MP E Uparjan 2024, किसान पंजीयन, Mpeuparjan, E Uparjan MP

  • Post category:MP Yojana
  • Reading time:21 mins read
You are currently viewing MP E Uparjan 2024, किसान पंजीयन, Mpeuparjan, E Uparjan MP

MP E Uparjan

E Uparjan MP से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. MP E Uparjan 2024 के लाभ, आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन Mpeuparjan लॉगिन करने का तरीका, और Euparjanmp पोर्टल की सभी जानकारी मध्य प्रदेश के नागरिको के लिए निम्मलिखित है. किसान पंजीयन देखना है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

MP E Uparjan मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य के किसानो के लिए Mpeuparjan ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ किया है. राज्य के जो किसान खरीफ सीजन के दौरान अपने समर्थन मूल्य पर फसल सरकार को बेचना चाहता है ऐसे किसान भाई E Uparjan MP पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके इस सुविधा का लाभ ले सकते है.

राज्य के कोई भी किसान यदि अपने फसल सरकार को बेचना चाहता है E Uparjan MP पोर्टल पर पंजीकरण करके बेच सकते है. पंजीकरण की प्रक्रिया इस लेख में आगे विस्तार में बताई गयी है. इस लेख में हमने मध्य प्रदेश ई उपर्जन पोर्टल से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की है जैसे Euparjan क्या है? MP Euparjan के लाभ, उद्देश्य, किसान पंजीयन, आवेदन की प्रक्रिया यदि की संपूर्ण जानकारी प्रदान की है.

इस लेख में e uparjan mp से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने वाले है. मध्य प्रदेश के किसान भाई कैसे इस योजना का लाभ ले सकते है और MP uparjan kisan panjiyan कैसे करे? इससे सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में निचे उपलब्ध है.


E Uparjan MP क्या है?

Euparjan MP एक पोर्टल जिसकी मदत से किसान अपनी फसल अपने समर्थन मूल्य में सरकार को बेच सकते है. फ़िलहाल इस पोर्टल को 2 राज्य में आरंभ किया गया है. मध्य प्रदेश (mpuparjan.nic.in) और झारखंड (uparjan.jharkhand.gov.in).

इस लेख में हमने MP uparjan portal की जानकारी प्रदान की है. राज्य के इच्छुक किसान यदि अपनी फसल सरकार को बेचना चाहते है तो mpeuparjan online portal पर आवेदन कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया इस लेख में निचे बताई गयी है.


🔶 MP e district


MP E Uparjan 2024 (Highlights)

योजना म. प्र. ई-उपार्जन
राज्य मध्य प्रदेश
उद्देश सरकार को समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए आवेदन.
लाभार्थी राज्य के किसान
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
साल2024
आधिकारिक वेबसाइटmpeuparjan.nic.inClick Here

MP Euparjan portal Kisan online panjiyan

MP Euparjan portal पर kisan panjiyan करने के लिए कुछ बदलाव किये गए है. पहले E uparjan MP portal पर ऑनलाइन पंजीकरण सिर्फ कृषि उपज मंडी के माध्यम से ही होता था. लेकिन इस साल सरकार ने इसमें कुछ बदलाव किये है. अब मध्य प्रदेश ई-उपार्जन पोर्टल पर राज्य के सभी किसान घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की माध्यम से इस पोर्टल पर MP kisan panjiyan और आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध की गयी है.


🔶 Vimarsh Portal


E Uparjan MP का मुख्य उद्देश क्या है?

E uparjan portal MP इस पोर्टल को शुरू करने का राज्य सरकार का मुख्य उद्देश यही है की किसानो को फसल का भाव अपने समर्थन के हिसाब से मिले और इसके लिए किसान को कही जाने की जरुरत न पड़े. इस पोर्टल की मदत से राज्य के किसान फसल की सम्पूर्ण जानकारी और फसल के भाव घर बैठे पता कर सकते है.

पिछले साल यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध थी लेकिन इस पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण उपज मंडी के माध्यम से ही किया जा सकता था. लेकिन अब इस में कुछ बदलाव किये गए जैसे राज्य का कोई भी किसान खुद इस E uparjan पोर्टल के सुविधा का लाभ ले सकता है. इस साल से राज्य के सभी किसान ई-उपार्जन मध्य प्रदेश पोर्टल के लिए सार्वजनिक डोमेन में ई प्रोक्योरमेंट पोर्टल पंजीकरण केंद्रों में अपना पंजीकरण कर सकते है जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत हो सकती है.


