4. Department Admin User
  • इनमे से आपको जिसके लिए लॉगिन करना है उसका चयन करे.
  • अब उसका निचे user id और password कॅप्टचा कोड दर्ज करके Log In के बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप HRMS Hry login कर सकते है.

नोट: यदि आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की जानकारी नहीं है, तो कृपया अपने व्यवस्थापक से संपर्क करें.


Haryana HRMS Super admin login

Super admin login hrms Hry online portal से करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “super admin login” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
HRMS Haryana Super admin login
Super admin login
  • Your user id , password , और कॅप्टचा कोड दर्ज करके log in बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से super admin login process पूरी होती है.

IFMS HRMS help desk login

HRMS Haryana IFMS help desk login process की संपूर्ण जानकारी इस लेख में निचे बताई है.

  • सबसे पहले Haryana HRMS पोर्टल पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर निचे “Help desk Haryana” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
HRMS Haryana Help desk login
HRMS Haryana Help desk login
  • Username , password और captcha code डालकर login बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से IFMS Haryana help desk पोर्टल लॉगिन किया जाता है.

User manual

hrmshry user manual download कैसे करे? और कैसे देखे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे “User manual” का box दिखाई देगा.
  • इस बॉक्स में 4 प्रकार के user manual उपलब्ध होंगे.
  1. User Manual Initial Training (Video)-(437 MB)
  2. User Manual of Transfer (Work Flow Based)
  3. User Manual of ACP (Work Flow Based)
  4. User Manual of TimeScale (Work Flow Based)
hrmshry user manual
HRMS Haryana User Manual
  • किसी भी यूजर मैन्युअल को देखने के लिए उसकं चयन करे.
  • इस प्रकार से online hsrphery portal से user manual देख सकते है.

Haryana Karmachari sahayak mobile app download

Karmachari sahayak android app (APK) इस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. राज्य के सरकारी कर्मचारी Hry Hrms mobile app की माध्यम से सभी काम कर सकते है जो पोर्टल की माध्यम से किये जाते है. HRMS Apk download करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको हरियाणा कर्मचारी सहायक वेबसाइट (hrmshry nic in) पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको एप्प डाउनलोड करने का विकल्प मिल जायेगा.
  • Download button पर क्लिक करते ही कर्मचारी सहायक मोबाइल एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

इस प्रकार से HRMS mobile app download कर सकते है.


🔶 Family ID Haryana pehchan patra के लिए आवेदन कैसे करे?


hRMS portal haryana helpline number

हरियाणा hrms हेल्प लाइन नंबर उपलब्ध नहीं है. आप हरियाणा IFMS-HRMS हेल्प डेस्क पोर्टल पर अपनी शिकायतें प्रस्तुत कर सकते हैं. HRMS hry ऑनलाइन पोर्टल Help Desk Haryana विकल्प उपलब्ध है. इस विकल्प का चयन करके आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है. इसके लिए आपको Hrms Login Haryana करना होगा. लॉगिन क्रेडिएंटिआल दर्ज करके आप इस पोर्टल को लॉगिन कर सकते है.


महत्वपूर्ण लिंक्स

Official WebsiteClick Here
Mobile AppClick Here
New RegistrationClick Here
User Manual for New RegistrationClick Here
Update Family IDClick Here

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YoutubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

निष्कर्ष

HRMS hry पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की है, HRMS portal Haryana के लाभ, उद्देश, उपलब्ध सुविधाएं और HRMS Haryana login की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. यदि नागरिको को इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

HRMS Haryana क्या है?

Hrms Haryana सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के कर्मचारियों के अनेक सेवाएं उपलब्ध है जैसे service book, Salary Statement, Annual Salary statement, GPF Balance आदि सेवाएं का लाभ कर्मचारी ले सकते है.

HRMS का फुल फॉर्म हिंदी में क्या है?

“मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली” हिंदी में कहा जाता है.

क्या hrms haryana mobile app उपलब्ध है?

हाँ, hrms hry mobile app आधिकारिक वेबसाइट की माध्यम से डाउनलोड कर सकते है.

hrms Haryana helpline number क्या है?

हरयाणा सरकार द्वारा इस पोर्टल के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध नहीं कराया गया है.

HSRP Haryana और Intra Haryana पोर्टल में क्या फरक है?

HSRP Haryana पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं intra Haryana पोर्टल भी है. इंट्रा हरियाणा सरकार द्वारा नया पोर्टल बनाया गया है.


Leave a Reply