MPWCDMIS 2024, महिला सशक्तिकरण, WCDMIS, ICDS MP

  • Post category:MP Yojana
  • Reading time:17 mins read
You are currently viewing MPWCDMIS 2024, महिला सशक्तिकरण, WCDMIS, ICDS MP
MPWCDMIS

MPWCDMIS

MPWCDMIS 2024 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिला एव बाल विकास विभाग के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है. इस पोर्टल पर राज्य के महिला और बच्चो के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है जो सरकार द्वारा प्रदान की जाती है.

MPWCD ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से राज्य के गर्भवती /धात्री महिलाओं तथा 0-6 वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य व पोषण सेवाएं प्रदान करना और बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास तथा स्वास्थ्य व पोषण की स्थिति में सुधार लाने जैसी सभी सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

सरकार का उद्देश है राज्य के कमजोर वर्ग की महिलाये और उनके बच्चो को स्वस्थ पोषण सेवाएं मिले, बच्चो के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास होना चाहिए. राज्य में महिला सशक्तिकरण होना चाहिए.

Mahila bal vikas MP पोर्टल पर आंगनवाड़ी पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध है. mpwcdmis.gov.in पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है.

आज के इस लेख में हम आपको “mahila sashaktikaran” यानि MP mahila bal vikas yojana सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. इस लेख में पोषण अभियान मध्य प्रदेश के बारे में जैसे इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं, मध्य प्रदेश महिलाओ के लिए योजना, anganwadi supervisor vacancy आदि की संपूर्ण जानकारी आगे उपलब्ध है.


MPWCDMIS क्या है?

MP WCDMIS मधय प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के महिला और बाल विकास के लिए निर्माण किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के महिलाओ और बाल विकास के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. केंद्र शाषित योजनाए और राज्य शाषित योजनाए wcdmis ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है.

Anganwadi (Pre school) पंजीयन की सुविधाएं भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है. राज्य के गरीब वर्गीय महिला और उनके बच्चो के लिए सरकार द्वारा अनेक सेवाएं दी जाती है. लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, समेकित बाल, विकास परियोजना, पोषण अभियान (राष्ट्रीय पोषण मिशन), वन स्टॉप सेंटर, समेकित बाल संरक्षण योजना.

यह सभी सेवाएं राज्य के गरीब वर्गीय परिवार की महिलाये के लिए सरकार प्रदान करती है ताकि वो अपने और बच्चो के जीवन यापन अच्छे तरीके से कर सके. यह सरकार द्वारा लिया गया अच्छा फैसला है. www.mpwcdmis.gov.in पोर्टल सम्बंधित अधिक हिंदी में जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


🔶 IFMIS MP Treasury salary slip


MPWCD full form क्या है?

MPWCD का full form होता है “Madhya Pradesh Women and Child Development Department” और इसे हिंदी में मध्य प्रदेश महिला एव बाल विकास विभाग कहा जाता है.


महिला सशक्तिकरण, ऑनलाइन पोर्टल संक्षिप्त विवरण (Highlight)

पोर्टल MPWCDMIS
विभाग महिला एव बाल विकास विभाग
उद्देश राज्य के महिला और बच्चो के लिए सेवाएं
लाभार्थी राज्य के महिला और बच्चे
श्रेणी मध्य प्रदेश की योजना
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

MPWCD पोर्टल के लाभ / फायदे

राज्य के लाभार्थी महिला और उनके बच्चो को mpwcdmis gov in पोर्टल के क्या लाभ और फायदे प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • MP mahila bal vikas के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर विभिन्न योजनाए उपलब्ध है.
  • राज्य के गरीब वर्गीय महिला इन सभी योजनाओ का लाभ ले सकते है.
  • MPWCD ऑनलाइन पोर्टल पर सभी योजना सम्बंधित जानकारी उपलब्ध है.
  • केंद्र शाषित और राज्य शाषित योजनाए की सूचि भी उपलब्ध है.
  • राज्य की गर्भवती /धात्री महिलाओं तथा 0-6 वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य व पोषण सेवायें प्रदान की जाती है.
  • प्री स्कूल पंजीयन की सुविधा भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • राज्य स्तरीय कार्यालय से संपर्क की सुविधा भी उपलब्ध है.