🔶 युवा स्वाभिमान योजना


Uparjan पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदक की समग्र आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • ऋणपुस्तिका
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

MP Euparjan के लाभ

euparjan पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • E uparjan Madhya Pradesh पोर्टल का लाभ राज्य के सभी किसान ले सकते है.
  • इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के किसान घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की माध्यम से पंजीकरण कर सकते है.
  • E Uparjan Mobile App भी उपलब्ध है इस अप्प की मदत से भी सुविधा का लाभ लिया जा सकता है.
  • इस ऑनलाइन पोर्टल से राज्य के किसानो के समय की भी बचत होगी और समरथपूर्वक फसल का भाव भी मिलेगा.
  • MP Euparjan 2024 पोर्टल की मदत से किसानो को पंजीकरण करना आसान होगा और कोई परेशानी भी नहीं होगी.

ई उपार्जन मध्य प्रदेश (MP) 2024 महत्वपूर्ण विषय

MP ई उपार्जन पंजीकरण करने से पहले कुछ जरुरी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान में रखे निचे दी गयी जानकारी जरूर पढ़े.

  • मध्य प्रदेश राज्य के किसान E-Uparjan registration आधार कार्ड और समग्र id से पंजीकरण कर सकते है. Samagra ID की कैसे निकलते है इसकी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे. SAMAGRA ID
  • बिना समग्र आयडी के आप euparjan पंजीकरण नहीं कर सकते. यदि आप पंजीकरण करना चाहते है तो पहले समग्र आयडी हासिल करे.
  • आधार कार्ड के बिना भी आप पंजीकरण नहीं कर सकते. आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
  • MP E Uparjan kisan panjiyan के लिए आपके पास अपना मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है और यह मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना भी जरुरी है.
  • euparjanmp पंजीकरण करते समय अपना बैंक डिटेल देनी होगी.
  • पंजीकरण के बाद एक रसीद दी जाएगी इसे आपको संभाल कर रखना होगा. पंजीयन के पश्चात्, पावती प्रिंट करें तथा खरीदी के समय पावती ले जाना अनिवार्य है.

E Uparjan 2022 23, उपलब्ध सेवाएं

स्टेट यूजर

मुख्यमंत्री कार्यालयमुख्य सचिव कार्यालय
खाद्य मंत्रीमध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन (वित्त)
मुख्य सचिव कार्यालयसंचालक कृषि
कृषि उत्पादन आयुक्तआयुक्त भू अभिलेख
प्रमुख सचिव कोऑपरेटिवनाफेड
प्रमुख सचिव कृषिअपेक्स बैंक
प्रमुख सचिव खाद्यमंडी बोर्ड
प्रमुख सचिव वित्तमध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ
प्रमुख सचिव राजस्वमध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ (वित्त)
सचिव खाद्यभारतीय खाद्य निगम
आयुक्त खादमध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन
कपासपब्लिक रिलेशन
रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी 
मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेश 

डिस्ट्रिक्ट यूजर

आयुक्त संभागडीआर को –ऑपरेटिव
कलेक्टरप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम
एसडीएमसिंचाई विभाग
एसडीओ फॉरेस्टजिला केंद्रीय सहकारी बैंक
रीजनल मैनेजर (एम पी एस सी सी)कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
जोनल मैनेजर मार्कफेडडीआईओ
जिला मैनेजर (एम पी एस सी सी)सीईओ जिला पंचायत
डीएमओ (मार्कफेड)उप संचालक कृषि
प्रबंधक (एमपीडब्ल्यूएलसी)प्रबंधक नाफेड
डीएसओ 

अदर यूजर

पंजीयन केंद्रएडमिनिस्ट्रेटर
पंजीयन केंद्र किओस्कडाटा क्लीनिंग
तोल काटा विभागकॉल सेंटर
समितिजिला केंद्रीय सहकारी ब्रांच
तहसीलदारएसबीआई बैंक खाता सत्यापन

ई उपार्जन मध्य प्रदेश

ई उपार्जन पंजीकरण प्रक्रिया में इस साल कुछ बदलाव किये है. पहले एमपी ई-उपार्जन पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन की गयी थी इस साल भी ऑनलाइन ही की जाएगी लेकिन इसके कुछ बदलाव किये जायेंगे जैसे पहले www euparjan nic in ऑनलाइन पोर्टल से पंजीकरण केवल कृषि उपज मंडी के माध्यम से होता था, जिसकी वजह से बहुत से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. मध्य प्रदेश सरकार ने सभी किसानों को घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से kisan panjiyan इस ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा उपलब्ध की है.


