IFMIS MP Treasury Salary Slip 2024 | MP Employee Pay Slip

  • Post category:MP Yojana
  • Reading time:17 mins read
You are currently viewing IFMIS MP Treasury Salary Slip 2024 | MP Employee Pay Slip
IFMIS

IFMIS MP Treasury Salary Slip

मध्य प्रदेश राज्य के कर्मचारी IFMIS MP treasury salary slip ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से अपने वेतन की जानकारी प्राप्त कर सकते है. वित्त विभाग द्वारा mptreasury.gov.in पोर्टल का जारी किया गया है. यह पोर्टल विभिन्न निदेशालय को नियंत्रित करता. वित्तीय प्रबंधन और सूचना (FMI), संस्थागत वित्त (IF), लघु बचत, राज्य लॉटरी, पेंशन , स्थानीय धन और लेखा परीक्षा, कोषागार और खाते, आदि की जानकारी IFMIS MP 2024 पोर्टल पर उपलब्ध है.

IFMIS login करके राज्य के सरकारी कर्मचारी MP salary slip देख सकते है अथवा इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है. राज्य के सरकारी कर्मचारियों को सरकार द्वारा एक लॉगिन आयडी दिया जाता है जिससे MPtreasury पोर्टल लॉगिन करके अपने वेतन की IFMS MP treasury salary slip / pay slip online देख सकते है अथवा Download भी कर सकते है. इसकी प्रक्रिया इस लेख में आगे हिंदी में प्रदान की है.

आज के इस लेख में हम आपको IFMIS MP salary slip online portal सम्बंधित जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. अगर आप भी मध्य प्रदेश के स्थायी नागरिक है और सरकारी विभाग में कार्यरत है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. इस लेख में MP treasury ifms सम्बंधित जानकारी प्रदान की है. जैसे मध्य प्रदेश ट्रेजरी पे-स्लिप (MP treasury) क्या है? इसके लाभ, उद्देश आदि की संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.


IFMIS MP Treasury Salary Slip क्या है?

IFMIS (Integrated Financial Management Information System) मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से वित्त विभाग द्वारा राज्य सरकारी विभाग में कार्यरत सरकारी कर्मचारी की वेतन पर्ची (Salary slip) की जानकारी ऑनलाइन प्रदान करने के लिए MPtreasury IFMS online portal को जारी किया गया है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी IFMIS MP salary pay slip download कर सकते है.

इस सैलरी स्लिप में कर्मचारियों के वेतन की संपूर्ण जानकारी होती है जैसे वेतन में की गयी कटौती, कितने समय तक काम किया, आदि की सभी जानकारी इसमें उपलब्ध होती है. ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से अब राज्य के कर्मचारी घर बैठे ही MPtreasury ऑनलाइन पोर्टल से IFMIS MP Treasury Salary Slip / MP pay slip का विवरण कर सकते है.


🔶 Vimarsh portal MP


IFMIS full form क्या है?

IFMIS MP का full form होता है, “Integrated Financial Management Information System“, और इससे हिंदी में “एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली” कहा जाता है.


IFMIS

IFMS MP संक्षिप्त विवरण

पोर्टल IFMIS MP treasury
राज्य मध्य प्रदेश
विभाग वित्त विभाग
उद्देश सरकारी कर्मचारियों को सैलरी स्लिप ऑनलाइन प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के सरकारी कर्मचारी
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलइन
IFMIS MP website mptreasury.gov.inClick Here

IFMIS MP Treasury Salary Slip

मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए mptreasury ifms पोर्टल जारी किया गया है. अब राज्य के सरकारी विभाग के कर्मचारियों को वित्त विभाग द्वारा संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से ही प्राप्त होगी. राज्य के सरकारी कर्मचारी कही बार अपनी वेतन पर्ची देखना चाहते है विवरण करना चाहते है वेतन की कटौती सम्बंधित जानना चाहते है लेकिन उन्हें दिक्कत होती थी. लेकिन अब IFMIS MP Treasury Salary Slip पोर्टल की माध्यम से राज्य के कर्मचारी घर बैठे ifmis mp employee login करके अपने वेतन पर्ची का विवरण देख सकते है.


🔶 Emandi MP


IFMIS MP Treasury Salary Slip पोर्टल के लाभ / फायदे

राज्य के कर्मचारियों को IFMIS MP online portal के क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • IFMIS MP Treasury Salary Slip पोर्टल पर राज्य के कर्मचारियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है.
  • वित्तीय प्रबंधन और सूचना (FMI), संस्थागत वित्त (IF), लघु बचत, राज्य लॉटरी, पेंशन , स्थानीय धन और लेखा परीक्षा, कोषागार और खाते, आदि की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी IFMIS Login करके अपने वेतन सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.
  • Salary Slip (वेतन पर्ची) इस पोर्टल की माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है.
  • MP treasury ऑनलाइन पोर्टल होने के कारन राज्य के कर्मचारी इस पोर्टल पर सभी उपलब्ध सुविधा का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकते है.
  • इससे कर्मचारियों के समय की भी बचत होती है.
  • MP IFMIS पोर्टल से Online Leave Application के लिए भी आवेदन कर सकते है.

mp treasury.gov.in/ifms का मुख्य उद्देश

MP treasury IFMIS salary Slip online portal को जारी किया गया है ताकि राज्य के सभी सरकारी विभाग के कर्मचारी अपने सैलरी स्लिप का विवरण कभी भी कही भी कर सके. अब राज्य के कर्मचारियों अपने वेतन पर्ची सम्बंधित जानकारी को प्राप्त करने के लिए किसी सरकारी कार्यालय या बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप की माध्यम से IFMS login करके IFMS MP treasury pay slip download कर सकते है और अपने वेतन पर्ची का विवरण देख सकते है.