Mahila bal vikas ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश

महिला बाल विकास मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के कमजोर वर्ग की महिला और बच्चो के लिए सरकार द्वारा योजनाए प्रदान की गयी है. अनेक प्रकार की योजनाए इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

सरकार का मुख्य उद्देश है आर्थिक परिस्तिति कमजोर गरीब वर्गीय महिला और उनके बच्चो का जीवन व्यापन अच्छे तरीके से हो सके.

राज्य के गर्भवती /धात्री महिलाओं तथा 0-6 वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य व पोषण सेवाएं प्रदान करना और बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास तथा स्वास्थ्य व पोषण की स्थिति में सुधार लाने जैसी सभी सुविधाएं सरकार प्रदान करती है.


🔶 MP e uparjan


MP WCDMIS की प्रमुख योजनाए

मध्य प्रदेश महिला एव बाल विकास योजना ऑनलाइन पोर्टल पर महिलाओ के लिए उपलब्ध मुख्य योजनाए की सूचि निम्मलिखित है.

  • लाड़ली लक्ष्मी योजना
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
  • समेकित बाल विकास परियोजना
  • पोषण अभियान (राष्ट्रीय पोषण मिशन)
  • वन स्टॉप सेंटर
  • समेकित बाल संरक्षण योजना

केंद्र शाषित योजनाए

केंद्र शाषित योजनाए की सूचि निम्मलिखित है.

  • समेकित बाल विकास परियोजना
  • पोषण अभियान (राष्ट्रिय पोषण मिशन)
  • प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना
  • पोषण आहार
  • पोषण आहार – शासन निर्देश
  • वन स्टॉप सेंटर
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
  • समेकित बाल सरक्षण योजना
  • राष्ट्रिय किशोरी शक्ति योजना
  • सबला योजना
  • स्वाधार योजना

राज्य शासित योजनाए

राज्य शासित योजनाए की सूचि निम्मलिखित है.

  • लाड़ली लक्ष्मी योजना
  • लाड़ो अभियान
  • शौर्य दल
  • मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना
  • उदिता योजना
  • लालिमा योजना
  • स्वागतम लक्ष्मी योजना
  • उषा किरण योजना

mpwcdmis.gov.in login

MPWCD login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है, सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े और फॉलो करे.

  • सबसे पहले आपको Madhya pradesh mpwcdmis online portal पर जाना होगा.
  • MPWCDMIS home खुलेगा यहाँ आपको मेनू बार में “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन की डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • एम.आई.एस. लॉगिन करने के लिए कार्यालय, पदनाम, कर्मचारी/अधिकारी, पासवर्ड आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
MPWCD Login
MPWCD Login
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Sign In बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से icds login कर सकते है.

MIS Report कैसे देखे?

MP MIS report देखने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले महिला एव बाल विकास विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “एम. आई. एस रिपोर्ट” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको रिपोर्ट देखने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • Divison और District का चयन करना होगा. चयन करने के बाद search बटन पर क्लिक करे.
MP MIS Report
MP MIS Report
  • सर्च करने के बाद निचे सूचि खुलकर आएगी.
  • इस प्रकार से MIS report MP WCD MIS पोर्टल से देख सकते है.

आंगनवाड़ी केंद्र मासिक/वार्षिक प्रगति रिपोर्ट (AMPR) pdf

MP Anganwadi kendra वार्षिक स्तिथि रिपोर्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले MP mahila yev bal vikas website पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा. इस “डाउनलोड” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको यहाँ आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे जो निचे निम्मलिखित है.
  • आंगनवाड़ी केंद्र वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (AASR)
  • आंगनवाडी मासिक प्रगति प्रतिवेदन (AMPR)
  • MIS संचालन हेतु पर्यवेक्षक मार्गदर्शिका (Supervisor User Manual)
  • इसमें से पहले नंबर का विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद एक PDF फाइल खुलेगी जिसमे आंगनवाड़ी केंद्र वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (AASR) उपलब्ध होंगे.
  • इस प्रकार से आप ऑनलाइन MP आंगनवाड़ी केंद्र वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (AASR) की जाँच कर सकते है.

MPWCDMIS profile कैसे देखे?