🔶 MP Online


Euparjan

केंद्र सरकार और राज्य सरकार का मुख्य उद्देश देश के किसानो की आय दुगनी करना है, इसीलिए राज्य सरकार द्वारा और केंद्र सरकार द्वारा अनेक योजनाए का आरंभ किया जाता है. e uparjan ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के किसानो की आय में वृद्धि लाना ताकि देश के किसान सशक्त बने. e-uparjan पोर्टल को अभी तक केवल 2 राज्यों में जारी किया है. झारखण्ड और मध्य प्रदेश इन राज्यों के नागरिक ई उपार्जन का लाभ ले सकते है. इसके तहत किसानो को ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा. इसकी प्रक्रिया इस लेख में आगे उपलब्ध है.


MP E Uparjan

eUparjan portal की माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानो को सहायता की जाती है. सभी राज्यों के लिए सरकार द्वारा अलग अलग पोर्टल निर्माण किये गए है. mpeuparjan की माध्यम से किसान पंजीयन देखना जैसे अनेक कार्य इस पोर्टल के द्वारा किये जा सकते है. इस पोर्टल उपलब्ध सुविधाएं का लाभ सिर्फ मध्य प्रदेश राजय के किसान प्राप्त कर सकते है.


E-Uparjan Process

E-Uparjan की प्रोसेस के अंतगर्त 6 स्टेप आती है जिसके द्वारा माल खरीदने,बेचने और परिवहन आदि ऑपरेशन किये जा सके ताकि एक सही योजना बनाई जा सके. निचे इस प्रोसेस की फोटो दिखाई गयी है.

e-uparjan process

MPeuparjan 2024 online registration कैसे करे?

E-Uparjan MP online registration कैसे करते है इसकी जानकारी इस लेख में निचे बताई गयी है. अगर आप भी पंजीकरण करना साहहते है तो निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को Madhya pradesh E uparjan पोर्टल पर जाना होगा. mpeuparjan.nic यहाँ क्लिक करके भी सीधा पोर्टल पर जा सकते है.
  • अब MP Euparjan Home पेज खुलेगा यहाँ आपको “रभी 2021-22” के विकल्प को चुनना होगा.
MP euparjan
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “किसान पंजीयन” के विकल्प को चुनना होगा.
MP kisan panjiyan
  • अब आपके सामने MP kisan panjiyan form खुलेगा यहाँ पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे captcha code डालकर फॉर्म को सबमिट करदे.
Mp kisan ki jankari
  • इस प्रकार से आपकी आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.

म.प्र. ई-उपार्जन आवेदन स्तिथि ऑनलाइन कैसे देखे?

मध्य प्रदेश ई-उपार्जन आवेदन स्तिथि कैसे देख्ग्ते है इसकी जानकारी डिटेल में निचे बताई गयी है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. mpeuparjan nic in यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • अब वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “खरीप 2020-21” के विकल्प को चुनना होगा.
MP e-uparjan
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “आवेदन सर्च” के विकल्प को चुनना होगा.
MP Kisan registration
  • अब एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.किसान कोड,मोबाइल न. या समग्र न. 3 विकल्प में से किसी एक विकल्प को चूंकि यहाँ नंबर दर्ज करे.
  • नंबर दर्ज करने के बाद कॅप्टच कोड डालकर search बटन पर क्लिक करे.
MP kisan registration information
  • इस प्रकार से आप online mp e uparjan status check कर सकते है.

एमपी ई उपार्जन पंजीयन केंद्र लॉगिन कैसे करते है?

पंजीयन केंद्र लॉगिन कैसे करे? इस सवाल का जवाब को जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को जरूर पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को mp uparjan पोर्टल पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर “रभी 20-21” के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Other user के बॉक्स में “पंजीयन केंद्र” विकल्प को चुनना होगा.
MP Rabi procurement Monitoring System
  • अब एक फॉर्म खुलेगा इसमें पूछी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • जिला, पंजीयन केंद्र, ऑपरेटर चुनने के बाद मोबाइल नंबर डालके OTP genrate करे.
MP Panjiyan kendra
  • निचे password और captch code डालकर login बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप पंजीयन केंद्र लॉगिन कर सकते है.