🔶 MP e-District


IFMIS MP पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

Cyber Treasury

  • Cyber Treasury
  • Challan Search
  • Departmental Integration

Employee Corner

  • Employee Self Service

Bank Corner

  • Bank Login

Pensioner Services

  • Pension Rules
  • Pensioner Grievance
  • Redressal
  • Pensioner Grievance
  • Status Tracking
  • Pension Calculator
  • Life Certificate

General Information

  • Holiday List
  • Agency Banks
  • Receipt Heads
  • Important Links
  • FAQ
  • Right to Information (RTI)

Reports

  • E-Payment Status Report
  • Status Of Budget Distribution (DDO Wise)
  • Major Head Wise Receipt Report
  • Minor Head Wise Receipt Report
  • Status Of Budget Distribution

MP IFMS पोर्टल के कार्य

MP IFMIS नलिने पोर्टल से कोनसे कार्य किये जा सकते है इसकी सूचि निम्मलिखित है.

  • No Objection Certificate (अनापत्ति प्रमाण पत्र)
  • General Provident Fund ( सामान्य प्रोविडेंट फण्ड)
  • Travelling Allowance (यात्रा भत्ता)
  • Leave Application (छुट्टी के आवेदन)
  • Medical Service (चिकत्सा सर्विस)
  • Loan (लोन)

IFMIS login

IFMS login करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको गूगल पर IFMIS MP Treasury Salary Slip लिखकर सर्च करना होगा.
  • इसके बाद पहले नंबर की वेबसाइट खोले.
  • अब एक वेबसाइट खुलेगी यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए आयडी पासवर्ड दर्ज करना होगा.
IFMS MP login
IFMS MP login
  • यूजर नेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपका अकाउंट लॉगिन हो जायेगा.
  • इस प्रकार से आप IFMIS MP treasury login कर सकते है.

IFMS MP treasury login password reset कैसे करे?

यदि आप लॉगिन पासवर्ड भूल गए तो क्या करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको IFMS MP website पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर आपको “Employee corner” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहा आपको IFMIS MP login का बॉक्स दिखाई देगा.
  • इस पेज पर आपको निचे Forgot password विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब आपको अगले पेज पर मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करना होगा.
  • आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक link आएगी जिसे सेलेक्ट करने से आपका पासवर्ड रिसेट हो जायेगा.
  • इस प्रकार से mptreasury login password change / reset कर सकते है.

IFMS MP pay slip online download कैसे करे?

IFMIS pay slip कैसे देखे? इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद लॉगिन करे.
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन कर सकते है.
  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड खुलेगा यहाँ आपको HRMIS home विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब यहाँ आपको Report में जाना होगा यहाँ आपको 2 और विकल्प दिखाई देंगे.
  1. Employee pay sleep report
  2. Annual salary statement
  • अगर आप महीने के हिसाब से सैलरी विवरण स्लिप डाउनलोड करना चाहते है तो Employee Pay slip Report का चयन करे अन्यथा अगर आप साल के अनुसार देखना चाहते है तो Annual Salary Statement का चयन करें.
  • इस तरह से आप IFMS MP salary slip download भी कर सकते है.
  • इस प्रकार से mptrasury gov in पोर्टल से MP salary statement विवरण कर सकते है.

MP treasury bank login कैसे करे?

mptreasury bank login की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Bank corner विकल्प का चयन करना होगा.
IFMIS MP bank Login
IFMIS MP bank Login
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे लॉगिन बटन पर क्लिक करके लॉगिन क्र सकते है.
  • इस प्रकार से MP trasury portal bank login कर सकते है.

🔶 MP RCMS


IFMIS MP treasury salary slip महत्वपूर्ण लिंक्स

LoginClick Here
Application Transfer without User IDClick Here
Forget PasswordClick Here
Official WebsiteClick Here 

IFMIS MP Treasury Salary Slip help desk number

यदि आपको इस पोर्टल सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.

Help-Desk Number: 18004198244


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

IFMIS MP Treasury Salary Slip (निष्कर्ष)

MP IFMIS पोर्टल की सभी जानकारी हिंदी में इस लेख में प्रदान की गयी है, IFMIS Portal के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और IFMIS login, IFMIS MP कर्मचारी लॉगिन करने की प्रक्रिया आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।


FAQ

IFMIS MP treasury क्या है?

IFMIS मध्य प्रदेश के सरकारी विभाग के कर्मचारियों के लिए बनाया गया ऑनलाइन पोर्टल है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के कर्मचारी अपने वेतन की पर्ची (Salary slip) का विवरण देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है.

IFMIS का full form क्या है?

IFMIS का full form होता है “Integrated Financial Management Information System”

क्या इस पोर्टल की सुविधा सभी राज्य के लिए उपलब्ध है?

नहीं IFMIS MP portal से सिर्फ मध्य प्रदेश के कर्मचारी ही लाभ ले सकते है.

IFMIS Login कैसे करे?

mptreasury पोर्टल पर जाकर आप यूजरनेम, पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर सकते है. इस लेख में ऊपर विस्तार में जानकारी उपलब्ध है.

क्या कोई भी इस पोर्टलपर लॉगिन कर सकता है?

नहीं, मध्य प्रदेश राज्य के सरकारी विभाग के सरकारी कर्मचारी ही इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है.

पासवर्ड भूल जाने पर इसे कैसे बदले?

पसवर्ड भूल जाने पर अथवा आप पासवर्ड चेंज करना चाहते है तो आपको forgot password का विकल्प इस पोर्टल पर मिलेगा.


Leave a Reply