प्रोफाइल देखने की प्रक्रिया निचे निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Profile” विकल्प का चयन करे.
  • प्रोफाइल विकल्प के निचे आपको अनेक विकल्प देखने को मिलेंगे जो निचे निम्मलिखित है.
  1. राज्य स्तरीय प्रोफाइल
  2. संभागीय प्रोफाइल
  3. जिला प्रोफाइल
  4. परियोजना प्रोफाइल
  5. सेक्टर प्रोफाइल
  6. आंगनवाड़ी प्रोफाइल
  • इनमे से आपको जिस विभाग की प्रोफाइल देखना है उसका चयन करे.
  • इस प्रकार से आप ऑनलाइन MP WCDMIS पोर्टल से प्रोफाइल देख सकते है.

🔶 MP Vimarsh Portal


WCD MP, Sampark App download कैसे करे?

Samprak app की माध्यम से भी आप वही सभी काम कर सकते है जो पोर्टल द्वारा किये जा सकते है. संपर्क एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज आपको “संपर्क एप्प डाउनलोड” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Download बटन पर क्लिक करना होगा.
Sampark APK
Sampark APK
  • बटन पर क्लिक करते ही आपका एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
  • इस प्रकार से आप MP WCD online Portal से Sampark apk download कर सकते है.

mpwcdmis gov in sampark | संपर्क कैसे करे

महिला एव बल विकास विभाग ऑनलाइन पोर्टल पर संपर्क कैसे करे? इससे सम्बंधित हिंदी में जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पर “संपर्क करे” विकल्प का चयन करे.
  • इसके पश्च्यात आपको 5 विकल्प दिखाई देंगे जो निचे निम्मलिखित है.
  • राज्य स्तरीय कार्यालय
  • संभागीय सयुक्त संचालय कार्यालय
  • जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय
  • बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय
  • वन स्टॉप सेंटर और स्वाधार गृह
  • इसमें से आपको जिस विभाग के लिए संपर्क करना चाहते है उसका चयन करे.
  • चयन करने के बाद आपको उस क्षेत्र के कार्यालय के संपर्क की जानकारी प्राप्त होगी.
  • इस प्रकार से Mahila bal vikas portal पर संपर्क किया जा सकता है.

🔶MP RCMS


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

MPWCDMIS Madhya Pradesh (निष्कर्ष)

MPWCDMIS Portal की सभी जानकारी हिंदी में इस लेख में प्रदान की गयी है, WCDMIS के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और mpwcdmis.gov.in login, ICDS MP आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।


🔶 eMandi Madhya Pradesh


FAQ

MPWCD क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के गरीब वर्ग के महिला और बच्चो के लिए सेवाएं उपलब्ध है. केंद्र शासित योजनाए और राज्य शाहसित योजनाए इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

MP WCD का full form क्या है?

MPWCD का full form होता है “Madhya Pradesh Women and Child Development Department” और इसे हिंदी में मध्य प्रदेश महिला एव बाल विकास विभाग कहा जाता है.

महिला एव बल विकास पोर्टल का मुख्य उद्देश्य क्या है?

राज्य के गर्भवती /धात्री महिलाओं तथा 0-6 वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य व पोषण सेवाएं प्रदान करना और बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास तथा स्वास्थ्य व पोषण की स्थिति में सुधार लाने जैसी सभी सुविधाएं प्रदान करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है.

MPWCDMIS पोर्टल पर कोनसी प्रमुख योजनाए उपलब्ध है?

लाड़ली लक्ष्मी योजना
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
समेकित बाल विकास परियोजना
पोषण अभियान (राष्ट्रीय पोषण मिशन)
वन स्टॉप सेंटर
समेकित बाल संरक्षण योजना

आंगनवाड़ी केंद्र मासिक प्रगति रिपोर्ट (AMPR) pdf कैसे देखे?

mpwcdmis gov in पोर्टल पर जाकर आप Anganwadi report pdf (AMPR) देख सकते है.

Samprak app डाउनलोड कैसे करे?

mpwcdmis.gov.in पोर्टल पर संपर्क एप्प उपलब्ध है, आप यहाँ से आसानी से डाउनलोड कर सकते है.


Leave a Reply