तहसीलदार लॉगिन कैसे करे?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “रभी 2022-23” विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको तहसीलदार के विकल्प को चुनना होगा.
Tahasildar
  • एक और नया पेज खुलेगा यहाँ पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
  • जिला, तहसील चुने और पासवर्ड कैप्चा कोड डालकर लॉगिन पर पर क्लिक करते ही तहसीलदार लॉगिन हो जायेगा.
MP Tahasildar
  • इस प्रकार से आप ऑनलाइन तहसीलदार लॉगिन कर सकते है.

MP E Uparjan mobile App download कैसे करे?

MP EUparjan mobile app download करने की प्रक्रिया निचे बताई गयी इसे ध्यानपूर्वक पढ़े.

सबसे पहले आपके पास Android Smartphone होना चाहिए.

अपने मोबाइल में Playstore ओपन करे.

Playstore में ऊपर search box में MP E-Uparjan App लिखकर सर्च करे.

अब पहले नंबर के App को ओपन करके इसे install करले.

Install होने के बाद आप इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं का लाभ mobile app के मदत से प्राप्त कर पाएंगे.

इस प्रकार से E Uparjan MP Mobile App download किया जाता है.


किसान पंजीयन कैसे निकाले?

यदि आप भी मध्य प्रदेश के किसान है और किसान पंजीयन देखना है तो इस लेख में निचे बताया गया है पंजीयन कैसे निकाले इसके माध्यम से आप किसान की पंजीकृत जानकारी ऑनलाइन देख सकते है.

  • सबसे पहले MPE-Uparjan पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. E-uparjan panjiyan यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा. यहाँ आपको “किसान पंजीयन” का विकल्प दिखाई देगा.
Kisan panjiyan euparjan
  • इस विकल्प को आपको चुनना होगा. अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यहाँ आपको जिला, किसान कोड/मोबाइल न./समग्र न. इनमे से किसी एक विकल्प को चुनके उसका नंबर दर्ज करे.
  • निचे कैप्चा कोड डालकर “किसान सर्च करे” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से आप ऑनलाइन ई उपार्जन पोर्टल से किसान पंजीयन निकाल सकते है.

🔶 Sambal Portal


MP E Uparjan Helpline Number

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ई उपार्जन पोर्टल पर कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है. राज्य के नागरिक अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए ईमेल पर संपर्क कर सकते है. इस पोर्टल सम्बंधित समस्या के लिए निचे दिए गए ईमेल आयडी पर मेल करे.

[email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Mpeuparjan (निष्कर्ष)

euparjan MP की सभी जानकारी हिंदी में इस लेख में प्रदान की गयी है, MP euparjan के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और MP e uparjan, किसान पंजीयन देखना है आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।


FAQ about Mp Euparjan

E Uparjan Portal की सुविधाएं कितने राज्य में उपलब्ध है ?

E Uparjan सुविधाएं फ़िलहाल 2 राज्य में चल रही है. मध्य प्रदेश और झारखंड इन दो राज्य के किसान इस सुविधा का लाभ ले सकते है.

MP E-Uparjan Kisan panjiyan कैसे देखे?

E Uparjan kisan panjiyan देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
अब यहाँ आपको ‘किसान पंजीयन” के विकल्प को चुनना होगा.
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड डालकर किसान सर्च करे के बटन पर क्लिक करे.

क्या किसान पंजीयन बिना समग्र id के देख सकते है?

इसका जवाब है “हा”. किसान पंजीयन 3 प्रकार से देख सकते है. समग्र ID, मोबाइल नंबर, किसान कोड.

E Uparjan MP पोर्टल का फायदा क्या है?

इस पोर्टल का फायदा राज्य के किसानो को है. अब राज्य के सभी किसान अपने फसल को समर्थपूर्वक भाव में सरकार को बेच सकते है.

क्या E uparjan mobile app playstore पर उपलब्ध है?

हा, E Uparjan mobile app सिर्फ Android mobile users के लिए ही उपलब्ध है. इस app को आप playstore की माध्यम से download कर सकते है.


This Post Has 2 Comments

  1. Pratap Tyagi

    It’s really a great informative article and all the important information has been given in one place. Thanks for sharing.

    1. Vivek Kumar Rajpoot

      रबी पंजीयन 2022-23 कब से चालू होंगे

Leave a Reply